Sunday, 22 July 2018

मोरनी गैंगरेप एक और आरोपी गिरफ्तार

मोरनी गैंगरेप मामले में पुलिस को मिली एक और कामयाबी

 


एन टी 24 न्यूज़
कपिल नागपाल 
मोरनी गैंगरेप मामले में पंचकूला पुलिस ने एक और आरोपी को रायपुर रानी से किया गिरफ्तार । आरोपी को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया l जहाँ उसे दो दिन का पुलिस रिमांड मिला ।

हिमाचल महासभा ने मनाया वन महोत्सव


हिमाचल महासभा ने मनाया वन महोत्सव

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा सभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार की अगुआई में सेक्टर 22-डी के गुरुद्वारा साहिब के सामने वाले मैदान में वन महोत्सव मनाया गया l जिसके तहत यहां कई किस्म के पेड़ो का पौधरोपण किया गया । कार्यक्रम में पीजीआई के निदेशक डॉ. जगतराम मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जबकि पूर्व महापौर व पार्षद आशा जस्वाल एवं एरिया पार्षद रविकांत विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुएन । इन सभी ने उपस्थितजनों को पर्यावरण की संभाल हेतु वन महोत्सव जैसे आयोजनों के महत्व बारे जागरूक किया ।  


32 पौधे लगा, उर्दू अकादमी ने मनाया 32वां स्थापना दिवस


32 पौधे लगा,  उर्दू अकादमी ने मनाया 32वां स्थापना दिवसडॉ उपमन्यु अकादमी ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा




एन टी 24 न्यूज़ 
पंचकूला / चंडीगढ़
 हरियाणा उर्दू अकादमी के 32 वें स्थापना दिवस को हरित  वातावरण के रूप में मनाने के उद्देश्य से अकादमी परिसर व आसपास में 32 हरे पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उर्दू अकादमी के निदेशक 
डॉ. नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने कहा की अकादमी अपने 32 साला स्थापना उत्सव के दौरान हरियाणा के अलग-अलग शहरों में बेटी- बचाओबेटी पढ़ाओ के साथ-साथ पेड़ लगाओ - पर्यावरण बचाओ और उनकी परवरिश बच्चे के कोमल जीवन की भांति करके उन्हें नवजीवन प्रदान कराओ का नारा देकर हरा भरा वातावरण बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास करेगी !
डॉ नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने कहा कि अकादमी 01 अगस्त को राजभवन चंडीगढ़ में तीन किताबों का विमोचन करने के साथ ही 26 अगस्त को पानीपत में ख्वाजा अहमद अब्बास और पंडित जगदीश चंद्र जोहर पानीपती जन्म शताब्दी जोरों-शोरों से मनाया जाएगा! स्वतंत्रता दिवस की  पूर्व संध्या पर  राजभवन चंडीगढ़ में  क्रांतिकारी राजा नाहर सिंह  जी पर नाटक का मंचन किया जाएगा ! 23 मार्च 2018 को शहीदी दिवस पर  स्वतंत्रता सेनानियों कलम वीरों  को याद करके उनका व उनके परिजनों का सम्मान करेगी वहीं चंडीगढ़ के गांधी स्मारक भवन आचार्यकुल में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ नरेंद्र उपमन्यु ने आचार्य विनोबा भावे और एम.के.शारदा स्मृति सम्मान इसी वर्ष से युवा नेतृत्व ज्योति साहित्यिक,समाजसेवी एवं पत्र संस्थान एवं उर्दू अकादमी की ओर से शुरू करने की घोषणा की ! उर्दू अकादमी निदेशक डॉक्टर नरेंद्र उपमन्यु ने इस मौके पर  गांधी स्मारक भवन से  निकलने वाले आचार्य कुल समाचार की  पत्रिका के विशेषांक भी विमोचन किया! इस मौके पर  विद्वान मसीहा किसान एवं समाजसेवी व्यक्तित्व स्वर्गीय आर पी सिंह को चौधहवी पुण्यतिथि पर  याद करके  उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गए ! इस दौरान गांधी स्मारक निधि एवं आचार्यकुल के चेयरमैन के.के.शारदा ने करतल ध्वनि से बैठक में आए सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और कहा 11 सितंबर 2018 को आचार्य विनोबा भावे जी की 123 वी जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए गांधी स्मारक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l इसी दौरान निशुल्क मेडिकल जांच शिविर तथा ब्लड डोनेशन कैंप और इसी दरमियान इस वर्ष के यह दोनों अवार्ड देने के लिए कमेटी गठित की जाएगी ! बैठक मे साहित्यकार  और आचार्यकुल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम वज तथा गांधी स्मारक निधि के डायरेक्टर देवराज त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी स्मारक भवन में झंडारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करके आचार्यकुल के एम.के. शारदापंडित मोहनलालओंकार नाथ आदि व्यक्तित्वों को याद करके उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाएगा! बैठक में आनंद सिंह, प्रज्ञा शारदावीरेंद्र शर्मा,सुभाष गोयलके.आर.शर्माआनंद राव, पुनीता बाबाजयदेव चीमा,पपिया चक्रवर्तीसुमनलताकंचन त्यागी,प्रीति गोयलविभा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कहा कि अकादमी के 32 में स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा l हरियाणा के हर जिले में विभिन्न कलमकारों के सम्मान में कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा! साथ ही लेखिका पुनीता बावा ने अपनी किताब उर्दू अकादमी निदेशक को भेंट की! उन्होंने कहा की उर्दू अकादमी की ओर से टैलेंट को मारने के लिए बेहतरी के साथ उत्कृष्ट प्रयास करने होंगे और आश्रम पट्टीकल्याणा तथा गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ में समर्पित दिवंगत लोगों को याद करके उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर हम संस्थान को आगे बढ़ा सकते हैंजिस पर सभी पदाधिकारियों ने मोहर लगाई!

वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब


वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब 

एन टी 24 न्यूज़
कपिल नागपाल
पंचकुला
पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 ने मोटर साइकिल चोर गिरोह पकड़ा । सभी चारो आरोपी जीरकपुर मोहाली के रहने वाले हैं । चारो चोरो से करीब 15 मोटर साइकिल बरामद किये गए । चारो चोर ट्राईसिटी ( पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली ) से वाहनों को चुराया करते थे । मेंगही मोटरसाइकिलों को चलने की चाहत के चलते में ये मंहगी बाइको को चुराया करते थे l

सिद्ध बाबा पौणाहारी दल ने लगाया लंगर


सिद्ध बाबा पौणाहारी दल ने लगाया लंगर
एन टी 24 न्यूज़
पंचकूला
    सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी द्वारा बाबा जी का लंगर का आयोजन  किया गया । सेवा दल के प्रधान विक्रांत पंडित , मीना शर्मा ने बताया कि सेवादल प्रत्येक माह के जेष्ठ रविवार को बाबाजी का लंगर का आयोजन करता आ रहा है  इसी मिशन को लेकर पंचकूला में सेक्टर 11 की मकान नंबर 452 के पास बासमती चावल, दाल मखनी व हलवे का लंगर वितरित किया गया इस कार्यक्रम में अवतार सिंह, हरि शर्मा , एडवोकेट सर्वजीत सिंह सोढ़ी, राकेश अष्ट ,महेश ,किशोर, देशराज शर्मा, इंदरजीत , श्याम सिंह ,पंकज दर्शन अष्ट के अलावा इस अवसर पर निष्काम सेवा सकीर्तन मंडली की चेयरमैन सीमा चौधरी ,प्रधान मीना शर्मा , मुख्य सलाहकार सुदेश,अंजू, पिंकी ,महंत काजल मुखी विशेष रूप से लंगर में आकर सेवा की ।

गजब इंडिया के कार्यकर्ता की हुई करंट लगने से मौत


गजब इंडिया के कार्यकर्ता की हुई करंट लगने से मौत

एन टी 24 न्यूज़

कपिल नागपाल  
पंचकुला 
पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित होटल गजब इंडिया में काम करने वाला युवक जयसिंह जिसे बोलने वाले माइक के साथ करंट लगकर मौत हो गयी l इसकी बॉडी को मोर्चरी के लिए सेक्टर 6 के हॉस्पिटल में रखा गया है l 


चेन्नई रेप कांड के विरोध में मूक बधिर हुए एक साथ


चेन्नई रेप कांड के विरोध में मूक बधिर हुए एक साथ

एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
   हमारी आँखे, कान, हाथ ही हमारी आवाज़ है । चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा में चेन्नई कांड के विरोध में चंडीगढ़ और पटियाला के मूक बधिर बच्चे, बड़े, बुज़ुर्ग सभी एक साथ मार्च के लिए इकठ्ठा हुए l चेन्नई में 11 साल कि डेफ़ एंड म्यूट बच्ची के साथ 17 लोगों ने 7 महीनो तक लगातार रेप किया । वो बच्ची अपनी बात इसीलिए नहीं समझा पायी क्यूँकि उसके माता पिता को सांकेतिक भाषा नहीं आती थी । हम सब आज चण्डीगढ़ गवर्न्मेंट से यह अपील करते है कि हर सरकारी ऑफ़िस, पुलिस स्टेशन पर एक इंटर्प्रेटर हो जो हमारी बात को समझकर अधिकारी को समझा सके, हम उस बच्ची के लिए इंसाफ़ चाहते है जैसे ओर नोर्मल लोगों के साथ होता है l हम भी इस समाज का ही हिस्सा है । इस मौक़े पर PAD के संचालक जगदीप सिंह और हिंदी सांकेतिक भाषा के इंटर्प्रेटर Mr नितेश मौजूद थे ।