Monday, 25 March 2019

NT24 News : जी एम् की एच ने “ कनोफेस्ट 2019 ” कार्यक्रम का किया आयोजन................

जी एम् की एच  ने  “ कनोफेस्ट 2019 ” कार्यक्रम का किया आयोजन

लोकसभा चुनाव के महासमर में भाजपा ‘‘ राष्ट्रवाद ’’ व विपक्ष टुकड़े टुकड़े व सेना के अपमान में मुख्य मुकाबला - चुघ

शिप्रा गोयल का नया गीतडी जे तेआपको नाचने के लिए मजबूर कर देगा
यह एक डुएट गीत है जिस में शिप्रा गोयल और वीत बलजीत ने फीचर किया है

NT24 News : शिप्रा गोयल का नया गीत “डी जे ते” आपको नाचने के लिए मजबूर कर देगा............

शिप्रा गोयल का नया गीतडी जे तेआपको नाचने के लिए मजबूर कर देगा
यह एक डुएट गीत है जिस में शिप्रा गोयल और वीत बलजीत ने फीचर किया है

NT24 NEWS : चंडीगढ़ सिटी सेंटर में हुआ हम्सिका अय्यर का लाइव कंसर्ट.................

चंडीगढ़ सिटी सेंटर में हुआ हम्सिका अय्यर का लाइव कंसर्ट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
ज़ीरकपुर
मुंबई स्थित बहुभाषी गायिका हम्सिका अय्यर ने आज यहां चंडीगढ़ सिटी सेंटर (सीसीसी) में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। ट्राईसिटी में यह उनका पहला शो था । बहुमुखी प्रतिभा संपन्न पार्श्व गायिकाहम्सिका  ने विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में गीत गाये हैं, जिनमें हिंदी, कन्नड़, तमिल, बंगला और मलयालम फिल्में शामिल हैं। उनके कुछ अत्यधिक लोकप्रिय गीतों में- राब्ता (एजेंट विनोद), छम्मक छल्लो - एकॉन के साथ (रा वन), इश्क बरसे (राजनीति) आदि प्रमुख हैं । उन्होंने म्यूजिक चार्ट्स में कई बार टॉप स्लॉट हासिल किया है और जब भी उनके गीत बजाये जाते हैं तो अच्छे सुरों की लहर चलने लगती है । हम्सिका कन्नड़ संगीत में प्रशिक्षित हैं। उन्होंने करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियों को अपनी आवाज़ दी है। वे बॉलीवुड संगीत की हर शैली में माहिर हैं, लेकिन उनके गीतों का बड़ा भंडार भारत की क्षेत्रीय भाषाओं से ताल्लुक रखता है। उन्होंने विशाल-शेखर, शंकर एहसान लॉय और प्रीतम जैसे बड़े संगीतकारों के साथ काम किया है। इतना ही नहीं, वे विभिन्न टेलीविजन विज्ञापनों में जिंगल्स भी गाती रही हैं । चंडीगढ़ सिटी सेंटर के डायरेक्टर, अरुण जिंदल ने कहा, 'हम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट - चंडीगढ़ सिटी सेंटर में परफॉर्म करने के लिए हम्सिका का स्वागत करते हैं। हम इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।' हम्सिका ने अपने आइटम नंबर- 1234 डांस फ्लोर और कुछ अन्य लोकप्रिय ट्रैकों से दर्शकों में जोश भर दिया। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर निमंत्रित किये गये खास लोगों के लिए ही था। कार्यक्रम का प्रबंधन ईवेंचुअलियस तथा ईगल एंटरटेनमेंट ने किया था ।