Saturday 12 February 2022

NT24 News : Surjit Patar releases Jatin’s Punjabi....

SURJIT PATAR RELEASES JATIN’S PUNJABI POETRY BOOK ‘PHOORI’

NT24 NEWS LINK: दूसरे दिन लगातार व्यापारी दुकानों को बंद करके भूख हड़ताल पर रहे....

दूसरे दिन लगातार व्यापारी दुकानों को बंद करके भूख हड़ताल पर रहे

NT24 NEWS LINK: Panjab University Faculty comes out with a New Fashion Book.....

DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

Panjab University Faculty comes out with a New Fashion Book

NT24 NEWS

PUJA GUPTA 

Chandigarh

Understanding and appreciating the costumes of diverse cultures and their origin is the basic premise of being an avid fashion learner. Glimpses of the world costume- a historical Perspective is a compilation of historical notes, ideas and contents to put things in perspective for fashion student’s vis-a~-vis world costumes. This book covers eight essential areas of historical costumes including Roman, Egyptian, Victorian, Greek, Byzantine, Renaissance &20th century fashion. This book is authored by Senior faculty Prabhdip Brar, Ph.D. of the University Institute of Fashion Technology & Vocational development, PU and Neha Miglani Ph.D.(former Post-Doctoral fellow) UIFT & VD, PU. Dr Brar is a Fashion scholar and a well-known artist who writes and paints about Stories, Culture & Creativity. Her art works and writings have received much acclaim in the Chandigarh City, the Panjab University and are the prize possessions of many International Art lovers and collectors. A BFA in Fine Arts, a Masters in History of Art. A Masters in Design from the National Institute of Fashion Technology, New Delhi. A Ph.D followed the amalgamation of the Arts into Fabrication of Fashion Textiles. Chairperson of the University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University previously, she held the position of the Executive member of the Chandigarh Lalit Kala academy for almost a decade. She loves to Teach, Research, Write & Paint her days away. Dr Neha has an illustrious Journalism and Media Research career. She has a string of International and National achievements to her credit. In 2014, she received the Prof KE Eapen Fellowship Award from IAMCR at their Hyderabad Conference. In 2019 she received a US $ 1500 grant from a noted International research body to present her research work in Madrid, Spain. She is currently the Editor in Chief of the Lifestyle Journalist Magazine www.thelifestylejournalist.com and is actively engaged in media/communication/journalism research. Glimpses of the world costume- a historical Perspective is the perfect addition into the student’s realm of understanding costumes from a historical point of view, complete with illustrations and question & answers. The Fashion Design as well as the Fashion Technology courses all over Punjab will be benefited it.

 

NT24 NEWS LINK: Chandigarh Police disposes off more than 2 Tons of Drugs....

Chandigarh Police disposes off more than 2 Tons of Drugs

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Drug Disposal Committee (DDC) of Chandigarh Police under Chairmanship of SP Crime, Manoj Kumar Meena, comprising DSP Crime and Narcotics Control Bureau officer has disposed-off the contraband drugs of 838NDPS Act cases of all 16 Police Stations of Chandigarh Police in which large quantity of Cocaine, Heroin, Charas, Puppy Husk, Ganja, Smack, Doda, Intoxicant Injections, tablets, Powder & Capsules were seized. On 04.02.2022, during the pre-drug disposal meeting, after checking the muds and papers of 838 NDPS Act cases, DDC found it fit for disposal and same was disposed-of on 08.02.2022 by adopting all legal process. The drugs were disposed-off at M/s Rainbow Environments Pvt Limited, 1139, Sector-69, Mohali, Punjab through incinerator installed in the firm. The mandatory drug disposal process requirements were complied with by the Drug Disposal Committee. The name and quantity of drugs approximately as under:-

Heroin

Charas

Smack

Poppy Husk

Ganja

Powder

Injections

Tablets

Loose tablets in weight

Capsules

Doda

Bottles

8 Kgs

123 Kgs

2 Kgs

954 Kgs

766 Kgs

847 Grams

3,394

5,793

177 Kgs

1,36,388

25 Kgs

309

 Approximately total quantity = 2 Tons & 74 Kgs

This is the biggest drug disposal process in Chandigarh Police ever made by Drug Disposal Committee (DDC) as well as 4th Drug Disposal during last 06 months i.e., on 04.08.2021, 14.09.2021, 30.12.2021 and now on 08.02.2022.

NT24 NEWS: ‘आप’ ने जारी किया नया कैपेन सॉंग.....

आपने जारी किया नया कैपेन सॉंग, ‘पंजाब दा पुत्त जितौना है

मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने गुरु की नगरी अमृतसर में जारी किया गाना

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

अमृतसर/चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने गुरु की नगरी अमृतसर से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का नया चुनावी गीत लांच किया है। गाने के बोल हैं, ‘पंजाब दा पुत्त(पुत्र) जितौना है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने इस गाने को आवाज दी है । गुरुवार को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मान ने इसे जारी किया। गाने में भगवंत मान को पंजाब का पुत्र बताया गया है। वीडियो में मान आमलोगों, महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों से मिल रहे हैं। उन्हें गले लगा रहे हैं और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा दे रहे हैं। मान की जनसभा और चुनाव प्रचार के दौरान लोगों द्वारा मिल रहे जबर्दस्त समर्थन और प्यार को भी गाने में दिखाया गया है।  इस मौके पर मान ने कहा कि पंजाब के लोग पारंपरिक पार्टियों की राजनीति से तंग आ चुके हैं। लोग अब बदलाव चाहते हैं। बदलाव के लिए लोगों की एकमात्र पसंद आम आदमी पार्टी है। हमने पंजाब और पंजाब के लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से जानने वाले, पढ़े- लिखे, योग्य और आम घरों से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार उतारे हैं। 20 फरवरी को पंजाब के लोग अपनी और पंजाब की किस्मत लिखेंगे। लोग इस बार अपने बच्चों की किस्मत बदलने के लिए और पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे।

 


NT24 NEWS LINK: PU VC visited Chemistry Department....

 DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

  PU VC visited Chemistry Department

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

Chandigarh

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has made a visit at  Department of Chemistry, PU. He was accompanied by faculty namely Prof. Prof. Sukhbir Kaur, Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare(M), Prof. Meena Sharma, DSW(W)  Prof. Anil, UIPS, Prof. Kashmir, Prof. Sonal Chawla, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security and team of XEN Office. The visit was made to check the up-keep of the department and the Laboratories as well.

 

 

NT34 NEWS LINK: भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की......

भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम व विनोद तावड़े ने की शिरकत

पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिया गया अंतोदय व एकात्मक मानववाद का सिद्धांत आज भी प्रसांगिक

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 54वीं पुण्यतिथि को  भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम  में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया ।  कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी दुष्यंत गौतमराष्ट्रीय महामंत्री विनोद श्रीधर तावडेराष्ट्रीय मंत्री पंजाब के सह प्रभारी नरेंद्र रैना  ने मुख्य रूप में हिस्सा लिया जबकि  भाजपा हिमाचल के सह प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन,  महामंत्री रामवीर भट्टी,  चंद्रशेखर  , मेयर सरबजीत कौर ,प्रवक्ता गौरव गोयल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारीपार्षदजिला,  मोर्चामण्डल  के पदाधिकारीयों सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे । उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने  बताया कि कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजलि दी गयी व तत्पश्चात श्रधांजलि सभा व समर्पण दिवस  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 54वीं पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं। 1951 में भारतीय जनसंघ का गठन हुआ। गठन के लिए संघ ने  पांच महानुभावों का चयन किया था जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक थे। उन्होंने एकात्मक मानव दर्शन व अंत्योदय का विचार दिया। उनके द्वारा दिए गए अंतोदय दर्शन,  जिसमें पंक्ति  में अंतिम खड़े अंतिम व्यक्ति की चिंता करना मुख्य है और इसी विचार को सामने रखते हुए आज की भाजपा सरकार चलाई जा रही है । पंडित दीनदयाल की विचारधारा व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति , समाज के प्रति समर्पण का दर्शन देती है । आज उनके जीवन को आत्मसात करने का दिवस दिन है। कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद  के प्रणेता थे।उन्होंने  किसी विचारधारा या दलगत राजनीति से परे रहकर राष्ट्र को सर्वोपरि माना।  उन्होंने अपने जीवनकाल में एकात्म मानववाद का जो सिद्वांत प्रतिपादित कियावह आज दशकों बाद भी सामयिक बना हुआ है। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि भारतवर्ष विश्व में सर्वप्रथम रहेगा तो अपनी सांस्कृतिक संस्कारों के कारण । उनके द्वारा स्थापित एकात्म मानववाद की परिभाषा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ज्यादा सामयिक व प्रसांगिक है। उनका मानना था कि भारत की आत्मा को समझना है तो उसे राजनीति अथवा अर्थ-नीति के चश्मे से न देखकर सांस्कृतिक दृष्टिकोण से ही देखना होगा। भारतीयता की अभिव्यक्ति राजनीति के द्वारा न होकर उसकी संस्कृति के द्वारा ही होगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक और संगठक थे आज उनकी पुण्यतिथि  पर हम उनका स्मरण तो करते हैं। आज जरूरत है कि हम उनके बताये रास्ते पर चलें और भारत की सांस्कृतिक विविधता को विस्तार देकर एक नये भारत का निर्माण करें। भाजपा जो कार्य कर रही है उसकी राह दीनदयाल जी के अंतोदय ने ही  दिखाई है। समाज का देश का विकास केवल संघर्ष करने से नहीं होगा बल्कि आपसी समन्वय से ही विकास हो सकता है। सभी  वर्गों का आपस में समन्वय होगा तो देश का विकास होगा । उनके द्वारा बताए गए  अंतोदय दर्शन को मानकर ही आज भाजपा सरकार कार्य कर रही है। भाजपा के  प्रत्येक कार्यकर्ता को यह विचार करना चाहिए कि वे  गरीब व्यक्ति के लिए रोज कुछ ना कुछ कर सकते हैं क्याविनोद तावड़े ने  समर्पण दिवस पर माइक्रो डोनेशन का भी जिक्र किया उनके अनुसार आज देश के लिए समाज के लिए समर्पण करने का दिन है। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय पहुचने पर दुष्यन्त गौतमविनोद तावड़े ओर नरिंदर रैना का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया ।

 

 


NT24 NEWS LINK: शेखावत ने टिकट बेचने को लेकर भ्रष्टाचार के कांग्रेस व आप के नेताओं पर....

 शेखावत ने टिकट बेचने को लेकर भ्रष्टाचार के कांग्रेस व आप के नेताओं पर लगाए आरोप

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

 चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर आपास में मुकाबला करते हुएपार्टी के टिकटों को बेचने पर निंदा की है। भाजपा ने कहा कि यह खुलासा किसी बाहरी बाहरी नेता ने नहीबल्कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के अपने नेताओं ने किया है। केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि कुछ भी गलत होउसका अंदाजा लगाया जा सकता है। फिर वह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अंदर चाहे वह संप्रदायिकता हो या फिर भ्रष्टाचारजिसका खुलासा इनके अपने नेताओं ने ही किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह दूलो की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी का जिक्र करते हुएशेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब उसका पूरी तरह से भंडाफोड़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और अब एक अन्य वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ऑन रिकॉर्ड इसी तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का कैसे अंदाजा लगाया जा सकता है है कि करोड़ों रुपए की भारी रकम देने के बाद टिकट खरीदने वाला व्यक्ति जीतने के बाद इमानदार रहेगा। शेखावत टिकटें जारी करने में भ्रष्टाचार में बराबरी के लिए आम आदमी पार्टी पर भी बरसे। इसके लिए उन्होंने पार्टी के फिरोजपुर देहाती से पूर्व उम्मीदवार आशु बांगड़ का जिक्र कियाजो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और आरोप लगाया था कि आप ने उनसे पैसे मांगे थे और जालंधर के आप नेताओं की ओर से राघव चड्ढा पर टिकटों के लिए पैसे लेने के आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बदलाव और साफ सुथरी की सरकार के दावे करती हैजबकि उम्मीदवारों को टिकटें बेचती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी हैजिसका भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए साफ सुथरा रिकॉर्ड है। उन्होंने कांग्रेस और आप को इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

 

NT24 NEWS LINK: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी .....

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री संजीव वशिष्ट का कर रहे है समर्थन