Friday 12 July 2019

NT24 News : स्कूल स्वास्थ्य मान्यता परियोजना: आई एस देव समाज स्कूल को मिली स्वर्ण श्रेणी......

स्कूल स्वास्थ्य मान्यता परियोजना: आई एस देव समाज स्कूल को मिली स्वर्ण श्रेणी 
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
आई एस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21, चंडीगढ़ को स्कूल हेल्थ एक्रेडिटेशन प्रोजेक्ट (शैप) के तहत पीजीआई द्वारा किए गए मूल्यांकन में गोल्ड कैटेगरी प्राप्त हुई है । प्रिंसीपल लवलीन बेदी ने शिक्षा सचिव श्री बी.एल. शर्मा के हाथों प्रमाण-पत्र लेकर यह सम्मान प्राप्त किया। रैंकिंग और सर्टिफिकेशन समारोह का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बॉयज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ के ऑडिटोरियम में किया गया था । इस अवसर पर बोलते हुए, लवलीन बेदी ने कहा, 'हमारे  अध्यक्ष, श्रीमन निर्मल सिंह जी के आशीर्वाद, स्कूल प्रबंधन के निरंतर मार्गदर्शन और स्कूल कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी पहल को लागू करने के कारण ही हम गोल्ड श्रेणी प्राप्त कर सके हैं। ' स्कूल का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया गया था । 'आई एस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शोध के सभी चरणों को आसानी से पूरा कर लिया है। स्कूल को समग्र स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन योजना, स्वास्थ्य  संबंधी गतिविधियोंस्कूल कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता आदि के लिए  सर्वश्रेष्ठ श्रेणी दी गयी है, '  सबीहा ढिल्लों मंगत, मुख्य समन्वयक, आई एस देव समाज स्कूल ने कहा । सरकारी और निजी दोनों श्रेणी के स्कूलों को मूल्यांकनकर्ताओं की एक टीम ने चार स्तरों पर वर्गीकृत किया था- कांस्य, रजत, स्वर्ण और प्लेटिनम। पीजीआईएमईआर, स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन और आईसीएमआर के साथ साझेदारी में शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा हैल्थ प्रमोटिंग स्कूल्स के रूप में मान्यता देने के लिए सितंबर 2016 से शैप का संचालन किया जा रहा है ।    


NT24 News : स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे ...........

एसएमडी स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे 

NT24 News : बलबीर सिंह ढिल्लों ऑडी इंडिया के नए हैड होंगे...........

बलबीर सिंह ढिल्लों ऑडी इंडिया के नए हैड होंगे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
 बलबीर सिंह ढिल्लों जो अभी डीलर डैवलपमेंट के प्रमुख हैं उन्हें पदोन्नत कर के 1 सितंबर 2019 से ऑडी इंडिया का हैड बनाया जा रहा है। अनुभवी ऑटोमोटिव पेशेवर ढिल्लों को ऑटोमोबील के कारोबार में 23 वर्षों का अनुभव है । वर्तमान ऑडी इंडिया हैड , राहिल अंसारी को ऑडी एजी के कंपनी मुख्यालय (इंगोलस्ताद) में वित्त प्रभाग में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। अपनी नई भूमिका में अंसारी सीनियर डायरेक्टर, सेंट्रल सेल्स कंट्रोलिंग (ग्लोबल) का पद संभालेंगे । ढिल्लों की नियुक्ति पर ऑडी एजी के वाइस प्रेसिडेंट-रीजन ओवरसीज़ माइकल फ्रिश फ्रिश ने कहा, ’’बलबीर भारत व मध्य-पूर्व में ऑडी टीम का हिस्सा रहे हैं और हमें विश्वास है की -ऐसे वक्त में जब यह बाजार बाहरी कारकों से निपटने व प्रगति करने की कोशिश में है- वह ब्रांड ऑडी को आगे ले जाने में कामयाब होंगे। उन्हें ब्रांड, लक्जरी सैगमेंट और ऑटोमोटिव सेक्टर की गहरी जानकारी है; उन्हें 23 वर्षों का स्थानीय और वैश्विक अनुभव है जो हमारे लिए बहुत अच्छा है ।’’ ढिल्लों जुलाई 2018 में दोबारा ऑडी इंडिया में आए, उससे पहले वह 2007 से 2012 के बीच कंपनी के हैड ऑफ सेल्स फील्ड फोर्स थे। उन्हें सेल्स, नेटवर्क लाभकारिता, कारोबारी रणनीति और फील्ड सेल्स का व्यापक अनुभव है। फिलहाल वह डीलर डैवलपमेंट प्रमुख के तौर पर नेटवर्क लाभकारिता एवं व्यापारिक योजना का दायित्व निभा रहे हैं। ऑडी इंडिया के अलावा बलबीर को ऑडी मिडल ईस्ट, पोर्शे इंडिया और होंडा इंडिया में कार्य करने का अनुभव रहा है।


NT24 News : सेक्टर 45 सी मंदिर में आयोजित होगी श्री शिवमहापुराण कथा.....

सेक्टर 45 सी मंदिर में आयोजित होगी श्री  शिवमहापुराण कथा

NT24 news : हार्ट में 2 छेद वाले बच्चे को मिली नई जिंदगी.........


हार्ट में 2 छेद वाले बच्चे को मिली नई जिंदगी

NT24 News : PML S D PUBLIC SCHOOL ORGANIZED SANDWICH DAY....

 PML S D PUBLIC SCHOOL ORGANIZED SANDWICH DAY 
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
To maintain good health we should eat healthy. We must inculcate these habits from a very young age kindergarten students of “PETALS”  (a unit of PML S D Public School) brought a variety of sandwiches simple, vegetable sandwiches, Cheese toasts, grilled toasts, bagels using simple, brown or multigrain breads. It was a delight to see the children relish and gorge the yummy sandwiches.


NT24 News : श्री रामायण ज्ञानयज्ञ 20 जुलाई से.........

श्रीरामचरितमानस के सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञानयज्ञ 20 जुलाई  से

NT24 News : परवीन अनेजा बने इनकम टैक्स एंड सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान .........


परवीन अनेजा सर्वसम्मति से बने इनकम टैक्स एंड सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान