Friday, 4 January 2019

NT24 News : PU VC ATTENDS INAUGURAL SESSION OF 106th INDIAN SCIENCE CONGRESS.........

PU VC ATTENDS INAUGURAL SESSION OF 106th INDIAN SCIENCE CONGRESS
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh along with PU delegation attended the inaugural session of 106th Indian Science Congress inaugurated by Honourable Prime Minister of India at Jalandhar, here today. PU VC invited the three Nobel laureates German-American biochemist Prof. Thomas Sudoph (2013 Nobel Prize in Physiology/Medicine for work on vesicle trafficking) ; Hungarian-born Israeli biochemist and Nobel laureate in Chemistry Prof. AvramHershko and physicist Frederick Duncan Michael Haldane (2016 Nobel Prize in Physics) present on the occasion to Panjab University. Prof. AvramHershko, Nobel laureate confirmed his visit to PU in the coming days. The PU VC had an interaction with the Secretary of Department of Biotechnology, GOI and Director General, Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) with regards to possibility of collaboration regarding affordable technology for Rural and Remote areas. Honourable Prime Minister also talked about the same in his address. There was also an interactive meeting with Director General and Director of Defence Research and Development Organisation(DRDO) with regard to joint projects of PU with DRDO.

NT24 News : ANNUAL TRAINING CAMP ORGANIZED AT GHSC-10..............


ANNUAL TRAINING CAMP ORGANIZED AT GHSC-10
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Combined Annual Training Camp-246 is organized by the 1 Chandigarh Girls Bn NCC Army at Government Home Science College on Wednesday, with 175 Girls Cadets from eight city Institutes along with a supporting staff of Army personnel and Associate NCC Officers Participating in the 10 days Training event. Addressing the camp Col VK Sheoran, CO 1 Chandigarh Girls Bn NCC said in consonance to the motto of NCC i.e. Unity & discipline NCC Camps are unique platform for fostering sense of comradeship, team spirit, integrity and discipline amongst the cadets.  The camp aims at developing leadership qualities through organized Personality Development Lectures, inculcate team spirit, enhance individual skills on, weapon training, firing, drill, map reading and physical fitness.   He exhorted the cadets to excel in all fields, enjoy the training with the spirit of learning and cultivate comradeship amongst themselves. Various competitions such as quiz, sports & cultural activities are planned for tapping the potentials of the cadets during the camp.  Besides the various guest lectures on sensitive issues of Chandigarh as traffic management and cancer awareness.  The students will also participates in social activities as swachhta abhiyan digitation. The camp commandant Col VK Sheoran was very thankful to the  Professor Sudha Katyal  Principal &  Govt. Home Science College,  Sec-10, Chd for providing the college and Hostel campus in assisting the Girls Bn NCC to Organize the camp.  Capt. Neelam Associate NCC Officer and Second in Command of the camp was also present on the occasion.  


NT24 News : प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में प्रशासक से मिला प्रतिनिधिमंडल.......

प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में प्रशासक से मिला प्रतिनिधिमंडल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार की केबिनेट द्वारा पारित मकानों की योजना को लेकर यूटी इम्पलाईज हाउसिंग सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में चण्डीगढ़ के प्रशासक बी.पी. सिंह बदनौर से मिला और उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया प्रतिनिधिमंडल में भाजपा चण्डीगढ़ के प्रदेश महासचिव प्रेम कौशिक, सौरभ जोशी, एस.सी. गुप्ता, यूटी इम्पलाईज हाउसिंग सोसाइटी के प्रधान सरदार बलविन्द्र सिंह, महासचिव डॉ. धर्मेन्द्र, नरेश कोहली, रामप्रकाश शर्मा और नरेश चन्द शामिल थे प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने भी चण्डीगढ़ प्रशासक बी.पी. सिंह बदनौर का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से इस योजना को कांग्रेस सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था और चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारी अपने आपको उस समय ठगा सा महसूस कर रहे थे लेकिन जैसे ही केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो इन कर्मचारियों को अपने पक्के मकान का सपना पूरा होता हुआ नजर आया और 02 जनवरी को इस आवास योजना को केबिनेट की मंजूरी मिलने से अब यूटी कर्मचारियों का चण्डीगढ़ में अपना मकान होने का सपना साकार हुआ । उन्होंने कहा कि इस प्रकार से भाजपा सरकार ने चुनावों के दौरान चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा किया । भारतीय जनता पार्टी सदैव ही जनता के हितों की बात करती आई है और निकट भविष्य में भी वे लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी ।

NT24 News : फिल्म ‘ऊड़ा-आड़ा’ का ट्रेलर हुआ लाँच............

फिल्मऊड़ा-आड़ाका ट्रेलर हुआ लाँच
एन टी 24 न्यूज़
विनयकुमार
चंडीगढ़
पंजाबी सिनेमा के लिए बहुत ही ज़बरदस्त रहा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों ने कला का स्तर और भी बढ़ा दिया है अब साल 2019 में पॉलीवुड और भी बहुत बढ़िया कहानियां और फिल्में लेकर तैयार है  इस फेहरिस्त को और भी चार चाँद लगाने के लिए तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा अपनी आने वाली फिल्म ऊड़ा आड़ाके साथ तैयार हैं यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी  “ऊड़ा आड़ाका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और यह बहुत ही प्रशंसनीय है  तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री ट्रेलर में भी साफ़ झलक रही है  बहुत समय बाद एक ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जो समाज को आईना दिखाने के साथ साथ मनोरंजन भी करेगी  यह फिल्म एक सवाल उठाती है आधुनिक समय के उन माँ-बाप पर जो अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाने की दौड़ में लगे हैं जिसके कारण बच्चे अपनी जड़ों को समझने से असमर्थ रह जाते हैं फिल्म की कहानी एक जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे को एक महंगे स्कूल में पढ़ने भेजते हैं पर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है और हालात बदलते हैं बच्चा अपने आप को अपने साथी बच्चों और उनके माँ-बाप से कमतर समझने लगता है ऊड़ा आड़ाकी कहानी हमारी ज़िंदगी में हर भाषा की महत्ता को भी उजागर करती है इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज चौधरी ने किया है, नरेश कथूरिया ने इसकी कहानी लिखी है और सुरमीत मावी ने इसकी पटकथा लिखी है इस फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ होगा रसेम जस्सड़ ने फिल्म के ट्रेलर के बारे में कहा, "यह एक बहुत ही ख़ास प्रोजेक्ट है  मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक मेरी और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री को अपनाएंगे और पसंद करेंगे  मैं इस फिल्म के साथ दर्शकों के साथ जुड़ना चाहता हूँ और एक खूबसूरत सन्देश देना चाहता हूँ मैं यह भी उम्मीद करता हूँ कि  “ऊड़ा आड़ादर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी और इससे समाज में बदलाव ज़रूर आएगा हमें इस फिल्म को शूट करने में बहुत मज़ा आया यह एक बहुत ही अलग कांसेप्ट है और निर्देशक क्षितिज चौधरी ने इस फिल्म को ख़ास बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी है और नरेश कथूरिया की लिखाई का भी मैं मुरीद हूँ
नीरू बाजवा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2018 भी 2019 की तरह ही ख़ास रहेगा  तरसेम जस्सड़ और निर्देशक क्षितिज चौधरी के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही ख़ास रहा  साड़ी कास्ट और क्रू की मदद के साथ जो फिल्म बनी है वह दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे "फिल्म के निर्देशक क्षितिज चौधरी ने कहा, " मैंने हमेशा से ही गिनती से ज़्यादा क्वालिटी में भरोसा किया है  फिल्म  “ऊड़ा आड़ाएक इस तरह की फिल्म है जो पंजाबी सिनेमा में बदलाव लेकर आएगी  मैं इस फिल्म के साथ दर्शकों को बताना चाहता हूँ कि किसी की सफलता उसकी अंग्रेजी की जानकारी पर निर्भर नहीं करती बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितनी म्हणत करता है  यह एक पारिवारिक फिल्म है जो आज की हक़ीक़त को बयां करती है और बच्चों की पढ़ाई के प्रति हमारी सोच को बदलेगी " फिल्म के निर्माता रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता ने कहा , "हम बहुत लम्बे समय से मनोरंजन जगत में हैं और हम खुश हैं की हमारी एक बढ़िया फिल्म बनाए की कोशिश पूरी हुई है हम जानते हैं कि आज-कल फिल्म का विषय ही मुख्य है और हम इसके साथ बिलकुल भी समझौता नहीं करते हैं  फिल्म  “ऊड़ा आड़ा” के साथ एक बढ़िया विषय ले कर रहे हैं  हमें इस फिल्म से बहुत उम्मीद है कि दर्शक इस तरह के विषय को ज़रूर पसंद करेंगे जिसके साथ समाज को एक सन्देश मिलेगा " यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी