Tuesday, 22 June 2021

NT24 News : बिजली विभाग मे काम कर रहे 436 आउट सोर्सेड वर्करों पर...

 बिजली विभाग मे काम कर रहे 436 आउट सोर्सेड वर्करों पर लटकी छटनी की तलवार

मंजूरी ना मिलने की  वजह से एक जुलाई  से जाएगी नोकरी

बिजली मुलाजिम कल घेरेंगे इंजीनियरिंग  विभाग का ऑफिस

NT24 News : 28 जून को युटी र्कमचारी गवर्नर हाउस को करेंगे रोष मार्च....

 28 जून को युटी र्कमचारी गवर्नर हाउस  को करेंगे रोष मार्च

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एम सी इंपलाईज एण्ड वरकरज यु टी चंडीगढ़ ने माननीय प्रशासक द्वारा र्कमचारीयों  को मिलने का समय ना देने तथा लंबे समय से पैंडिंग पड़ी मांगों को ना मानने के विरोध में  28 जून को गवर्नर हाउस को रोष मार्च करने का फैसला किया है। 17 जून को भी कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि माननीय प्रशासक को मांग पत्र  दोने गवर्नर हाउस पहुंचे थे किन्तु उस दिन  माननीय SDM सेंट्रेल हरजीत सिंह संधू  ने माग पत्र लेकर आश्वासन दिया था कि जल्द ही माननीय प्रशासक  ऑफिस के किसीउच्च अधिकारी से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग होगी।लेकिन  माननीय एसडीएम के पत्र लिखने के बावजूद भी किसे अधिकारी ने यु टी र्कमचारीयों की बात नहीं सुनी। आज भी गवर्नर हाउस के किसी अधिकारी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी के  प्रतिनिधियों से मिलने का समय नही दिया खफा हो कर र्कमचारीयों ने जमकर नारेबाजी की इस पर पुलिस द्वारा र्कमचारी नेताओ को पकड़ कर  सैकटर तीन के ठाने लेजाया  गया । वहा एक घंटा बैठा कर  छोड दिया गया। कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार , चेयरमैन अनिल कुमार और ने पत्रकारों से बात करते हुए  पुलिस की इस कारवाही की सख्त निदा की और कहा कि  के प्रशाशन एक तरफ मांगो का हल नहीं निकाल रहा और दूसरी तरफ मिलने के लिए भी तैयार नहीं हैं। उन्हों ने आगे कहा कि कोआरडीनेशन कमेटी सितंबर 2020 से यु टी र्कमचारीयों के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। यु टी प्रशासन के अधिकारियों को अनेका पत्र लिखे जा चुके है लेकिन अधिकारी ना तो मागों पर कोई फैसला कर रहे हैं और ना ही बातचीत करने को तैयार है। इस से पहले भी SDM सेंट्रेल ने र्कमचारीयों  के मांग पत्र को गवर्नर हाउस  भेजा है किन्तु ना तो माननीय प्रशासक   ने और ना ही किसी  और अधिकारी  ने  प्रमुख मांगो पर बात करने का समय दिया है ।जिस से र्कमचारीयों में भारी रोष रहा है।कोआरडीनेशन कमेटी के नेताओं ने  आगे कहा कि अगर मांगों पर बातचीत के लिए  समय ना  दिया तो 28 जून को यूटी र्कमचारी  गवर्नर हाउस  को रोष मार्च करेंगे जिस की पूरी जमेदारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी। नेताओं ने   माननीय प्रशासक से अपील की  कि आउट सोर्सेड र्कमचारीयों के लिए सुरक्षित पालिसी बनाई जाए ता जो उनके सिर पर हर समय लटक रही छटनी की तलवार हट सके। डी. सी रेट में  महंगाई दर के अनुसार बढोतरी की जाए। डेलीवेज को रैगुलर करने के लिए  बनी 13.3. 2015 की पालसी में बदलाव किए जाए ता जो रहते डेली वेज वर्कर भी रेगुलर हो सके।  सी टी यु  में 417 बसों के फलीट को पुरा किया जाए। रिटायर र्कमचारीयों को पैंशनरी लाभ जल्द दिये जाए। गावों से बदल कर कारपोरेशन में मरज  हुए सफाई कर्मचारियों को  बेसिक + डी.ऐ. दिया जाए। मृतक के आश्रितों को जल्द नौकरी दी जाए। ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए।