Monday, 27 April 2020
NT24 News : राशन बांटने के नाम पर भाजपा कर रही है राजनीति..........
राशन बांटने के नाम पर भाजपा कर रही है राजनीति : शशिशंकर तिवारी
एन टी 2 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
विश्वव्यापी महामारी से
जहां हर कोई परेशान व फिक्रमंद है, वहीँ ऐसे समय में भी चण्डीगढ़ भाजपा
राजनीति से बाज नहीं आ रही। ये पार्टी इन बदतर हरकतों में भी गरीबों के राशन की आड़
में राजनीतिक रोटियां सेंकते हुए अओप्नावटे बैंक बनाने में जुटी हुई है। वरिष्ठ
कांग्रेस नेता शशिशंकर तिवारी, कांग्रेस कॉलोनी सेल के
अध्यक्ष मुकेश राय, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, रामतुल्ला, बबलू यादव, अरुण
कुमार, राहुल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से यहां जारी एक
ब्यान में ये आरोप लगाते हुए कहा कि आजकल जहां पर भी सरकारी राशन व खाना बंट रहा
है, वहां चारों ओर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता घेरा डाल लेते
हैं तथा ये कह कर वो आम जनता को गुमराह करतें हैं कि ये सामान भाजपा द्वारा बांटा
जा रहा है जबकि हकीकत में ये सामग्री सरकार की पॉलिसी के तहत वितरित की जा रही है।
इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी भाजपा नेताओं के हाथों की
पुतलियों की तरह से काम कर रहें व पूरी कॉलोनियों की जगह केवल जहाँ तक भाजपा वाले
चाहतें हैं, वहीँ तक राशन सामग्री बांटी जाती है व बाकी जनता
देखती व तरसती रह जाती है। इन नेताओं ने नगर
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मांग की है कि भाजपा के इस झूठ की राजनीति को बंद
कराया जाए व जहां भी राहत सामग्री बांटी जाए वहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के
अधिकारी की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए व साथ ही सभी राजनीतिक दलों से एक-एक
प्रतिनिधि को बैठने की इजाजत दी जाए। तिवारी ने कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया
गया तो कांग्रेस डट कर विरोध करेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)