चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले और किए कई
आरोपी गिरफ्तार
विनय कुमार
चंडीगढ़
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार
आजाद मार्केट, सेक्टर-20-डी, चंडीगढ़
के पीछे सार्वजनिक स्थान पर शराब पिने के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप कुमार उम्र
31 वर्ष विक्टोरिया एन्क्लेव,
जीरकपुर मोहाली
पंजाब और सुरजीत कुमार उम्र 31 वर्ष निवासी सेक्टर-34-डी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया
। मामला पीएस-19, चंडीगढ़
में एफआईआर नंबर 102, धारा
68-1(बी) पंजाब पुलिस एक्ट के माध्यम से दर्ज
किया गया है। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गयाl
आगे मामले की जांच जारी हैl
हत्या का प्रयास / हमला
चंडीगढ़ निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है की
दिनेश निवासी # 4
ग्राम बुराड़ी गढ़ी, नई
दिल्ली,
ने उसके आवास पर उसके साथ छेड़छाड़ की और उस पर गोलियां चलाईं है । उसी दौरान पीड़ित
महीला को चोटें आईं और उसे पीजीआई,
चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। महिला की
शिकायत पर पीएस-26, चंडीगढ़
में एफआईआर नंबर 146, धारा
307, 354
आईपीसी 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है,
आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
बेईमानी करना
कृष्ण प्रसाद निवासी # 1381, दीप
कॉम्प्लेक्स, हल्लो
माजरा, चंडीगढ़
ने आरोप लगाया कि 09.12.2014 से 09.03.2016 के बीच शिकायतकर्ता को उसकी आईएनजी
जीवन बीमा परिपक्वता राशि प्रदान करने के संबंध में 45,41,434/-
रु. की एम/एस के प्रबंध निदेशक आर.एस. सॉल्यूशन सी/ओ प्लॉट नंबर 419, सेक्टर-66, नोएडा
यूपी ने शिकायतकर्ता से रुपये की धोखाधड़ी की थी । मामला उद्योगिक क्षेत्र चंडीगढ़,
में मामला एफआईआर नंबर 141,
धारा 420, 120बी आईपीसी दर्ज
किया गया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
दुर्घटना
राजिंदरन
निवासी # 1570, मौली
जागरण कॉम्प्लेक्स, चंडीगढ़
ने बताया की स्विफ्ट डिजायर कार नंबर सीएच का ड्राइवर -01बीएल-5457 अर्थात् उम्र
19 वर्षीय गौरव निवासी #27, पीएच-3, बीडीसी, सेक्टर-26, चंडीगढ़
अपने वाहन को तेजी से और लापरवाही से चला रहा था जिसके वह चलते शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट, चंडीगढ़
के पास सड़क के किनारे और पेड़ से टकरा गया । बाद में इस मामले में कथित व्यक्ति
गौरव निवासी #27, पीएच-3, बीडीसी, सेक्टर-26, चंडीगढ़, को
गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl