Sunday, 6 January 2019

NT24 News : शुरुआत हुई अनुसूचित जाति मोर्चा " चलो बूथ की ओर " की..................

शुरुआत हुई अनुसूचित जाति मोर्चा " चलो बूथ की ओर " की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी द्वारा, " चलो बूथ की ओर " देशव्यापी अभियान के अंतर्गत आज चण्डीगढ़ में भी इस अभियान की शुरूआत भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के कर कमलों द्वारा हुई । अभियान की शुरूआत अनुसूचित जाति मोर्चा चण्डीगढ़ द्वारा बूथ नं.184 सैक्टर 25 में की गई । इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की । इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट हैं जिसको देखते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं उपलब्धियों के बारे में चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा चलाई जा रही मुहिम चलो बूथ की ओर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सबसे पहले शुरू की गई जिसके लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार और अन्य मोर्चा के सदस्यों को धन्यवाद किया । इस अवसर पर अमित राणा, मोर्चा कोर्डिनेटर माता राम धीमान, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, पार्षद भारत कुमार, पूर्व पार्षद रजिन्द्र कौर रत्तू, राजपाल डोगर, सावन लेहरी, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गौर, शंकर सोनकर, मीरा पासवान, जिला अध्यक्ष संजीव लौट, धमेन्द्र सूद, रविन्द्र लौट भूरा, रानी वालिया, दीपक, मुकेश चंदालिया, आनंद टांक मोर्चा के अन्य सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

NT24 News : 281वां निरंकारी श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान............


 281वां निरंकारी श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा आज सैक्टर 40 एरिया का विशाल रक्त दान शिविर सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में लगाया गया। इस कैम्प में 281 श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया जिसमें  70 महिलाऐ भी शामिल हैं । इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन डॉ जी.के. दीवान जी निर्देशक स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन अपने कर कमलों द्वारा किया । उदघाटन के दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्त दान करना बहुत ही महान कार्य है ऐसा करने से समाज व देश में एकता स्थापित होती है । उन्होंने इस पवित्र कार्य के लिए मिशन को बधाई दी और प्रशासन की तरफ से धन्यवाद भी किया । इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे सी.एल. गुलाटी जी सैक्टरी सन्त निरंकारी मंडल व सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली ने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविरों की शुरूआत वर्ष 1986 में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा स्वंय रक्तदान करके की गई और बाबा जी ने मानवता के प्रति सन्देश देते हुए कहा कि ‘‘खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए ।’’ आज सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज इस सन्देश की पालना करते हुए निरंकारी मिशन रक्त दान के शिविर लगाते आ रहे हैं और 1986 से आज तक 6000 कैम्पों में 10 लाख से अधिक युनिट रक्त दान किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन रक्त दान के अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों की सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान, निशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र, चैरिटेबल डिसपैंसरी, प्राकृतिक आपदाओं के समय निरंकारी मिशन सेवा में योगदान देता रहता है । इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के ब्रांच प्रशासन के कोरडिनेटर (कर्नल रिटायर) सी.एस.तूर जी भी उपस्थित थे । चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज के.के.कश्यप जी ने बताया कि यह चंडीगढ़ जोन का इस वर्ष का 16वां खुनदान कैम्प है । अब तक हुए 15 कैम्पों में 5052 युनिट खुनदान हो चुका है । कश्यप ने आगे कहा कि सन्त निरंकारी मिशन एक अध्यात्मिक मिशन है जो इन्सान की आत्मा को परमात्मा की जानकारी करवाता है और समाज कल्याण सम्बन्धी गतिविधियों में भी अपना योगदान देता रहता है ।  इस रक्त दान शिविर का संचालन सरकारी मेडिकल कॉलेज सैक्टर-32 की डॉ0 रवनीत कौर मेडिकल ऑफिस इंचार्ज एवं सिविल अस्पताल फेज- 6 मोहाली डॉ0 गौरव पॅवार बी0 टी0 ओ की 10-10 सदसीय टीमों ने रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया । इस अवसर पर स्थानीय संयोजक नवनीत पाठक, मुखी एस.एस.बांगा जी और सैक्टर 40 एरिया के मुखी पवन कुमार जी ने आए हुए डॉ दीवान जी, गुलाटी जी, सी.एस.तूर जी व के.के.कश्यप जी तथा आई हुए सारी साधसंगत, रक्तदाताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया इस शिविर में चंडीगढ़ के सभी सैक्टरों और आस-पास की संगतों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।

NT24 News : बी.जे.पी.अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सम्मेलन का आयोजन..................

बी.जे.पी.अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सम्मेलन का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सम्मेलन का आयोजन मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी अमजद द्वारा सैक्टर 45 के पंचायत भवन में किया गया। जिसमें भाजपा चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया । इस सम्मेलन के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी अमजद ने अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से एक ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन को सौंपा। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने विकास के नये आयाम कायम किए हैं उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लिए एक समान विकास के कार्योे योजनाओं को अंजाम दिया। आयुष्मान भारत, निशुल्क चिकित्सा, 18452 गाँव में बिजली पहुचाने का कार्य, गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस के कनेक्शन इत्यादि प्रमुख कार्य हैं जो मोदी सरकार द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो बिना किसी भेद-भाव के सभी को एक साथ लेकर चलती है । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर, प्रदेश सचिव रमेश निक्कु, पार्षद कंवर राणा, मोर्चा कोर्डिनेटर माता राम धीमान, पर्वू युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित राणा, मोर्चा महासचिव आयूब खान, अजरूदीन शाह, उपाध्यक्ष नाजमा नाज़, अब्दुल सत्तार, अब्दुल रहमान, प्रदेश सचिव शमशाद मीर, शाहदाब राठी, इकबाल साबरी, छोटे खान, जिला अध्यक्ष अनिल मसीह, शाहदाब असलम, इफ्तखार खान, अनवार अहमद सद्दीकी, राजा खान, सलमान सलमानी, हामीद राव और मोर्चा के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।