Tuesday 4 January 2022

NT24 News Link : उषा रानी संयुक्त रूप से एक्ता कान्ट्रैक्ट वर्कर...

उषा रानी संयुक्त रूप से एक्ता कान्ट्रैक्ट वर्कर युनियन की प्रधान चुनी गई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

एक्ता कान्ट्रैक्ट वर्कर युनियन एवं एमटीएस क्लास 4 वर्कर युनियन की एक संयुक्त मीटिंग चेयमैन राज कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में यह फैसला किया गया कि एमटीएस क्लास 4 वर्कर युनियन एक्ता कान्ट्रैक्ट वर्कर युनियन के साथ विल्य कर रही है। उषा रानी को संयुक्त रूप से एक्ता कान्ट्रैक्ट वर्कर युनियन का प्रधान चुना गया। यह चुनाव दो वर्ष के लिए है। वहीं युनियन बाडी में चेयरमैन के रूप में सोनू खोसला को चुना गया है जबकि वाईस चेयनमैन राज कुमार, प्रधान उषा रानी, उप प्रधान राजवंत कौर, जनरल सेक्रेटरी वीर सिंह, संयुक्त सेक्रेटरी कुसुम, कैशियर गोल्डी, अतुल, संयुक्त कैशियर मीना, कानूनी सलाहकार करमजीत, प्रैस सेक्रेटरी राम सिंह, दफ्तरी सेक्रेटरी विजय, आरगेनाईजिंग सेक्रेटरी आदेश, दीपक, रानी, रत्न, ब्रिजेन्द्र बिरला एवं सुमिता को चुना गया है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

NT24 News Link : मोबाईल मार्केट में 30 युवायों ने किया रक्तदान....

मोबाईल मार्केट में 30 युवायों ने किया रक्तदान

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ ने आज सोमवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 30 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

NT24 News Link : एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद टेलिफ़ोन ऑपरेटर...

एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद टेलिफ़ोन ऑपरेटर को मिली पदोन्नति

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दख़ल के बाद पंजाब सिविल सचिवालय में टेलिफ़ोन ऑपरेटर के पद पर सेवा निभा रही लखविन्दर कौर को बतौर टेलिफ़ोन सुपरवाइजऱ के पद पर पदोन्नति मिल गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ज्ञान चंद दीवाली ने बताया कि लखविन्दर कौर सुपुत्री बलबीर सिंह ने आरक्षित नुक्ते के विरुद्ध उसके विभाग द्वारा बनती पदोन्नति ना देने सम्बन्धी आयोग को आवेदन दिया गया था। इस सम्बन्धी मामले की जाँच-पड़ताल के बाद यह बात सामने आई कि लखविन्दर कौर की शिकायत बिल्कुल वाजिब थी। इस सम्बन्ध में आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग, पंजाब को लखविन्दर कौर को बनती पदोन्नति देने की हिदायत की। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने लखविन्दर कौर को पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

NT24 News Link : पंजाब यूथ विकास बोर्ड द्वारा पंजाब भर में ...

पंजाब यूथ विकास बोर्ड द्वारा पंजाब भर में रोजग़ार मेले लगाकर युवाओं को रोजग़ार दिलाने की पहल की: सुखविन्दर सिंह बिन्द्रा

NT24 News : पंजाब राज्य गौ आयोग के चेयरमैन ने राज्य की....

पंजाब राज्य गौ आयोग के चेयरमैन ने राज्य की सभी गौशालाओं का बिजली का बिल माफ करने के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने राज्य की सभी गौशालाओं के बिजली के बिल माफ करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद किया है। एक प्रैस वार्तालाप के दौरान शर्मा ने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। इस कारण वह दिल की गहराईयों से मुख्यमंत्री के धन्यवादी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की गौशालाओं की बुनियादी ज़रूरतों के हल के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे। शर्मा ने बताया कि गौशालाओं के बकाया बिजली के बिल माफ करने के लिए काफ़ी लम्बे समय से गौशालाओं के प्रबंधकों की तरफ से माँग की जा रही थी। अब तक कई सरकारें आईं और कई गई परन्तु किसी भी सरकार द्वारा गौशालाओं की समस्याएँ हल करने की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण राज्य की गौशालाओं का हाल बहुत बुरा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने पद संभालते ही गौशालाओं के बकाया बिजली के बिल माफ करके ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है जो कि बहुत ज़्यादा सराहनीय है। सचिन शर्मा ने आगे कहा कि गौ माता, केवल हिंदू धर्म की ही आस्था का प्रतीक नहीं है बल्कि सिखों में भी इसकी मान्यता है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग हमेशा ही गौ वंश के कल्याण और लोगों को जागरूक करने का काम करता रहेगा