Sunday, 27 May 2018

युवा कांग्रेस चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी का ऐलान


 युवा कांग्रेस चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी का ऐलान 


पहली बार वार्ड स्तर पर भी नियुक्तियां की गईं

एन टी 24न्यूज़

चण्डीगढ़
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व चण्डीगढ़ प्रभारी अमित यादव की सहमति से चंडीगढ़ की कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया। कार्यकारिणी की सूची अध्यक्ष बिंदु ठाकुर ने जारी की। खास बात ये रही कि पहली बार चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस में वार्ड स्तर पर भी नियुक्तियां की गईं हें ।
घोषित की गई कार्यकारिणी  :-
  प्रदेश सचिव नवदीप सिंहसौरभरूबलसोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर विनायक बंगियाकन्वीनर आरतीहासचिव  प्रदीप कुमारसचिव,  पूजा जिला कमेटी-उपप्रधान धीरजमहासचिव करणसचिव सतबीर सिंह जिला कमेटी-उपप्रधान कपिल चोपड़ा l जिला ग्रामीण प्रधान केवल सिंहउपप्रधान बलविंदर लाड्डी
      वार्ड नंबर 2- हरजीत सिंहवार्ड नंबर 3 - मोहितवार्ड नंबर 5 - आशुवार्ड नंबर 6 - अभिषेक,  वार्ड नंबर 7 - कमल राणावार्ड नंबर 10-अंशुल चौहान,  वार्ड नंबर11-सुल्तानवार्ड नंबर12 -नोनी,  वार्ड नंबर 13-विकास ,वार्ड नंबर14-प्रताप राणा,  वार्ड नंबर15 - पंकज गुलेरिया,  वार्ड नंबर 17 -सुरिंदर सिंह,  वार्ड नंबर 21 -राज शाह,  वार्ड नंबर 22 -अर्शप्रीत सिंह आनंद,  वार्ड नंबर 24  -पूहल,  वार्ड नंबर 25 -सिमरनजीत सिंह ढिल्लों को वार्ड प्रधान नियुक्त  किया गया।





     







स्थिर संचरनात्मक सुधारों का जमीनी स्तर पर दिख रहा है प्रभाव: सीआईआई


स्थिर संचरनात्मक सुधारों का जमीनी स्तर पर दिख रहा है प्रभाव: सीआईआई

 एन टी24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा कि निरंतर संरचनात्मक सुधारों के चलते अर्थव्यवस्था में तेजी से परिवर्तन हो रहा है जिसके चलते प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि अर्थव्यवस्था अब सही दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा कि कई प्रमुख कारोबारी क्षेत्र में बिक्री व मांग में बढ़ोत्तरी हो रही है जो दर्शाता है कि उपभोग की क्षमता बढ़ रही है और यह उच्च निवेश की अपेक्षाएं भी दर्शाता है।  
    सीआईआई के मुताबिक टू व्हीलर व ट्रैक्टर जैसे नॉन ड्यूरेबल क्षेत्र में खपत ग्रामीण क्षेत्रों में साफ प्रदर्शित हो रही है। अब मांग की स्थिति बेहतर हुई है और इसके लिए निवेश की क्षमता में विस्तार की योजना बनाई जा रही है क्योंकि योजनाबद्घ तरीके से आर्थिक प्रबंधन ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा जा सकता है। तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद भी सरकार ने राजकोषीय घाटे को बढऩे नहीं दिया है और मुद्रास्फिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में बेहद तेजी से      सुधार हो रहा है और ऑर्डर बुक  तेजी से भर रही हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में निर्यात तेजी से बढ़ा है जो देश की प्रगति के लिए अच्छा संकेत है। उद्योगों से जो प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है उसके अनुसार अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक प्रभाव व संरचनात्मक सुधारों के चलते अब विकास की हकीकत जमीनी स्तर पर देखी जा सकती है। सीआईआई ने आठ क्षेत्रों की ओर ईशारा किया जहां सुधारों के चलते विकास तेजी से हुआ है जिनमें पहला जीएसटी है जो देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है जिसने आने वाली दिक्कतों का तेजी से निपटारा किया और विकास को एक नई दशा और दिशा दी। शुरूआती दिक्कतों के बाद अब व्यापारियों ने इसे अपना लिया है और इससे फैंडली हो गए हैं। अंतराज्य बाधाओं के समाप्त होने और ई-वे बिल प्रणाली आरंभ होने के चलते ट्रांसपोटे्रशन और लॉजेस्टिक और प्रतिस्पर्धी हो गए हैं तथा खर्च कम हो रहा है। सीआईआई ने कहा कि इस मौलिक कर का असर अब उद्यमों के औपचारिकरण, व्यापक कर आधार और उच्च कर राजस्व में महसूस किया जा रहा है। दूसरा अहम क्षेत्र व्यापार करने को आसान बनाना है और इस क्षेत्र में भारत ने तेजी से आगे बढ़ते हुए अपनी रैंकिंग में 42 का सुधार किया है जो जमीनी स्तर पर दिखाई पड़ता है। व्यवसाय आरंभ करना, टैक्स भुगतान, व्यापार सुविधाएं तथा परमिट प्राप्त करना जैसे मुद्दों को उठाया गया है। सीआईआई ने कहा कि राज्य सरकारों की सक्रिय भागीदारी के साथ एक अच्छे, बेहतर और सुविधाजनक निवेश का वातावरण बनाया जा सकता है। तीसरा क्षेत्र बैंकरप्सी कोड है जिसमें सुधार के चलते व्यापार का माहौल बदल जाएगा और फेल व डूबे हुए व्यवसायों को यह फिर से उठ खड़ा होने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इससे न केवल उद्योगों को फायदा होगा बल्कि साथ ही एनपीए की संख्या में भी कमी आने के साथ ही लोगों के रोजगार छिनने की संभावना कम होगी और इसका दीर्घकालीन प्रभाव दिखाई देगा। 
     चौथा क्षेत्र एफडीआई का है और कई क्षेत्रों जैसे बीमा, रीयल एस्टेट तथा रक्षा निर्माण क्षेत्र में एफडीआई को बढ़ाया गया है। 2016-17  में एफडीआई 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गया था जो अब इस वर्ष और अधिक बढ़ेगा
     पांचवां यह कि सरकार ने बजट बाधाओं के बाजवूद आधारभूत संररचना खर्च में बढोत्तरी की है जो जमीनी स्तर पर किया गया अहम कार्य है। सड़क निर्माण की दिशा में भी अभूतपूर्व काम हुआ है और इसी का नतीजा है कि देश में सड़क निर्माण प्रतिदिन 21.5 किलोमीटर हो गया है जो गत वर्ष 18.3 किलोमीटर था। सीआईआई ने देश के सभी 6 लाख गांवों में बिजली पहुंचाने के मील के पत्थर की उपलब्धि हासिल करने पर सरकार का स्वागत किया और कहा कि यह देश के समग्र विकास में बेहद अहम योगदान करेगा। सीआईआई ने उड़ान को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह देश को जोडऩे का काम करेगा और विकास के नए अवसर प्रदान करेगा। भारतीय एविएशन इंडस्ट्री ने पिछले तीन वर्ष में तेजी से बढ़ते हुए विकास को देखा है और यह दुनिया में डोमेस्टिक उड़ानों के क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है।
     सीआईआई ने कहा कि छठा अहम क्षेत्र एमएसएमई को को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदम हैं। 99 प्रतिशत उद्योगों के लिए आयकर को 25 प्रतिशत कम करना एमएसएमई क्षेत्र को अभूतपूर्व गति देने वाला कदम है। इसके साथ ही इससे देरी से होने वाले भुगतान और एनपीए से निपटने में भी मदद मिलेगी। मुद्री स्कीम ने लाखों उद्यमियों को न केवल लोन लेकर व्यापार करने या उसे बढ़ाने का मौका दिया बल्कि इसके माध्यम से लाखों की संख्या में नौकरियों की भी रचना की। 
   सातवां इनिशिएटिव कृषि क्षेत्र से है और इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र की आय में बढोत्तरी हुई है। ग्रामीण एग्रीकल्चर मार्केट, इलेक्ट्रोनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट को अपस्केल करना, किसानों को कर लाभ तथा मॉडल एक्ट और लैंड लीजिंग के माध्यम से ग्रामीण मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना अहम कदम है। 

आठवां क्षेत्र सावधि रोगजार को शुरू करना है। जिन क्षेत्रों में केवल कुछ समय के लिए श्रमिकों की आवश्यकता होती है वहां पर इस प्रकार की छूट से विकास को बल मिलेगा। इसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा भले ही यह सावधि क्यों न हो  इन अहम विकास कार्यो के अलावा मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, क्लीन एनर्जी व अन्य कारकों सहित सामान्य मानसून की आशा के चलते सीआईआई को उम्मीद है कि 2018-19 में विकास 7.3-7.7 प्रतिशत रहेगा। 

The oldest College "City Beautiful", celebrated our 66th Founder's day



PGGC, Sector 11 celebrated its 66th Founder's day today
Vinay Kumar 
Chandigarh 
The oldest Govt College of the "City Beautiful", PGGC, Sector 11 celebrated its 66th Founder's day today with great enthusiasm and fervour. Mr. Maninder S. Bains, President Alumni Association recalled his association with the college that lay the foundation of his achievements made so far. He lauded the efforts of the elders in shaping the future of the children and encouraged all to constantly work hard to take their alma mater to greater heights. Mr. Bains apprised everyone present with the information that the recreational room in the college is near completion. He also shared the fact that all the rooms in the college would shortly become smart rooms for the students. All the members of the Alumni Association of the college along with the Principal and staff members became nostalgic and shared memories of theirs with all present during the specially organized get together to mark the occasion. To commemorate the occasion a documentary film based on "Women Empowerment and Leadership" produced and directed by Mr. Rajendra Rajan, an alumni of the college was also released. The film highlighted the emerging role that women play in holistic development of the society. Speaking on the occasion Principal Prof. Dr. B.P Yadav thanked the Alumni members, former Principal's and the members of staff for their time in making the event a success.

आयुर्वेदिक व नैचरोपैथी द्वारा उपचार - शिविर का आयोजन


वैलफेयर सोसाईट ने किया आयुर्वेदिक व नैचरोपैथी उपचार  शिविर का आयोजन 

विनय कुमार 
चंडीगढ़
गांधी मारक भवनसैटर 16, चंडी़गढ़ में जीवन संचार वैलफेयर सोसाईट के मार्गदर्शन में शुगर को जड़ से कन्ट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक व नैचरोपैथी उपचार  शिविर लगाया गया। इस शिविर में ६७२ लोगों ने लाभ उठाया। एंव ५०० से अधिक लोगों की फ्री शुगर टेस्ट किया गया|  शुगर एक ऐसी बिमारी जिससे देश की करीब आधी आबादी पीड़ित है | इसी शुगर रोग को कंट्रोल करने का दावा चंडीगढ़ की जीवन संचार वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा किया गया है | दरअसल यह सोसाइटी पिछले काफी समय से आयुर्वेदिक ओषधियो के माध्यम से शुगर रोगियों की शुगर को कंट्रोल करने का निशुल्क काम कर रही है | देश को शुगर रोग से मुक्त करवाने के उदेश्य से रविवार को चंडीगढ़ में इस सोसाइटी की तरफ से मुफ्त शुगर कैंप का भी आयोजन किया गया | जिसमे शुगर रोगियों का चैकअप करने के पश्चात उन्हें निशुल्क दवाइया भी उपलब्ध करवाई गयी | इस कैंप में पार्षद गुरबक्श रावत ने जहां बतौर मुख्यातिथि शिरकत की वही पार्षद महोदय ने अपना शुगर चैकअप भी करवाया |तथा बोर्ड ऑफ आयुर्वेदिक पंजाब के रिजिस्ट्रार डॉ. संजीव गोयल भी उपस्थित रहें    
      सोसाइटी के इस सोशल कॉज को लेकर पार्षद गुरबक्श रावत का कहना था कि आयुर्वेद इंसान को कुदरत का दिया एक वरदान है और जीवन संचार वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी तथा गाँधी स्मारक भवन सैक्टर 16ए, चण्डीगढ़ की देश को शुगर रोग मुक्त करने की मुहीम इसके रोगियों के लिये आशा की एक किरण है | वरदान आयुर्वेदिक की मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष गोयल का कहना था कि आयुर्वेदिक ओषधियो का इस्तेमाल अगर सही ढंग एवं सही विधि से किया जाये तो यह कई लाईलाज़ बीमारियों को कंट्रोल करने एवं जड़ से ख़तम करने में सहायक साबित हो सकता है | जीवन संचार वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी की तरफ से देश को शुगर मुक्त करने की मुहिम में यह कैम्प एक पायदान है।इसके साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में भी रोगियों के मिट्टी लेप भी निःशुल्क कराया गया कुल ६७२ लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। इस दवाई का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही है बस कुछ ऐतिहात बरतने की जरूरत है ।

विकास नगर, मौलीजागरां में डिस्पेंसरी खोली जाए : शशिशंकर तिवारी



विकास नगर, मौलीजागरां में डिस्पेंसरी खोली जाए : शशिशंकर तिवारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 50 हजार की आबादी भगवान भरोसे


चण्डीगढ़
विकास नगर, मौलीजागरां वैसे तो देश के अग्रणी शहर चण्डीगढ़ का ही हिस्सा है परन्तु स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ है। यहां लगभग 50 हज़ार की आबादी है परन्तु इनके लिए जन-स्वास्थ्य की नाममात्र की भी सुविधा नहीं है जोकि बेहद अफ़सोस की बात है। इससे यहाँ की सघन आबादी में बसे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है व इलाज के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है। इस वजह से सबसे ज्यादा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आकस्मिक जरूरत पड़ने पर मुसीबत झेलनी पड़ती है। ये कहना है चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी का। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिख कर इस और ध्यान दिलाते हुए कहा है कि विकास नगर, मौलीजागरां के नक़्शे में डिस्पेंसरी का बाकायदा प्रावधान भी रखा गया है परन्तु इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। ये डिस्पेंसरी यहाँ नगर निगम द्वारा बनाये गए 112 बूथों के साथ में प्रस्तावित है। तिवारी ने प्रशासक से तत्काल व प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र की जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिस्पेंसरी खोलने की मांग की है।

सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन


सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के  प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़।
मौलीजागरां कम्युनिटी सेंटर में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट एससी/बीसी माइनॉरिटी की तरफ से जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एससी/बीसी माइनॉरिटी वर्ग के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन और सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया। इस कैंप में लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लिया। ये कैंप सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट डायरेक्टर रेनू बाला की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पार्षद अनिल दुबे, मनोनीत पार्षद खुर्शीद अली एवं राजपाल डूंगर एवं नरेंद्र चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।

Punjab Governor and Administrator unveiling the Statue

Photo Caption:

Punjab Governor and Administrator unveiling the Statue

Vinay Kumar


Chandigarh
The occasion of 50 Golden Jublilee of Tamil Sangam at Bharathi Bhawan, Sector-30, Chandigarh The Punjab Governor and Administrator, Union Territory, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore with the Tamil Sangam unveiling the Statue of “Tamil Saint-Peot Thiruvalluvar” he addressing the gathering on this occasion  .