Friday, 31 July 2020
NT24 News : गुनाहा में 24 वर्षीय युवक की मौत के 11 दिन बाद.......
गुनाहा में 24 वर्षीय युवक की मौत के 11 दिन बाद भी प्रशासन
से कोई मिली नही सहायता
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम / विनय
निकटवर्ती गाँव गुनाहा के 24 वर्षीय
युवक रवि कुमार पुत्र परमानन्द की 18 जुलाई को सांप के काटने
से मृत्यु हो गयी थी, लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई भी राहत
मृतक युवक के परिजनों को नहीं मिली है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार रवि कुमार बरोटीवाला में किसी कम्पनी में काम करता था।
वह रात को अपने कमरे में सोया था कि
अचानक सांप ने उसे काट लिया था । उसके बाद उसे शिमला
ईलाज के लिए ले गये थे लेकिन उसकी मृत्यु हो गई । इसकी
रिपोर्ट बरोटीवाला थाना में दर्ज हुई थी । हैरानी की
बात यह है कि घटना की 11 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन
द्वारा दी जाने वाली 25 हजार की फौरी राहत की राशी भी
परिजनों को आज तक नहीं मिली है । इस बारे में तहसीलदार
बद्दी मुकेश शर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा परिजनों से मृतक का मृत्यु प्रमाण
पत्र , प्राथमिकी की रिपोर्ट और पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट जमा
करने को कहा गया है और उसके बाद 4 लाख रूपये की सहायता राशी
की लिए केस बना कर एसडीएम नालागढ़ को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा । स्थानीय विधायक
लखविन्द्र राणा ने भी प्रशासन से इस बारे में मामला उठाने का आश्वासन दिया है ताकि
पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता मिल सके ।
NT24 News : झूला झूलते समय रस्सी मे गला फ़सने से बच्चे की मौत......
झूला झूलते समय रस्सी मे गला फ़सने से बच्चे की मौत
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय कुमार
बीबीएन के तहत बददी के जुडी कलां मे एक बच्चे का झूलते
समय रस्सी मे गला फ़सने से मौत का समाचार मिला है । बिहार निवासी राज मोहन ने बताया
कि जब वह और उसकी पत्नी प्रतिमा अपनी ड्यूटी गए हुए थे तो उन्हें अचानक फोन आया कि
उनका 10
वर्षीय बच्चा प्रेम झूले में झूलते समय अचानक रस्सी में गला फसने से
मौत के आगोश में समा गया है। वे तुरंत ड्यूटी छोड़ घर पर पहुंचे। भाजपा नेता बलविंदर ठाकुर व समाजसेवी सुमित सिंगला ने बच्चे की मौत पर
शोक प्रकट किया है व उसकी आत्मा की शांति हेतु कामना की है।
NT24 News : हुस्न पुरेवाल अपने गीत ‘शतरंज’ के साथ दर्शकों .........
हुस्न पुरेवाल अपने गीत ‘शतरंज’ के साथ दर्शकों
का दिल जीत रहे हैं
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
हुस्न पुरेवाल अपने नाम की ही तरह हमेशा कुछ अद्वितीय
लाने की कोशिश करते हैं। प्यार हो गया, बेरोजगार और चिटा सूट जैसे
बैक टू बैक हिट गाने देने के बाद, वह एक और बीट नंबर शतरंज
के साथ वापस आ गया है। यह गाना स्टीरियो नेशन वरलड के यूट्यूब चैनल पर पहले ही
जारी किया जा चुका है। जग्गी टोहरा ने गाने के बोल लिखे हैं, जी गुरी संगीत निर्देशक हैं और गाने का वीडियो अमर हुंदल ने निर्देशित
किया है। यह बीट नंबर स्टीरियो नेशन के आधिकारिक संगीत लेबल के तहत जारी किया गया
है। पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण राजा ढाबा और रणबीर ग्रेवाल ने स्टीरियो नेशन से
किया है जिन्होंने पंजाबी फिल्म लाटू का भी निर्माण किया है। गीत के रिलीज़ के
मौके पर, हुस्न पुरेवाल ने कहा, “मैं
कड़ी मेहनत करने वाला और अपने दर्शकों के प्रति सच्चा विश्वास रखने वाला हूँ। मैं
उन्हें वही लाना चाहता हूं जो उन्हें सुनना पसंद है और यह गीत निश्चित रूप से उस
श्रेणी में आता है। मैं अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करता रहूंगा जो मुझे बेहतर और
बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।” इस गाने के
निर्देशक, हुंदल क्रिएशन्स के अमर हुंदल ने कहा, “इस तरह के एक क्रियात्मक गीत को निर्देशित करने के लिए, आपको अपने मस्तिष्क को कुछ काम देने की आवश्यकता है। इस ट्रैक में अद्भुत
गीत हैं और हुस्न पुरेवाल की आवाज गाने के वीडियो के अनुरूप होगी। यह सही वैवाहिक जीवन
की तरह है।“ स्टीरियो नेशन से प्रोजेकट के निर्माता ने कहा,
“स्टीरियो नेशन में, हम संगीत और कलाकारों के
नए रूपों को बढ़ावा देना चाहते हैं और यही कारण है कि हम अपने संगीत के साथ प्रयोग
करना चाहते हैं। भविष्य के कलाकारों के साथ सहयोग करने से बेहतर कोई और तरीका नहीं
है।” ‘शतरंज’ को पहले ही 30 जुलाई 2020 को स्टीरियो नेशन के आधिकारिक यूट्यूब
लेबल पर जारी कर दिया गया है।
NT24 News : सावन के व्रत का उद्यापन प्रातः 9 बज कर 30 मिनट के बाद.....
सावन के व्रत का उद्यापन प्रातः 9 बज कर 30 मिनट के बाद
3 अगस्त सोमवार को राखी बांधने और
सावन के उद्यापन का शुभ
समय : मदन गुप्ता सपाटू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सावन मास का पहला सोमवार 6 जुलाई
को था. 6 जुलाई
से ही सावन मास का आरंभ हुआ था. सावन मास की समाप्ति 3 अगस्त
सोमवार के दिन ही है.
3 अगस्त
को सावन के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा का विधान है. इस दिन स्नान के बाद गंगाजल
से पूजा स्थान को शुद्ध करें. इसके बाद पूजा आरंभ करें और व्रत का संकल्प लें. इस
दिन भगवान शिव का अभिषेक करें, दान
दें. इस दिन क्रोध और हर प्रकार की बुराइयों से बचना चाहिए. शुभ
मुहूर्त
3 अगस्त
को पूर्णिमा की तिथि है. . प्रातः
9 बज
कर 30 मिनट
के बाद ही उद्यापन करें।
किसी भी व्रत का समय पूरा होने के बाद
प्रभु स्मरण के साथ जो अंतिम पूजा की जाती है, वही उस व्रत का
उद्यापन कहलाता है। सावन का महीना समाप्ति की ओर है, ऐसे में सावन के
व्रत करनेवाले भक्त और सावन सोमवार के व्रत करनेवाले भक्त अब व्रत के उद्यापन की
तैयारी करना शुरू कर सकते हैं।
यदि आप अपने व्रत का उद्यापन पुरोहित जी से
न कराकर खुद करना चाहते हैं तो सुबह के समय दैनिक कार्यों से निवृत्त हो जाएं।
गणपति की आरती के साथ पूजा शुरू करें। हवन करें, इसमें काले तिल
का प्रयोग करें। आप महामृत्युंज मंत्र 1,2,5 या 7 मालाओं
का जप अपनी श्रद्धानुसार कर सकते हैं। पूजा के बाद किसी जरूरतमंद को वस्त्रों या
दक्षिणा का दान दें।पूजा के बाद ही कुछ खाएं अगर
आपने पूरे महीने सावन का व्रत किया है या केवल फलाहार लिया है तो आप भी 3 अगस्त
को व्रत का उद्यापन कर सकते हैं। आपको पूजा और हवन के बाद ही कुछ खाना है। उद्यापन
वाले दिन स्नान के बाद सफेद वस्त्र पहनना उचित होता है। इन्हीं वस्त्रों में पूजा
करानी चाहिए पूजा
के लिए एक चौकी तैयार करें। इसे केले के पत्तों और फूलों से सुंदर तरीके से सजाएं।
स्वयं या पुरोहित जी द्वारा इस चौकी पर भगवान भोलेनाथ, माता
पार्वती, गणपति, कार्तिकेय,नंदी
और चंद्रदेव की प्रतिमा स्थापित करें। इन्हें गंगाजल से स्नान कराने के बाद चंदन, रोली
और अक्षत का टीका लगाएं।
फूल-माला अर्पित करें और पंचामृत का भोग
लगाएं। भोलेनाथ को सफेद फूल अतिप्रिय हैं। सफेद मिठाई अर्पित करें। शिव मंदिर में
शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी,गंगाजल
का पंचामृत अर्पित करें। बिल्व पत्र, धतूरा
और भांग चढ़ाएं।
Office - #196, Sector 20A, CHANDIGARH-160020, Mobile-098156 19620; Phone- Chandigarh; [0172] -2702790; 172-2577458, Residence - # 458, Sector-10; PANCHKULA, Haryana, Phone – Panchkula : 0172-2577458, Mail:spatu196@gmail.com; Website:www.astrologerspatu.com, Skype-madanguptaspatu, TWITTER-@SPATU
Office - #196, Sector 20A, CHANDIGARH-160020, Mobile-098156 19620; Phone- Chandigarh; [0172] -2702790; 172-2577458, Residence - # 458, Sector-10; PANCHKULA, Haryana, Phone – Panchkula : 0172-2577458, Mail:spatu196@gmail.com; Website:www.astrologerspatu.com, Skype-madanguptaspatu, TWITTER-@SPATU
NT24 News : प्रारंभिक जांच हेपेटाइटिस के इलाज के लिए........
प्रारंभिक जांच हेपेटाइटिस के इलाज के लिए महत्वपूर्ण
है: डॉक्टर साहनी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
मोहाली
स्क्रीनिंग और जल्दी पता लगाना हेपेटाइटिस जैसे साइलेंट
किलर से निपटने का एकमात्र तरीका है, चूंकि क्रोनिक वायरल
हैपेटाइटिस में लिवर की क्षति तब तक लक्षणों के बिना आगे बढ़ती है जब तक कि यह
लिवर कैंसर या लीवर सिरोसिस के रूप में टर्मिनल बीमारी के चरण तक नहीं पहुंच जाती।
हालाँकि, हेपेटाइटिस ए और बी वायरस के लिए टीकाकरण उपलब्ध
है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर, डॉ.अरविंद साहनी,
डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी,
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने एक एडवाइजरी में
कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षित रक्त और रक्त
प्रोडक्ट्स का ही उपयोग जरूरी है। हमें 100 प्रतिशत
स्वैच्छिक रक्त दान और किसी भी कमर्शियल रक्त दाताओं को अनुमति नहीं दी जानी
चाहिए। हेपेटाइटिस बी और सी के लिए प्रत्येक रक्त यूनिट का टेस्ट किया जाना चाहिए
और हमें दोबारा उपयोग में ना लाई जा सकने वाली सीरिंजज का उपयोग करना चाहिए और
सुरक्षित इंजेक्शन प्रेक्ट्सि का ही उपयोग करना चाहिए। वायरल हेपेटाइटिस एक
वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है जो भारत में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्र पर एक बड़ा
बोझ है। यह तेज से लिवर को फेल करता है, लिवर सिरोसिस और
लिवर कैंसर का कारण बनता है। डॉक्टर साहनी ने कहा कि इन वायरसों में हेपेटाइटिस ए,
हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई शामिल हैं। हेपेटाइटिस ए और ई दूषित पानी
और भोजन द्वारा प्रेषित होते हैं, हेपेटाइटिस बी और सी रक्त
जनित वायरस हैं जो दूषित रक्त, रक्त उत्पाद, दूषित सुई सीरिंज आदि के माध्यम से फैलते हैं। हेपेटाइटिस ए और ई, लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर के रूप में स्थायी तौर पर लिवर क्षति का कारण
नहीं बनते हैं, जो हेपेटाइटिस बी और सी के कारण हो सकता है।
भारत में हेपेटाइटिस बी के लगभग 40 मिलियन और हेपेटाइटिस सी
के 6-12 मिलियन मामले दर्ज किए गए हैंl डॉ.साहनी ने कहा कि
हेपेटाइटिस ए और ई के सटीक प्रसार का अनुमान लगाना मुश्किल है। हेपेटाइटिस ए के
मामले की मृत्यु दर उम्र से संबंधित है और इसका औसत 0.3 प्रतिशत
है, जबकि 50 वर्ष की आयु में मृत्यु दर
लगभग 5 गुना अधिक है। हेपेटाइटिस ई के कारण गर्भावस्था में
मृत्यु दर बहुत अधिक है जो 15-25 प्रतिशत तक है। उन्होंने
कहा कि स्वच्छता के बारे में सामान्य जागरूकता, पानी को
उबलना, कटे और खुले खाद्य पदार्थों से परहेज, खुले में शौच को खत्म करना और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से नगरपालिका के
ठोस कचरे का प्रबंधन करने आदि के कई सारे उपायों से हेपेटाइटिस ए और ई के प्रसार को
रोकने में मदद मिलती है। सभी गर्भवती महिलाओं, सभी नवजात
शिशुओं, सभी हेल्थकेयर वर्कर्स और डायलिसिस रोगियों, जेल के कैदियों, विभिन्न वयस्कों जैसे विभिन्न उच्च
जोखिम वाली आबादी के लिए हेपेटाइटिस बी से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन को किया जाना
चाहिए। हेपेटाइटिस बी के टीके की तीन डोज की जरूरत होती है। डब्ल्यूएचओ हेपेटाइटिस
बी के टीके के लिए कोई आयु छूट के साथ सभी के लिए व्यापक टीकाकरण की सिफरिश करता
है। हेपेटाइटिस सी के खिलाफ कोई वैक्सीनेशन नहीं है। हेपेटाइटिस ए को
हेपेटाइटिस ए की 2 डोज से रोका जा सकता है।
NT24 News : एमसीएम में मनाया “ वनमहोत्सव दिवस”........
एमसीएम में मनाया “ वनमहोत्सव दिवस”
एन टी 4 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रतिबध्द मेहर
चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने अपना वार्षिक वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम वन महोत्सव का आयोजन किया ।
प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव के नेतृत्व में कॉलेज के बॉटनी विभाग द्वारा इस
वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों
को एक स्वच्छ और हरियाली वाले वातावरण प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने
की आवश्यकता का संदेश फैलाना है। डॉ निशा भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि ग्लोबल
वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, प्रजातियों
का विलुप्त होना आदि मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन का परिणाम
है और अब तक हुए नुकसान को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। इस वृक्षारोपण अभियान
में औषधीय महत्व के पौधों को कॉलेज की ऋषि वाटिका, ग्रीन हाउस
और कृत्रिम वन सहित कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया था। पूरे आयोजन को
कोविड – 19 महामारी के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई
परिस्थितियों में आवश्यक मानदंडों का पालन करने के लिए आयोजित किया गया ।
NT24 News : CAREER GUIDE IN HOME SCIENCE......
CAREER
GUIDE IN HOME SCIENCE: “FINDING WAY TO NUTRITION”
National
Tele24 News
Vinay
Kumar Sharma
Chandigarh
.
About
Home Science, Home Science is a multidisciplinary field of knowledge. Home
Scientists in this dynamic field are renovating innovation in all the
extraordinary fields of Home Science i.e. Food and Nutrition, Human Development
and Family Relations, Apparel, and Textile Designing, Interior Designing and
Resource Management and a Composite stream combining all these fields of
education. The course also includes basic knowledge of Extension Education,
Economics and Entrepreneurship Development, Zoology, Botany, Physics and
Chemistry. Home Scientists utilize their skills to re-invent innovation by
transforming the ideas, attitudes, interests, and values of an individual. They
help promote the moral, familial, and spiritual aspects of family living. Finding
Way to Nutrition: It is rightly said, “The doctor of the future
will no longer treat the human frame with drugs, but rather will cure and
prevent disease with nutrition.” Food and nutrition as a subject emphasizes ideas, interdisciplinary mindset, collaborative thinking and the commitment to
apply the knowledge to resolve various social dilemmas related to Food and
Nutrition security. Since India has long been facing a double burden of
malnutrition problem i.e. both undernutrition and over nutrition, the
specialists in this stream play a significant role in designing different
nutritional interventions to address malnutrition issues on a large scale. Not
only this, the health, physiological characteristics, nutritional requirements, and nutritional care of people belonging to various life stages and varied age
groups are also being taken care of. It is one of the most applied and
interdisciplinary subjects in our present educational system. Moreover, in the
light of changing time, trends, and rationalization, there is increased
awareness and rising concern about health and eating habits; thus the field of
nutrition and dietetics is gaining a lot of importance day by day. With each
minute, counting on another form of a disease and increasing cases of diseased
due to faulty eating habits, the role of nutritionists has increased many folds.
Scope of Food and Nutrition
under Public Health
Government Sector (Health,
Social Welfare Department, Food and Nutrition
Board, Sports Authority of
India etc.)
Consultants and technical
officials from the Food and Nutrition background to
be appointed at both National
and State level to implement Government
Program successfully
Sports Nutritionists at
Government or Autonomous sports organizations
Developmental NGOs- scope
under National and International development
sector organizations like
UNICEF
Hospital/ Healthcare field
Food Service, Institutional
catering
Food and Neutraceutical
Industries/ Food Product companies
Research and Development
Pharmaceutical companies
Media and Publishing houses
(for producing books, articles, promotions,
television programs etc.) on
optimum dietary practices
Private practice in this
field
Anupreet Kaur Sobti, Founder, Dietaura™ Student, pursuing B.Sc. (Dietetics)-3rd Yr, Government Home
Science College, Chandigarh. 7814545800,
8837505247
Subscribe to:
Posts (Atom)