Thursday, 30 December 2021

NT24 News : चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने राम सिंह बराड़...

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने राम सिंह बराड़ व बलवंत तक्षक के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री से की बैठक

NT24 News : पीएसआईडीसी के अध्यक्ष के.के. बावा ने निदेशक....

पीएसआईडीसी के अध्यक्ष के.के. बावा ने निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता की

NT24 News : परिवहन मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं ...

परिवहन मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने पर दिया जाए ज़ोर

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को उत्साहित करने और राज्य में और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजैक्टों की संभावनाओं का पता लगाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने पंजाब के शहरों में सौर्य ऊर्जा सम्बन्धी प्रोजैक्टों, बायोमास-सीएनजी प्रोजैक्टों, हाइडल प्रोजेक्टों आदि संबंधी गहरी रूचि दिखाई। वड़िंग ने पेडा को कहा कि वह सोलर स्ट्रीट लाईटों में शोध करें जो कि ए.एम.सी. अवधि के अधीन हैं। वड़िंग ने आज यहाँ पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के कार्यालय का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, पी.जी.एल. के चेयरमैन धनजीत सिंह विर्क, पी.जी.एल. के सीनियर वाइस चेयरमैन फकीर चंद बांसल, पी.जी.एल के वाइस चेयरमैन रजनीश भगत, पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा, पेडा के डायरेक्टर एम.पी. सिंह और पेडा के अतिरिक्त डायरेक्टर जसपाल सिंह मौजूद थे। पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने परिवहन मंत्री को पेडा/पीजीएल के नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजैक्टों /गतिविधियों संबंधी जानकारी दी।  वड़िंग ने नवीकरणीय ऊर्जा गतिविधियों में रंधावा के यत्नों की सराहना की।


NT24 Blog News Link : मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा आशावर्करों और मिड डे मील ...

मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों के लिए नए साल के अवसर पर 125 करोड़ रुपए का दिया तोहफा

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चमकौर साहिब / रूपनगर

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों को नए साल के तोहफे के रूप में 124.25 करोड़ रुपए का लाभ देते हुए आज आशावर्करों को प्रोत्साहन के आधार पर पहले मिलने वाली वित्तीय राशि के मुकाबले 2500 रुपए प्रति माह निश्चित भत्ता देने का ऐलान किया, जिससे लगभग 22,000 आशावर्करों को लाभ मिलेगा और सरकारी खजाने पर 60 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इसी तरह आशावर्कर भी अब 5 लाख रुपए तक के नकद रहित स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा के हकदार होंगे, जोकि राज्य सरकार द्वारा मुफ़्त दी जाएगी, जिससे अपनी ड्यूटी करते समय किसी भी तरह की संक्रामक बीमारी फैलने के संभावित खतरे के विरुद्ध उनको कवर किया जा सके। इसी तरह राज्य भर के 19,700 सरकारी/सहायता प्राप्त स्कूलों में काम कर रहे 42,500 के करीब मिड डे मील वर्करों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने उनके निश्चित भत्ते को 2200 रुपए से बढक़र 3000 रुपए प्रति माह करने का भी ऐलान किया है, जिससे सरकारी खजाने पर 64.25 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री चन्नी ने यह भी ऐलान किया कि राज्य भर में काम कर रहीं सभी आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों को अब रेगुलर आधार पर काम कर रही अन्य महिला सरकारी कर्मचारियों की तरह ही प्रसूति अवकाश का पूर्ण लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे ऐलान किया कि सभी आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों को अब 1 जनवरी, 2022 से बढ़ा हुआ निश्चित भत्ता मिलेगा और भविष्य में उनको यह भत्ते पहले की तरह 10 महीनों की बजाय अब 12 महीनों के लिए मिलेंगे। यहाँ दाना मंडी में विशेष रूप से एकत्र हुए आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों की एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि आज यह एक शुभ अवसर है, क्योंकि राज्य भर से उनकी सभी बहनें अपने भाई के घर आईं हैं और अपनी प्यारी बहनों के लिए यह राहत उपायों का ऐलान करना उनकी खुशकिस्मती है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए बड़े कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण, पीआरआईज़ और यूएलबीज़ में 50 प्रतिशत आरक्षण और मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा आज आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों के लिए घोषित किए गए महिला हितैषी निर्णयों के अनुरूप हैं। पहले सिख गुरू श्री गुरु नानक देव जी की बाणी का जिक़्र करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक ने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे दुव्र्यवहार और भेदभाव के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और उनको समान अधिकार देने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं ख़ासकर हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को बनता मान-सम्मान दिए बिना कोई भी समाज समृद्ध नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बनता मान-सम्मान देना ही वह आधार है, जिस पर कोई भी सामंजस्यपूर्ण या समतावादी समाज टिका हुआ है। समाज में महिलाओं को समान अवसर देने की वकालत करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने उनको विकास की प्रक्रिया में बराबर की हिस्सेदार बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, जिससे समग्र विकास को सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान किया जाना चाहिए, जिससे वह राजनीतिज्ञों, समाज सेवकों, शिक्षा शिक्षाविदों, पेशेवरों और सबसे अधिक लोक-हित  भाव युक्त व्यक्तियों की विभिन्न भूमिकाओं में समाज की सेवा करने के योग्य हो सकें। इस मौके पर अन्यों के अलावा उप मुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह, अरुणा चौधरी और रणदीप सिंह नाभा, पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक एस.ए.एस. नगर बलबीर सिंह सिद्धू, विधायक दर्शन लाल मंगूपुर, नाजऱ सिंह, डॉ. हरजोत कमल, अमरीक सिंह ढिल्लों, चौधरी सुरिन्दर सिंह और हरप्रताप सिंह के अलावा कांग्रेस पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

NT24 News : 3 जनवरी को होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज...

3 जनवरी को होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा ने 5 से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित होने वाले चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021’ के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इस कड़ी में 3 जनवरी, 2022 को केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में पंचकूला से इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज होगा। यह निर्णय आज यहां हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्य सचिव एवं इन खेलों की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री संजीव कौशल भी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में कोविड महामारी अलर्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। तीन जनवरी, 2022 को होने वाले इस औपचारिक आगाज कार्यक्रम का आयोजन सायं 4.30 बजे पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में होगा, जिसका लाईव प्रसारण सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर एवं सभागार के बाहर भी दिखाया जायेगा। औपचारिक आगाज कार्यक्रम में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाडिय़ों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यूथ उनसे प्रेरणा ले सकें। बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान खेलों के मस्कट धाकड़ व आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जायेगा। बैठक में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे कि गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंभ और योग भी शामिल हैं, की प्रतियोगिताएं पांच स्थानों नामत: पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में करवायी जाएंगी। इन खेलों में देश के 15 आयु वर्ग व 17 आयु वर्ग के 8500 खिलाडिय़ों के भाग लेने की सम्भावना है। इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव ए के सिंह, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक तथा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

NT24 News : हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से ...

हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा पुलिस ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 10868 लापता/गुमशुदा बच्चों और वयस्कों को ढूंढकर 10,000 से अधिक परिवारों के बीच खोई हुई मुस्कान वापस लाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिन बच्चों को ढूंढने में कामयाबी हासिल की है उनमें 3839 लडक़े और 7029 लड़कियां शामिल हैं जो लंबे समय से किसी न किसी कारण से लापता थे। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साथ ही पुलिस द्वारा इस वर्ष 1813 बाल भिखारियों और 2021 बाल श्रमिकों का पता लगाकर उन्हें छुड़वाया गया है। ये बच्चे दुकानों व अन्य स्थानों पर अपनी आजीविका के लिए छोटे-मोटे काम करते हुए पाए गए थे। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी पुलिस टीमों ने न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए अपराध पर अंकुश लगाया बल्कि लापता बच्चों, महिलाओं और विशेष देखभाल व सुरक्षा की जरूरत वालों को ढूंढकर उन्हें फिर से परिजनों से मिलाने को प्राथमिकता देते हुए अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया। डीजीपी ने बताया कि बरामद हुए बच्चों व व्यस्कों में से 9372 को पुलिस की फील्ड इकाइयों द्वारा ट्रेस किया गया तथा बाकी 1496 को स्टेट क्राइम ब्रांच की विशेष एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) द्वारा गहरी दिलचस्पी और समर्पण के साथ चलाए गए अभियान के तहत तलाशा गया। इस नेक अभियान का उद्देश्य बताते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस की भूमिका ऐसे बच्चों और वयस्कों की देखभाल और सुरक्षा प्रदान करना भी है जो किसी न किसी कारण से अपने परिजनों से बिछड़ गए। हमारी टीमें पूरी लगन व मेहनत से इस नेक कार्य में लगी हैं ताकि बाल तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ-साथ ऐसे बच्चों को भीख मांगने और जबरन विवाह, मजदूरी, घरेलू कामगार जैसी अन्य असामाजिक गतिविधियों में धकेलने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस टीमें लापता बच्चों/व्यक्तियों की तलाश के लिए आश्रय गृहों जैसे संस्थानों के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और विभिन्न धार्मिक स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी जाती हैं। ये अभियान ज्यादातर बाल कल्याण परिषदों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से चलाए जाते हैं। डीजीपी ने विशेष रूप से एएचटीयू के एएसआई राजेश कुमार का उल्लेख किया, जो इस नेक कार्य के माध्यम से सैकड़ों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए नेक कार्य कर रहे हैं। एक राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशन ने हाल ही में अपनी नवीनतम पुस्तक में राजेश की बच्चों को परिजनों से मिलवाने की कहानियों को चित्रित भी किया है। उन्होंने कहा कि राजेश जैसे पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर और लोगों की सेवा करके सक्रिय पुलिसिंग की मिसाल पेश की है। डीजीपी ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और लापता बच्चों को तलाशने संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जैसे माध्यम दुनिया भर में गुमशुदा व्यक्तियों को खोजने में वास्तव में एक शक्तिशाली टूल साबित हो सकते हैं। लापता व्यक्तियों का विवरण देने वाले ऐसे पोस्टरों की तस्वीर को क्लिक करने और प्रसारित करने में हमें कुछ ही सेकंड लगेंगे। हम नहीं जानते कि हमारा ऐसा एक संदेश किसी गुमशुदा को उसके परिवार से मिलाने में भी योगदान दे सकता है।

NT24 News : डॉ. कमल गुप्ता पहली बार शिष्टाचार मुलाकात....

डॉ. कमल गुप्ता पहली बार शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे राजभवन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित अटल नवीनीकरण मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य राज्य योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीबों, पिछड़ों, वंचितों व प्रवासी मजदूरों को मकान मुहैया करवाएं। उन्होंने यह बात वीरवार को राजभवन में उनसे मिलने आए हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से कही। डा. कमल गुप्ता मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार शिष्टाचार मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल दत्तात्रेय ने नवनियुक्त मंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहरों में आवास व अन्य ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं क्रियान्वित हैं। स्थानीय निकायों से बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर 10-15 साल से हरियाणा में रह रहे हैं उनके लिए प्राथमिकता के तौर पर मकान उपलब्ध करवाएं, जिससे वे प्रदेश के विकास में और अधिक भागीदारी दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि अटल नवीनीकरण की अवधि 2022 तक बढ़ा दी गई है। इस मिशन के तहत शहरों में विकास के लिए 2500 करोड़ रूपये से भी अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय परियोजना स्मार्ट-सिटी योजना के तहत भी हजारों करोड़ रूपये की राशि विभिन्न योजना पर खर्च की जा रही है। दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए शहरों में विशेष सफाई कार्यक्रम चलाने पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्हें खुशी है कि हरियाणा के कई शहरों को राज्य स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अनुसार प्रथम स्टार रेटिंग मिली है। उन्होंने आशा जताई है कि प्रदेश के सभी नगर-निगमों, नगरपालिकाओं में स्वच्छता कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू हों, जिससे हरियाणा की एक आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनें और अन्य प्रदेश योजनाओं का अनुसरण करें। इस शिष्टाचार मुलाकात में नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चल रही हैं उनको और तीव्रता से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वे समय पालना, जिम्मेदारी, ईमानदारी व नियमित्ता के आधार पर विभाग में कार्य करेंगे। इन सभी सिद्धांतों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यह भी कहा कि शुक्रवार को वे विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे और उस बैठक में भी इन सभी चारों सिद्धांतों के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। विभागीय अधिकारियों से उनकी अपेक्षा रहेगी कि वे इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

NT24 News : किसान आंदोलन में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर....

किसान आंदोलन में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर अखिल भारतीय जाट महासभा ने ढींढसा को उप प्रधान बना कर किया सम्मानित

NT24 News : विहिप गौ रक्षा विभाग चण्डीगढ़ ने किया संगठन का विस्तार....

विहिप गौ रक्षा विभाग चण्डीगढ़ ने किया संगठन का विस्तार

NT24 News : मेयर पद के लिए यदि किसी राजनैतिक दल ने....

मेयर पद के लिए यदि किसी राजनैतिक दल ने की खरीद-फरोख्त तो होगी कानूनी कार्यवाही: फॉस्वेक

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

फेडरेशन ऑफ सेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के आप भी पढ़े विचार फॉस्वेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि अगर किसी भी राजनैतिक दल द्वारा यदि नगर निगम में अपना मेयर बनाने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग की गई तो इसे फास्वेक बर्दाश्त नहीं करेगी। वेलफेयर बॉडीज की अग्रणी संस्था होने के नाते फास्वेक चंडीगढ़ वासियों के सामाजिक हितों की रक्षा करने के लिए भी वचनबद्ध है। पार्षदों की खरीद-फरोख्त करके यदि मेयर बनाया गया तो इसके खिलाफ फास्वेक न केवल निर्वाचन आयोग को लिखेगी बल्कि उच्च न्यायालय का भी रुख कर सकती है। दल-बदल कानून नगर निगम के चुनावों में भी लागू हो, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। फॉस्वेक के महासचिव जे.एस. गोगिया ने कहा कि फास्वेक ने समय-समय पर चंडीगढ़ वासियों से अपील की कि वे नगर निगम के चुनावों में राजनैतिक दलों के चुनावी वादों को दरकिनार करते हुए योग्य उम्मीदवारों को ही वोट डालें और मतदाताओं ने किया भी ऐसा ही। अब यदि राजनैतिक दल अपना मेयर बनाने के लिए दूसरी पार्टी के काउंसलर्स को खरीदने की ओछी राजनीति करेंगे तो चंडीगढ़ के लोग इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। भले ही नगर निगम के चुनावों में दल-बदल कानून लागू ना हो परंतु काउंसलर्स को खरीदने वाली राजनैतिक पार्टी और खरीदे गए काउंसलर्स को आने वाले समय में इसका भारी खामियाजा चुकाना होगा। फास्वेक के मुख्य प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने कहा कि मेयर पद के लिए जिस प्रकार सभी राजनैतिक दलों द्वारा पार्षदों की खरीद-फरोख्त की जा रही है, वह न केवल चिंतनीय है बल्कि निंदनीय भी है। इस बार चुनावों में चंडीगढ़ के लोगों ने पार्टी-लाईन से ऊपर उठकर पार्षदों को चुना है। अब ऐसे में यदि कोई पार्षद धन के प्रलोभन में या किसी अन्य दबाव में दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को मेयर बनाने के लिए अपना वोट देता है तो यह उस वार्ड के लोगों के साथ विश्वासघात होगा। फाॅस्वेक ने सभी रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशनस को आह्वान किया है कि ऐसे में उस वार्ड की सभी आरडब्ल्यूएज पार्षद को खरीदने वाली पार्टी और उस बिकाऊ पार्षद का सामाजिक बहिष्कार करें।

 

NT24 News Link : चण्डीगढ़ समेत देश भर में बसे हुए प्रवासी हिमाचलियों....

चण्डीगढ़ समेत देश भर में बसे हुए प्रवासी हिमाचलियों के लिए प्रदेश में

मेडिकल कॉलेजों में कोटा बहाल किया जाए : प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा

NT24 News : 36 वर्ष बाद मठ मंदिर के गौरंग देव राधा माधव ....

36 वर्ष बाद मठ मंदिर के गौरंग देव राधा माधव जी मंदिर से बाहर आए

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ ने भव्य समारोह का का आयोजन अखिल भारतीय आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।  गौड़ीय मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी 36 वर्ष के बाद पहली बार स्थापित मंदिर के सिंहासन से बाहर आए। गौरतलब है कि भगवान श्री गौरांग देव राधा माधव जीके अति गौरवशाली भव्य नवनिर्मित हो रहे सिंहासन के निर्माण कार्य के कारण भगवान श्री राधा माधव जी एवं गोरांग देव को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान को बरसों के बाद नजदीक से देख कर आनंद से प्रफुल्लित होकर   महा संकीर्तन एवं नृत्य गान कर  झूम उठे अपने आराध्य देव को इतना नजदीक से देख कर फूलों की वर्षा की जिससे वातावरण अत्यंत मनमोहक हो गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्तों पर कृपा करने के लिए इतने नजदीक से भगवान श्री चैतन्य देव एवं राधा माधव जी ने दर्शन दिए यह भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे आयोजनों से भक्तों में उत्साह उमंग एवं भाईचारा उत्पन्न होता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों लोगों ने भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।

 



NT24 News : हिंदी विभाग से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका 'परिशोध'...

हिंदी विभाग से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका 'परिशोध' का हुआ विमोचन

NT24 News : क्या गाँव वालो की तरफ से खुद पर लगे दावों का सामना...

क्या गाँव वालो की तरफ से खुद पर लगे दावों का सामना कर पाएगी 'नयन'?: 'नयन- जो वेखे अनवेखा'