Thursday 14 February 2019

NT24 News : जिला मोहाली बलजीत कुभडा की सड़क हादसे में हुई मौत.............

जिला मोहाली  बलजीत कुभडा की सड़क हादसे में हुई मौत
दुर्घटना में घायल जत्थेदार की पत्नी व कार का ड्राईवर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एसएस नगर मोहाली शिरोमणि अकाली दल जिला मोहाली शहरके व पूर्व मार्किट प्रधान बलजीत सिंह कुभडा की वीरवर दोपहर बाद सड़क हादसे में अक्त्स्माक मृत्यु हो गयी l कार में उनके साथ पत्नी बीबी राजेंदर कौर, ड्राईवर थे l हादसे के बाद दोनों को नजदीकी सिविल हस्पताल में ले उपचार के लिए लाया गया l 
चेकअप के पश्चात राजेंदर कौर को फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया l ड्राईवर तरसेम को भी काफी घम्भीर चोटें आई हुई थी l दोनों को ही काफी घम्बिर चोटें आई हुई थी l प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा लालडू के नजदीक जिस वक्त हुआ तब गाडी के आगे अचानक से एक बाइक सवार आ गया था तभी ड्राईवर उसे बचाता बचाता नियंत्रण खो देने की वजह से पटरी पर टकरा गया व गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी ने सड़क पर काफी पलटियां खायी l बलजीत कुभडा की मोके पर ही मौत हो गयी व साथ ही मोटर बाइक सवार की भी l  हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब विधायक एन के शर्मा ने कुभडा के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया l 
विडिओ में एन के शर्मा अपना शोक व्यक्त कृत्य हुए : https://www.youtube.com/watch?v=In4QCYMl0kQ

 घटना की जानकरी मिलते ही घटना स्थल पर जाकर मोहाली पुलिस की टुकड़ी ने बलजीत सिंह कुभडा के शव को अपने कब्जे में ले लिया व घटना की आगे कार्यवाही शुरू कर दी है l 





NT24 News : रंगरेजा फिल्म्स अपनी पहली फिल्म ले कर आ रहे हैं “नौकर वहुटी दा”..............

रंगरेजा फिल्म्स अपनी पहली फिल्म ले कर रहे हैं नौकर वहुटी दा
इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों और कुलराज रंधावा निभाएंगे मुख्य किरदार
एनटी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रोहित कुमार-संजीव कुमार और रंगरेजा फिल्म्स, ओमजी ग्रुप और समीप कंग के साथ अपनी आने वाली पंजाबी परिवारिक ड्रामा फिल्म नौकर वहुटी दा की घोषणा की ।  16फरवरी 2019 को फिल्म का शूट शुरू होगा । इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों और कुलराज रंधावा मुख्य किरदार निभाएंगे । इनके साथ गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला और उपासना सिंह ख़ास भूमिका में नज़र आएंगे । रोहित कुमार, संजीव कुमार, रूही त्रेहन, आशु मुनीश साहनी और समीप कंग करेंगे इस फिल्म को प्रोडूस । इस फिल्म को लिखा है वैभव और शेरया ने । इस मौके पर फिल्म के मुख्य अदाकार, बिन्नू ढिल्लों ने कहा, " मैं अपनी हर फिल्म के साथ कुछ अलग किरदार निभाने की कोशिश करता हूँ, पर सोने पर सुहागा तब होता है जब उसमें मुझे कॉमेडी करने का मौका मिलता है ।  ‘नौकर वहुटी दा” में भी मेरा किरदार बहुत ही अलग है । यह एक परिवारिक ड्रामा है जिसमें कॉमेडी का तड़का है, जिसको लोग यकीनन देखना पसंद करेंगे । फिल्म का शूट शुरू होने ही वाला है और मैं उम्मीद करता हूँ कि सब ठीक हो ।" जहाज़ के कप्तान, समीप कंग ने कहा, "”नौकर वहुटी दा” जैसे इसका टाइटल कॉमेडी है, पर फिल्म एक भरपूर मिश्रण होगी । पूरी स्टार कास्ट बहुत ही जबरदस्त है और मैं सब के साथ काम करने को लेकर बहुत ही उत्शाहित हूँ ।" " पंजाबी सिनेमा लगातार तरक्की कर रहा है । अब ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक ही ज़ोनर प्रचलित हो । एक परिवारिक ड्रामा फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल काम है । मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि सारी टीम की मेहनत सफल हो," फिल्म के प्रोडूसर रोहित कुमार ने कहा । “नौकर वहुटी दा” 23 अगस्त 2019 को विश्वभर में रिलीज़ होगी ।   


NT24 News : अखिलेश यादव को इलहाबाद जाने से रोकने पर भड़के सपाई.....................

अखिलेश यादव को इलहाबाद जाने से रोकने पर भड़के सपाई
समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन फूंका योगी का पुतला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष को प्रयागराज जाने से रोकने के विरोध में चंडीगढ़ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंका । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम कुम्भ में अचला सप्तमी के अवसर पर बाघाम्बरी गद्दी मठ में साधू संतो के साथ पूजन एवं दोपहर भोज का कार्यक्रम था तत्पश्चात इलहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होना था । लेकिन राजनितिक विद्वेष के कारण प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सपा अध्यक्ष को लखनऊ में ही रोक लिया गया । इसकी खबर लगते ही चंडीगढ़ के सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन एवं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की एवं आज (बुधवार, 13 फरवरी को) सेक्टर 34, भाजपा कार्यालय के पास योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया । प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि ’’ श्री अखिलेश यादव जी को इलहाबाद जाने से रोकना उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की एक सोची समझी चाल है । ला एंड आर्डरबिगड़ने की आशंका एक ऐसा व्यक्ति कर रहा है जो समाज में सदैव धार्मिक उन्माद फैलाकर गन्दी राजनीती करता आया है । वह आदित्यनाथ योगी जिसका काम ही धर्म की आड़ में लोगो को आपस में लडाना, कानून व्यवस्था का उन्लंघन करना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना, अपने राजनितिक फायदे के लिए किसी के विरुद्ध किसी भी हद तक गिरकर कार्यवाही करवाना, कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात करता है। जिस व्यक्ति के विरुद्ध हत्या, दंगा भड़काने, भड़काऊ भाषण देने जैसे सैकड़ों संगीन अपराध पंजीकृत हों, समाजवादियों को विध्वंशक आचरण वाला बता रहा है । प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रवक्ता अधिवक्ता सुरेंदर ठाकुर ने कहा की योगी जी आप तो कानून व्यवस्था की बात तो मत ही करिये! आप ने अभी जो सड़क मार्ग से प्रसाशन की अनुमति के बिना जो बंगाल में प्रवेश किया था वो क्या था ?” इस विरोध प्रदर्शन में चंडीगढ़ प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव, राजनारायण यादव, के. एन. यदुवंशी, अंजू कौल, पूनम चौधरी, सूचना एवं प्रसारण सचिव अशोक के. स्वामी, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष रजिंदर यादव, फईम अहमद, सरदार जोगिन्दर सिंह, सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।