Wednesday, 6 February 2019

NT24 News : Curtain Raiser on International Conference on Sarasvati River..........

Curtain Raiser on International Conference on Sarasvati River
National Tele24 news
Vinay Kumar
Chandigarh
Third International Conference on Sarasvati River will be organized by Panjab University(PU), Chandigarh in collaboration with Haryana Sarasvati Heritage Development Board, Panchkula (Haryana) on  8th and 9th February,2019, with the aim to revisit and comprehend Indian civilization, which developed in and around river Sarasvati, informed Prof. Anju Suri, Chairperson, Department of History, PU. The historical literature along with archeological, scientific studies and techniques help in reviving river Sarasvati, which originated in Himalaya and passed through Haryana, Rajasthan, Sindh and Bhawalpur before descending in Rann of Kutch. The significance of River Sarasvati  in  Indian civilization is the central theme of the conference. The conference would further focus on the origin, journey, relevance and disappearance of the river Sarasvati and on agricultural practices essential for sustainability of life. The conference will take into consideration the archaeological evidence and recent explorations along Sarasvati river Palaeochannel. The rejuvenation of river Sarasvati which is very pertinent issue to be addressed today shall also be discussed during the course of conference. The cumulative knowledge of different disciplines of social sciences throwing light on the history of river Sarasvati on Indian civilization will be discussed in various technical sessions of the conference. 


NT24 News : सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बनाई गई रोशन मीनार की.............

सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बनाई गई रोशन मीनार की
सबसे बड़ी मानव आकृति गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चण्डीगढ
सन्त निरंकारी मिशन के 18,770 श्रद्धालु भक्तों द्वारा बनाई गई रोशन-मीनार की सबसे बड़ी मानव आकृति को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज कर लिया गया है। मिशन को यह सूचना गिनीज़ बुक  की रिकार्ड मेनेजमेंट टीम द्वारा भेजी गई ई-मेल से प्राप्त हुई है जिसमें कहा गया है कि –’’हमें यह सूचित करते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि आपके द्वारा सबसे बड़ी रोशन मीनार की मानव आकृति का आवेदन सफल रहा है और अब आप गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर बन गये हैं। अतः आपको गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है ।’’ चण्डीगढ सन्त निरंकारी मण्डल के मीडिया सहायक ने बताया कि यह जानकारी श्रीमति राजकुमारी जी मैम्बर इंचार्ज सन्त निरंकारी मण्डल पै्रस एण्ड पब्लिसिटी दिल्ली ने प्रैस विज्ञप्ति द्वारा दी । यह वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम 17 नवम्बर, 2018 को सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में सन्त निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, जी.टी.रोड, समालखा में आयोजित किया गया था।इसे मिशन के पूर्व सद्गुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज को समर्पित किया गयाजो यह चाहते थे कि प्रत्येक निरंकारी भक्त एक प्रकाश स्तम्भ बने और ईश्वरीय ज्ञान के उजाले को विश्व के कोने-कोने तक फैलाये । इस रोशन मीनार की मानव आकृति में भाग लेने के लिये निरंकारी भक्त देश भर से आये थे। उनकी आयु 18 से 65 वर्ष निर्धारित की गई थी। कुछ भक्तों ने दूर देशों से आकर भी भाग लिया। इन सभी का पंजीकरण पहले ही कर लिया गया था। कुल मिलाकर लगभग 25,000 भक्तों ने अपना नाम दर्ज कराया था । इस मानव आकृति में भाग लेने वाले सभी सदस्य प्रातः 7.00 बजे से ही एकत्रित हो गए। प्रत्येक सदस्य को प्रबंधकों की ओर से भिन्न-भिन्न रंगों की पोशाक दी गई जो उसके स्थान के अनुसार निर्धारित की गई थी। इस मानव आकृति में कुल 5 रंग थे और यह पोशाक हर सदस्य के लिए अपने पहले से पहने हुए वस्त्रों के ऊपर पहनने के लिए थी। इस मानव आकृति को बनाने के लिए लगभग 5 घण्टे का समय लगा ।

NT24 News : Chandigarh Police Athletic Team won five medals.....................

Chandigarh Police Athletic Team won five medals at Senior State Athletic Meet
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Chandigarh Police Athletic team members participated in Senior State Athletic Meet held between 18 to 20 January, 2019 at Sports Club, Sector 7, Chandigarh. Chandigarh Police team members won total five medals in this competition under the guidance of DSP/Lines & Training and their coaches HC Joginder 1484/CP and HC Bhim Singh 3320/CP. The medal details are given below : Ct. Mukesh 6409 (IRB) won Gold Medal in the event javelin throw. Ct. Vikash 6146 (IRB) won Silver Medal in the event 5000 meter. Ct. Vikash 6146 (IRB) won Silver Medal in the event 10000 meter. Ct. Jaswinder 3864/CP won Silver Medal in the event triple jump. Insp. Parvesh Sharma won Bronze Medal in the event Javelin Throw. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh appreciated the achievement of team members got at State level competition. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh congratulated the medal winners and shared the wining moment with them at Police Headquarters, UT, Chandigarh.

NT24 News : DOORS OF INDO FRENCH AND INDO GERMAN.....................

DOORS OF INDO FRENCH AND INDO GERMAN COLLABORATIVE RESEARCH VENTURES TO BE EXPLORED FOR PU
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Prestigious Indo French workshop under the banner of Indo French Center, which is created jointly by the Department of Science and Technology, Govt of India and  Ministry of External and Culture Affairs, Govt. of France  concluded today after brain storming sessions during last three days. During the three day workshop, various noted and eminent scientists spoke on the topics of Nuclear Physics. The prominent speakers included Prof. Joerg Aichelin from Nantes, France, Prof. Christoph Hartnack from France, Prof. Leifels from Germany, Prof. Bratkovskaya from Germany, Prof. Lopez from France, Prof. Napolitani from France. Prof. Rajeev Puri, Chief coordinator of the workshop told that the French and German delegates including the Director of Indo French Center  had series of meetings with Prof. Raj Kumar, Vice- Chancellor, Panjab University(PU). Apart from Physics, another important part was that both French/ German and Indian delegate stressed need for joint collaborative projects. Prof. Rajeev Puri, The Indian Chief Coordinator along with Vice Chancellor Prof. Raj Kumar, Prof. Devender Mehta, Dean Sciences and Prof. Aichelin, French Chief Coordinator will initiate platform for French-Indo and German –Indo MOU and also collaborative projects that will benefit students and faculty of Panjab University. It was further agreed upon to explore the possibility of joint Indo-French Research center at PU  which can be a milestone for the faculty and students of the region. Prof. Puri and Prof Aichelin agreed to also explore possibility for joint Ph.D. Programs with France and India so that students can work in both countries.  It was also discussed to look for the Nuclear Engineering program of the France where M.Sc/ BTech students of PU can participate. The European Union also offers more than 20 Scholarships for Nuclear Engineering programs Prof. Leifel who is head of the many giant projects at GSI, Germany, the world largest facility for Nuclear Physics along with Indian Chief Coordinator, Prof. Puri will explore for possibility of MOU with Panjab University so that local faculty and students  can also work at GSI.   Large number of countries have pumped thousands of crore of rupees in the facility of GSI. This Indo French workshop, which was first of its kind at Panjab University, has set the ball for large research possibilities with initiatives of Prof. Rajeev Puri from Panjab University and Prof. Aichelin from Nantes, France. It is worth mentioning that Prof Rajeev Puri was the first scientists who was awarded Indo French project   worth of Rs. 1 crore in 2012.


NT24 News : एमसीएम डीएवी से हेलमेट रैली को दिखाई हरी झंडी................

एमसीएम डीएवी से हेलमेट रैली को दिखाई हरी झंडी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की एनएसएस इकाई ने आज 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और हेलमेट रैली का आयोजन किया । चंडीगढ़ के स्वच्छ भारत की राजदूत श्रीमती.सविता भट्टी ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित थी और चंडीगढ़ एसएसपी (सुरक्षा और यातायात) श्री शशांक आनंद, आईपीएस बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे। दर्शकों को संबोधित करते हुए, श्रीमती भट्टी ने कहा कि यह विडंबना है कि आज की अत्यधिक जागरूक और तकनीकी रूप से उन्नत पीढ़ी जब सड़कों पर अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए लापरवाह है, उन्होंने कहा कि सच्चा कि सच्चा सशक्तिकरण तब है जब हम खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की साथ साथ दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें । आज की इस हेलमेट रैली का उद्देश्य आप अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार है का सन्देश पहुंचाने एवं सड़क सुरक्षा के बारे में छात्राओं को जागरूक करने हेतु एमसीएम द्वारा दिए गए प्रयास की श्री शशांक आनंद ने भरपूर प्रशंसा की एवं उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया की वे आगे भी इस संदेश को जन जन तक पहुंचाएं । इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के विषय पर संवाद थिएटर ग्रुप द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया जिसमे दर्शकों को यातायात नियमों की उपेक्षा के परिणामों को दिखलाने की प्रभावी कोशिश की गयी । कॉलेज के सौ से अधिक छात्राओं ने अपने हेलमेट पहनकर, महिलाओं की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एवं “हेलमेट पेहनाओ, बेटी बचाओ ” के बहुमूल्य संदेश को फैलाने के लिए अपने दोपहिया वाहनों पर शहर में एक रैली निकली । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हेलमेट नहीं पहनने से सड़क पर कीमती जान माल का नुकसान होता है, यह अत्यावश्यक है कि ड्राइवर ही नहीं बल्कि पीछे बैठे सवार भी हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक हेड गियर का उपयोग और अन्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना यात्रियों के हित में है और इसका हमें अनुपालन करना चाहिए ।

NT24 News : भैंस के आगे बीन बजाना है : अविनाश सिंह शर्मा..............

भैंस के आगे बीन बजाना है : अविनाश सिंह शर्मा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
धनास में चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)  के कार्यकर्ताओं ने आज बड़े ही निराले ढंग से बीजेपी के " भारत के मन की बातमोदी के साथ" नामक अभियान का मजाक बनाया । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ने एक भैंस को बीजेपी और उसके रथ के रूप में दिखाया । भैंसे के गले में  बीजेपी की तख्ती और उसके साइड में बीजेपी का रथ लिखा था। और चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाई। इसको देखने के लिए बड़ी तादात में लोग शामिल हुए। इस पर चंडीगढ़ आवाज पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश शर्मा ने कहा कि,"जैसे भैंसे के आगे बीन बजाने से भैंसे को कोई फर्क नहीं पड़ता ठीक वैसे ही चंडीगढ़ के बीजेपी को लोगो की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता। बीजेपी हर चुनाव में यही कहती है कि वो लोगो से सुझाव लेकर काम करेगी मगर सत्ता  में आने के बाद वो जनता की बिल्कुल नहीं सुनती। बीजेपी ने अपने पिछले चुनावी घोषणा पत्र में जो भी कहा था उसके विपरीत काम किया है। उसने मंहगाई घटानेरोजगार बढ़ाने जैसे मुद्दे के साथ साथ चंडीगढ़ में मेट्रो ट्रेन चलवाने का वादा किया था मगर बीजेपी ने ही इस रद्द करवा दिया और लोग जब अपनी गाड़ियों में अपनी मंजिल पर जाने के आदि हुए तो पार्किंग फरवरी की घोषणा करने वाली बीजेपी ने ही इनको फ्री पार्किंग से पेड पार्किंग में बदल दिया। और रोगों की जेब काटनी शुरू कर दी। इसके इलावा चंडीगढ़ के गावों के लोग चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल होने के खिलाफ थे और लोगो से इस मुद्दे पर सुझाव भी मांगे थे परंतु बीजेपी ने इन सुझावों को दरकिनार करते हुए नगर निगम में शामिल करवा दिया। अगर बीजेपी मेट्रो प्रोजेक्ट रद्द करवा सकती है तो क्या बीजेपी चंडीगढ़ के गावों को नगर निगम में शामिल होने से नहीं रोक सकती थीक्या फ्री पार्किंग को फ्री रखने के लिए आदेश नहीं दे सकती थीमगर बीजेपी सिर्फ लोगो की समस्या सुनने का नाटक करती है । भाजपा करती अपने मन की है। लोगो द्वारा बीजेपी को अपनी समस्या सुनाना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है। जो आज हमलोग भैंस के आगे बीन बजा रहे है । "यहां ये बताना जरूरी है कि आज ही बीजेपी के चंडीगढ़ लोक सभा के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने "भारत के मन की बातमोदी के साथ" नामक अभियान की शुरुआत की है और इस अभियान के तहत बीजेपी एक रथ करीब एक हफ्ते पूरे शहर में घूमकर लोगो सुझाव से सुझाव लेगी और घोषणा पत्र में जगह देने का ड्रामा करेंगी। हर गली मोहल्ले में चंडीगढ़ की आवाज पार्टी लोगों को जागरुक कर शोषण से मुक्ति दिलवाएगी । इस अवसर पर कैप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, बौबी मेहता, बंटी सिंह, देवेंदर सिंह, आशीष समेत मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |  

NT24 News : CHANDIGARH TRAFFIC POLICE ORGANIZED....................


CHANDIGARH TRAFFIC POLICE ORGANIZED FEMALE HELMET RALLY
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
A Female Helmet Rally as part of 30 th Road Safety Week-2019 being Observed from 4 th to 10 th February 2019 with a theme “Sadak Sureksha Jeevan Raksha ”. The Female Helmet Rally was flagged off at 11.00 AM by Smt. Savita Bhatti w/o Late Sh. Jaspal Singh Bhatti from MCM College, Sec-36, U.T., Chandigarh, wherein about 300 female two wheeler riders participated, which passed through various sectors of U.T., Chandigarh to promote wearing of safety head gear by women while riding on two wheelers. Sh. Shashank Anand, W/SSP/Security & Traffic along with other Officers was also present there. Two hundred helmets were also gifted to female riders for their participation for a noble cause.


NT24 News : EMERALD MARSHAL ARTS ACADEMY: RAVI GHARTI.............


EMERALD MARSHAL ARTS ACADEMY: RAVI GHARTI
AND TARUSHI GAUR BAGGED GOLD MEDAL
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Ravi Gharti and Tarushi Gaur students from Emerald Martial Arts Academy bagged the Gold Medal on the 35 th Sub Junior National Taek wondo Championship 2018-2019 organized by Taekwondo Federation of India at Balayogi Indoor Stadium, Gachibowli, Hyderabad, Telangana. The championship was organized from 27th Jan– 2nd Feb 2019, where 1000 students participated from 30 States and Union Territories. Tarushi Gaur, who participated in the Under 24 kgs Category, bagged Gold after defeating the last year Gold Medalist. On the other hand Ravi Gharti clinched Gold twice in a row this year (2018 – 19) in the Under 38 kgs category & last year (2017 – 18) in the Under 32 kgs category. Master Shiv Raj Gharti, 5th Dan Black Belt gave the information to the media that Tarushi Gaur and Ravi Gharti have been training for more than 4 yrs and it is indeed a proud moment for him and the entire Emerald Family. Emerald academy wishes to see both the players representing India in World Championships & Olympic level.


NT24 News : काला शाह काला का गीत “ हीर नूं जवानी ” में हैं प्यार के अलग-अलग रंग..............

काला शाह काला का गीत हीर नूं जवानी  में हैं प्यार के अलग-अलग रंग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ज़ी स्टुडिओज़ ने नॉटी मैन, इन्फैंट्री पिक्चर्स और ड्रीमित्यता एंटरटेनमेंट के साथ अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म काला शाह कालाका एक और गीत रिलीज़ किया। हीर नूं जवानी गीत ज़ी म्युज़िक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है । यह गीत नवजीत ने गाया है और हरमनजीत ने इसके बोल लिखे हैं । इसका संगीत दिया है जयदेव कुमार ने । यह दिल छू लेने वाला गाना प्यार के कई रंगों को दर्शाता है । प्रेम एक सूंदर ख्वाब के जैसी बहुत ख़ुशी देने वाला अनुभव है और वीडियो में इसे बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है । हीर नूं जवानीसारे प्रेम-गीतों को एक नयी परिभाषा सा देता है । यह उस प्यार को समर्पित है जो ऊपरी खूबसूरती और रूप-रंग से परे सच्चे दिल और खूबसूरत मुस्कराहट में नज़र आता है । फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने ने लोगों के उत्सुकता में काफी इज़ाफ़ा किया है । और अब इस गाने के साथ काला शाह कालाके रिलीज़ के लिए उत्साह में और भी बढ़ोतरी हुई है । अमरजीत सिंह की लिखी और डाइरेक्ट की इस फिल्म में सरगुन मेहता, बिन्नू ढिल्लों और जॉर्डन संधू मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे । काला शाह कालाएक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक सामाजिक सन्देश भी है । इस फिल्म में पहली बार सरगुन मेहता बिन्नू ढिल्लों एक साथ रुपहले परदे पर दिखाई देंगे । हीर नूं जवानी ज़ी म्युज़िक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और यह फिल्म काला शाह काला “ 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी ।

NT24 News : भारत विकास परिषद (पूर्व) करेगा 12 जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक विवाह............

भारत विकास परिषद (पूर्व) करेगा 12 जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक विवाह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
समाज सेवा उन्मुख, गैर-राजनीतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक व स्वैच्छिक संगठन - भारत विकास परिषद (बीवीपी-ईस्ट) चंडीगढ़ द्वारा 10 फरवरी (रविवार) को सेक्टर 20-ए के कम्युनिटी सेंटर में 10 वां सामूहिक सरल विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा । यह घोषणा आज यहां प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की । बीवीपी-ई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नवनीत गौड़ ने कहा, 'जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक विवाह, भले ही वे किसी भी जाति, पंथ या धर्म की हों, पूरी भव्यता के साथ कराया जायेगा । बारात या वर पक्ष का स्वागत प्रात: 9 बजे होगा । सुबह का नाश्ता 9.30 बजे और दोपहर का भोजन 1 बजे कराया जायेगा । वैवाहिक अनुष्ठान 12 बजे शुरू होंगे । परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह योजना चलायी जा रही है । ट्राइसिटी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं गायक सोनू सेठी इस अवसर पर गुरदास मान के गीत प्रस्तुत करेंगे और उनकी टीम वृक्षारोपण भी करेगी ।' उल्लेखनीय है कि बीवीपी-ई सक्रिय रूप से समुदाय के लिए सामाजिक विकास कार्यक्रमों और कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करती रहती है । गरीब युवा लड़कियों और लडक़ों का सामूहिक विवाह आयोजन पिछले कई वर्षों से कई शाखाओं और राज्यों द्वारा नियमित रूप से कराया जा रहा है । अशोक गोयल, परिषद अध्यक्ष ने कहा, 'इस प्रेस वार्ता को आयोजित करने के पीछे विचार यह था कि न केवल जरूरतमंद लड़कियों के सामूहिक विवाह का विवरण प्रदान किया जाये, बल्कि नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए आम जनता को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाये । हम सभी लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं ।' यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि बीवीपी-ई देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बढ़ावा देते हुए, सामाजिक, शैक्षणिक, नैतिक, राष्ट्रीय और आध्यात्मिक सभी क्षेत्रों में देश के विकास के लिए समर्पित है । बीवीपी-ई के को-ऑर्डिनेटर, भूषण ठाकुर ने कहा, 'दहेज की बढ़ती मांग और शादी के जश्न की अजीबोगरीब शैलियों के साथ, बेटी की शादी कम आर्थिक क्षमता वाले माता-पिताओं के लिए भारी बोझ बनती जा रही है । इस तरह के कार्यों को करने और जरूरतमंद परिवारों के सामूहिक विवाह आयोजित करने के लिए, परिषद ऐसे परिवारों का चयन करती है जिनके पास वित्तीय साधन नहीं हैं । सैकड़ों दुल्हे और दुल्हन व उनके रिश्तेदार ऐसे समारोहों में भाग लेते हैं । जानकारी दी गयी कि बीवीपी-ई की विचारधारा पांच सरल पहलुओं पर आधारित है:  कम्युनिटी आउटरीच (संपर्क), समर्थन (सहयोग), प्रशिक्षण (संस्कार), सेवा और प्रतिबद्धता (समर्पण) । सचिव प्रवेश गुप्ता ने कहा, 'पिछले साल की तरह इस साल भी, बीवीपी के मानदंडों के तहत, नए घर को शुरू करने के लिए जरूरी सभी आवश्यक सामान जैसे कि डबल बेड, स्टील के बक्से, बर्तन और कपड़े व अन्य चीजें प्रत्येक जोड़े को उपहार में दी जाएंगी । शाखा के सदस्यों और अन्य प्रतिष्ठित निवासियों ने इसके लिए उदारतापूर्वक योगदान किया है । 'अशोक घई, सचिव (वित्त) ने कहा, 'जरूरतमंद लडक़ों और लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह के आयोजन के अलावा, हम रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, नि:शुल्क रक्त और चिकित्सा जांच शिविर, छात्राओं के लिए मुफ्त परामर्श सत्र जैसी गतिविधियां भी आयोजित करते हैं। इसके अलावा, तीज और एक शाम भोले के नाम जैसे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं । 'बीवीपी-ई ने दो सरकारी स्कूलों को भी अपनाया है और स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क परामर्श सत्र आयोजित किये जाते  हैं । पदाधिकारियों ने बताया कि अगले साल वे एक बड़ा सामूहिक विवाह करना चाहते हैं, जिसमें और अधिक जोड़े शामिल हों। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने बेटे या बेटी की शादी करने में असमर्थ हैं, वे मदद के लिए परिषद से संपर्क कर सकते हैं । 


NT24 News : Shiv Khera to conduct flagship Leadership Programme first time in the city..........

Shiv Khera to conduct flagship Leadership Programme first time in the city
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
Internationally respected business consultant, author, and motivational speaker, Shiv Khera, will be conducting a three days hi-impact leadership programme in the city for the first time. The programme is scheduled for 22-24 February in the conference hall of NCC Group headquarters in Sector 31. Shiv Khera was last in the city in November when the Hon’ble Governor of Punjab Shri VP Singh Badnore launched his new book, “You Can Achieve More” at Raj Bhawan and later as a keynote speaker at the Chandigarh Literary Society's litfest, "Literati 2019".The three-day workshop intends to focus on optimizing performance, acecelerating success and achieving more, growing by creating a culture of trust, building lasting relationships, art of decision-making and problem-solving, and turning setbacks into comebacks.Upon completion of this three days high energy hi-impact programme, Shiv Khera feels, participants shall walk away with a special 31-day action plan in order to lead successfully, communicate effectively, manage their life and enterprise professionally based on values and ethics.With 40 years of his research & experience, he has put millions on the path of growth and fulfillment by motivating them to realise their true potential through his books and training programmes.Close to hundred thousand people have benefitted from his dynamic workshops internationally in over 20 countries with impressive clients list including Lufthansa, HP, DHL, HSBC, Canon, Nestle, Philips, Mercedes, Johnson & Johnson, MetLife and many more.Over 8 million copies of his books have been sold globally including his international bestseller ‘You Can Win’ in 21 languages

NT24 News : CHANDIGARH POLICE GET MAJOR SUCCESS........

CHANDIGARH POLICE GET MAJOR SUCCESS
Recovered 14 vehicles and 9 mobile phones.
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Keeping in view the increasing MV theft & snatching incidents in Chandigarh, a special team was constituted for the prevention and detection of crime especially MV theft & snatching incidents. The Special team did commendable job by arresting accused namely Pardeep Kumar (18 ½  Years) S/o Nand Kishore R/o H.no. 1405/A, Small Flats, Dhanas, Chd and apprehending one juvenile. With the arrest of above said accused total 14 number of  vehicles (7 M/C & 7 Activa), stolen from different area of Chandigarh and 9 mobile phones were recovered from their possession and 14 cases of vehicle theft of different police stations of Chandigarh (PS-36=02, PS-34=04, PS-17=06, PS-49=01, PS-26=01) and 05 cases of snatching (PS-36=03, PS-19=2) have been worked out. The detail of worked out cases is as under:-  
Worked out MV Theft Cases:-
Sr No.
Police Station
FIR & U/s
Vehicle
1.      
36
451/18 U/S 379 added 411 IPC
Activa No. CH01 AQ 8251
2.      
36
452/18 U/S 379 added 411 IPC
Activa no. CH01AW6426
3.      
34
431/18 U/S 379 IPC
Activa No.  CH01 BH 5519
4.      
34
33/19 U/S 379
Activa No. CH01 BR 1711
5.      
34
36/19 U/S 379 IPC
Activa No. PB65-W-9918
6.      
34
37/19 U/S 379 IPC
M/C No. PB13 AQ 2479
7.      
17
15/19 U/S 379 IPC
Activa No. CH01 AB 4114
8.      
17
16/19 U/S 379 IPC
M/C No. HR03-J-0879
9.      
17
17/19 U/S 379 IPC
Activa No. CH01 AN 8102
10.        
17
34/19 U/S 379
M/C No. HR 49-B-8422
11.        
17
281/18 U/S 379 IPC
M/C No. HP22-C-6485
12.        
17
395/18 u/s 379 IPC
M/C No. PB10-ER-3496
13.        
26
24/19 U/S 379 IPC
M/C No. CH04-9012
14.        
49
12/19 U/S 379 IPC


Activa CH01 BE 2852



Worked out Snatching Cases:-
Sr No.
Police Station
FIR & U/s
Property
1.     
36
02/19 u/s 356,379,34 added 411 IPC
Zen Mobile
2.     
36
34/19 u/s 356,379 added 411 IPC IPC
Samsung J-7 (Prime) Mobile
3.     
36
38/19 u/s 379,356 added 411 IPC IPC
Nokia-2 Mobile
4.     
19
59/18 U/S 356,379,511 IPC
(Attempt to snatching)
5.     
19
16/19 U/S 356,379 IPC
Vivo Mobile
Modus Oprandi:-
During the interrogation of accused it has been revealed that both the accused belong to a very poor family. They are having fond of driving the vehicles especially two wheelers. So they used duplicate key to open bike/activa and after stolen the motorcycles/activa, they snatched the phone from the ladies going alone. Both the accused used the stolen bike for their ride as well as to commit crime until the fuel finished. When the fuel is finished, they left the stolen bike there and stolen another bike. Further interrogation is in progress and more recoveries of vehicles can be affected from their possession. Today the accused are being produced in the court.