Thursday, 16 May 2019
NT24 News : भारत-पाक मैच देखने का मौका.........
15 निसान किक्स
मालिकों को मिला भारत-पाक मैच देखने का मौका
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
नई निसान किक्स के 15 भाग्यशाली
मालिकों को आईसीसी वल्र्ड कप के दौरान 16
जून को युनाइटेड किंग्डम में भारत-पाकिस्तान
मैच देखने के लिए ऑल पेड ट्रिप का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इसके
अलावा, निसान
इंडिया द्वारा चुने गए 250
अन्य भाग्यषाली क्रिकेट प्रशंसकों को
वल्र्ड कप में भारत के अन्य मैचों को देखने के टिकट दिए जा रहे हैं। श्रीराम
पद्मनाभन, वाइस
प्रेसीडेंट - मार्केटिंग,
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ’’ वल्र्ड
कप 2019 की
आधिकारिक कार होने के नाते,
निसान किक्स हमारी वल्र्ड क्लास प्रोडक्ट
लाइन-अप का सबूत है और इसे भारतीय उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही
हैं। हमें यकीन है कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल के साथ जुडऩे के बाद अब हम
देशभर में लाखों प्रषशसकों से जुड़ सकेंगे।‘‘
पिछले साल अगस्त में आईसीसी वल्र्ड कप ट्रॉफी टूर के शुरू होने के बाद से ही, निसान
वल्र्ड कप 2019 की
तैयारियों से जुड़ी रही है। भारत में,
नई निसान किक्स इस अभियान से जुडऩे के बाद, आईसीसी
क्रिकेट वल्र्ड कप ट्रॉफी को देश के आठ प्रमुख शहरों में लेकर जा चुकी है ।
NT24 News : “चल दिला” हुआ यूट्यूब पर रिलीज़...........
“चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़” का गीत
“चल दिला” हुआ यूट्यूब पर रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हर एक कहानी में हर जज़्बात जरूरी है चाहे वो
रोमांस हो,
कॉमेडी हो या इमोशंस। और गीत इन्हीं जज़्बातों को और रंग देते हैं।
इस बार चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ के निर्माता एक उदास-रोमांटिक
गीत रिलीज़ करने को त्यार है जिसका नाम है, “चल
दिला”। यह गीत रिक्की खान
ने गाया है | गाने के बोल भी उन्होनें
ही लिखे है | जतिंदर शाह ने यह
गाना कम्पोज़ किया है | इस गाने की विडिओ बिलकुल गाने के बोलों के मुताबिक है और इसमें दोनों मुख्य
किरदार गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता की केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही है |
इस फिल्म का ट्रेलर और पहले दो गानों ने पहले ही दर्शकों की उत्तेजना
को बढ़ा रखा है | गायक-अदाकार गिप्पी
गरेवाल कहते है, “चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़” मेरे पसंदीदा प्रोजेक्टस में से एक है |
और एक टीम की तरह, हम सबने कोशिश की है हर
चीज़ का ध्यान रखा जाए जैसे शब्दों का और जगह के हिसाब
से हाव भाव का भी ध्यान रखा गया है |
मुझे लगता है कि संगीत फिल्म का सबसे अहम हिस्सा होता है |
मुझे पूरा यकीन है यह गाना “चल
दिला” सभी को अपने प्यार की याद दिलाएगा । इसे डायरेक्टर करन आर गुलयानी ने किया है, गिप्पी
गरेवाल और सरगुन मेहता इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे है |
चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ एक रोमेंटिक कॉमेडी है |
नरेश कथूरिया ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे है |
इस फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जतिंदर शाह ने दिया है |
यह पूरा प्रोजेक्ट सुमित दत्त, अनुपमा कटकर
और ऐरा दत्त ने प्रोडूस कीया है | इस फिल्म में पहली बार सरगुन मेहता और गिप्पी
गरेवाल बड़े पर्दे पर एक साथ दिखेंगे | मुनीश साहनी के ओमजी
ग्रुप ने इस फिल्म का विश्व वितरण किया है |
यह गीत “चल दिला” 16 मई 2019 को टाईम्स
म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है |
Subscribe to:
Posts (Atom)