Sunday, 19 July 2020
NT24 News : तहसील रामशहर हिंदू धर्म परिवर्तन करवाने..........
तहसील रामशहर हिंदू धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर
शिकंजा कसना हुआ शुरू
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय
तहसील राम शहर के साथ 3 पंचायतें बहेड़ी,
रामशहर, मटूली मैं हिंदू धर्म को अंदर ही अंदर
खोखला करने के मामले लगातार कोरोना काल में सामने आ रहे हैं आज ग्राम पंचायत
रामशहर में सभी हिंदू सनातन धर्म के साथ एकजुट होकर हिंदू धर्म को बचाने के लिए
सभी को जागरूक किया गया ऐसे में नालागढ़ क्षेत्र से विश्व हिंदू परिषद के सह जिला
ध्यक्ष बल्ला, प्रखंड सह जिला रामशहर डॉ अमर सिंह, सर नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नालागढ़ से राकेश कुमार, जिला कार्यवाह महेश कौशल, राष्ट्रीय हिंदू युवा
वाहिनी प्रभारी हिमाचल प्रदेश यशपाल शर्मा मौजूद रहे इनके साथ आज ग्राम पंचायत
रामशहर के स्थानीय जनता जिनमें रामशहर से अशोक वर्मा, रमन
बस्सी, चमन लाल शर्मा, चेतन शर्मा,
बहेड़ी पंचायत से धर्म सिंह, केहर सिंह मौजूद
रहे ग्राम पंचायत बहेड़ी के पूर्व प्रधान इंदरजीत व केहर सिंह ने जानकारी देते हुए
कहा की तहसील रामशहर के साथ 3 पंचायतें ऐसी है जहां पर हिंदू
धर्म को धर्म परिवर्तन करने के लिए ईसाई मशीनरी लगातार अपने प्रयास कर रही हैl
क्या कहती है ईसाई मशीनरी पूर्व प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया
कि ईसाई मशीनरी हिंदू धर्म को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाह रही है और पहाड़ी
क्षेत्र की भोली-भाली जनता ऐसे लोगों के जाल में लगातार फंस रही है ऐसा ही मामला
ग्राम पंचायत बहेड़ी मैं देखने को मिल रहा है जहां पर धर्म परिवर्तन करने के लिए
गांव के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाया जा रहा हैl ईसाई मशीनरी हिंदू धर्म को परिवर्तन के
बाद कहती है कि आपको धूप बत्ती पूजा पाठ व किसी के घर में आना जाना उचित नहीं है
यानी हिंदू धर्म के खिलाफ इनकी बातें हैंl विश्व हिंदू परिषद
जिला अध्यक्ष राजीव भल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन करने वालों के
खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हम लगातार ऐसा करने वालों के लिए
शिकंजा कसना अब शुरू कर दिया है लगातार हम राम शहर में ऐसे मामलों पर रोक लगाने के
लिए केहर सिंह के साथ जुड़कर कार्य में लगे हुए हैंl बहेड़ी
के रहने वाले केहर सिंह ने भी इस बात को सभी हिंदू धर्म के लोगों के सामने खुलकर
बताई उन्होंने रामशहर पुलिस में भी धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई
थाना पुलिस रामशहर एसएचओ रूपलाल ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। और
कहां है कि ऐसा धर्म परिवर्तन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl
NT24 News : सेरड़ी जमराड़ी के लोग पिछले तीन महीने...
सेरड़ी जमराड़ी के लोग पिछले तीन महीने से बिजली की आँख
मिचौनी से परेशान
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम / विनय
निकटवर्ती गाँव सेरड़ी जमराड़ी के लोग पिछले तीन महीने से बिजली की आँख
मिचौनी से परेशान हैं । लाइट का कोई पता नहीं होता कि कब चली जाएगी,
और चली गयी तो कब आएगी ।अगर लाइट आती भी है तो वोल्टेज बहुत ज्यादा कम ज्यादा होती है कभी
बहुत ज्यादा हो जाती है और कभी बिलकुल ही कम । सेरडी निवासी भूपेंद्र सिंह
ने बताया कि यह सिलसिला पिछले 3
महीने से चल रहा है और इस
लाइट की वजह से उनका अभी तक लगभग 50000 का नुकसान हो चुका है । एलइडी टीवी और डिश टीवी मोटर ,वाशिंग मशीन, हाई वोल्टेज की वजह से खराब हो चुके हैं । इसकी शिकायत उन्होंने
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की थी, और जो यहां पर
लाइनमैन है, उनको भी बताया था । लेकिन अभी तक इसका कोई हल
नहीं निकाला गया है । गर्मियों के दिनों में बहुत
ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि यहां पर गर्मी वैसे
ही बहुत ज्यादा होती है और दोपहर के समय तो लाइट बिल्कुल नहीं होती है । पंखे कूलर
सब शोपीस बनकर रह गए हैं । भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जब से यहाँ पर
थ्री फेज वाली लाइन बनी है, उसके बाद यह वोल्टेज की समस्या
चल रही है । जब इस विषय में कनिष्ठ अभियंता चरण दास से
बात की तो उन्होंने बताया कि उनके दफ्तर में अभी तक इस
तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कई बार मौसम की वजह से लाइन में
गडबडी आ जाती है तो इस प्रकार की समस्या आ जाती है और उनके विभाग की कोशिश
होती है कि जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान हो जाये । एक तो फील्ड में स्टाफ बहुत कम है , दुसरे पहाड़ी
क्षेत्र होने के कारण आने जाने में समय लग जाता है । कई
जगह तो बिजली की लाइन घने जंगलों से होकर जा रही है, वहां
पैदल जाने में बहुत समय लगता है। देखने में आया है कि जहाँ भी बिजली विभाग में बात
करें तो अधिकारीयों का एक ही कहना होता है कि स्टाफ कम
है । क्या सरकार के ध्यान में यह बात नहीं है ?
शहरी क्षेत्रों में तो बिजली के शिकायत
कक्ष में हर समय स्टाफ उपलब्ध रहता है लेकिन ग्रामीण
क्षेत्र में छोटी से समस्या के समाधान में भी कई बार दो-दो दिन लग जाते है ।
क्या ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली का बिल नहीं देते, यह सोचने वाली बात है ।
NT24 News : ड्रीम शेपर्स अकेडमी अमरावती के विद्यार्थीयो ने.......
ड्रीम शेपर्स अकेडमी अमरावती के विद्यार्थीयो ने
चमकाया
सेन्टर का नाम
एंटी 24 न्यूज़
कविता गौतम/ विनय
बीबीएन
ड्रीम शेपर्स अकेडमी अमरावती के विद्यार्थीयों ने
सीबीएसई की दसवीं कक्षा में अच्छा प्रर्दशन किया है। अकेडमी के 40 प्रतिशत
से अधिक बच्चों ने 85℅
से उपर अंक लेकर स्कूल तथा अकेडमी का नाम उंचा किया है। अकेडमी
प्रबन्धक द्वारा इस अवसर पर सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं
दी गई। ड्रीम शेपर्स अकेडमी के प्रिंसिपल डाक्टर सुरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए
बताया कि अकेडमी की छात्रा सलोनी ने 96.6℅ अंक हासिल किये जबकि भावेश
सुकान्त ने 89.8℅ अंक
प्राप्त करके मैरिट में स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी के समय में बच्चों की पढाई का नुकसान न हो इसलिए
अकेडमी द्वारा नौवीं से बाहरवीं कक्षा की बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षओं के
लिये ऑन लाईन कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है।
NT24 News : नंदिता जसवाल बनी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ.....
नंदिता जसवाल बनी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय
चंडीगढ़
विश्व सनातन वाहिनी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बी.एल
शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष धर्म प्रकोष्ठ देवेंद्र वर्मा ने नंदिता जसवाल को प्रदेश
उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नियुक्त किया है। वह मूलत: कांगडा जिला की पालमपुर की
रहने वाली है और बीबीएन में कार्यरत है। नंदिता जसवाल समय समय पर सामाजिक कार्यों
में सक्रिय रहकर अपनी सेवाएं देती रहती हैं। उन्होने महिला सशक्तिकरण से जुडै कई
मुददों पर अहम भूमिका निभाई है। वह आधारशिला स्कूल पालमपुर में शिक्षिका के पद पर
कार्यरत है और उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है। बददी
पहुंची विश्व सनातन वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग नंदिता ने अपने मनोनयन के
लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया है और कहा कि उनको जो भी दायित्व सौंपा गया
है उसको वह ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगी। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए
और सामाजिक कुरितियों को जड से उखाडने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। संस्था के साथ
मिलकर सामाजिक हित में उत्तम कार्य करेंगी।
NT24 News : गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष के के शारदा ने दिया त्यागपत्र
गांधी स्मारक निधि के
अध्यक्ष के के शारदा
ने दिया त्यागपत्र
केंद्रीय संगठन को समिति भंग करने की
सिफारिश
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पंजाब,हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की गांधी स्मारक निधि को
भंग करने की सिफारिश करते हुए इसके अध्यक्ष के के शारदा ने अपने पद से त्यागपत्र
दे दिया है । उन्होंने केंद्रीय संगठन गांधी स्मारक निधि राजघाट को पत्र लिख कर
चंडीगढ़ स्थित निधि की वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए नई व्यवस्था की सिफारिश
की है । के के शारदा इस संगठन के पिछले 4 वर्षों से अध्यक्ष
थे । अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिना वेतन संगठन को अपनी सेवाएं दी ।
उनके कार्यकाल में चंडीगढ़ गांधी स्मारक भवन ने कई विकास कार्य किये व संगठन
को क्षितिज तक पहुंचाया । उनके कार्यकाल में भवन के प्रांगण में गांधी जी प्रतिमा
का अनावरण तत्कालीन प्रशासक एवं पंजाब हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने
किया । इसके अतिरिक्त दिल्ली के बाद दूसरा गांधी जी का म्यूजियम बनाया जिसका
उद्धघाटन प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर ने किया । भवन में
वातानुकूलित हॉल बनाया सांसद किरण खेर ने किया ओर अपने सांसद फण्ड से सोलर प्लांट
दिया । शारदा के कार्यकाल में लायब्रेरी,नेचुरल पेथी के
कोर्स को ऊंचाइयों तक पहुंचाया । शारदा ने अपने कार्य 1965 में
पत्रकारिता से शुरू किया । जीवन भर खादी मूवमेंट से जुड़े रहे । वे आचार्य विनोवा
भावे की संस्था आचार्यकुल के अध्यक्ष और चंडीगढ़ स्वतंत्रता सेनानी संगठन और खादी
संस्थान के अध्यक्ष भी है । उनके 4 वर्ष के कार्यकाल में
गांधी भवन जीवंत रहा और क्षेत्र की बड़ी सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा ।
Subscribe to:
Posts (Atom)