बिन्नू ढिल्लों होम प्रोडक्शन “ नौटी मैन ” की आने वाली पंजाबी फिल्म
: " वधाईयाँ
जी वधाईयाँ "
चंडीगढ़
हर
रोज़ आगे बड़ रहे हमारे पंजाबी सिनेमा में लगातार दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा
है, जिस में हर विषय पर एक पंजाबी फिल्म एक अच्छे सन्देश के साथ बन रही है जो की पंजाबी
सिनेमा के विकास के लिए एक अच्छी बात है. इन में कॉमेडी फिल्में का भी बड़ा हिस्सा है
ख़ासकर के वो कॉमेडी फिल्में जिन को देख के हँसते हँसते पेट में दर्द हो जाये, और इन्ही
कॉमेडी फिल्मों की श्रृंखला में आगे एक और फिल्म बन गयी है. अपनी फिल्म " लावां
फेरे व् कैरी ऑन जट्टा 2 " की अपार सफलता के बाद निर्देशक समीप कंग, एक और फिल्म ले के आ रहे हैं और फिल्म
का नाम है, " वधाईयाँ
जी वधाईयाँ" जो की बनी है ‘ ए एंड ए ’ अडवाईज़रज़ व बिन्नू ढिल्लों की होम प्रोडक्शन
नौटी मैन प्रोडक्शनज़ के सहयोग से के बैनर्स के तहत. इस फिल्म में हम मुख्य भमिकाओं
में देखेंगे बिन्नू ढिल्लों, कविता कौशिक, जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत घुग्गी, बी एन शर्मा
व करमजीत
अनमोल को, फिल्म की कहानी व पटकथा
को लिखा है सुमन व श्रेया श्रीवास्तव ने व इस के डायलॉग्ज लिखें
हैं राकेश धवन ने. जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, ओम जी ग्रुप से मनीष साहनी जी करेंगे
इस को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ । आज
फिल्म की पुरी टीम यहाँ प्रोमोशन के लिए पहुँची l
प्रख्यात
एक्टर व निर्माता
बिन्नू ढिल्लों, कविता कौशिक, निर्माता अतुल भल्ला व अमित
भल्ला व दूसरे
मुख्य कलाकार गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला व निर्देशक समीप कंग इस मौके पे मीडिया
के साथ रूबरू होने के लिए उपलब्ध थे l ये फिल्म ए एंड ए अडवाईज़रज़, व बिन्नू ढिल्लों
की होम प्रोडक्शन नौटी मैन प्रोडक्शनज़ के सहयोग से, बैनर के तहत बनी
है l निर्देशक,
समीप कंग ने कहा, " इस फिल्म में भी दर्शकों को बहुत सारे
हास्य पन्च्ज़ व् चुटकले सुनने व् देखने को मिलेंगे जिस को दर्शक खूब पसंद करेंगे ".
उन्होंने ने आगे कहा, " मैं मानता हूँ की फिल्म-मेकिंग
सबसे बड़ी कला है और इस में एक्सपेरिमेंट और इनोवेशन का अनंत स्कोप है, जिस के लिए मैं
हमेशा तैयार रहता हूँ.”
निर्माता व् एक्टर बिन्नू ढिल्लों, ने
कहा "अपने होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म बना के मैं बहुत हे खुश हूँ, और फिल्म
के बारे में, जैसा इस का नाम है, " वधाईयाँ जी वधाईयाँ ",
मुझे पूरी उम्मीद है जैसे आप सब ने मेरी पहली फिल्मों को प्यार दिया है सब लोग इस को
भी उतना हे प्यार देंगे ". लीड
एक्ट्रेस, कविता कौशिक, ने भी कहा, " मुझे पंजाबी फिल्म
इंडस्ट्री से जुड़ने की बहुत ख़ुशी है और ये मेरी तीसरी पंजाबी फिल्म है. " वेख
बरातां चलियाँ "
के बाद बिन्नू ढिल्लों के साथ काम कर के मैं बहुत ही उत्साहित हूँ और मुझे पूरी उम्मीद
है के जैसे पहली फिल्म इतनी अच्छी चली थी ये भी उतनी ही अच्छी चलेगी "। सीनियर
कलाकार गुरप्रीत घुग्गी व जसविंदर भल्ला ने भी कहा के बिन्नू ढिल्लों व् समीप कंग के
साथ एक बार फिर से काम करने का मौका मिला जिस से उनको पूरी उम्मीद है के पहले की तरह
हम सब दर्शकों को खूब सारा प्यार व् स्नेह देंगे l निर्माता,
अमित भल्ला व अतुल
भल्ला ने भी कहा के पंजाबी सिनेमा के सीनियर कलाकार बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला,
गुरप्रीत घुग्गी व बी
एन शर्मा व प्रसिद्ध
निर्देशक समीक कंग जी के साथ काम करने का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है,
जिन्होंने ने मिल के पंजाबी सिनेमा व उस
के दर्शकों को हमेशा सब कुछ अच्छा हे दिया है और जिन पे पंजाबी सिनेमा हमेशा ही बहुत
अच्छे के लिए निर्भर करता है l फिल्म
का संगीत प्रसिद्ध संगीत निर्देशक जतिंदर शाह जी ने तैयार किया है. इस मैं पांच गाने
हैं जिन को लिखा है, हैप्पी रायकोटी, बलबीर बोपाराय, विन्दर नथुमाजरा व कुलदीप कंदीआरा
ने व् जिनको अपनी सुरीली आवाजों से सजाया है गिप्पी ग्रेवाल, एम्मी विर्क, गुलरेज़ अख्तर,
सुनिधी चौहान व् नछतर गिल ने l