सिद्धार्थ के हृदय परिवर्तन के साथ संपन्न हुआ डीपीएस मेगा प्रोडक्शन का तीसरा चरण
विभिन्न मंत्रों, शंख व मंदिरों की घंटियों की ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं : सिमरित लूथरा
दी पेरेंट्स आई मेट की ऑथर मानसी ज़वेरी ने दिए पेरेंटिंग टिप्स
सोशल मीडिया पर आपका बच्चा क्या कर रहा
है , इस पर कंट्रोल इंस्टाग्राम के जरिए अब होगा
सम्भव
विनय कुमार
चंडीगढ़
माता-पिता को हमेशा यह चिंता होती है कि
बच्चा सोशल मीडिया पर न जाने क्या देख रहा है , दूसरी और
सोशल मीडिया हम सब की जिंदगी का एक आवश्यक हिस्सा बनता जा रहा है , आज के समाज में यह एक गंभीर विषय बनता जा रहा है आज इस पर बात करने के लिए
मुंबई से द पेरेंट्स आई मेट की ऑथर मानसी ज़वेरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए
बताया कि सोशल मीडिया हम सब की जिंदगी का अंतरंग हिस्सा है और इसी विषय पर
स्ट्रौबरी फील्ड्स स्कूल में हुए एक पैनल डिस्कशन का
आज वह हिस्सा थीं जिसमें
आज स्कूली बच्चों , पेरेंट्स व
टीचर्स ने लिया हिस्सा व उनके संग सोशल मीडिया
सोशल मीडिया को सेफ ढंग से फायदा उठाने के टिप्स दिए । उन्होंने
बताया कि इंस्टाग्राम व किड्स स्टॉप प्रेस डॉट कॉम में करार हुआ है ताकि भारत के
युवा सोशल मीडिया को अपनी जिंदगी में पॉजिटिव तरीके से देखें ।उनका मानना है कि
बच्चों का पालन-पोषण शारीरिक और भावनात्मक रूप से कठिन और थका देने वाला होता है,
इसलिए जब आप निपुण व्यक्तियों को देखते हैं, तो
आपको आश्चर्य होता है कि लक्ष्यों को प्राप्त करने की सनक विकसित करने में उनके
माता-पिता ने क्या किया? हालाँकि बच्चे के पालन-पोषण के लिए
कोई गुप्त नुस्खा नहीं है, लेकिन आम तौर पर लोगों के माता-पिता की कहानियाँ, उनके अनुभव और जीवन
के विभिन्न चरणों में उन्होंने भावनाओं को कैसे संभाला, यह
पढ़ने से मदद मिलती है। किड्सस्टॉपप्रेस.कॉम की संस्थापक मानसी जावेरी कहती हैं,
"जिस क्षण हमें पता चलता है कि कोई और भी उसी नाव में था/है,
हमें तब सांत्वना मिलती है जब हमें एहसास होता है कि दूसरों ने भी
ऐसा ही महसूस किया है और आप नेविगेट करना सीख जाते हैं।"
दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण को बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया
हॉफ और फुल आयरन मैन की उपाधि पाने वाले भारत
के एकमात्र पायलट बने विपिन श्योराण