Tuesday, 25 December 2018

NT24 News : पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई का जन्मदिवस पर लगाया स्वास्थ्य योजना कैंप.........


पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई का जन्मदिवस पर लगाया स्वास्थ्य योजना कैंप
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के पहले व स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के उपलक्ष में केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत आज टैनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32c में टैनामेंट कॉलोनी सेल के कन्वीनर दीपक शर्मा की अध्यक्षता में एक कैंप का आयोजन माता चिंतपूर्णी शिव मंदिर सेक्टर 32 सी में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों को भेजे गए  हेल्थ बीमा योजना के पत्र  बांटे गये व इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां से लोगों को अवगत कराया । टैनामेंट कॉलोनी सेल के कन्वीनर दीपक शर्मा आए हुए लोगों को क्रिसमिस की बधाई दी और इस योजना के बारे में बताया जिसकी लोगों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। यदि यह पत्र उनको ना दिलाए जाते तो यह पत्र दिल्ली वापस चले जाते और इस योजना से लोग वंचित रह जाते । कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने पत्र प्राप्त करने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय टंडन जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।

NT24 News : दो दूनी पंज का पहला गाना “ जैकेटां लाईटां वालियां ” एक ग्रूवी भंगड़ा ट्रैक.....


दो दूनी पंज  का पहला गाना जैकेटां लाईटां वालियां एक ग्रूवी भंगड़ा ट्रैक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
यह साल पंजाबी मनोरंजन जगत के लिए बहुत ही फायदेमंद रहा । जहाँ एक ओर फिल्म निर्माताओं ने कहानियों के साथ कई प्रयोग किये वहीं पंजाबी गाने क्षेत्रीय सीमाओं को पार कर देश भर के श्रोताओं को पसंद आये हैं । 2019 के इसी जज़्बे को 2019 में भी ज़िंदा रखने के लिए फिल्म निर्माता लीग से हटकर कहानियों में ही पैसा लगा रहे हैं । ऐसी ही एक फिल्म है बादशाह द्वारा निर्मित दो दूनी पंज ।  यह फिल्म भारत के सबसे बड़े रैपर-गायक अपने प्रोडक्शन हाउस अपरा फिल्म्स के अंतर्गत बना रहे हैं और इसका गीत-संगीत भी बेहतरीन हो यह तो लाज़मी है।  इसी सच्चाई को प्रमाणित करता है जैकेटां लाईटां वालियां जोकि शुक्रवार को रिलीज़ हुआ । फिल्म का पहला गाना जैकेटां लाईटां वालियांबादशाह और अमृत मान ने गाया है। इसके बोल लिखे हैं अमृत मान ने और बादशाह ने इसका संगीत दिया है । यह एक बीट नंबर है जिसमें बादशाह के अंदाज़ का लोकप्रिय रैप किया गया है। यह गाना सोनी म्युज़िक इंडिया लेबल से रिलीज़ किया गया है ।  गाने के बारे में जानकारी देते हुए बादशाह ने बताया, "यह दो दूनी पंज का आइटम नंबर है ।  हालांकि आमतौर पर मशहूर, भड़कीले आइटम गीतों की बजाय यह गीत हमारी फिल्म के भावों के अनुरूप है । जैकेटां लाईटां वालियां एक पुराने मुखड़े से उठाया हुआ है जोकि सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध रहा था । मैं हमेशा से ही इसका इस्तेमाल अपने किसी गाने में करना चाहता था । हमने इसका म्युज़िक बहुत ही उत्साहपूर्ण और रोचक रखा है ताकि आप उठकर नाचने पर मजबूर हो जाएं। हम सभी अमृत मान के गायन से बाखूबी  परिचित हैं पर पंजाबी श्रोताओं को किस प्रकार का संगीत पसंद आएगा इस बारे में उनकी जानकारी से मैं बेहद प्रभावित हुआ हूँ ।  मुझे उम्मीद है लोग इस गाने  को भी उतना ही प्यार देंगे जैसे उन्होंने मेरे पहले गानों को दिया है । दो दूनी पंज के मुख्य अभिनेता और इस गाने के गायक अमृत मान ने बताया, "ये बल्ब लगी जैकेट अमिताभ बच्चन जी केसारा ज़मानागाने से मशहूर हुई थीं । उसके बाद यह मुखड़ाजैकेटां लाईटां वालियांसोशल मीडिया पर इतना चलन में आया । इसके बोल और धुन दोनों ही इतने आकर्षक थे कि जब बादशाह पाजी ने इसे फिल्म में की बात कही तो मैं तुरंत राज़ी हो गया ।  लाइट वाली जैकेट पहन कर शूट करते हुए कुछ समय तो मुझे भी महानायक अमिताभ साहिब जैसा महसूस होता रहा । इस ट्रैक को शूट करना मेरे लिए सबसे मनोरंजक अनुभव रहा ।  अब हम यह गाना दर्शकों को देते हैं, इस पर मस्ती करें और खूब लुत्फ़ उठाएं । हमें उम्मीद है कि वो इसे पसंद करेंगे । दो दूनी पंज में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे अमृत मान और ईशा रिखी ।  राणा रणबीर, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, निशा बानो, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, प्रीतो साहनी, रुपिंदर रूपी, मलकीत रॉनी, तरसेम  पॉल, संजू सोलंकी, नवदीप कलेर, सुखी पात्रन, हर्ज नागरा, दिवस, इशप्रीत, मंजीत सिंह और प्रितपाल पाली महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे । इस फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी है जीवा ने और निर्देशक हैं हैरी भट्टी । जैकेटां लाईटां वालियांसोनी म्युज़िक इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है। दो दूनी पंज 11 जनवरी 2019 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में लगेगी ।