Wednesday, 19 December 2018

NT24News : कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों का ज़ोरदार प्रदर्शन.......


कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों का ज़ोरदार प्रदर्शन
कांग्रेस भवन का घेराव करने जा रहे भाजपाइयों पर छोड़ी पानी की धार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से राफेल सौदे को लेकर बोले गए गंभीर झूठ के प्रति कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसेवक के पद से मुक्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में कांग्रेस भवन की ओर कूच किया । इस दौरान भारी पुलिस दल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सैक्टर 34 के थाने के समीप रोकने की कोशिश की । कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते पुलिस ने बल का प्रयोग किया और पानी की बौछारे की । पुलिस की इस कार्यवाही से पार्टी के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी गंभीर रूप से घायल हुए और कई कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी। इस प्रदर्शन में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं की गई थी जिसके चलते पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने गंभीर रूप से घायल पार्टी के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी को स्वयं सैक्टर 32 स्थित अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती करवाया और जोकि अभी उपचाराधीन है । इस घेराव प्रदर्शन के बारे में पार्टी के प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर ने बताते हुए कहा कि पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता सुबह भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय कमलम् में एकत्रित हुए। इस प्रदर्शन में पार्टी के पदाधिकारी, जिला, मोर्चा, पार्षद, मंडल, विभाग और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में हाथों में पार्टी के झंडे और तख्तियाँ लेकर सैक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन को घेरने के लिए निकले जिसका नेतृत्व भाजपा चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष ने किया । इस दौरान कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुई और गली-गली में शोर है, चौकीदार हमारा खालिस साने की तरह प्योर है", गली - गली में शोर है हल्ला करने वाली कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ही असली चोर है, चौकीदार तो प्योर है माँ बेटा ही चोर है" आदि नारों के साथ कांग्रेस पार्टी पर हल्ला बोला । कार्यकर्ताओं के भीतर इतना रोष था कि भारी पुलिस की तैनाती और उनके द्वारा किए गए बल प्रयोग के बावजूद कार्यकर्ता प्रदर्शन वाले स्थल से टस से मस न हुए । जैसे ही पुलिस पानी बरसाये कार्यकर्ता ओर अधिक ताकत से पुलिस के द्वारा लगाये गए बेरीगेट की तरह दौड़-दौड़ कर बढ़े । पार्टी के कई पदाधिकारी, पार्षद और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तो बेरीगेट के ऊपर चढ़ गए और पुलिस ने उन पर भी बल का प्रयोग किया । कार्यकर्ताओं में जोश और रोष इतना था कि एक बार तो पुलिस के भी पसीने छुट गए । इस प्रदर्शन में शामिल हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि उनकी पार्टी इतने में भी हार नहीं मानने वाली है। कांग्रेस पार्टी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का मुह तोड़ जवाब देंगे और उनके इस झूठ का पर्दाफाश करेंगे ताकि चण्डीगढ़ वासियों को भी पता चल सके कि औछी राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी इस स्तर तक भी जा सकती है कि देश के ईमानदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अपशब्द का प्रयोग करें और देश की सुरक्षा में लगे सैनिकबलों का मनोबल कमजोर करने किस कद्र लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के यह संस्कार नहीं की वह किसी भी सवैंधानिक संस्था का सम्मान न करे । जबकि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई भी ऐसी सवैंधानिक संस्था नहीं बची जिसका उन्होंने अपमान न किया हो । यह विडम्बना ही है कि कांग्रेस पार्टी अपने राजनैतिक लाभ के लिए किसी को भी अपराधी न होने बावजूद उसका दुष्प्रचार करती है और गलत ढंग से सत्ता को हासिल करने की नापाक कोशिश करती है । कांग्रेस पार्टी के नेता न तो देश का शासन ढंग से चला पाये न ही विरोधी दल की भूमिका अदा कर सके । कांग्रेस के राहुल गांधी राफेल मामले पर संसद के बाहर  तो खूब हल्ला कर रहे हैं और संसद के भीतर इस पर चर्चा से भाग रहे हैं । सच तो उनको पता है लेकिन जनता को गुमराह करके उनकी सहानुभूति बटोरना चाहते हैं । किंतु राहुल गांधी को यह नहीं पता कि देश की जनता समझदार है वह जानती है कि देश का चौकीदार चोर नहीं प्योर है । इसलिए भारतीय जनता पार्टी पूरजोर मांग करती है कि कांग्रेस और राहुत गांधी सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री को अपमानित करने के लिए माफी मांगे और फिर देश की जनता से माफी मांगे जिनको की उन्होंने गुमराह किया तीसरा उन्हें देश के उन सैनिकों से भी माफी मांगनी चाहिए जिनके मनोबल और उनकी ईमानदारी पर भी उन्होंने सवालिया चिन्ह लगाये हैं । इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने देश के राष्ट्रपति से माँग की है कि कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़़ करने तथा भारत की अन्तर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए इस गंभीर झूठ के लिए उन्हें लोकसेवक के पद से नैतिकता से आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए ।

NT24 News : स्कूल, के मेन गेट पर जमा कीचड : कभी भी हो सकता है हादसा


 स्कूलके मेन गेट पर जमा कीचड : कभी भी हो सकता है हादसा

एरिया भाजपा पार्षद व अधिकारी बेखबर व लापरवाह : शशिशंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
स्थानीय कांग्रेस के महासचिव शशीशंकर तिवारीब्लॉक अध्यक्ष वार्ड नंबर 23 हरजिंदर सिंह बाबासंजय पांडेराजेंद्र कुमारविजय सिन्हामनोज गर्गगुरदीप सिंहइंदल यादवरोहित यादव,  सुरेंद्र सिंहअशोक कुमारसरोज बालाचांदनी बिष्टसोनिया दोगलवरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद चौधरीराकेश कुमार व पवन कुमार आदि ने आज गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल मदरबारफेस-के बाहर कई दिन से कीचड़ ही कीचड़ एकत्र हो जाने के विरोध में स्कूली बच्चों को लेकर प्रदर्शन किया । तिवारी ने बताया कि स्कूल के ठीक सामने वाले सामने गेट वाली रोड काफी दिन से टूटी हुई है व् इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । ऊपर से इनमें पानी भर जाने से ढेर सारा कीचड़-कचरा इकट्ठा हो गया है जिससे स्कूल आने-जाने वाले सैकड़ों बच्चों को रोजाना भारी दिक्कत हो रही है । वे आए दिन कीचड़ में गिर जाते हैं व चोटिल भी हो जातें हैं एवं ड्रेस भी खराब हो जाती है । इनके अलावा इस रोड से काफी संख्या में लोग भी दिनभर आते-आते हैं जिनमें बुजुर्गों व महिलाएं भी शामिल है । उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि एरिया भाजपा पार्षद एवं नगर निगम के रोड विंग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं ऐसा लगता है वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सड़क की दशा को जल्द ठीक कराया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ।



NT24 News : न्याय के देवता शनि अस्त - 5 राशियों वाले रहेंगे मस्त......


न्याय के देवता शनि अस्त - 5 राशियों वाले रहेंगे मस्त कैसे जाने : ज्योतिर्विद् मदन गुप्ता स्पाटू से 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
शनि ग्रह 17 दिसम्बर 2018 से लगभग एक माह तक अस्त रहेगा । वर्तमान गोचर के अनुसार वृश्चिकधनु और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसती और वृष एवं कन्या पर शनि की अढैया चल रही है । ये पांचों राशियां शनि ग्रह के अस्त होने से लाभान्वित होंगी सूर्य के धनु राशि में आने से कर्कतुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए एक माह का समय शुभ रहेगा । इन तीनों राशि वालों के अटके हुए कार्य बन सकते हैं । आर्थिक समस्या का समाधान हो सकता है । हालांकि सूर्य शनि का मिलन पितृदोष नामक अशुभ योग भी बनाता है । जिन लोगों की जन्मकुण्डली में सूर्य-शनि की युति धनु राशि में है उनके लिए ये समय अशुभ रह सकता है । उन्हें लगभग एक माह तक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । शनि की साढ़े साती से परेशान लोगों को इस महीने राहत मिल सकती है । सूर्य और शनि के मिलन के चलते शनि 17 दिसंबर को अस्त हो चुके हैं और एक माह तक यही स्थिति बनी रहेगी । इसके चलते शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से परेशान चल रहे जातकों को राहत मिलेगी । शनि और सूर्य का आमने-सामने आना ज्योतिष में अशुभ माना जाता है और सूर्य के धनु में प्रवेश के साथ ही धनु मलमास लग गया है । इसके साथ ही एक माह के लिए विवाह जैसे शुभ कार्य भी रुक गए हैं। लगभग एक माह इस राशि में रहने के बाद सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेगा, 17 जनवरी से शुभ कार्य दोबारा शुरू हो जाएंगे । वर्ष2019 में मंगलवार 15 जनवरी को मकर (तिल) संक्रांति मनायी जायेगी। शुक्ल पक्ष नवमी मंगलवार को ही भगवान भास्कर का राशि परिवर्तन होगा । वे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे । सूर्य के मकर राशि में पहुंचने पर मकर संक्रांति मनाने की परंपरा है   
शनि
हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की दशा जरूर आती है । हर तीस साल पर शनि विभिन्न राशियों में भ्रमण करते हुए फिर से उसी राशि में लौटकर आ जाता है जहां से वह चला होता है  जब शनि व्यक्ति की राशि से एक राशि पीछे आता है तब साढ़ेसाती शुरू हो जाती है । इस समय शनि पिछले तीस साल में किए गए कर्मों एवं पूर्व जन्म के संचित कर्मों का फल देता है  जिनकी कुण्डली में शनि प्रतिकूल स्थिति में होती है उन्हें साढ़ेसाती एवं शनि की ढैय्या के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ता है । शनि के प्रभाव के कारण इन्हें शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं से गुजरना होता है । ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि शनि के प्रतिकूल प्रभाव को दूर किया जाए तो शनि दशा के दौरान मिलने वाली परेशानियों में कमी आती है   
शांति के सरल उपाय
शनि महाराज प्रत्येक शनिवार के दिन के दिन पीपल के वृक्ष में निवास करते हैं । इसदिन जल में चीनी एवं काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करके तीन परिक्रमा करने से शनि प्रसन्न होते हैं । शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी खाने से भी शनि दोष के कारण प्राप्त होने वाले कष्ट में कमी आती है  मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में तिल का दीया जलाने से भी शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है  शनि का पौराणिक मंत्र 'ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम । छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम  ' इन मंत्रों का नियमित कम से कम 108 बार जप करने से शनि के प्रकोप में कमी आती है 


NT24 News : PML S D PUBLIC SCHOOL ORGANIZE NSS SPECIAL CAMP

PML S D PUBLIC SCHOOL ORGANIZE NSS SPECIAL CAMP
National Tele4 News
Viany kumar
Chandigarh
Seven Days NSS Special Camp is being organized by PML S D Public School, Sector-32C, Chandigarh from 18/12/2018 to 24/12/2018. It was inaugurated by Mr. Bikram Rana, State Liasion Officer, NSS, Sector-9, Chandigarh. Around 150 NSS students participated in this programme. Mr. Bikram Rana made aware the students about the  importance of NSS volunteers in the development of society. He is also addressed the students to do community services.



NT24 News : International Exchange Programme of St. Stephen’s Started........

International Exchange Programme of St. Stephen’s Started
with a European School at Sofia-the beautiful capital of Bulgaria
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Chandigarh, December 19: As part of the ‘Go Global’ campaign initiated by Yuvsatta-an NGO, St. Stephen’s School of Chandigarh started an international exchange programme with “156 Vassil Levski"-a prestigious School at Sofia the beautiful capital city of Bulgaria Sharing his concerns Mr. Louis Lopez, School Principal said that at St. Stephen’s their vision is to create an architectural environment that will not only support, but inspire an educational process to act as a link between home and the world since education at school is a continuation and extension of parental education at home. As such they believe that each Stephenian should always aim higher, that is why the School Motto is "Semper Sursum" meaning Always Aim Higher. And this new initiative of partnership with Bulgarian School is also a step in that direction, which surely will increase student’s in-depth understanding of the world and its many cultures. Giving information about major highlights of the initiative, Mr. Pramod Sharma, coordinator of Yuvsatta said that our country enjoys a very close relationship with Bulgaria and recently Hon’ble President of India Sh. Ram Nath Kovind, had also visited Bulgaria to further strengthen Indo-Bulgarian ties. And they have designed this programme with many interesting activities like a School-Buddies programme in which students from both Schools will exchange weekly emails to learn more about each other’s people, country, festivals, education system and governance. Regular international Skype Conference calls between students and teachers of both partner Schools are also planned. And to further cement their ties both Schools will also plant ‘Friendship Trees’ at their campus. Exchange visits of teachers and students from both sides are also planned.


NT24 News : Bhagavad Gita Utsav begins at Panjab University........

Bhagavad Gita Utsav begins at Panjab University
National Tele24 News
Chandigarh

Coinciding with the worldwide Gita Jayanti celebrations, Department of Psychology, University School of Open Learning(USOL), Department of Philosophy, USOL and Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, P.U. are organizing a 2 day Bhagavad Gita Utsav on 20-21st December, 2018 in the campus. Day-1 of the Utsav is devoted to varied Youth Activities featuring two contests- Bhagavad Gita Shlokachcharan contest and Bhagavad Gita shloka calligraphy poster making contest followed by workshops in the respective domains. After the contest, a well renowned Bhagavad Gita scholar Prof. (Retd.) Vikram Viveki, former hairperson of Department of Sanskrit, P.U. will discourse on Bhagavad Gita following which the participants will hold interactions with the experts. Prof. Yojna Rawant, Chairperson USOL, who will be the Chief Guest of the concluding sessions, will also interact with the Young participants. On Day 2 a National Seminar on the theme- Bhagavad Gita for Human Excellence will open at ICSSR complex. The inaugural session of the seminar will have a keynote address by eminent- Vivekananda Scholar and author Mr. A.P.N. Pankaj followed by Presidential address by Swami Satyeshananda ji, Secretary, Ramakrishna Mission Ashram, Chandigarh. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction (DUI), P.U. will be the Chief Guest of the session. Later in the Day eminent scholars Prof. Dinesh Gupta,former DUI, P.U. and Sr. Faculty, UBS; Prof. (Retd.) Vikram Viveki, Prof. R.P. Mishra from Kurukshetra University, Prof. Vashishtha from Thapar University; Prof. Navrattan Sharma; Prof. Nandita Singh; Prof. Rohanlal and Mr. Sudhir Baweja will address and interact with seminarians in the ensuing symposium and panel discussion. More than 20 scholars will be presenting their papers on themes as varied as - Better Life 
Management; Psycho-social applications; Value education; Management and Leadership and 
Mind Management in the context of Bhagavad Gita. In the valedictory session well known Budhist management scholar Prof. Chawla, President WAAK, will speak on Better Self Management lessons from Bhagavad Gita. Prof. 
Yojna Rawat, Chairperson USOL will be the Chief Guest while Prof. Sanjay Kaushik, Director, ICSSR, P.U. will preside the valedictory session. The organizers expect that the seminar and other youth activities organized during the Bhagavad Gita Utsav will help to spread the spiritual treasure and universal message of Gita.