Thursday, 28 June 2018

पंचांग ~ *दिनांक - 29 जून 2018* *दिन - शुक्रवार*



*दिनांक - 29 जून 2018* *दिन - शुक्रवार*  *विक्रम संवत - 2075* *शक संवत -1940**अयन -      दक्षिणायन* *ऋतु - वर्षा* *मास - ज्येष्ठ* *पक्ष - शुक्ल*    *तिथि - दोपहर 12:47 तक प्रतिपदा*, *नक्षत्र - शाम 03:22  तक पूर्वाषाढा* *योग - रात्रि 02:36 तक इन्द्र* *राहुकाल - सुबह 11:02 से 12:42* *सूर्योदय - 06:01**सूर्यास्त - 19:23* , *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
*व्रत पर्व विवरण -*
 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र*
*वास्तु शास्त्र में माना गया है कि पंचतत्व (पृथ्वी,अग्नि, वायु, आकाश और सूर्य) का सही तालमेल घर में होना चाहिए। छत ऊंची हो, ताजी हवा और रोशनी आने की पूरी जगह हो, लेकिन महानगरों में कई बार इस तालमेल वाला घर मिल नहीं पाता है। ऐसे में घर में वास्तु दोष होने की आशंका ज्यादा होती है, साथ ही बीमारियों का डर भी बना रहता है। जिन घरों में सूर्य की रोशनी ठीक से नहीं पहुंच पाती है या कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं होती है तो वास्तु और ज्योतिष दोनों में ये माना गया है कि घर में सूर्य की तांबे की प्रतिमा लगानी चाहिए। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि से लेकर एजुकेशन और कैरियर  में सफलता तक सारे लाभ मिलते हैं।*
    *घर के जिस हिस्से में परेशानी हो, या जिस हिस्से में सीधे सूर्य की रोशनी ना पहुंच पाती हो, वहां सूर्य की तांबे की मूर्ति लगानी चाहिए। ये मूर्ति सामान्यतः मुघौटे के रुप में मिलती है, सूर्य की मूर्ति रखने के लिए अपनी परेशानी और सूर्य की स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए। आमतौर पर ये मूर्ति रविवार को ऊँ भास्कराय नमः या ऊँ आदित्याय नमः मंत्र का जप करते हुए रखनी चाहिए। अगर वास्तु के अनुसार घर की इन 8 जगहों पर तांबे के सूर्य को दीवार पर लगाया जाए तो हर इच्छा पूरी की जा सकती है।*
*घर में कहां, कैसे और कब लगाएं*
  *1. ज्योतिष के अनुसार रात 12 बजे से 3 बजे तक सूर्य पृथ्वी के उत्तरी भाग में होता है। उत्तर दिशा धन के लिए शुभ होती है। अगर धन की कमी हो तो घर में जहां कीमती वस्तुओं या जेवरात आदि रखें हो, वहां तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*
  *2. सूर्योदय से पहले रात 3 से सुबह 6 बजे का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है। इस समय सूर्य पृथ्वी के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है। यह समय चिंतन-मनन व अध्ययन के लिए बेहतर होता है। बच्चे पढ़ाई में कमजोर हों तो स्टडी रूम या बच्चों के कमरे में सूर्य प्रतिमा लगाने से पढ़ाई में सफलता मिलती है।*
  *3. सुबह 6 से 9 बजे तक सूर्य पृथ्वी के पूर्वी हिस्से में रहता है। इस समय सूर्य की रोशनी रोगों से बचाती है। घर में अगर बीमारियां ज्यादा हों तो हॉल या ऐसे कमरे में सूर्य प्रतिमा लगानी चाहिए, जहां घर के सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हों। इससे घर में बीमारियां ज्यादा दिन नहीं टिकती।*
  *4. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य पृथ्वी के दक्षिण-पूर्व में होता है। यह समय भोजन पकाने के लिए उत्तम होता है। इसलिए घर के किचन में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*
  *5. दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान सूर्य दक्षिण में होता है, इस समय को विश्रांति काल (आराम का समय) माना जाता है। अगर घर में अशांति या झगड़े का माहौल रहता है तो घर के मुखिया के बेडरूम में सूर्य प्रतिमा लगाने से किसी तरह की परेशानी नहीं आती।*
  *6. दोपहर 3 से शाम 6 बजे के दौरान सूर्य दक्षिण-पश्चिम भाग में होता है। यह समय अध्ययन और कार्य का समय होता है। व्यापार में नुकसान हो रहा हो तो ऑफिस या दुकान में सूर्य प्रतिमा लगाने पर बिजनेस में लगातार तरक्की होती है।*
  *7. शाम 6 से रात 9 बजे  में सूर्य पश्चिम दिशा की ओर जाता है। इस समय को देव पूजा और ध्यान के लिए अच्छा मानते हैं। इसलिए घर के मंदिर में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर-परिवार पर सूर्य देव की कृपा बनी रहती है।
  *8. शाम 9 से मध्य रात्रि के समय सूर्य घर के उत्तर-पश्चिम में होता है। घर के बेडरूम में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने पर वहां रहने और सोने वालो को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।*



Mr. Sanjay Beniwal, IPS is news DGP, UT, Chandigarh


Mr. Sanjay Beniwal, IPS  is news DGP, UT, Chandigarh
                                                                        NT24 News

 Vinay Kumar

 Chandigarh
 Mr. Sanjay Beniwal, IPS taking charge as DGP, UT, Chandigarh at Police Headquarters, Sector-9, Chandigarh on Wednesday, June 27, 2018.

BIHAR STUDENT CREDIT CARD MODEL SHOULD BE APPLICABLE IN ENTIRE COUNTRY: AIFSFTI


BIHAR STUDENT CREDIT CARD MODEL SHOULD BE APPLICABLE IN ENTIRE COUNTRY: AIFSFTI


NATIONAL TELE24 NEWS
Mohali
28th June 
   All India Federation of Self Financing Technical Institutions (AIFSFTI) requested Modi Government as well as other State Governments to adopt the Bihar Student Credit Card (SCC) Model for entire Country. 
Dr. Anshu Kataria, President, AIFSFTI said that Bihar Credit Card Scheme is the best Model adopted in Bihar by the Government which is applicable on the students of all categories in which students who have cleared intermediate 12th  board examination will be able to avail a credit card and can withdraw up to Rs 4 lakhs as education loan. Kataria added that this scheme is beneficial for the General, backward class (BC), extremely backward (EBC), scheduled caste (SC) and scheduled tribe (ST) to pursue higher studies as the student need not to wait for his scholarship amount for his studies but state Govt gives guarantee to banks for not only the 'credit' but also gives guarantee on 'interest' for the loan. So this should be made mandatory in the entire Country. 
Sh. R.S Munirathinam, Chief Patron, AIFSFTI urged Modi Govt that Education is the key to make the Country a Super Power but due to delay in Scholarship from Centre & State Governments and Education Loan from the Banks we are lacking behind to empower the youth through Education. 
Sh. KVK Rao, General Secretary, AIFSFTI urged Govt to withdraw/ recall the April Notification which states that SC/ST student would first give fees. Rao said that SC/ST student being financially weak and poor couldn’t afford higher professional education. Kataria further said that Bihar student credit Model is one of the success stories for the Country. Other states should also study this Model and should implement this model for the needy and deserving students. With this the student will not have to face the hardships due to delay in scholarship or refusal from bank for education loan.


कुत्तों की हितैषी मेनका गाँधी के खिलाफ मामला हो दर्ज : राज नागपाल


आयुष डॉग बाइट डेथ केस

अज्ञात के बजाये आवारा कुत्तों की हितैषी मेनका गाँधी व उनके एनजीओ पीएफए के खिलाफ मामला हो दर्ज : राज नागपाल  

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
    अबोध बालक आयुष की आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर चण्डीगढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जो मामला दर्ज किया है वह सरासर गलत है । ये कहना है आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज नागपाल का उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण के लिए केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी व उनका एनजीओ पीपल्स फॉर एनीमल ( पीएफए ) ही दोषी है क्योंकि जहाँ भी कोई कुत्तों द्वारा काटे जाने पर उन्हें मारता है तो केंद्रीय मंत्री व पीएफए पीड़ित के खिलाफ ही कानूनी कानूनी कार्यवाई करते हैं। 
       अब किसी आवारा कुत्ते ने किसी बच्चे की जान ली है इसकी जिम्मेदारी उसके मालिक की बनती है । अब क्योंकि पूरे देश में आवारा कुत्तों की हितैषी व खैरख्वाह मेनका गांधी व पीएफए हैं तो आयुष की मौत की जिम्मेदारी भी सरासर इन्ही की है। इसलिए पुलिस विभाग को इनके खिलाफ तत्काल एफ आई आर करके बनती कार्यवाई करनी चाहिए। उन्होंने अदालत से भी इस मामले में दखल देने की गुजारिश की है। 


'PADMA VIBHUSHAN' ON JASWANT SINGH KANWAL


NAVJOT SINGH SIDHU MAKES CASE FOR CONFERRING 'PADMA VIBHUSHAN' ON JASWANT SINGH KANWAL


NATIONAL TELE24 NEWS
CHANDIGARH,
       Keeping his commitment of doing his best to get noted literary personalities the due recognition, the Cultural Affairs and Tourism Minister, Punjab, Mr. Navjot Singh Sidhu has made a strong case for conferring the nation's second highest civilian honour 'Padma Vibhushan' on eminent Punjabi litterateur Mr. Jaswant Singh Kanwal. Disclosing this here today, an official spokesman said that Mr. Sidhu has in a written communication to the Prime Minister recommended the name of Mr. Jaswant Singh Kanwal for the above mentioned honour besides also arguing strongly for the issuance of a postage stamp in the honour of this literary doyen. Calling Mr. Jaswant Singh Kanwal a precious gem of Punjab, Mr. Sidhu said that honouring such eminent sons of Punjab is an honour in itself. Meanwhile, it is worthwhile to mention that the Tourism and Cultural Affairs Department in league with the Punjab Kala Parishad today felicitated Mr. Jaswant Singh Kanwal, who would be turning 100 on 27th June, at his residence in village Dhudike in District Moga in the presence of the Chairman of the Punjab Kala Parishad Padmshri Dr. Surjit Patar, Secretary General Dr. Lakhwinder Johal, Media Coordinator Mr. Ninder Ghugianvi, Satnam Manak, Balbir Parwana, Pammi Bai, Kewal Dhaliwal, Deewan Manna, Baldev Singh Sadaknama, Dr. Rajinder Pal Singh Brar, Pargat Singh Satouj, Baldev Singh Dhaliwal, Dr. Surjit, Jaswant Zafar, Harmeet Vidayrathi, Tarsem, Deepak Sharma Chanarthal, Satwinder Kaur Kussa, State Information Commissioner Nidhark Singh Brar and Surinder Kailey.
It is also appropriate to mention that Mr. Navjot Singh Sidhu could not make it to the function at Dhudike village today owing to an important meeting convened by the Chief Minister, Captain Amarinder Singh at Chandigarh. In the absence of Mr. Sidhu, the Chairman of the Punjab Kala Parishad Dr. Surjit Patar conferred Mr. Jaswant Singh Kanwal with the 'Punjab Gaurav Puraskar'. The award contained Rs. 1 lakh, a shawl and a citation.


“National Workshop on Developed Villages-Developed Nation:


 Developed Villages-Developed Nation: V.P. Singh Badnore


NT24 News

vinay kumar
chandigarh
 Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore addressing at the “National Workshop on Developed Villages-Developed Nation: Role of Technical Institutions in Saansad Adarsh Gram Yojana” at NITTTR, Sector-26, Chandigarh on Tuesday, June 26, 2018.





गोविंद धाम सोसाइटी ने लगाई छबील


गोविंद धाम सोसाइटी ने स्वामी असीम देव की याद में लगातार 31वे वर्ष छबील लगाई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार
चण्डीगढ़।
गोविंद धाम सोसाइटी द्वारा रैली चौक, पंचकूला के पास स्वामी असीम देव की याद में लगातार 31वे वर्ष शीतल एवं मीठे पेयजल की छबील का आयोजन किया। सोसाइटी के चेयरमैन नरेश जिंदल, प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान निरंजन बंसल, सचिव जितेंद्र मित्तल व मुख्य सलाहकार राजकुमार कंसल आदि ने आते-जाते लोगों को पानी पिलाया।  इसमें स्वामी जी द्वारा स्थापित महिला मंडल के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।





सांसद के कार्यक्रम पर जताई निंदा : गुरप्रीत सिंह हैप्पी

सांसद के कार्यक्रम पर जताई निंदा : गुरप्रीत सिंह हैप्पी

विनय कुमार 

एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ़ 
गाँव दडुआ में सांसद किरण खेर ने खुला दरबार लगाया जिसकी ग्रामीण कांग्रेस के प्रधान व गाँव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गाँव की सांझी जमीन पर ये कार्यक्रम न करवा कर निजी जगह पर कराया जा रहा है जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि ये सारे गाँव का कार्यक्रम होने की बजाये महज एक पार्टी का कार्यक्रम बना दिया गया जोकि बेहद निंदनीय है । किरण खेर पूरे शहर की सांसद हैं तो उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए ।  

हॉर्टिकल्चर वर्कर यूनियन की गवर्नमेंट नर्सरी में हुई गेट मीटिंग


हॉर्टिकल्चर वर्कर यूनियन की गवर्नमेंट नर्सरी में हुई गेट मीटिंग

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़।
 कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंपलाइज एंड वर्कर यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले हॉर्टिकल्चर वर्कर यूनियन की गेट मीटिंग सेक्टर 23 गवर्नमेंट नर्सरी में हुई l जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुए अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी, राजाराम जनरल सेक्रेटरी हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन, कमल कुमार चेयरमैन, लालजी प्रधान, यूनस वाइस प्रेसिडेंट छाँगा सिंह, कलोंजी, ने कहां की चंडीगढ़ प्रशासन मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रहा है और रहती हुई मांगों को मान नहीं रहा है l इसलिए  कोआर्डिनेशन कमेटी फैसला लिया, की 4 जुलाई 2018 को डीसी ऑफिस के सामने समूची लीडरशिप धरने पर बैठेगी l दिनांक 13 जुलाई 2018 को गवर्नर हाउस को कूच करेगी और साथ ही नेताओं ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट और आउट सोर्स मुलाजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए ताकि उनका शोषण रुक सके, चंडीगढ़ मुलाजिमों का स्टेटस तय किया जाए और उनको सेंटर रूल सेंटर पे स्केल दिया जाए l मृतक के वारिसों को नौकरी दी जाए और खाली पड़ी हुई पोस्टों को जल्दी भरा जाये, डीसी रेट जल्दी बढ़ाया जाए,  2008 के हाउसिंग स्कीम के तहत सफल उम्मीदवारों को मकान दिया जाए l 

डी. एस. पी. सतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग


डीएसपीसतीश  कुमार के खिलाफ गृह सचिव को शिकायत और कार्रवाई की मांगअविनाश सिंह शर्मा

     

एंटी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने चंडीगढ़ यू०टी० सेक्रेटेरिएट में जाकर डी.एस.पीसतीश कुमार को अपने पद का दुरूपयोग एवं गुंडागर्दी और धमकी और घर पर पुलिस भेज कर आयुष की मां ममता को मदद नहीं करने की धमकी के सबूत सी सी टीवी कैमरे का वीडियो और डी.एस.पीसे बातचीत का आडीओ दिया । अविनाश सिंह शर्मा ने कहा । डी.एस.पीसतीश बताये कि किस राजनैतिक दलों के नेताओं के ईशारे पर घर पर पुलिस भेज कर गुंडागर्दी किए । आजाद भारत में पुलिस की हो रही तानाशाही नहीं सहेंगे  जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी चुप नहीं बैठेंगे । सडक से लेकर न्यायालय तक गुहार लगाएंगे   महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने कहा कि जनता के हित में आवाज उठाने पर पुलिस आयुष की  मौत के गुनहगारों को बचाने के लिए पिछे हटने के लिए मजबूर कर रही थी । झूठे मुकदमे की धमकी देने एवं घर पर पुलिस भेज कर गुंडागर्दी से हम डरने वालो में नहीं है  गुनाहगारो को जेल के सलाखों के पीछे भिजवाएंगे । साथ ही डी.एस.पीसतीश कुमार और घर पर आने वाले पुलिस को भी मालूम होना चाहिए कि कानून सब के लिए बराबर होता है  अगर अपनी जान पर खेल कर किसी गरीब के लिए लढ़ सकते है तो आपने ऊपर हो रहे गुंडा गर्दी का जवाब भी डट कर देंगे | कानूनी कार्रवाई पुलिस वाले पर भी होगी  अब जंग की शुरुआत हो गई है। देखते है। उच्च अधिकारियों की कार्रवाई का इन्तजार करेंगे 

यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन


यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
     कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंपलाइज एंड वर्कर यूटी चंडीगढ़ के बैनर के नीचे  यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन की गेट मीटिंग सेक्टर 37 वाटर वर्क्स में हुई जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी अमरजीत रंधावा चरणजीत सिंह प्रधान जनरल सेक्टरी यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन, कमल कुमार चेयरमैन ने कहां की चंडीगढ़ प्रशासन मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रहा है और रहती हुई मांगों को मान नहीं रहा है इसलिए  कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला लिया की 4 जुलाई 2018 को डीसी ऑफिस के सामने समूची लीडरशिप धरने पर बैठेगी और दिनांक 13 जुलाई 2018 को गवर्नर हाउस को कूच करेगी और नेताओं ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट और आउट सोर्स मुलाजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए ताकि उनका शोषण रुक सके, चंडीगढ़ मुलाजिमों का स्टेटस तय किया जाए और उनको सेंटर रूल सेंटर पे स्केल दिया जाए, मृतक के वारिसों को नौकरी दी जाए और खाली पड़ी हुई पोस्टों को जल्दी भरा जाये, डीसी रेट जल्दी बढ़ाया जाए,  2008 के हाउसिंग स्कीम के तहत सफल उम्मीदवारों को मकान दिया जाए

चार वर्षों के अंतराल के बाद, गुरदास मान बिग स्क्रीन पर


चार वर्षों के अंतराल के बाद, गुरदास मान बिग स्क्रीन पर फिल्म "ननकाना”  होगी  6 जुलाई को रिलीज

एन टी24 न्यूज़ 

चंडीगढ़
25 जुन 2018.
   लम्बे अरसे के बाद, फिल्म जगत के गायक, अभिनेता, गीतकार, गुरदास मान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी 'फिल्म  ननकाना के साथ क्र रहे हैं । मान साहिब की "ननकाना" एक अवधि फिल्म है जिसमें कविता कौशिक और अनस राशिद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे  फिल्म ' शाह और शाह पिक्चर्स ' व सेवन कलर्स मोशन पिक्चर्स के सहयोग द्वारा बनाई गई है
       ननकाना कर्म सिंह की कहानी है, जो पंजाब में 1941-47 के बीच की परेशान अवधि के सभी बाधाओं और प्रतिकूल माहौल के बावजूद, मानवता और प्रेम में अपनी धारणाओं को छोड़ने नहीं देता । इस प्रकार, उसके इस दृढ़ विश्वास के साथ, वह परिवेश को बदलने के लिए अपना स्तर सबसे अच्छा करता है । फिल्म की उपरोक्त धर्म ' की टैगलाइन स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि मानवता जीवन में सबकुछ और सब से ऊपर है फिल्म का निर्देशन मान साहिब की धर्म पत्नी मनजीत मान ने किया है, मनजीत मान ने कहा, "बतौर निर्देशक यह मेरी तीसरी फिल्म बतोर डायरेक्टर के रूप में है और मैंने हमेशा अपनी सभी फिल्मों से प्यार किया है लेकिन यह फिल्म बहुत खास है और मेरे दिल के बहुत करीब है "। जतिंदर शाह और पुजा गुजराल फिल्म के निर्माता हैं, जगजीत सिंह गुजराल सहयोगी निर्माता हैं और सुमित सिंह सह-निर्माता हैं. निर्माता जतिंदर शाह ने ही फिल्म को संगीत भी दिया है, इसलिए दर्शक कुछ बहुत ही मधुर व प्यारी धुनों की उम्मीद कर सकते हैं
आगे गुरदास मान जी ने इस फिल्म में काम करने में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. ननकाना मानव करुणा और मूल्यों के बारे में एक फिल्म है, और मानवता और प्रेम की शक्ति में लोगों के विश्वास को स्थापित करने का प्रयास है. सर्वशक्तिमान में विश्वास पहाड़ों को स्थानांतरित कर सकता है और बिना शर्त प्यार भी दुश्मन के दिल पिघला सकता है. जतिंदर शाह जी ने कहा, " मेरे मान साहब के साथ बहुत व्यक्तिगत और घनिष्ठ सम्बन्ध हैं, उनका हमारी फिल्म में काम करना मेरा एक सपना था, जो अंततः सच हो गया । यह फिल्म सिर्फ मेरे लिए एक फिल्म ही नहीं है, बल्कि मेरे जीवन की भावनात्मक घटना है ".
     पुजा गुजराल, फिल्म की निर्माता और जिन्होंने कहानी को भी लिखा है, ने बताया, " मेरे लिए मान साहिब जैसे लेजेंड के साथ काम करना मेरे लिए यह एक पूर्ण सम्मान है ". हमने निर्माता होते हुए पंजाबी सिनेमा के दर्शकों को एक स्वच्छ और सार्थक सिनेमा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है.
          फिल्म के सह-निर्माता सुमित सिंह ने यह भी कहा, "हमने सागा में इस समय तक कई फिल्में बनायीं हैं और रिलीज की हैं लेकिन "ननकाना" का एक विशेष स्थान है क्योंकि इसकी अवधारणा और सामग्री भावनात्मक रूप से दर्शकों को स्थानांतरित करेगी। हम इस तरह के प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने की भी बहुत ख़ुशी है". इस फिल्म में कुल पांच गाने हैं जो गुरदास मान जी और फतेह शेरगिल द्वारा लिखे गए हैं और गुरदास मान जी, ज्योति नूरां और सुनिधि चौहान ने इस के गीतों को अपनी सुरीली आवाज़ों में गाया है।