संवाद थियेटर ग्रुप व देसी रंगमंच के कलाकार श्री राम लीला का मंचन करेंगे
चण्डीगढ़ियन सोशल ग्रुप द्वारा 21 को किया जाएगा आयोजन
संवाद थियेटर ग्रुप व देसी रंगमंच के कलाकार श्री राम लीला का मंचन करेंगे
चण्डीगढ़ियन सोशल ग्रुप द्वारा 21 को किया जाएगा आयोजन
भगवान राम हम सबके , लेकिन राम नाम पर राजनीति न करें : एम के भाटिया
भगवान राम विष्णु स्वरुप , राममंदिर पर राजनीति न करें , मानवता का पाठ सर्वोपरि
पंचकुला
पंचकूला
के एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण
प्रतिष्ठा को भाजपा अपना उल्लू सीधा करने के लिए इस्तेमाल कर रही है , भाजपा को
मानवता का सम्मान करते हुए भारत के करोड़ो गरीबी रेखा से नीचे जी रहे
नागरिकों का उद्धार करने की ओर ध्यान देना चाहिए । भगवान राम को
राजनीति का मुद्दा बनाने के बजाय आमजनों के हितों की रक्षा करना सरकार का दायित्व
बनता है । हालांकि उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा का ड्रामा
बताया। एम के भाटिया ने कहा मैं न तो हिंदू विरोधी हूं और न ही श्री राम
चंद्र का विरोधी हूं , अयोध्या मैं भी जाऊंगा ,लेकिन इससे दुनिया भर की समस्याओं
का समाधान नहीं हो जाएगा । भारत की सरकार को पहले 130 करोड़ भारतीयों की
बुनियादी सुविधाओं जिनमें ,शिक्षा ,रोजगार , हेल्थकेयर , मकान प्रमुख है ; को
सुनिश्चित करने पर फोकस करना चाहिए।