Wednesday, 1 July 2020

NT24 News : गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा चन्द्र ग्रहण.....

गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा,
न लगेगा सूतक : मदन गुप्ता स्पाटू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़ 
जुलाई को धनु राशि में चंद्र ग्रहण लग रहा हैl जुलाई माह की यह एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना हैl ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को शुभ फल देना वाला नहीं माना गया है. वैज्ञानिकों, खगोलविदों और ज्योतिषियों के लिए साल 2020 बहुत ही रोचक रहने वाला है। धनु राशि में 30 जून को देव गुरु बृहस्पति ने प्रवेश कियाl जहां पहले से ही राहु मौजूद हैl ग्रहण के दौरान बृहस्पति पर राहु की दृष्टि धनु राशि को प्रभावित करेगीl 5 जून से 5 जुलाई 2020 तक यानी एक माह के अंदर तीसरा ग्रहण हैl इस दिन सूर्य मिथुन राशि में होगें और पूर्णिमा तिथि रहेगी। चंद्र ग्रहण का समय उपच्छाया से पहला स्पर्श: 08:37 प्रात: परमग्रास चन्द्र ग्रहण: 09:59 प्रात: उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श: 11:22 प्रात: ग्रहण अवधि: 02 घण्टे 43 मिनट 24 सेकेंड l ग्रहण दुनिया के कुछ ही इलाकों में दिखाई देगा। 
अब आपकी खबर   You Tube  पर भी , केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लीक करें, खबर को लिखे और अपनों में करें साँझा
ये ग्रहण दक्षिण एशिया के कुछ इलाकों नॉर्थ और साउथ अमेरिकायूरोप के देशों और पश्चिमी अफ्रीकी देशों में अमेरिकाऔर ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। इस ग्रहण में चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी होती है लेकिन पृथ्वी की बाहरी छाया ही चंद्रमा को छू पाती है ऐसे में चंद्रमा पूरी तरह से गायब नहीं होताबल्कि इसका एक किनारा ही छाया से ढक जाता है। चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार दिन में है इसलिए यहां के लोगों को दिखाई नहीं देगा। हालांकि यह 2 घंटे 23 मिनट तक रहने वाला ग्रहण होगा। लास एंजिल्स में 4 जुलाई रात 8 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 52 मिनट तक दिखाई देगा। यह पौने तीन घंटे तक देखा जा सकेगा। केपटाउन में 5 जुलाई को सुबह 5 बजे तक खत्म होगा। इसके बाद 30 नवंबर को चंद्रग्रहण व 14 दिसंबर 2020 को टोटल सूर्यग्रहण होगा। इसे भी हम भारत से नहीं देख पाएंगे। चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. देश दुनिया पर भी इसका प्रभाव रहता हैl जुलाई को लगने वाले चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं है इस ग्रहण को उपछाया ग्रहण माना जा रहा हैl जब उपछाया ग्रहण होता है तो सूतक नहीं लगता हैl इसलिए भोजन और पूजा आदि कार्य किए जा सकते हैंl लेकिन गर्भवती महिलाएं विशेष ध्यान रखें और नियमों का पालन करेंl बेशक यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा फिर भी हर ग्रहण का देशों, मनुष्यों, प्रकृति, वनस्पति, मौसम, जलवायु आदि पर राशि अनुसार प्रभाव अवश्य पड़ता है। इस ग्रहण से प्राकृतिक आपदाओं, सीमा विवाद, जल प्रलय, बाढ़ आदि की आशंकाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इसकी संभावना 41 दिन तक बनी रहती है। जहां तक मनुष्यों पर चंद्र ग्रहण के प्रभाव का विश्लेषण किया जाए तो यह 8 राशियों के लिए कल्याणकारी ही है। शेष 4 के लिए अनिष्टकारी नहीं कह सकते अतः इस ग्रहण के राशिफल से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस ग्रहण के फल का प्रभाव 30 दिन तक रहेगा। यह राशिफल चंद्र राशि के अनुसार है। मेष - राशि वालों के लिए सौभाग्यवद्धक । बृष- विरोधियों से सावधान रहें। मिथुन- निवेश के लिए अच्छा समय। कर्क- जल से उत्पन्न बीमारी से सावधान रहें। सिंह- पंचम भाव के कारण व्यापार, संतान पक्ष से विवाह संबंधी अच्छे समाचार मिलेंगे। कन्या- प्रापर्टी से लाभ, ननिहाल से शुभ समाचार, माता की सेहत का ध्यान रखें। तुला- ग्रहण का प्रभाव सम रहेगा। बृश्चिक- जहां चोटादि लगने की संभावना हो वहां सचेत रहें। धनु- इस राशि में ग्रहण लगना हानिकारक होने की बजाय सकारात्मक प्रभाव रहेगा। मकर- संक्रमण तथा गुप्त  शत्रुओं से सावधानी बरतें। कुंभ- ग्रहण का प्रभाव लाभ भाव में होने से ,लॉकडाउन के कारण  रुके व्यापार में गति आएगी। मीन- राशि के लिए ग्रहण लक्की है, महीने में कुछ शुभ समाचार मिलेंगे। 2020 में कुल ग्रहणपहला ग्रहण: 10-11 जनवरीचंद्र ग्रहण (लग चुका है) दूसरा ग्रहण: 5 जूनच्रद्र ग्रहण (लग चुका है) तीसरा ग्रहण: 21 जूनयह सूर्य ग्रहण (लग चुका है) चौथा ग्रहण: 05 जुलाई पांचवा ग्रहण: 30 नवंबर को लगेगायह चंद्र ग्रहण होगा छठा ग्रहण: 14 दिसंबर को लगेगायह सूर्य ग्रहण होगाl

NT24 News : Gabriella Demetriades interacts with...........

Gabriella Demetriades interacts with UIFT, Panjab University students 
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
Popular fashion designer, model, and digital content creator, Gabriella Demetriades today interacted with students of the University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University as a part of a ‘Special Web-Talk Series’. During the web dialogue, Gabriella, who is the founder of Deme Love, a much loved and popular western outfits brand, shared her experiences of running a fashion business and challenges that she faced. The dialogue was titled “Love for Fashion & Venturing into the Fashion Business” and 81 students attended it. “Having a good mentor or guide in this field is essential and I have personally been through this. So I am extremely happy to interact with fashion students and share my experiences. During these tough times of lockdown, it is important to keep oneself positively engaged and growing in knowledge,” she said. “It is important to use the strength of your team well. Someone is good at a task that must be given that work when it comes to allocating work in your team,” she added answering a student’s question. Dr. Neha Miglani was the moderator and facilitator of the session. Students of Masters and Bachelor’s degree asked her questions about their interests and how to make their dream of setting up a fashion enterprise come true. 

NT24 News : रेवा ने नवनियुक्त डीईओ और डिप्टी डीईओज को दी बधाई...

रेवा ने नवनियुक्त डीईओ और डिप्टी डीईओज को दी बधाई

NT24 News : मिस पूजा ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ द्वारा सम्मानित.........

पॉलिबूड की रिकॉर्ड क्वीन मिस पूजा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्सद्वारा सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
लेजैंड, केवल एक शब्द ही नहीं है, बल्कि एक उपलब्धि या मानक है, जो किसी को भी पार करने या उसके करीब आने के लिए संभव नहीं है। और एक नाम जिसने न केवल अपने नाम पर इस तरह के अटूट रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, बल्कि उसने निश्चित रूप से उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह नाम को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह पंजाबी कोयल मिस पूजा है, जिसने न केवल पंजाब संगीत उद्योग पर शासन किया, बल्कि राष्ट्र में महिला सशक्तिकरण के बल पर भी काम किया। 2006 में अपना करियर शुरू करने से लेकर उसके लिए पीछे मुड़कर नहीं देखा। “जान तों पियारीसे अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने पेट्रोल’, “झोना सीरीज़’, “डेट ऑन फोर्ड’, “पानीजैसी बैक टू बैक हिट गाने दे। मिलिंद गाबा के साथ गीत “ सोहनेया”, ने न केवल पंजाबी में संगीत चार्ट पर राज किया, बल्कि दुनिया भर में भी दिल जीता, जिसने कॉकटेल में “सेकंड हैंड जवानी”, “हाउसफुल 3 में मालामाल”, जैसे सुपर हिट गीतों के साथ इनकी बॉलीवुड में प्रवेश किया। अपने गायन कौशल को साबित करने के बाद, उन्होंने “पंजाब’, और “इश्क गरारीजैसी फिल्मों में अपने अभिनय को साबित किया। हाल ही में उद्योग में उनके त्रुटिहीन काम के लिए, इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने उन्हें “अधिक से अधिक पंजाबी गीतों को गाने(4500), “अधिकतम संगीत एल्बम प्रकाशित (300)”अधिकतम संगीत वीडियो (850) “रिकॉर्ड के साथ सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर, मिस पूजा ने कहा, “मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मैं इस तरह की उपलब्धि हासिल कर सकूंगी। मैं बस हर गीत के लिए मेहनत की। और यह कब 4500 कैसे हो गए यह अभी भी मेरे लिए अविश्वसनीय है। एक रिकॉर्ड स्थापित करना मेरा उद्देश्य कभी नहीं था, हालांकि, मैं बहुत धन्य महसूस करती हूं कि ऐसा हुआ और इसके साथ, मैं अपनी मातृभाषा की सेवा करने और इसे वैश्विक चार्ट पर पहुंचाने में सक्षम हूं। मैं उन लोगों के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा क्योंकि बिना समर्थन के यह कभी संभव नहीं हो सकता था।

NT24 News : CPCC Along with Panjab University and PGIMER..........

CPCC Along with Panjab University 
and PGIMER 
Launches Awareness Campaign on safe disposal of Masks and Gloves

NT24 News : केंद्रीय ट्रेड यूनियन चंडीगढ़ का 3 जुलाई को विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय ट्रेड यूनियन चंडीगढ़ का 3 जुलाई को विरोध प्रदर्शन

NT24 News : डॉक्टर्स व नी पेशॅन्ट ने केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया.....

डॉक्टर्स व नी पेशॅन्ट ने केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया

NT24 News : एम्पलाई यूनियन वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग

पैक एम्पलाई यूनियन वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग और जल्द डीसी रेट बढ़ाने की गई मांग"