Monday, 28 January 2019

NT24 News : महिलाओं के प्रयास से चुनाव अभियान महा अभियान में बदला जा सकता : लतिका शर्मा

महिलाओं की भागीदारी  उनके प्रयास से चुनाव अभियान महा अभियान में बदला जा सकता : लतिका शर्मा
रूबी गुप्ता बनी जिला नम्बर 1 की प्रभारी
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़  
भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ की प्रभारी लतिका शर्मा विधायक कालका की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया रूबी गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आशा जसवाल एवं सुनीता धवन की उपस्थिति में भाजपा महिला मोर्चा के प्रभारियों की घोषणा की गई l जिला नंबर 1 की प्रभारी रूबी गुप्ता को बनाया गया l जिला नंबर दो की प्रभारी अनु मक्कड़जिला नंबर 3 की प्रभारीनेहा अरोड़ा जिला नंबर 4 की प्रभारीसुनीता भट्ट एवं जिला नंबर 5 की प्रभारी मीरा शर्मा को बनाया गया l लतिका शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के इस महा चुनाव का बिगुल बजा चुका है l महिलाओं की भागीदारी एवं उनके प्रयास से चुनाव अभियान महा अभियान में बदला जा सकता है l आशा कुमारी जसवाल ने आह्वान किया की भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं हर घर में जाकर दस्तक देंगी और मोदी जी के किए गए कार्यों को हर घर तक संदेश पहुंचाएगी l सुनीता धवन कहां की अब समय आ गया हैभाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं तन मन धन से चंडीगढ़ के मतदाताओं को अपने साथ जोड़ कर एक महा श्रंखला बनाकर प्रधानमंत्री मोदी जी को एक बार पुनः देश की बागडोर सौंपी जाए l  




NT24 News : बापू जी के बलिदान दिवस पर सभी पार्टियां दें श्रृद्धांजलि : शारदा


बापू जी के बलिदान दिवस पर सभी पार्टियां दें श्रृद्धांजलि : शारदा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष के.के.शारदा ने शहर की सभी राजनैतिक पार्टियों से अपील की है कि वे 30 जनवरी बापू जी के बलिदान दिवस पर गांधी जी को श्रृद्धांजलि देने के लिए गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16 , चंडीगढ़ में आकर बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये और राष्ट्रपिता के नाम से संग्रहालय बना है उसे भी देखे क्योंकि बापू अपनी सभाओं में सर्वधर्म प्रार्थना किया करते थे इसी तरह मैं चाहता हूँ कि लोग सर्वधर्म प्रार्थना भी करें और राजनैतिक पार्टियां सर्वधर्म प्रार्थना में आकर अपने सारे भेदभाव भुला कर राष्ट्रपिता के चरणों में नमन करें क्योंकि गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ के राजघाट के रुप में देखा जाना चाहिए । उस दिन चर्खा कताई भी होगी, बापू को श्रृद्धांजलि भी दी जायेगी और स्कूलों के बच्चें बापू के प्रिय भजनों को प्रस्तुत करेंगे । आशा करता हूँ कि सभी लोग मेरी इस अपील को जरुर मानेंगे । 

NT24 News : एमसीएम में संपन्न हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस..........

एमसीएम में संपन्न हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब ने नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड विषय आधारित मतदाता दिवस आयोजित किया जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय प्रगति के लिए अपने वोट देने के अधिकार के महत्व को मतदाता आंक सकें । इस दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा मतदाता शपथ भी ग्रहण किया गया । ओपन माइक के दौरान इस क्लब के छात्र सदस्यों ने भाषणों एवं स्वरचित कविताओं द्वारा मतदान के महत्व को रेखांकित किया इन छात्र सदस्यों ने एक क्लास से दूसरी क्लासों तक जाकर मतदान सजगता अभियान भी जारी रखा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने  प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे स्वयं को पंजीकृत करके मतदान करें व देश को आगे ले जाएँ  

NT24 News : भाजपा ने चलाया " मेरा परिवार भाजपा परिवार " अभियान............

भाजपा ने चलाया " मेरा परिवार भाजपा परिवार " अभियान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ द्वारा चण्डीगढ़ शहर में बूथ स्तर तक " मेरा परिवार भाजपा परिवार " अभियान चलाया जायेगा । यह अभियान 12 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक चलेगा ।  उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर ने बताया कि यह अभियान पार्षद आशा जसवाल और सतिन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाया जायेगा । पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ कार्यकर्ता एक साथ अपने घरों पर भाजपा का झंडा और " मेरा परिवार भाजपा परिवार " का स्टिकर लगाकर अभियान की शुरूआत करेंगे । उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बूथ स्तर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्थानीय लोगों से सम्पर्क साधेंगे और शहरवासियों को प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा पिछले वर्षों में की गई उपलब्धियों महत्वपूर्ण कार्यों के विश्य में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा ।

NT24 News : चंडीगढ़ के सेक्टर्स की इनर रोड्स पर अब दौड़ेगी सोलर ई - रिक्शा............

चंडीगढ़ के सेक्टर्स की इनर रोड्स पर अब दौड़ेगी सोलर ई - रिक्शा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़             
ईंधन के नए विकल्पों की तलाश में जुटे भारत को  चंडीगढ़ के युवा उद्यमी संदीप बेदी की  तरफ से एक बड़ी खबर सुनने को मिली है । आज  माउन्ट व्यू   होटल  में  चंडीगढ़ का पहला इकॉनमी  सौर ऊर्जा से चलने वाला रिक्‍शा व गोल्फ कार्टप्रदर्शित किया है । छत पर सोलर पैनल से लैस इस  सोलर रिक्शा की एक बार की चार्जिंग से क्षमता 40 से 60 प्रतिशत बढ़ जाती है और सिर्फ 21000 की इन्वेस्टमेंट से रिक्शा वाला रोजाना 500 रुपये की अधिक कमाई कर पायेगा । चंडीगढ़  में   ट्रैफिक की समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है , चंडीगढ़ प्रशासन भी इ - रिक्शा को बढ़ावा दे रहा है ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और पेट्रोल व् डीजल की भी बचत हो पाए , इस कड़ी में एक कदम बढ़ाया है l चंडीगढ़ में इंटरनल सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यही हल है , बताया  संदीप बेदी ने । संदीप ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर व ट्वीट द्वारा इस सस्ती व कामयाब इन्नोवेशन की जानकारी देते हुए इसे किसी भी राष्ट्रीय वेल्वेफयर स्कीम का हिस्सा बनाने की गुजारिश की है ताकि पूरे भारत में सस्ते लेकिन प्रदूषण रहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जा सके l



NT24 News : गणतंत्र दिवस के अवसर गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांटे गर्म कपड़े और कंबल...........


गणतंत्र दिवस के अवसर गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांटे गर्म कपड़े और कंबल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
बसंत गिरिजा श्री सोसाइटी (रजि)  द्वारा गणतंत्र दिवस, 2019 के अवसर भैंसा टिब्बा कॉलोनी, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में  महिलाओं सहित गरीब और जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए गए । सोसाइटी की ओर से हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डॉ एस एस प्रसाद और आईपीओएस, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, श्रीमती रंजू प्रसाद द्वारा कंबल और कपड़े संयुक्त रूप से वितरित किए गए । इस अवसर पर 150 से अधिक कंबल और गर्म कपड़े जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए गए । डॉ प्रसाद ने बताया कि इस पहल द्वारा सोसाइटी का उद्देश्य समाज में गरीब व जरूरतमंद लोगों को सर्दियों की ठंड से बचने के लिए जरूरी वस्त्र प्रदान करना है । सोसाइटी के साथ अपने लंबे समय के जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने आमजन से भी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अपना समर्थन बढ़ाने का आग्रह किया । डॉ एसएस प्रसाद द्वारा अपने पूर्वजों की याद में 2007 में स्थापित की गई बसंत गिरिजा श्री सोसाइटी, विभिन्न धर्मार्थ गतिविधियों का आयोजन कर समाज के शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों विशेष रूप से बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और संगीत संध्या के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता पैदा कर समर्पित है । उल्लेखनिय है कि सोसाइटी द्वारा 2012 में ओल्ड एज होम सेक्टर 15 चंडीगढ़ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसी प्रकार, बेटी बचाओ-एक शाम बेटियो के नाम 2013 मे, टैगोर थिएटर में वरिष्ठ नागरिको के लिए एक कार्यक्रम 2014 मेंकैंसर जागरूकता के लिए समर्पित एक ब्लॉकबस्टर संगीत शाम 2016 में और वर्ष 2017 में ड्रग और नशे की लत के खिलाफ एक संगीत कार्यक्रम का आयेजन किया गया ।

NT24 News : POSTER AND COLLEGE, RANGOLI MAKING........


POSTER AND COLLEGE, RANGOLI MAKING COMPETITIONS AT DSC FOR WOMEN 45
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Voter’s Day was celebrated at Dev Samaj College for women, Sector-45/B, Chandigarh. Electoral Literacy Club and Rotaract Club jointed hands to organize a College Making, Poster and Rangoli Making competitions on the theme, “No Voter to be Left Behind. Winners were given away prizes by the Principal, Dr. Jaspal Kaur.

NT24 News : Connect Net Champ Intra School round on cyber.........


Connect Net Champ Intra School round on cyber security Winner Neha and Kaina
 National Tele 24 News
Vinay Kumar
Amritsasr 
An intraschool round on cyber security, Netchamps2 was held here at the A.V. Partap Singh School in which children of class 9th  & 10th  participated. Winners are Neha & Kaina from 9th standard. According to Vaneet Sharma Principal of the School, this is a highly useful programme for the children as well as the teachers who get to know about the dangers of using the internet in their formative years when they are not fully aware of the pitfalls. The finanlists shall participate in the interschool city rounds for Connect Net Champ quiz which shall be followed by a Grand Finale. This is one of the prime initiatives of Connect Broadband in Punjab and Chandigarh in which more than 10,000 children in 35 schools have already been sensitized in the last six months and the company intends to reach out to at least 20 more schools in the region by the year end. The cyber security team of Connect Broadband interacted with children and informed them about potential risks including identity thefts, cyberbullying, legal and financial issues, fake news and frauds, as also risky video games and online challenges. Protecting children against online risks and make them smart users of the internet is the avowed cause that Connect Broadband has undertaken and has sensitized children, teachers and parents over 34 schools so far in last one year in its second edition of Net Champ programme. Net Champ is an international award winning initiative of Connect Broadband at the International Operator’s Conference, Lisbon, Portugal. 


NT24 News : VC PU MET THE FACULTY OF ECONOMICS DEPARTMENT TO..........


VC PU MET THE FACULTY OF ECONOMICS DEPARTMENT TO DISCUSS VARIOUS TOPICS IN THE DEPARTMENT.
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
In an endeavour to understand the thrust areas of various departments of the University, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor(VC), Panjab University(PU), Chandigarh, met the faculty of the Department of Economics to discuss the academic development and the research ecosystem in the Department. Prof. Upinder Sawhney, Chairperson, made a presentation about the department focussing on the Thrust areas of Research which are Economic Development And Structural Change, Public Policy And Governance Issues and Money, Banking and International Trade. She also apprised the Vice Chancellor about the courses being run by the Department and the future plans. The Dept. of Economics is the only department amongst the social sciences running the B.A./M.A. Hons. in Economics for the last many decades. The Hons. Programme under the CBCS has also been introduced only in this Dept. The VC was appreciative of the faculty achievements and  motivated the faculty to carry out more research as Economics is one of the leading departments of Panjab University. He further suggested that the faculty should focus on collaborative research and funding from national and international organisations like Niti Aayog, Ministry of Finance, World Bank, IMF, etc. He promised that he will look into the infrastructure and manpower needs of the department in order to strengthen it further .

NT24 News : रुपाली गुप्ता के बैनर तले बनी फिल्म “ ऊड़ा ऐड़ा ” जल्द ही सिनेमा घरों में .................

रुपाली गुप्ता के बैनर तले बनी फिल्म ऊड़ा ऐड़ा जल्द ही सिनेमा घरों में  
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ज़यादातर पुरुष वर्ग का ही बोलबाला रहा है।  खासकर कैमेरे के पीछे निर्णायक भूमिकाओं में।  लेकिन एक महिला है जो इस स्थिति को बदलने में जुटी हुई है। फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स की रुपाली गुप्ता एक ऐसी फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने ऐसी कहानियों में निवेश किया है जो महत्त्वपूर्ण हैं । रुपाली गुप्ता, और उनके पति दीपक गुप्ता ने फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स की स्थापना की थी, जोकि आज पंजाब के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस में गिना जाता है। क्षेत्रीय सिनेमा के फिल्मकार भी प्रयोग करना चाहते हैं और रुपाली जैसे दूरदर्शी निर्माताओं के कारण उन्हें क्वालिटी में कोई समझौता नहीं करना पड़ रहा है । रुपाली गुप्ता ने कई फिल्में बनाई हैं, जिसमें 2019 की सबसे ज़्यादा पसंद की गयी अनोखी कॉमेडी मिस्टर एंड मिसेज़ 420 रिटर्न्स भी एक थी। इस फिल्म की पहली कड़ी मिस्टर एंड मिसेज़ 420 ने  पहले ही फिल्म जगत में एक मुकाम हासिल कर लिया था जब मुख्य अदाकारों ने औरतों के भेष में लोगों को खूब हंसाया था। उनका प्रोडक्शन हाउस पांच सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा है पर बैक-टू-बैक फिल्में देने की बजाय उन्होंने क्वालिटी पर ही तवज्जो दी है । 2019 में उन्होंने कुछ नए और अनूठे कांसेप्ट पर फिल्में बनाने का फैसला किया है । बेहतरीन लेखक नरेश कथूरिया और निर्देशक क्षितिज चौधरी के साथ उनकी साझेदारी देखने वाली है । हाल ही में उन्होंने एक आम-सोच-से-परे प्रोजेक्ट की घोषणा की है जिसमें वे अब तक सारे वैज्ञानिक सिद्धांतों को चुनौती देंगे । साथ ही उनकी फिल्म “ ऊड़ा ऐड़ा ” जल्द ही रिलीज़ हो रही है । जबकि अगली फिल्म की स्टार-कास्ट की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गयी है, “ऊड़ा ऐड़ा” में तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक सन्देश भी दिया गया है ।  फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों द्वारा पसंद किये जा रहे हैं । मनोरंजन करने के अपने मिशन को सांझा करते हुए रुपाली गुप्ता ने कहा, "पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत संभावनाएं हैं।  अब दर्शक कॉमेडी फिल्म में भी अच्छे कंटेंट की मांग करते हैं।  फिल्मकार भी एकरसता को ख़त्म करने का प्रयत्न कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें एक ऐसे शख्स की ज़रूरत होती है जो उन पर और उनकी कहानी में विश्वास कर सके। फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स में हमारा मिशन ऐसे ही प्रयोग और नयी कहानियों को रुपहले परदे पर दिखाना है। जैसे कि ऊड़ा ऐड़ा जोकि एक मनोरंजन फिल्म है पर अर्थपूर्ण भी है।  आप देखेंगे कि हमऊड़ा ऐड़ाके माध्यम से पंजाबी एकसारता तोड़ना  चाहते हैं। हम पंजाबी सिनेमा को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाने का वादा करते हैं ।रुपाली गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स की फिल्मऊड़ा ऐड़ा1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी ।