Tuesday 31 July 2018

बिक्रम जीत खुराना इस नाशवान शरीर को छोड़कर निरंकार प्रभु में लीन हो गए


बिक्रम जीत खुराना इस नाशवान शरीर को छोड़कर निरंकार प्रभु में लीन हो गए

एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ
बिक्रम जीत खुराना आयु 94 साल हरियाणा वित्तीय निगम के पूर्व सचिव कल इस नाशवान शरीर को छोड़कर निरंकार प्रभु में लीन हो गए है उनका निवास स्थान 1006  सैक्टर 37 में है। उनके परिवार में एक बड़ी बेटी रश्मी अरोड़ा और दो बेटे जिनमें बडे बेटे का नाम श्री राकेश खुराना जी, छोटे बेटे का नाम श्री राजन खुराना जी है।  बिक्रम जीत खुराना जी का अन्तिम संस्कार 2 अगस्त 2018, विरवार को सैक्टर 25 चण्डीगढ के शमशान घाट में 12 बजे किया जाएगा । 

शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर नशों के खिलाफ रैली निकाली यूथ क्लब ने


शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर नशों के खिलाफ रैली निकाली यूथ क्लब ने 
एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़:
शहीद उधम सिंह के शहीदी दिन पर आज शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने होली हार्ट स्कूल, मौलीजागरां के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया, जिसका मकसद  आम जनता को नशों का सेवन ना करने के लिए जागरूक करना था। रैली को मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मौलीजागरां के थाना प्रभारी बलजीत सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला को-ऑर्डिनेटर परमजीत सिंह, स्थानीय युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगिया आदि ने हरी  झंडी दिखा कर रवाना किया। परमजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि नौजवान युवा अपने  शहीदों को भूल कर नशों के जाल में फंस रहे हैं जोकि बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की तरक्की के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि युवा वर्ग ही देश का निर्माण करता है।   शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष बलकार सिंह विक्टर, क्लब के सदस्य गुरप्रीत सिंह, रोहित, हरविंदर सिंह, मनीष, आरुष, दलेर सिंह, बलवीर सिंह, मुंदरी, अजय, रोशन, प्रिंस, गेजी, सूरज, गौरव, गगन, बाबू, तेजी, मेजर, जॉनी, करण, कैलाश, जगतार, आर्यन, सौरवविशाल, अंग्रेज, अमन, अनीश आदि शामिल हुए ।

राज नागपाल फिर से बने राजीव मैमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष


राज नागपाल फिर से बने राजीव मैमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष


एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
आल इंडिया राजीव मैमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ की एक बैठक में राज नागपाल दोबारा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया l जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया । इस मौके पर राज नागपाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी संस्था कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी व विस्तार करेगी । दुबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अशोक वालिया को सलाहकार, बलराज राजा को उपाध्यक्ष, बलजीत सिंह को महासचिव व रामधारी शर्मा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया । इनके अलावा कई प्रभारी भी बनाये  जिसके तहत राजीव को चीप हाउसेस का, बलजिंदर सिंह को मलौया का इंचार्ज, परवीन कुमार बिट्टू को मनीमाजरा का, राहुल कनोजिया को सैक्टर-18 का, रचित नागपाल को मार्डन कम्पलैक्स मनीमाजरा का, दिनेश कुमार को इंदिरा कलोनी का, जगदीश चंद को से. 52 का, मोहिंदर पाल को से.19 का, दीपक नागर को सैक्टर-25 का व प्रशादी को लेबर सेल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है ।


पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग ने मनाई प्रेमचंद जयंती


पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग  ने मनाई  प्रेमचंद जयंती 


एंन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़
हिंदी विभाग,पंजाब विश्वविद्यालय में आज प्रेमचंद जयंती के मौके पर विशेष आयोजन किया गयाजिसमें  प्रसिद्ध लेखक प्रेमचंद के जीवन और योगदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गईlदर्जन भर से अधिकउपन्यास,50 कहानियाँ तथा अनेक निबंधों पर लेखनी चलाने वाले प्रेमचंद को भारतीय उपमहाद्विप के सबसे प्रतिष्ठित रचनाकारों में से एक माना जाता है हिंदीविभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक गतिविधियों जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितालघु फ़िल्म प्रदर्शनीवृत्त चित्र प्रदर्शनी  विशेष व्याख्यान द्वारा प्रेमचंद के जीवन और कार्यों परप्रकाश डाला गया समारोह की शुरुआत में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉगुरमीत सिंह ने कुलपति का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि प्रोराजकुमार कुलपति बनने के उन्होंने अपने पहले समारोह के तौर पर हिंदी विभाग को चुनाछात्रों को संबंधित करते हुए कुलपतिने कहा कि वे यहाँ सिर्फ अपना कोर्स ही पूरा करने नहीं आए हैंबल्कि कुछ रचनात्मक भी सीखने आए हैं और ऐसे आयोजन उन्हें समग्रता सेसीखनेसमाज के लिए उपयोगी बनने  रोजगार के अवसर हासिल करने में भी मदद करते हैं प्रेमचंद पर बोलते हुए प्रोकुमार ने कहा कि उनके योगदान की महत्ता इसमें है कि उन्होंनेअपने लेखन में समाज किवास्तविक तस्वीर पेश की हैकार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए डीयूआई प्रोशंकर जीझा ने कहा कि प्रगतिशील और यथार्थवादी जैसे शब्द प्रेमचंद के साहित्य में  पाश्चात्य जगत् से जुड़े हैं प्रेमचंद के साहित्य का मुख्य धेयमूल्यनिर्माण करना रहा हैकार्यक्रमके मुख्य वक्ता प्रोमहेन्द्रपाल शर्मा जी ने प्रेमचंद के जीवन और साहित्यिक योगदान पर विशेष व्याख्यान दियाकार्यक्रम के दौरन प्रेमचंद की कहानी पर गुलजार द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘नमक का दारोगा’ की भी प्रदर्शनी की गई इसमें एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिससे प्रेमचंद के जीवन  कार्यों संबंधी ज्ञानार्जन में मदद मिली इस प्रतियोगिता में पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों  शहर के अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सालिया हालाँकि प्रतियोगिता में आयोजनकर्ता विभाग की टीम ‘गोदान’ के प्रतिभागी ‘मलकीत  दीपिका’ ने जीत हासिल कीकिंतु सद्भावना के तौर पर उन्होंने खुद को प्रतियोगिता सेअलग कर लियाजिसके बाद पहला स्थान सांध्यकालीन विभाग की टीम ‘सेवसादन’ के प्रतिभागियों सोनू और सोनिया ने प्रथम स्थानपी.जी.जी.सी.जीसेक्टर11 की टीम ‘निर्मला’ केप्रतिभागियों ‘अंकिता सैनी और कंचन’ ने द्वितीय और एम.सी.एमडी..वीसेक्टर 36 की टीम ‘रंगभूमि’ के प्रतिभागियोंवैशाली और पूनम’ ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाअंत में विजितछात्रों को कुलपति द्वारा स्मृतिचिह्न भी प्रदान किया गया अंत में हिन्दी विभाग की प्रोनीरजा सूद जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

IFS & Criminology, PU Organize noble cleanliness drive in the Campus.


Institute of Forensic Science & Criminology, PU Organize noble cleanliness drive in the Campus


NT24 News
Chandigarh
The Institute of Forensic Science & Criminology, Panjab University, Chandigarh carried out Swachh Bharat Abhiyan, here today to support the noble cleanliness drive in the Campus. The program began with a motivational discourse by Dr. Shweta Sharma, Chairperson of the institute. While talking to the active volunteers of the institute,Dr. Sharma spoke to students and staff to begin with the crusade and 
contribute their endeavors to make the drive a major achievement.The chairperson also requested the members of the institute to keep their working spaces clean in this way guaranteeing the general point of neatness. Dr. Vishal Sharma, Faculty of the Institute, while delivering his thoughts said, "This kind of Abhiyan motivates all of us especially the students and reminds us about our duties towards building a cleaner and better nation".He emphasized on the collaboration of students in keeping up the premises in a pristine state. After that, all participants took pledge on Cleanliness and launched drive by cleaning 
indoor premises, lecture halls, laboratories and open space of the Institute. Segregation of various wastes like, glassware, plastic ware, chemicals and other miscellaneous items was carried and was disposed off properly. The dynamic support, zeal and enthusiasm offered by the faculty members, staff, research scholars and students made this drive a great success.

रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में समस्यायों की भरमार


रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में समस्यायों की भरमार 

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़: 
रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-रेसिडेन्स वेलफेयर एसोसियेशन की तरफ़ से एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पवन कुमार बंसल,  पूर्व केंद्रीय मन्त्री,  भारत सरकार थे। एसोसियेशन के चैयरमेन एस.एस तिवारी ने बताया कि वहाँ की समस्याओं को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। जैसे कि कॉलोनी के साथ लगते पोलट्री फार्म से बदबू गंदगी एवम मक्खियों  से परेशान है ।शिकायत करने के बाद भी प्रशासन सुन नही रहा है । इसके लावा वहाँ पर स्कूलडिस्पेंसरी ,कम्यूनिटी सेंटर ,मार्केट ,पार्को का बुरा हाल है ।इसके अलावा बस स्टोपेज ना होने के कारण महिलाओ को ,स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चो को ,एवम बुजुर्गो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इत्यादि समस्याओं को बंसल जी के सामने उठाया गया ।जो बंसल जी ने  आशवाशन दिया की  सारी समस्याओं को प्रशाशन के समक्ष उठाकर इनका हल कराएँगे । इस मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष पारस नाथ यादव ,महामंत्री धर्म राज शुक्ला ,संतोष तिवारी ,नंद लाल ,हरीनारायण यादव ,मीना देवी ,डॉक्टर विश्कर्मा ,शाकिर अली ,सुनील यादव ,इंदल कुमार ,ललित सिंह ,भोला प्रशाद ,जय प्रकाश ठाकुर ,बरसाती यादव इत्यादि एसोसियेशन के सदस्यों ने बंसल जी एवं थाना प्रभारी बलजीत सिंह का स्वागत किया ।एवम इस मौके पर पौधा रोपण भी किया गया ।


जाहरवीर गोगाजी की विशाल शोभायात्रा पहुंचेगी लुधियाना से चंडीगढ़


जाहरवीर गोगाजी की विशाल शोभायात्रा पहुंचेगी लुधियाना से चंडीगढ़ 
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
सोशल वैल्फेयर युवा संगठन द्वारा 31 जुलाई को लुधियाना से चण्डीगढ़: तक जाहरवीर गोगाजी की विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है । संगठन के चेयरमैन वीर सुरिंदर कल्याण लुधियाना वाले की अगुवाई में निकाली जा रही इस शोभायात्रा का शाम पांच बजे सेक्टर 26 चंडीगढ़ में संस्था के प्रधान संदीप कुमार स्वागत करेंगे।  इस शोभायात्रा का समापन एक अगस्त को जनता कालोनी में होगा । यह जानकारी संस्था के महासचिव इंदर ने दी। सेक्टर 26 के स्वागत समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, पूर्व महापौर पूनम सर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, पंचकूला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रंजीता मेहता आदि शामिल होंगे ।

भीमसेन अग्रवाल बने भाजपा के उपाध्यक्ष

भीमसेन अग्रवाल बने भाजपा के उपाध्यक्ष

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय टंडन जी द्वारा भीमसेन अग्रवाल को भाजपा प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है l भीमसेन भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं l सामाजिक, धार्मिक, व्यापार मंडल की गतिविधियों में सक्रिय नेता है चंद्रशेखर भाजपा महासचिव ने कहा कि भीम जी के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी l भीम के उपाध्यक्ष बनने पर भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, मीरा पासवान ने अपनी और से शुभकामनाएं व्यक्त की एवं आशा व्यक्त की कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे l

Monday 30 July 2018

* आज का पंचांग * : दिनांक - 31 जुलाई 2018 *, * दिन – मंगलवार

* दिनांक - 31 जुलाई 2018 *, * दिन – मंगलवार *, * विक्रम संवत – 2075* शक संवत -1940 *, * अयन – दक्षिणायन *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – श्रावण *, * पक्ष – कृष्ण *, * तिथि - सुबह 08:44 से चतुर्थी *, * नक्षत्र - सुबह 09:11 से पूर्व भाद्रपद *, * योग - दोपहर 02:28 तक शोभन *, * राहुकाल - शाम 03:49 से 05:27 *, * सूर्योदय - 06:13 *, * सूर्यास्त - 19:16 *, * दिशाशूल - उत्तर दिशा में *, * व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी  (चन्द्रोदय : रात्रि 09:47), अंगारकी- मंगलवारी चतुर्थी (सुबह 08:55 से 01 अगस्त सूर्योदय तक) * 

* विशेष *
तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । ( ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*, * चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए । (स्कन्द पुराण) *, * चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है । *, * विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए * , * 31 जुलाई 2018 मंगलवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है । *,
* शिव पुराण में आता है कि  हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें:-* ॐ गं गणपते नमः ।*, * ॐ सोमाय नमः ।*, * मंगलवार चतुर्थी *, * भारतीय समय के अनुसार 31 जुलाई 2018 को (सुबह 08:44 से 01 अगस्त सूर्योदय तक) चतुर्थी है, इस महायोग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें, शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं…..*
* मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :- *
 * 1) ॐ मंगलाय नमः*, * 2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*,  * 3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*, * 4) ॐ धन प्रदाय नमः*, * 5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*, * 6) ॐ महा कायाय नमः*, * 7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*, * 8) ॐ लोहिताय नमः*, * 9) ॐ लोहिताक्षाय नमः* , * 10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः *
 * 11) ॐ धरात्मजाय नमः *, * 12) ॐ भुजाय नमः *, * 13) ॐ भौमाय नमः *, * 14) ॐ भुमिजाय नमः *,  * 15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः *,* 16) ॐ अंगारकाय नमः *, * 17) ॐ यमाय नमः *, * 18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः *,* 19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः *, * 20) ॐ वृष्टि हराते नमः * * 21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः *
* ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :- *
 * भूमि पुत्रो महा तेजा *, * कुमारो रक्त वस्त्रका * , * ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम * , * ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे *, * हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ.. *,* कोई कष्ट हो तो * , * हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों | *
* छः मंत्र इस प्रकार हैं – *
 * ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*, * ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तोभैरव देख दुष्ट घबराये ।*, * ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*,* ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*, * ॐ अविघ्नाय नम:*, * ॐ विघ्नकरत्र्येय नम: *

भूपेश राणा मर्डर केस के दो गैंगस्टर पुलिस हिरासत में


भूपेश राणा मर्डर केस के दो गैंगस्टर पुलिस हिरासत में


कपिल नागपाल

पंचकुला
पंचकूला डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान ये जानकारी दी की रायपुररानी में 16 अप्रैल को मोनू राणा ग्रुप के मुकेश राणा की सरेआम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मोहाली निवासी गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ ( भूपी राणा ) को और अंबाला निवासी उसके साथी ( सौरव उर्फ रोड़ा ) के साथ एक और आरोपी को सीआईए स्टाफ ने देर रात गिरफ्तार क्र लिया है ।

मिड-डे मील वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई जाए : अश्वनी कुमार



मिड-डे मील वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई जाए
 : अश्वनी कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
   कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम् सी इंप्लाइज एंड  वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने कड़ा संज्ञान लिया है कि  मिड-डे मील वर्कर गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 42 में बच्चों के लिए खाना बनाते हुए झूलस गई और उसका शरीर का काफी हिस्सा  जल गया पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उस मिड डे मील वर्कर का हाल भी नहीं पूछा कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार का कहना है कि जब सेक्टर 44 के स्कूल में स्टोव फटने से मिड डे मील वर्कर झूलस गई तब एजुकेशन डिपार्टमेंट डी क्लास वर्कर यूनीयन और कोआर्डिनेशन कमेटी ने कड़ा स्टैंड लिया l के मिड डे मील वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई जाए ताजो मुलाजिम के साथ कोई घटना घटित होने से उस मुलाजिम की भरपाई हो सके l अश्विनी कुमार ने कहा कि जब 27/218 को कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी  चंडीगढ़ की मांगों पर चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मीटिंग हुई l मीटिंग की अध्यक्षता श्री के के जींदल  ने की और उस मीटिंग में भी मिड डे मील वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाने की बात हुई पर अभी तक उन मुलाजिमों की इंश्योरेंस नहीं की गई  उस मीटिंग में डी पी आई स्कूल रुपिंदरजीत सिंह बराड़ भी मजूद थे l अश्वनी कुमार ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर्स सिर्फ 300 महीना ले रहे हैं अगर कोई घटना घट जाए वह अपना इलाज भी नहीं करा सकते और कोई भी अधिकारी मदद के लिए आगे नहीं आता कोआर्डिनेशन कमेटी के कन्वीनर अश्विनी कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि मिड डे मील वर्कर्स का बीमा करवाया जाए और उसको रिस्क अलाउंस दिया जाए और मिड डे मील वर्कर्स की सैलरी बढ़ाई जाए अगर ऐसा ना हुआ तो कोआर्डिनेशन कमेटी कड़ा कदम उठाएगी इसकी सारी जिम्मेवारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है  30/7/18 को डीपीआई  रुपिंदरजीत सिंह बराड़ को इस सिलसिले में मीला जाएगा l

CM Punjab launches World's Largest Anti Drug Campaign......


CM Punjab launches World's Largest Anti Drug Campaign13 associations joins hands to make all Punjab Campuses drug free

 National Tele24 News
Chandigarh
     Chief Minister of Punjab, Captain Amarinder Singh, today launched World's Largest Anti Drug Campaign in a function organized by Joint Action Committee (JAC) today at Hotel Taj, Sec-17, Chandigarh. Sh. Brahm Mohindra, Health & Medical Education Minister; S. Sadhu Singh Dharamsot, Welfare Minister for SCs and BCs ; Sh Rana Sodhi, Sports and Youth Affairs Minister; Smt. Asha Kumari, Congress Incharge etc were the Guests of Honour on the occasion. Sh. Ashwani Sekhari, Chairman, JAC presided over the function while Dr. Anshu Kataria, Spokesman JAC and S. Jagjit Singh, President, B.Ed Federation were the moderators of the event. Captain Amarinder Singh appreciated the Joint initiative of JAC towards this campaign. Captain said that we are determined to eradicate the evil of drugs from the roots of Punjab and to meet this challenge the millions of youth of Punjab is the supreme power if can be used in right direction. Captain further said that with this venture of JAC, this campaign would reach to every youth of Punjab under the leadership of Ashwani Sekhari. He also handed over the Oath letters to all the Presidents of 13 Associations and appealed to make their campuses Drug Free. 
Rana Sodhi while speaking said that sports Dept of Punjab is also working in this direction. Soon policies would be made for sportsmen, coaches also against Drug use. He assured full support to JAC for this campaign. He appealed the Chairmen to involve youth of Colleges into the sports activities so that their minds can be ignited with positive thoughts. Ashwani Sekhri told that after the launching the campaign would be taken to each Tehsils/ Mandals/Blocks/Taluqs, Municipalities, Nagar Panchayats, Village Panchayats etc through 5 lakh Youth of Punjab. Spokesman JAC, Dr. Anshu Kataria said that in next 2 months this campaign would be taken to 5 lakh youth of 1600 Unaided Colleges situated in 22 Districts of Punjab wherein students would take oath against the drugs. JAC would attempt to make new World record to fight against the drugs. Dr. J.S Dhaliwal, President, Punjab Unaided Technical Institutions Association; Dr. Anshu Kataria, President, PUCA; Sh. Jagjit Singh, President, B.Ed Federation; Mr. Charanjit Walia, President, Nursing Colleges Association; Sh. Anil Chopra, Confederation of Punjab Unaided Institutions; S. Gurmeet Singh Dhaliwal, Academic Advisory Forum (AAF); S. Nirmal Singh, ETT Federation; Mr. Jasnik Singh, B.Ed. Association, PU; S. Sukhmander Singh Chatha, Punjab Unaided Degree Colleges Association (PUDCA); Mr. Shimanshu Gupta, ITI Association; S Rajinder Dhanoa, Polytechnic Association; Sh. Vipin Sharma, Confederation of Unaided Colleges Association; Dr. Satwinder Sandhu, B.Ed Association GNDU Colleges;S. Inderjit Singh Zira etc were also present. 
All the Chairmen and JAC members took oath to make their campuses drugs free and educate their students about the ill effects and consequences of drugs in their Campuses

Women Entrepreneurs start biggest accounting hub of the region - "The Munims"


Women Entrepreneurs start biggest accounting hub of the region - "The Munims"

National Tele 24 News
Zirakpur
“ The Munims ”-  A Women Start-up opened the biggest accounting hub in the region at the Zirakpur. The founders of the munims found that the region had been lacking the professional approach in accounting. We endeavor to introduce professional approach in accounting where the business units can get their books of accounts prepared under professional supervision. In our endeavor to serve people we are launching free accounting helpline at +91-628-327-5634 where people can solve all their accounts and tax related queries free of cost. We also introduce free accounting for six months and three months for women and men entrepreneurs respectively. Women start-ups are offered one year free accounting. Being an accounting start-up it has a huge employment potential for the commerce graduates. Looking at the trend of e-assessment and online tax procedures, the munims also introduced the e-document system which will sync accounting with the online documentation. It shall promote Digital India dream of our prime ministers.  

निशुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प लगाया लगभग 450 का हुआ चैकअप

निशुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प लगाया लगभग 450  का हुआ चैकअप

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा सन्त निरंकारी सत्संग भवनसैक्टर15डी में निशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प लगाया गयामैडिकल लेबॉटरी एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा अपना निशुल्क भरपुर योगदान दिया इस अवसरपर एसोसिएशन के प्रधान संजय मेंहदीरत्ता जी और डॉक्टर अमरीक सिंह जी की टीम ने आए हुए श्रद्धालुओं का पूरे आदर भाव से चैकअप किया और मुफत मेंदवाईयां भी दी गई अक्तूबर माह में सैक्टर 15 के सत्संग भवन में होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में भी जागरूक कियाlइस मौके पर चंडीगढ़ संत निरंकारीमंडल के जोनल इंचार्ज के. के. कश्यप, संत निरंकारी सेवादल केक्षेत्रीय संचालक आत्म प्रकाशचंडीगढ़ के संयोजक  नवनीत पाठक जीसैक्टर15 के मुखी सोहन सिंहबांगा  सेवादल के संचालक जगदम्बा प्रसाद जी और सभी सेवादल अधिकारी  उपस्थित थे l कश्यप ने निरंकार प्रभु का सिमरन करवा कर इस कैम्प की शुरूआत की और कहा कि चेरिटेबलफाउंडेशन भारत वर्ष में हर साल ऐसे कैम्प लगायेजाते हैं संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन रक्त दान के अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों की सफाई अभियान,
पौधारोपणअभियाननिशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र,चैरिटेबल डिसपैंसरी, प्राकृतिक आपदाओं के समय निरंकारी मिशन सेवा में योगदान देता रहता है ।