Tuesday 12 June 2018

मैकेनिकल विभाग में ड्राइवर्स भर्ती कि की मांग

मैकेनिकल विभाग में ड्राइवर्स भर्ती कि की मांग
 विनय कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
मैकेनिकल वर्कर यूनियन एम सी का एक प्रतिनिधिमंडल एन पी शर्मा सुप्रीडेंट इंजीनियर कंस्ट्रक्शन सर्कल एम सी को मिला प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई अश्वनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी और श्रीरामफल प्रधान मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने की और सुप्रिडेंट इंजीनियर को बताया कि मैकेनिकल विभाग में ड्राइवर्स की बहुत सारी पोस्टें लंबे समय से खाली पड़ी है, वे पोस्टें जल्द से जल्द भरी जाएं l उन्होंने बताया कि डेली वेज मुलाजिमों को जल्द से जल्द रेगुलर भी किया जाए और कहा कि मैकेनिकल मुलाजिमों के रूलो में जल्द से जल्द संशोधन किया जाए l सुप्रिडेंट इंजीनियर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द गौर किया जाएगा |

Tributes were paid to Dr. Kuldeep Kumar,


 Tributes were paid to Dr. Kuldeep Kumar, 

National Tele24 News.

Chandigarh 
   Rich tributes were paid to Dr. Kuldeep Kumar, faculty at Department of Physics, Panjab University, Chandigarh who passed away on 10th June 2018 after a brief illness. He was 41. He did his M.Sc. from the Physics Department, Panjab 
University and Ph.D. from S.N. Bose Centre, Kolkata. He joined Department of Physics 
in December, 2005.
His teachers, colleagues, friends recalled his immense contributions to the department  and science in general, during the condolence meeting organized in his memory at 11.00 am on 12 June, 2018 in the department. As a researcher, he was thorough. The traits, he acquired while being trained as a formal field-theorist- meticulous, systematic, logical, made him really unique in the department. His contribution to IAPT bulletin as Assistant Editor, in bringing out IAPT bulletin on a regular basis for more than a decade shows his dedication to the cause was recalled. His contributions to various academic events like National Student Symposia, Dept. conferences, workshops, and meetings were lauded.

    The Chairperson, PUTA President also shared the sentiments expressed by the speakers and expressed their solidarity to extend all possible support to the bereaved family. Dr. Kuldeep Kumar is survived by aged parents, wife and two small children. A Two minute silence was observed in the memory of the departed soul.


सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन

सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन

इससे होतें हैं दुष्ट प्रभाव और फायदे भी : दीपक मल्होत्रा

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
वार्ड नंबर  21 के पार्षद व चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो जी के द्वारा सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन सेक्टर 46 में किया गया । इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए विशेष रूप से जोगिंदर सिंह मिंटा,दीपक शर्माएडवोकेट दीपक मल्होत्रारूबी गुप्तामोनिकाप्रदीप बंसलमीना चड्ढापूजा बक्शी, दीपक माधव, विशाल लारियारमनहैरीरॉकी शर्माअनामिका बालियासंतोष कंसल जी आदि उपस्थित रहे । सोशल मीडिया वर्कशॉप का संचालन करते हुए एडवोकेट दीपक मल्होत्रा ने  सोशल मीडिया के दुष्ट प्रभाव और फायदों की जानकारी दी। उन्होंने बताया किस तरीके से हम Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram का प्रयोग अपनी जिंदगी में कर सकते हैं और किस तरह अपने बच्चों को इसके दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि आज की जेनरेशन का सोशल मीडिया के कारण बहुत ही नुकसान हो रहा है । चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो जी ने भी सोशल मीडिया के काफी फायदे बताएं और उन्होंने कहा कि आज चंडीगढ़ के अंदर आपने कोई भी काम कराना हो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे वह काम सोशल मीडिया के द्वारा करा सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आज आप कोई फाइल अपने काम के लिए डिपार्टमेंट में जमा करवाते हैं तो उसको भी आप घर बैठकर देख सकते हैं। कि वह फाइल कहां पहुंची है । और उन्होंने कहा आने वाले दिनों में इस सोशल मीडिया की सहायता से ही गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी लोगों को डिपार्टमेंट में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे । क्योंकि जहां से गाड़ी खरीदी जाएगी वहां का कार डीलर आपको नंबर लगवा कर गाड़ी देगा । वार्ड नंबर 21 के लोगों ने इस वर्कशॉप में बढ़ चढ़कर भाग लियाइसके लिए सीनियर डिप्टी मेयर ने उन का तहे दिल से धन्यवाद किया ।

कन्हैया मित्तल ने किया अपना पहला श्री बाला जी निष्काम कीर्तन


कन्हैया मित्तल ने किया अपना पहला श्री बाला जी निष्काम कीर्तन


एन टी 24 न्यूज़


चण्डीगढ़
   श्री बाला जी संघ द्वारा आज सेक्टर 22 की मार्किट में पहला बाला जी का कीर्तन कराया गया जिसमें संघ के प्रधान सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी मंडली सहित स्वयं बाला जी का गुणगान किया। उन्होंने अपने पसंदीदा भजन "दुनिया चले ना श्री राम के बिना-राम जी चले ना हनुमान के बिना" से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तो सारे श्रद्धालुगण भाव-विभोर हो उठे। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक मधुर भजन गाकर समां बाँध दिया। ये कार्यक्रम ठीक उसी प्रकार आयोजित किया गया जिस प्रकार राजस्थान में बाला जी महाराज का कीर्तन किया जाता है। कार्यक्रम के बाद आयोजकों को तुलसी व रुद्राक्ष के पौधे व हनुमान जी की ध्वजा भी भेंट करेंगे । उल्लेखनीय है कि  ट्राइसिटी में श्री बाला जी  संघ नामक एक संस्था का गठन किया गया है जो हरेक मंगलवार को रात 7 से 10 बजे तक निष्काम भाव से बालाजी का कीर्तन किया करेगी। संस्था, जिसका कार्यालय सेक्टर 40 सी में खोला गया है, के प्रधान सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बताया कि संस्था का ध्येय वाक्य हर हर बालाजी-घर घर बाला जी रखा गया है। यह कीर्तन वह स्वयं अपनी मंडली के साथ किया करेंगे व प्रत्येक मंगलवार को वह कोई और कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इस काम का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा व साउंड आदि का प्रबंध भी उनकी ओर से निशुल्क होगा। कार्यक्रम के बाद वह आयोजकों को तुलसी व रुद्राक्ष के पौधे व हनुमान जी की ध्वजा भी भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी से ही छह महीने की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर अथवा फोन नं. 0172-2691975 पर कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से इस प्रयास को एक नई सोच के तौर पर लाया जा गया है। इसका मुख्य कार्य श्री बालाजी महाराज और श्री खाटू श्याम जी का प्रचार है परंतु इसके साथ यह संस्था मानव और समाज कल्याण हेतु भी भरसक प्रयत्न करेगी।
युवा भजन गायक कन्हैया ने कहा कि वह अपने साथ आज की युवा पीढ़ी को जोड़ कर उनके चरित्र व विचारों को एक सही दिशा देना चाहते हैं, क्योंकि हमारी यह सोच है कि यदि हमारा युवा वर्ग सकारात्मक सोच और सद्चरित्र वाला है तो हमारे समाज और देश का भविष्य उज्जवल ही होगा । उन्होंने बताया कि संस्था की यह सोच है कि समाज कल्याण और निर्माण के कार्य में योगदान देना हर मनुष्य का परम धर्म है। संस्था भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए वचनबद्ध है जैसे:- कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में मदद, जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी में यथासंभव सहयोग, जरूरतमंद रोगियों की मदद, समय-समय पर लंगर भंडारे का आयोजन करना, शहर में स्वच्छ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पेड़ पौधे लगाना और इस बारे में समाज को जागरूक करना इत्यादि । आने  वाले समय में संस्था की ओर से खूनदान कैंप, गर्मियों में शीतल जल के लिए कूलर लगवाना, सर्दियों में कंबल वितरण, शहर की साफ सफाई में सहयोग इत्यादि में सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे राह मिलती रहेगी वैसे वैसे यह संस्था मानव कल्याण के कार्यों में अग्रसर होती रहेगी ।

चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाई छबील


चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाई छबील
एन टी 24 न्यूज़

  चण्डीगढ़. 
युवा कांग्रेस, चण्डीगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर 35 में खालसा स्कूल के पास छबील लगाई गई जिसमें आने-जाने वाले लोगों के लिए मीठा शरबत और चने-हलवे का प्रसाद दिया गया । इस मौके पर युवा नेता मनीष बंसल, विनायक बंगिया, सुनील यादव, परविंदर कुमार, तेजिंदर सिंह, साहिल शर्मा, मोहिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप, सोनू, अभिषेक, भरत शर्मा, सुरेश रोहित गिल,आकाश, नवीन चन्दर इस मौके पर मौजूद थे ।