अपने रोमांचक फैंटसी ड्रामा को प्रमोट करने चंडीगढ़ पहुंचीं एक्टर
रेहना पंडित
एन टी 24 न्यूज़
विनय
कुमारचंडीगढ़
हम लोगों
में से अधिकांश भारतीय चुड़ैलों के बारे में लोक कथाएं सुनकर बड़े हुए हैं ।
पीढ़ियों से हमने उनके बारे में सुन रखा है कि वे दुष्ट होती हैं और बड़ी चालाकी
से तंत्र-मंत्र करती हैं। क्या परी कथाओं की यह खलनायिका सिर्फ हमारे दिल में पल
रहा एक डर है?
या फिर वे वाकई भारत के दूरदराज के किसी अंधेरे कोने में रहती हैं।
हम कभी उनके अस्तित्व की सच्चाई नहीं जान पाएंगे, लेकिन क्या
आपने कभी यह सोचा है यदि कोई चुड़ैल को प्यार हो जाए तो किस तरह का नाटकीय बदलाव
आएगा? ज़ी टीवी का अगला प्राइमटाइम शो ‘मनमोहिनी‘ प्यार, बदले की
भावनाओं, इच्छाओं, जुनून और ऐसी ही उन
तमाम बातों की कहानी है, जो इन सभी चीजों के बीच आती हैं।
एलएसडी फिल्म्स के निर्माण में बना मनमोहिनी 27 नवंबर 2018
से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार
से शुक्रवार शाम 7:30 बजे ज़ी टीवी पर
किया जाएगा । राजस्थान की पृष्ठभूमि में रची-बसी इस
कहानी को रेगिस्तान की मिट्टी का एक-एक कण बयां करता है। यह ‘मनमोहिनी‘ नाम की एक डायन की कहानी है । वो एक
अतृप्त आत्मा है, जो अपने प्रेमी राम (अंकित सिवक) से मिलने
के लिए 500 वर्षों से भटक रही है । अब वो अतीत के पन्नों से
निकलकर राम और उसकी पत्नी सिया (गरिमा सिंह राठौर) की जिंदगी में लौट आई है । यह
शो राम के प्रति सिया के अटूट प्यार को दर्शाता है, जिसमें
वो मोहिनी नाम की शैतानी आत्मा से अपने पति को बचाने के लिए संघर्ष करती है। इस शो
में मोहिनी का मुख्य किरदार निभा रहीं रेहना पंडित इस शो को प्रमोट करने आज
चंडीगढ़ पहुंची । अपनी चंडीगढ़ यात्रा को लेकर खूबसूरत रेहना कहती हैं, ‘‘आमतौर पर चुड़ैलों को डरावना और खौफनाक माना जाता है और उनका हुलिया आपकी
आंखों को जरा भी नहीं भाता, लेकिन मोहिनी इससे अलग है। वो
खूबसूरत है, ताकतवर है और सच्चे प्यार को पाने का उसका जुनून,
सभी को उसकी अंधेरी दुनिया की ओर आकर्षित करता है। इन सभी बातों के
चलते इस किरदार में मेरी दिलचस्पी बढ़ गई ।
मैं टेलीविजन स्क्रीन पर चुड़ैल और उसके
मायाजाल को एक अलग रूप में पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे आज चंडीगढ़
आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। मैं पहले भी यहां आई हूं और हर बार यहां मुझे
बढ़िया अनुभव हुआ है। यहां के लोग और यहां की संस्कृति बेहद आकर्षक हैं। मुझे इस
शहर में आकर अच्छा वक्त गुजारने का इंतजार है । ” मोहिनी के पास ‘भूरा जादू‘ करने की शक्ति है। 500 वर्ष पहले वो राजस्थान के घुमक्कड़ आदिवासियों के घागरा पलटन समूह का
हिस्सा थी, जिनका प्रमुख पेशा अमीर और ताकतवर लोगों के लिए
नाच-गाने करना होता था। राम के प्रति उसके जुनून के चलते उसका राम की पत्नी सिया
के साथ टकराव होता है। इस तरह दो महिलाओं के बीच एक युद्ध की शुरुआत होती है,
जिनमें से एक आधुनिक दौर की इंसान है और दूसरी एक अमर शैतानी आत्मा।
दोनों ही अपने प्यार को वापस पाना चाहती हैं । अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई में
आखिर जीत किसकी होगी ?
जानने के लिए देखिए ‘मनमोहिनी‘ शुरू हो रहा है 27 नवंबर से, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर
जानने के लिए देखिए ‘मनमोहिनी‘ शुरू हो रहा है 27 नवंबर से, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर