Wednesday 23 January 2019

NT24 News : PINK TURBAN CAMPAIGN AT GGMSSS 18C & ST. STEPHEN’S 45...........

ATONAL DAY OF GIRL CHILD CELEBRATED WITH PINK TURBAN CAMPAIGN
AT GGMSSS 18C & ST. STEPHEN’S 45
National Tele24 News 
Vinay Kumar 
Chandigarh
Today, giving a strong message of RISING GIRLS POWER, Yuvsatta-an NGO organized morning assemblies with a unique ‘PINK TURBAN CAMPAIGN’, in association with Peace Clubs of two prominent Schools of the city, namely Government Girls Model Sr. Sec. School, Sector 18C and St. Stephen’s School, Sector 45B, Chandigarh. Where over 3000 young students, with girls adorning Pink Turbans and boys pink stoles joined and took a solemn pledge to uphold the rights and dignity of girls and women at all levels for a better India. Mrs. Justice Daya Chaudhary, Judge, Punjab & Haryana High Court was the Chief Guest and Mrs. Alka Mehta, Mission Coordinator, Education Department, Chandigarh presided over the event at Govt. Girls Model Sr. Sec. School, Sector 18C and Mr. Justice Rajesh Bindal, Judge, Jammu & Kashmir High Court was the Chief Guest & Mrs. Harjinder Kaur, Chairperson, CCPCR presided over the programme at St. Stephen’s School, Sector 45B, Chandigarh. Addressing the gathering of young girls at Govt. Girls Model Sr. Sec. School, Sector 18C, Justice Daya Chaudhary became nostalgic and shared that it reminded her of her School days, when it was her teacher and parents who always motivated her to do more in life and at no stage they made her feel inferior to anybody. She emphasized that similarly all teachers and parents should motivate girls to aim high in life and support them to realize their true potential. Mr. Justice Rajesh Bindal speaking at St. Stephen’s School against the evil-practice of female feticide stressed that Article 21 of the Constitution of India, provides that, “No person shall be deprived of his life or personal liberty except according to procedure established by law.” And he also mentioned that recognizing the need to promote girls and women rights India was the first country to start ‘The National Girl Child Day’, in 2008, much ahead to United Nations which also declared an International Day of the Girl, four years later on October 11, 2012. He also emphasized that key to empower girls and women is education. And all efforts should be made to make it possible at all levels, so that no one is left behind. Mrs. Harjinder Kaur added that Turban-Pagri is a symbol of honour & respect in all the regions and religions and through this campaign Yuvsatta volunteers had beautifully used ‘Pink Colour & Pink Turbans’ to send a strong message of ‘RISING GIRLS'. The days of submissive girls and women had gone now in a modern world of 21st century and it’s time for girls and women to raise their voice whenever & where ever their basic human rights or dignity is violated. And it’s imperative for each one of us to support this global fight for justice and gender equity. Feeling proud of four successful years of running this ‘Pink Turban Campaign’, Pramod Sharma, founder-coordinator of Yuvsatta-an NGO expressed his deep gratitude and thanks to educational institution in the tricity of Chandigarh, Panchkula & SAS Nagar(Mohali), who supported the idea and thus thousands of children’s and young students had joined in this campaign with girls adorning pink turbans and boys showing solidarity with pink stoles. The programme ended at both Govt. Girls Model Sr. Sec. School, Sector 18C and St. Stephen’s School with a pledge of uphold and promote rights and dignity of girls and women by Principal Mrs. Raj Bala and Principal, Mr. Louis Lopez administering this oath to young students.

NT24 News : REVIEW MEETING.............

REVIEW MEETING
National Tele24 News
Photo Caption,Vinay Kumar
Chandigarh
Review meeting of the Administrator’s Advisory Council being chaired by Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh at the UT Secretariat, Chandigarh on Wednesday

NT24 News : चंडीगढ़ सेक्टर 39 से छात्र का हुआ अपहरन............

चंडीगढ़ सेक्टर 39 से छात्र का हुआ अपहरन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार / सतीश कुमार
चंडीगढ़
यहां सैक्टर-39 बी से बीती शाम दसवीं कक्षा देव शर्मा नामक लडके का अपहरण हो गया l जिसका समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग पाया था । सैक्टर-39 बी के मकान नंबर 1345 निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे उनका बेटा देव शर्मा पार्क की ओर घुमने निकला था l उसके बाद घर नहीं लौटा । उन्हें संदेह है कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है । सैक्टर-39 बी के पुलिस थाना में भी एफआईआर संख्या 21, 363 आईपीसी के तहत केस दर्ज करवा दिया है । उन्होंने बताया कि उनका बेटा सैक्टर-41बी के एकेएसआईपीएस स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है । उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारों व बेटे के दोस्तों से टेलीफोन पर पूछा है परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं लगा । दीपक शर्मा ने आशंका जताई है कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है । उन्होंने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है l

NT24 News : सेक्टरों में चोरों का आतंक, सेक्टर के चारों और कैमरा लगाने की मांग........


सेक्टरों में चोरों का आतंक, सेक्टर के चारों और कैमरा लगाने की मांग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार/ सतीश कुमार 
चंडीगढ़
यहां चंडीगढ़ के विभिन्न में चोरों का आंतक बना हुआ है । इस सैक्टर में हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया के प्रतिनिधि रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन-दहाड़े एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस का दावा है कि करीब एक सप्ताह पहले हुई चोरी के मामले में चोर को पकड़ लिया गया है परंतु कल २२ जनवरी को फिर एक मकान से चोर दोपहर के समय मकान का तोला तोडक़र नकदी व जेवरों पर हाथ साफ कर गया। सैक्टर वासियों ने चारों ओर ऊंची दीवार बनाकर एक ही मुख्य गेट बनाने तथा हर गली के नुक्कड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है । हरियाणा सरकारी कर्मचारी वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में दिन के समय काफी चोरियां हो रही हैं। करीब एक सप्ताह पहले मकान नंबर 1375-ए में दिन दहाड़े उस समय चोरी हो गई थी जब मकान मालिक नरेश कुमार अपने परिवार के साथ माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में दर्शन करने गए हुए थे । उन्होंने बताया कि उनके मकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था कि मोटरसाईकिल पर सवार अनजान व्यक्ति हाथ में हैलमेट लेकर आया और नरेश के मकान का ताला तोडक़र जेवर व नकदी वाला सूटेकस लेकर चला गया । उन्होंने बताया कि कल 22 जनवरी को फिर हरि शर्मा के मकान का दोपहर के समय तोला तोडक़र एक चोर नकदी व जेवरों को उड़ा ले गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा चोर साईकिल से आता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर आराम से चला जाता है । सतीश कुमार ने बताया कि सेक्टर के चारों ओर से रास्ते खुले हुए हैं जिसके कारण चोर वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं । उन्होंने बताया कि सैक्टर में ऊंची दीवार बनवाने के लिए हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता समेत अन्य अधिकारियों को कई बार लिखा जा चुका है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । सैक्टर वासियों ने अंदेशा जताया कि विभाग द्वारा इन सरकारी मकानों में जिस एजेंसी के माध्यम से मरम्मत का कार्य करवाया जाता है,उसके मजदूरों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । एजेंसी द्वारा मजदूरों को लेबर चौक से लाकर काम करवाया जाता है, उनके पास न तो कोई ड्रैस होती है न ही कोई आई-कार्ड । ऐसे में उन मजदूरों में से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि आपराधिक वारदात किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता । इस क्षेत्र के निवासियों ने जहां हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग से कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, चारों ओर ऊंची दीवार बनाकर एक मुख्य गेट बनाकर उस पर गार्ड की ड्यूटी लगाने की मांग की है वहीं चंडीगढ़ पुलिस से इन चोरी की वारदातों को सुलझाने की मांग की है ।


NT24 News : चंडीगढ़ की आवाज पार्टी” (कैप) को चुनाव चिन्ह मिला “ कैप / टोपी ”............

चंडीगढ़ की आवाज पार्टी” (कैप) को चुनाव चिन्ह मिला “ कैप / टोपी ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बुधवार को प्रेस क्लब चंडीगढ़ में  चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) रजि० चुनाव आयोग भारत से मिले चुनाव चिन्ह “ कैप / टोपी ” की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने किया । कमल ने कहा की, “ शहीद भगत सिंह युवाओं के आदर्श हैं | भगत सिंह का कैप चुनाव चिन्ह मिलने से पार्टी को मजबूती मिली  है | आज सुभाष चंद्र बोस की 122 वी जयंती की अवसर पर चुनाव चिन्ह की घोषणा पार्टी ने किया सिर पर चुनाव चिन्ह कैप / टोपी ”  एवं हाथों में कैप लिए लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा के साथ - बडी संख्या में पार्टी के लीडर्स मौजूद थे । लीडरो के अंदर जोश खरोश देखे जा रहे थे  एक दुसरे को लड्डू खिलाकर खुशीयों का इजहार कर रहे थे  चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ” ने जिस तेजी से सेक्टरोंकालोनियों एवं गांवों में किये कार्यों के कारण अपना जनाधार को मजबूत किया है । यह सभी पार्टियों के लिए चिंता का विषय बन गया है । चंडीगढ़ की जनता “कैप” को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखने लगी है । कैप अपने कार्यों के कारण चर्चा में बना रहता है । अब “चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)” को कैप / टोपी चुनाव चिन्ह मिलने पर शहर में जबरदस्त चर्चा चल रही है   14 अक्टूबर 2018 को 25 रैली मैदान में  चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ” की घोषणा हुई थी | घोषणा के दिन जुटी हजारों हजारों की भीड़ ने शहर में हलचल मचा दिया था । तब से राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ गयी है । चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव में अब चार कोणीय मुकाबला होगा । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी ‌‌(कैप) के मैदान में आने पर चंडीगढ़ की आवाज पार्टी ‌‌(कैप) ,भाजपाकांग्रेसअन्यों में जबरदस्त मुकाबला होगा । चुनाव से पूर्व  चंडीगढ़ की आवाज पार्टी  ने चंडीगढ़ के मुख्य समस्याओं में लाल डोरे के आतंककालोनियों के मालिकाना हकहाउसिंग बोर्ड फ्लैटों में रहने वालो की समस्याओंस्ट्रीट वेंडरोंशोरूमबूथो एवं डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन वालों की आवाज बनकर चंडीगढ़ की आवाज बनने का काम किया है | इस मौके पर मुख्य रूप से सरदार हरदेव सिंहजगदीश वैधराजकुमार बंसलज्ञानी बलविंदर सिंहज्वाला सिंहओंकार सैनीपिंका पराशरफ़ैयाज़ आलमऐ ऐस वालीयाअनिल कुमार , बॉबी मेहताबंटी सिंहराहुल मेहतादेवेंद्र सिंहबिन्दा देवीकमला देवीजोगेन्दर देशावरअनिल सिंहसुभाष आदि मौजूद थे |

NT24 News : Connect Broadband’s Little Picasso Initiative............

Connect Broadband’s Little Picasso Initiative
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Corporate Calendar 2019 of Connect Broadband, features paintings of children from across India. Digital & Offline Contest The Little Picasso 2019 on the theme of celebrations of various festivals was launched last year on digital platform, attracting participation of 850 children from diverse socio-economic backgrounds. The 12 winning entries from Kolkatta, Meerut, Ratia and Panipat in Haryana, Chandigarh and across Punjab, were selected by a four-members jury comprising renowned artists including Ravindra Sharma and Bharti Sharma, co-founders of RSAA, Sikander Singh and Nikita Mahendru. Children visualized the celebrations and envisioned the future of India in their paintings. Connect Broadband has been working with children on various fronts especially the NetChamp Programme under which children are being sensitized across various schools in Punjab and Chandigarh to protect them against internet frauds and malicious sites. More than 10,000 children in 35 schools have been reached in the last six months and the company intends to reach out to at least20 more schools in another two months
January; Shaveti (13) from Patiala on Lohri; , February: 7 years old Shakti from Ambala, on Basant Panchmi
March: Jatin Batra (14) from Meerut on Holi, April:Harmanpreet Singh (15) Bathinda, on Baisakhi
May:Ansh Viraj Singh (13 years) on Buddha Purnima, June: Philip Francis (15 years) from Kolkata on Eid-ul-Fitr, July, Gauri (12) from Patiala on Van Mahotsav, Aug: Martin Gomes (15) from Kolkata on Independence Day, Sep: Sagar Dogra (9) from Mohali on Ganesh Chaturthi, Oct: Saanvi Malik (15), Panipat on Diwali
Nov: Ajay Singh Ratia (15) on Gurpurab, Dec: Martin Gomes (15), Christma

NT24 News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जन्म जयंती पर किया याद........

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जन्म जयंती पर किया याद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज पार्टी कार्यालय कमलम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जन्म जयंती पर उन्हें याद किया और इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज़ाद हिंद सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि वह देश-प्रेम और राष्ट्रवाद के पर्याय थे, जिनसे प्रेरित होकर अनेकों भारतीय आज भी मातृभूमि के लिए अपना तन, मन और धन न्योछावर करने के लिए तैयार हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि यह विडंबना रही है कि जितना बड़ा देश के लिए नेताजी का जीवन और योगदान रहा, उतना आज़ादी के बाद उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि कांग्रेस की यह हमेशा फ़ितरत रही है कि उसने सदा एक ही परिवार को ख़ुश करने का काम किया । उन्होंने युवाओं को बताया कि नेताजी ने अपने जीवन में पढ़ाई को भी बहुत महत्व दिया, जिसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि नेताजी ने अपनी उच्च शिक्षा लंदन से पूरी कर भारतीय सिविल सेवाएँ की परीक्षा पास की । उन्होंने बताया कि नेताजी अपनी जवानी के समय से ही स्वामी विवेकानंद के विचारों से बहुत प्रभावित थे, इसीलिए उन्होंने सब काम छोड़ भारत को आज़ाद करवाने के लिए चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन का भाग बनने का निर्णय लिया । वह कई वर्षों तक भारत में संघर्ष करते रहे और इस दौरान अनेकों बार उन्हें जेल भी जाना पढ़ा। तत्पश्चात् उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीयों को संगठित करना शुरू किया और आज़ाद हिंद फ़ौज का गठन किया । इसी दौरान उन्होंने नौजवानों सेतुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगाका आह्वान किया और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जापान और जर्मनी की मदद से अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ हमला बोल दिया और सम्पूर्ण देश में एक नव क्रांति चल पड़ी जिसके फलस्वरूप क़रीब एक सदी से ज़्यादा भारत को ग़ुलाम बनाए रखने वाले अंग्रेज़ कुछ ही समय में भारत छोड़ने पर मज़बूर हो गए । संजय टंडन ने इस बात की ख़ुशी ज़ाहिर की कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आयी है, तब से नेताजी से जुड़े हुए दिन भी सरकारी स्तर पर मनाए जाने लगे हैं और उन से जुड़े हुए स्थानों का भी सुंदरीकरण और नवीनीकरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेताजी ने आज़ादी दिलाने के बदले ख़ून की माँग की थी, उसी प्रकार आज के समय की माँग है कि हम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना साथ और विश्वास दें ताकि वह जो देश को ग़रीबी और भ्रष्टाचार से आज़ादी दिलाने के कार्य में लगे हुए हैं उसे और ज़्यादा गती मिल सके । भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा कि युवा मोर्चा का सदा यह प्रयास रहा है कि हम अपने देश के महापुरुषों के दिन त्योहार मनाएँ जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके । इस अवसर पर नवनियुक्त महापौर राजेश कालिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राणा, गणेश झा, नरेन्द्र लुबाना, अभिनव शर्मा, अरूणदीप सिंह, विजय राणा, अमनदीप सिंह, पियूष गुप्ता, राकेश उप्पल, राजेश जसवाल, गुरप्रताप बोपाराय, नरेश राणा र्मोचा के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।