Tuesday, 28 May 2019
NT24 Nws : नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में सपनों का भारत देखकर
नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में सपनों का भारत
देखकर
एंटी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
वह गरीब
जिसकी आंखों में मोदी के लिए विश्वास था कि अगर मोदी होगा तो मेरे पास भी दवाई
होगी, रोजगार
होगा, घर
होगा, स्कूल
होगा, पीने
का स्वच्छ पानी होगा, जीने का समान अधिकार होगा। वह मध्यमवर्गीय जिसके
दिल को यह भरोसा था कि उसे टैक्स में राहत तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। उसके
द्वारा दिए गए टैक्स का लाभ जनसुविधाओं के रूप में उस तक लौटकर आएगा। उसका दिया
हुआ टैक्स सिर्फ मुफ्त में सब्सिडी के नाम पर बांटा नहीं जाएगा। रोजगार में आगे
बढ़ने के अवसर मिलेंगे। स्त्रियों को सम्मान एवं सुरक्षा का माहौल मिलेगा तथा समान
अधिकार प्राप्त होंगे। समस्त भारतवासियों को तथा हर उस मां को जिसने देश की सीमा
पर आतंकवाद के कारण अपने सपूत को खोया, उसे विश्वास था कि आतंकवाद का समूल विनाश होगा। स्वर्णिम, हरा-भरा, स्वच्छ, खुशहाल, विकसित
भारत होगा। विश्व गुरु बनेगा, सोने की चिड़िया कहलाएगा। ऐसा विश्वास कि मोदी
होगा तो मुमकिन होगा। जो सब कुछ वर्षों से बिगड़ा पड़ा है सब ठीक हो जाएगा। जाति और
धर्म के नाम पर बंटवारा होना खत्म हो जाएगा। भक्ति, शक्ति और पूर्ण आस्था
के साथ सबका साथ, सबका विकास होगा । आज उन समस्त भारतवासियों के विश्वास की जीत हुई है। आज भविष्य
के आईने में वैसा ही खुशहाल भारत, नया भारत, मेरे सपनों का भारत नज़र
आता है। नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में ऐसी तस्वीर देखकर । समाजसेविका एवं लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
NT24 News : टेक्नो स्मार्टफ़ोन का ब्रांड कैंपेन शाइन इन एनी लाइट लॉन्च
टेक्नो स्मार्टफ़ोन का
ब्रांड कैंपेन शाइन इन एनी लाइट लॉन्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
अमृतसर
स्मार्टफ़ोन ब्रांड, टेक्नो ने “शाइन
इन एनी लाइट”
के नाम से इस साल के लिए अपना पहला ब्रांड कैंपेन आरम्भ किया है
। इस विज्ञापन का लक्ष्य नये लांच किये गए
तीन-तीन रियर एआई कैमरों वाले कमोन आई4 स्मार्टफ़ोन को
ग्राहकों के लिए बाज़ार में स्थापित करना है जो इस बात में यकीन करते हैं कि
जि़ंदगी परफॉरमेंस का नाम है और हर हाल में शाइन करना चाहते हैं । इस एकीकृत मार्केटिंग कैंपेन में तीन
डाक्यूमेंट्री स्टाइल की फिल्मों की सीरीज शामिल है । इन
फिल्मों के किरदार हैं जो कूड़ा चुनने वाले से स्ट्रीट फोटोग्राफर बने विक्की रॉय, गंजे सिर वाली फैशन मॉडल तोशादा उमा और स्ट्रीट डांसर से कोरियोग्राफर
बनीं चांदनी श्रीवास्तव । क्रिएटिव
लैंड एशिया द्वारा संकल्पित और निर्मित इन तीनों में से प्रत्येक फिल्म में इन
व्यक्तियों की उपलब्धियों के माध्यम से शाइन इन एनी लाइट का भाव दिखलाया गया है जो
इस बात में यकीन करते हैं कि अन्धेरा चाहे जितना भी घना हो, जि़ंदगी अपने जुनून के साथ जीने और सपनों के पीछे भागने का नाम है हरेक
के भीतर एक विशिष्ट और असाधारण तत्व छिपा होता है, जो
अवसर मिलते ही प्रकट हो उठता है इसे टेक्नो के एनी लाइट कैमरा लेंस के माध्यम से
जाना जा सकता है और जिसकी चमक हर परिस्थिति में बनी रहती है l इसके चौतरफा मार्केटिंग कैंपेन में टीवीसीए
डिजिटल लोगों के लिए लम्बे फॉर्मेट की डाक्यूमेंट्री फिल्म, सोशल मीडिया कैंपेन और जन संपर्क गतिविधियाँ तथा पार्टनर आउटरीच प्रोग्राम
सम्मिलित हैं ।
NT24 News : दास्तान ए मीरी पीरी का दूसरा गीत “दो तलवारां” हुआ रिलीज़
3डी एनिमेटड फिल्म “दास्तान ए मीरी पीरी” का दूसरा गीत “दो तलवारां” हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
“दास्तान ए मीरी पीरी” फिल्म अपनी घोषणा से ही सुर्ख़ियों में रही है।
जिसका कारण है इसका कॉन्सेप्ट, जैसे कि पंजाबी फिल्म “दास्तान ए मीरी पीरी”
के नाम से ही पता लग
रहा है कि यह मीरी पीरी के इतिहास पर होगी। सन 1604
पर
आधारित यह फिल्म पांचवे सिख गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी को समर्पित है और कैसे छठे
गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ यह दो तलवारें मीरी जिसका प्रतीक
है संसारिक
(राजनीतिक) और पीरी जो आध्यात्मिक का प्रतीक
है धारण की। सिख धर्म के पाँचवे
गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर छरमपीर प्रोडक्शंस और वाइट हिल स्टुडिओ
मिलकर गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर समर्पित एनिमेटिड फिल्म रिलीज़ करने को तैयार
हैं। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गीत हुआ रिलीज़, जिसका टाइटल है “दो तलवारां”। इस गीत को अपनी आवाज़ दी है मो. इरशाद ने और कुलजीत सिंह ने इसको संगीतबंद किया है। यह एनिमेटिड फिल्म विनोद
लानजेवर ने डायरेक्ट की है। यह कहानी गुरजोत सिंह आलूवालिया ने लिखी है जो इस फिल्म
के सह निर्देशक भी हैं। रिसरच को सम्पूर्ण डा. आई.एस. गोगोआनी ने किया है। इसका स्क्रीनप्ले सागर
कोटिकर और साहनी सिंह ने लिखा है। फिल्म का संगीत कुलजीत सिंह ने दिया है। बैकराउंड स्कोर अनामिक चौहान ने दिया है| ब्रूमहा स्टूडियो ने इस फिल्म की एनिमेशन की है। यह पूरा प्रोजेक्ट मेजर
सिंह संधू, दिलराज सिंह गिल, नवदीप
कौर गिल ने प्रोडूयस किया है।नोबलप्रीत सिंह और बलराज सिंह, मनमोहत सिंह मार्शल फिल्म के को-प्रोडूयसर हैं|
बॉलीवुड अदाकार रज़ा मुराद ने अपनी आवाज़ दी है। मशहूर बॉलीवुड गायक कैलाश खैर ने इस फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया है। दो और
गायक, उस्ताद राशिद खान और शफक़ात अमानत अली ने भी अपनी आवाज़
फिल्म के बाकी गानों में दी है। वाइट हिल स्टुडिओज़ ने इस फिल्म का विश्व वितरण
किया है। और “दास्तान ए मीरी पीरी”
संसारभर
में 5 जून 2019 को
रिलीज़ होगी ।
Subscribe to:
Posts (Atom)