Friday, 31 May 2019
NT24 News : सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल का 16वां स्थापना दिवस......
सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल का 16वां स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों पेश किया नाटक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल द्वारा अपना 16वां स्थापना दिवस टैगोर थीऐटर में मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों ने स्टेज
पर अपनी प्रतिभाओं का खूबसूरत प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पेशकारियां पेश की। इस खूबसूरत
समागम के मुख्य मेहमान पूर्व आई ए एस व प्रसिद्ध लेखक विवेक अतरे थे। जबकि समारोह की
अध्यक्षता डायरैक्टर गुरपाल सिंह भट्टी द्वारा की गई। समागम की शुरूआत में स्कूल के
प्रिंसीपल मनबीर बराड़ द्वारा आए मेहमानों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट
पेश करते हुए परिजनों को अपने बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए उनके अंदर मजबूत भावना
तैयार करने की अपील की गई। इस के बाद विद्यार्थियों द्वारा एक के बाद एक खूबसूरत पेशकारी
दी गई। बच्चों द्वारा मौला व केसरी गीतों की बेहतरीन पेशकारी दर्शकों की तालियां बटोरती
नज़र आई। इसके बाद श्री बप्पा बनिक व श्री आरू एडविन द्वारा तैयार किए संगीत व गायकी
की कला का खूबसूरत प्रदर्शन किया जबकि समागम का मुख्य आकर्शन गुरिंद्रजीत द्वारा निर्देशत
किया व मार्क टेविन द्वारा लिखा अंगे्रजी हासर्स नाटक इज्ज ही डैड रहा। जिसने दर्शकों
को बहुत हसाया। एक के बाद एक प्रस्तुति विभिन्न रंगों के मोतियों को एक लड़ी में परोती
माला बनती नजर आई। मुख्य
मेहमान अतरे ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन दौरान पढ़ाई
के साथ साथ खेलों, कला व समाजिक कार्य न केवल
बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ावा करते हुए बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं
को ऊजागर करने का अवसर देते है जो उनकी प्रोफैश्नल जिंदगी में लाभदायक सिद्ध होता है। स्कूल के डायरैक्टर गुरपाल
सिंह भट्टी ने विद्यार्थियों की पेशकशों की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यावाद किया।
अंत में 2018-19
सैशन दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कमलप्रीत
सिंह को बैस्ट सपोर्टस्मैन, रवजोत कौर को आल राऊडर व कुनाल
नंदा को सम्मानित किया गया। जबकि काक हाऊस को बैसट सदन के रूप में सम्मानित किया गया ।
NT24 News : नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने पर अवि भसीन दी बधाई.......
नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री
की शपथ ग्रहण करने पर अवि भसीन दी बधाई
एन टी 24
न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को असाधारण जीत
दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार पद
एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा
चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी को बधाई प्रदान की और उनके साथ मंत्रि परिषद के 57 सदस्यों
जिनमें से 24 कैबिनेट मंत्रीयों और 33 राज्य
मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की उनको भी अवि भसीन ने बधाई प्रदान की । प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन ने कहा कि नरेन्द्र
मोदी के दौबारा देश के प्रधानमंत्री बनने पर जहाँ भाजपा के मंत्रियों व
कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं देश की
जनता में भी खुशी की लहर दौड़ गई है । पिछले 5 वर्षों में
देश में जो विकास के कार्यों को गति प्रदान हुई उससे भी ज्यादा तेज गति से अगले 5
वर्षों में विकास के कार्य होंगे । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री
नितिन गडकरी जिन्हें सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्री के साथ-साथ सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) का भी पदभार सौंपा गया । जिससे शहर के
व्यापारियों को बहुत ही खुशी हुई है । नितिन गडकरी पहले से ही व्यापारी वर्ग से
जुड़े हुए हैं उन्हें व्यापार में आ रही व्यापारियों की समस्याओं का भलीभांति से
अहसास होगा । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में छोटे व मध्यम
व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाये जायेंगे जिसका व्यापारी भाईयों को
भरपूर लाभ मिलेगा ।
NT24 News : बरसों बरस तक जमता रहा था चोरी और भ्रष्टाचार का कीचड़..............
बरसों बरस तक जमता रहा था चोरी और भ्रष्टाचार का कीचड़,आज
उस पर ढेरों कमल खिल चुके हैं : मंजू मल्होत्रा फूल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बरसों बरस तक जमता रहा था चोरी और भ्रष्टाचार का कीचड़, जिसने
पूरे भरतखंड को ढक लिया था । आज ढेरों कमल खिल चुके हैं और धन-धान्य की देवी मां
लक्ष्मी का विराजमान होना तय है। मां लक्ष्मी जिस फूल पर विराजमान होती है वह कमल
ही है। कीचड़ में खिलने के बाद भी अपने ऊपर गंदगी को हावी नहीं होने देता। उन्हीं
लोगों पर कृपा बरसती है जो अपने आप को निर्मल और पवित्र बनाए रखते हैं। नरेंद्र
दामोदरदास मोदी, एक बड़ा नाम, जो शून्य
से शिखर तक का सफर तय कर चुका है। कभी किसी ने शायद ही बचपन में एक बालक को चाय
बेचते देख यह सोचा होगा कि वह बालक एक दिन भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होगा
और दूसरी बार भी अपने दल को इतनी बड़ी जीत दिलाएगा। पूरी भारतीय जनता पार्टी के रथ
को लेकर चलना और दूसरी बार इतनी बड़ी जीत दिलाना कोई आसान काम नहीं है। कितने
वर्षों का तप होगा, मेहनत होगी, भक्ति
होगी, आस्था होगी, लगन होगी, प्रेम होगा, मातृभूमि के लिए तथा उसके बच्चों के लिए
कुछ करने का जज़्बा होगा। यूं ही नहीं इतनी शक्ति आती, यूं ही
नहीं इतना तेज चमकता। यूं ही नहीं देश के लिए, मातृभूमि तथा
उसके वीर सपूतों के लिए, गंगा मैया के लिए, काशी के लिए, शब्द तथा भाव जुबान और आंखों से
साथ-साथ निकलते जाते। यूं ही नहीं पूरे विश्व में कुंभ की भव्यता दिखती और हमारी
संस्कृति का विकास होता। लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयाग पहुंचकर महाकुंभ का
पुण्य पाते। यूं ही नहीं दुश्मन को उसके घर में घुस के मारने का फैसला लिया जाता।
कोई तो शक्ति होती है, कोई तो ताकत होगी, जो इतनी निडरता और आत्मविश्वास के साथ संघर्षपूर्ण रास्ते तय करते जाते
हैं। हिमालय में दो वर्षों तक कठिन तप कर साधु संगति से ज्ञान प्राप्त करना भी
इसका एक कारण है। एक बेहतरीन वक्ता और लेखक,
1950 में वडनगर गुजरात में बेहद साधारण परिवार में जन्म लिया। बहुत
ही छोटी आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ली और कई वर्षों तक संघ
प्रचारक रहे। 1988-89 में भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई
के महासचिव बनाए गए। इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई राज्यों के
प्रभारी बनाए गए। 1995 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय
सचिव और पाँच राज्यों का पार्टी प्रभारी बनाया गया। 1998 में
उन्हें संगठन का महासचिव बनाया गया। इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक रहे। 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और
वाइब्रेंट गुजरात समिट आयोजित कर देश और विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए
आकर्षित किया। लगातार तीन बार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने और राज्य में
मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद, पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव लड़े और भारी बहुमत से चुनाव जीतकर भारत के प्रधानमंत्री
बने। प्रधान मंत्री जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा बैंक योजना, कौशल विकास योजना, गरीब कल्याण योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास
योजना, जन औषधि योजना, स्वर्ण
मुद्रिकाकरण योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री
कृषि सिंचाई योजना, श्रम योगी मानधन योजना आदि अन्य कई
योजनाओं तथा गायों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने का निर्णय
लेना। सभी योजनाएं केवल बनाई ही नहीं गई बल्कि बहुत अच्छे ढंग से लागू भी की गई। अभी 2019 में फिर जनता का पूरा समर्थन, पूरा प्रेम और विश्वास नरेंद्र मोदी पर बरसा है। भारी बहुमत से पूरी
पार्टी को जीताकर एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने ली
है। बहुत आगे देशवासियों को और देश को बढ़ाना है, नया भारत
बनाना है, ऐसा दृढ़ निश्चय हमेशा ही नजर आया है। शिवलिंग पर
पवित्र हाथों से, दृढ़ निश्चय मनसे जब जल चढ़ता है तब प्रभु
शिव भी प्रसन्न होकर उस जल को खुद में ग्रहण करते हुए धरती मां तक पहुंचाते हैं।
धरती के भीतर का ज्वालामुखी कुछ शांत हो गया है ऐसा
प्रतीत होता है। जो जलस्तर कम हो गया था वह शायद अब बढ़ जाएगा। पृथ्वी प्रलय से बच जाएगी, फिर से सोना उगने लगेगा।
भक्ति आस्था और विश्वास के साथ यह देश, पूरा देश आगे बढ़ेगा।
स्वर्णिम, स्वच्छ और हरे-भरे भारत का नया सुनहरा सूरज उगने
ही वाला है। लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
Subscribe to:
Posts (Atom)