Monday, 31 December 2018

NT24 News : चंडीगढ़ आवाज पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम की तानाशाही के विरोध में राज भवन का किया घेराव.............

चंडीगढ़ आवाज पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम की तानाशाही “सर्वोच्च न्यायालय भारत के आदेश की अवमानना ” के विरोध में राज भवन का किया  घेराव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में  रेहड़ी पटरी,व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं को सेक्टर 45 से हजारों की संख्या में लेकर गवर्नर हाउस की ओर बढ़े | आगे रास्ते में पुलिस वालों ने उन्हें सेक्टर 44 - 45 की रेट लाइट पर रोक लिया । कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई | शर्मा ने कहा चंडीगढ़ नगर निगम ने बिना कोई वोटिंग राइट दिए फर्जी स्ट्रीट वेंडर कमेटी बना दिया | जोकि फर्जी है | चंडीगढ़ नगर निगम रोज नए-नए कानून बना रही है | जिससे ना तो स्ट्रीट वेंडर खुश हैं रेडी - पटरी वाले खुश हैं ना ही व्यापारी खुश हैं | नगर निगम लोगों को राहत देने की बजाय लड़ाने का काम कर रही है उससे के कारण जनता में बहुत आक्रोश है "सुप्रीम  कोर्ट "  का  अपमान जो नगर निगम कर रहा है इस दौरान सभी लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और कहां "नगर निगम का कोई सगा नहींजिसको नगर निगम ने ठगा नहीं" के नारे लगाए | नगर निगम चंडीगढ़ के रेडी पटरीबड़े व्यापारीछोटे व्यापारी हो  उनको ठगने और गुमराह करने का काम किया है । आप अविनाश सिंह शर्मा ने इल्जाम लगाया कि भाजपा के नेता भारी पुलिस बल को भेजकर उन्हें डराना चाहते थे लोगों की आवाज को दबाना चाहते थे इस दौरान उनका धरना शांतिपूर्वक था फिर भी राजनेताओं के इसारे पर वाटर कैननआंसू गैस की गाड़ियों भारी पुलिस बल को बुलाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया |  हमारी आवाज़ दबने वाली नहीं है आखिरकार  अविनाश  सिंह शर्मा और उनके प्रतिनिधिमंडल ने 6 लोगों ने मिलकर गवर्नर वीपी सिंह बदनोर के डिप्टी  सेक्रेटरी श्री  राकेश भंडारी को मांग पत्र दिया और कहा अगर किसी के शोषण आत्मदाह या आत्म हत्या किया तो उसकी जिम्मेवारी प्रसासक की होगी |  राकेश भंडारी ने आश्वासन  दिलवाया l चंडीगढ़ नगर निगम  के ऊपर लगाम लगाई जाएगी और राकेश भंडारी विश्वास दिलाया कि इस पर कार्रवाई की जाएगी |

NT24 News : रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर किया नये साल का आगमन...............

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर किया नये साल का आगमन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
नए साल के आगमन पर नेहरू युवा केन्द्र चण्डीगढ़ गाँव कजहेड़ी पंचायत के सहयोग से तर्कशील सोसाइटी चण्डीगढ़ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ जिला अध्यक्ष देवी सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर कुलदीप सिंह, सोसाइटी सदस्य रविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह, केसर सिंह, योगा सिंह, दलवीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे । इस रंगारंग कार्यक्रम तर्कशील सोसायटी चण्डीगढ़ के प्रधान सुरजीत सिंह टिवाणा की देख-रेख में हुआ । इस कार्यक्रम में सूफी कव्वालियों से लोगों का मनोरंजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष 2019 की बधाई प्रदान करते हुए कहा कि कुछ ही घंटों में नया साल आने वाला है इसका स्वागत खुशी के साथ करें । उन्होंने कहा कि यह वर्ष किसी के लिए बहुत ही अच्छा गुजरा और किसी के लिए बुरा । लेकिन बुरे अनुभवों से सीख लें और नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ इस साल को बेहतर बनाने का प्रण करें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े । उन्होंने एक बार फिर नव वर्ष की बधाई दी और आह्वान करते हुए कहा कि बीते वर्ष की गलतियों को भुला कर नव वर्ष की शुरूआत करें ।