स्कूल
स्वास्थ्य मान्यता परियोजना: आई एस देव समाज स्कूल को मिली स्वर्ण श्रेणी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आई एस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21, चंडीगढ़ को स्कूल हेल्थ एक्रेडिटेशन प्रोजेक्ट (शैप) के तहत पीजीआई द्वारा
किए गए मूल्यांकन में गोल्ड कैटेगरी प्राप्त हुई है । प्रिंसीपल
लवलीन बेदी ने शिक्षा सचिव श्री बी.एल. शर्मा के हाथों प्रमाण-पत्र लेकर यह सम्मान
प्राप्त किया। रैंकिंग और सर्टिफिकेशन समारोह का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट
कॉलेज फॉर बॉयज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ के
ऑडिटोरियम में किया गया था । इस अवसर पर बोलते हुए, लवलीन
बेदी ने कहा, 'हमारे अध्यक्ष,
श्रीमन निर्मल सिंह जी के आशीर्वाद, स्कूल
प्रबंधन के निरंतर मार्गदर्शन और स्कूल कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी पहल को लागू करने के कारण ही हम गोल्ड श्रेणी प्राप्त कर सके हैं। ' स्कूल का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया गया था । 'आई एस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शोध के सभी चरणों को आसानी से
पूरा कर लिया है। स्कूल को समग्र स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन
योजना, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों, स्कूल कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रेणी दी गयी है, ' सबीहा
ढिल्लों मंगत, मुख्य समन्वयक, आई एस
देव समाज स्कूल ने कहा । सरकारी और निजी दोनों श्रेणी के स्कूलों को
मूल्यांकनकर्ताओं की एक टीम ने चार स्तरों पर वर्गीकृत किया था- कांस्य, रजत, स्वर्ण और प्लेटिनम। पीजीआईएमईआर, स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन और आईसीएमआर के
साथ साझेदारी में शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा हैल्थ
प्रमोटिंग स्कूल्स के रूप में मान्यता देने के लिए सितंबर 2016 से शैप का संचालन किया जा रहा है ।