Saturday 13 July 2019

NT24 News : अवि भसीन बने सिया के एडवाईजर.......


अवि भसीन बने सिया के एडवाईजर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ इंडस्ट्रीज यूथ एसोसिएशन (CIYA) चण्डीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की जानीमानी एसोसिएशन है इस एसोसिएशन ने पिछले 11वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र की अनेकों समस्याओं को समयसमय पर चण्डीगढ़ प्रशासन  केन्द्र सरकार के समक्ष रखा और समाधान भी करवाया| चण्डीगढ़प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सही तालमेल रख कर शहर के व्यापारियों  उद्यमियों की समस्याओं का भी निदान करवाया आज सिया अपना 11वांवार्षिक समारोह मना रही हैसिया के संस्थापक युवा उद्यमी अवि भसीन ने कुछ युवा उद्यमियों के साथ वर्ष 2009 इस एसोसिएशन का गठन किया था जो आज एक बड़ा वृक्ष बन गई हैचार लोगों से शुरू हुई एसोसिएशन में आज 300 से ज्यादा सदस्या शामिल हो गये हैं लगातार 8 वर्षों से अवि भसीन सिया के प्रधान पद पर रहे और अपनीमेहनत  लगन से एसोसिएशन को ऊंचाईयों पर पहुंचाया वर्ष 2018 में उन्हें सर्वसम्मति से एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया और आज उन्हें एसोसिएशनके सभी सदस्यों की सहमति से सिया का एडवाईजर बनाया गयाइसके साथ ही आज के समारोह में मुनिष निगम को सिया का चेयरमैन बनाया गया जोकि पिछले वर्ष सिया के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला थाहरिन्द्रसलैच को सिया का अध्यक्ष और अरूण शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गयानवनियुक्तसिया के सलाहकार अवि भसीन ने नवनियुक्त चेयरमैन मुनीष निगमअध्यक्ष हरिन्द्र सलैच और महासचिव अरूण शर्मा को बधाई प्रदान करते हुएकहा कि आज सिया को पूरे 11 वर्ष हो गये हैं इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद प्रकट किया उन्होंने कहा कि सिया के नये अध्यक्ष हरिन्द्र सलैचयुवा है इनके अध्यक्ष बनने से व्यापारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और नई उम्मीदें जागी हैउन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास हैकि वह सिया को और ऊंचाईयों तक पहुंचायेंगे हर समय मैं उनके साथ खड़ा हूँ और मैं पूरा सहयोग करूंगा उन्होंने कहा कि सिया का प्रत्येक सदस्य अपनी पूरीनिष्ठा के साथ व्यापारी भाईयों की समस्याओं का समाधान करवाने में तत्त पर रहता है और आगे भी इसी तरह से निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे


NT24 News : चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में 2 केमिस्ट शॉप और वहन चोर.........

चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में 2 केमिस्ट शॉप और वहन चोर

NT24 News : प्रीती सपरु फिल्म “तेरी मेरी गल बन गई” का आज हुआ शुभ्म्हुरत........

प्रीती सपरु  फिल्म तेरी मेरी गल बन गई” का आज हुआ शुभ्म्हुरत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मनोरंजन जगत हमेशा से ही मर्द प्रधान रहा है। पर फिर भी एक औरत जिसने इस कथन को तोडा है और दर्शकों के दिलों पर राज किया है, वो कोई और नहीं पॉलीवूड की मल्लिका प्रीती सपरु हैं। 13 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत करके, मेहँदी शगना दी और प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों से पंजाबी सिनेमा का दिल बनने और फिर पंजाबी फिल्म इतिहास में पहली महिला डायरेक्टर होने तक, उन्होनें यह साबित किया है कि उनके जन्म का इकलौता कारण लोगों का मनोरंजन करना ही है, चाहे वो किसी भी माधियम से हो। अब 14 सालों के अंतराल के बाद, वह वापिस एक आने वाली फिल्म तेरी मेरी गल बन गई डायरेक्ट करने जा रहीं हैं। तेरी मेरी गल बन गई फिल्म के साथ ख्वाब गीत के साथ प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके अखिल अपनी अदाकारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अखिल के साथ इस फिल्म में रुबीना बाजवा मुख्य अदाकारा के रूप में नज़र आएंगी। इनके अलावा प्रीती सपरु, गुग्गु गिल, करमजीत अनमोल, निरमल ऋषि, मलकीत रॉनी, हार्बी संघा, पुनीत ईसर, गुरप्रीत भंगू, मीत कौर, अलका कौशल और तेज सपरु ख़ास किरदार निभाएंगे। फिल्म को संगीतबंद किया है जतिंदर शाह ने। फिल्म के गीतों के बोल लिखे हैं बाबू सिंह मान और मनिंदर कैले ने । इस पूरे प्रोजेक्ट को उपवन सुदर्शन और अरुण कुमार प्रोडूस कर रहे हैं। अपनी वापसी और इस सफर के बारे में प्रीती सपरु ने कहा, "सिनेमा हमेशा से ही मेरा हिस्सा रहा है चाहे वो एक अदाकार के रूप में हो, या एक डायरेक्टर के रूप में। मैं डायरेक्टर के रूप में लगभग 15 साल के बाद वापसी कर रही हूँ । मैं हमेशा से ही वही कहानियां बताना चाहती हूँ जो दर्शकों के समय का पूरा मूल्य चुकाए। और तेरी मेरी गल बन गई ऐसी ही एक कहानी है। मैं सिर्फ उम्मीद करती हूँ कि सब सही हो और हम दर्शकों के आगे बेस्ट पेश कर सकें " अपनी उत्सुकता साँझा करते हुए अखिल ने कहा, "इन जज़्बातों को शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता । प्रीती सपरु जी के साथ काम करना एक सपने की तरह है। मैं पूरी टीम का बहुत ही शुक्रगुज़ार हूँ मेरे पर विश्वास करने के लिए और मुझे यह मौका देने के लिए । मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि मैं इन सब की उम्मीदों पर खरा उत्तर सकूं  फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के महूरत शॉट के मौके पर एक ख़ास बॉलीवुड स्टाइल प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ हरियाना संसद असीम गोयल और बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा जया प्रदा ने शिरकत की । पर अखिल और रुबीना बाजवा ने एक ख़ास परफॉरमेंस भी दी  फिल्म का शूट पहले ही शुरू हो चूका है और यह 2020 में रिलीज़ होगी। फिल्म की सही रिलीज़ तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी  

NT24 News : सारागढ़ी के शहीदों को मिले उचित सम्मान : जोशन.

सारागढ़ी के शहीदों को मिले उचित सम्मान : जोशन