लियोस्ट्राइड एंटरटेनमेंट
ने फिल्म “ चंडीगढ़ अमृतसर
चंडीगढ़ ” के साथ पूरा किया मनोरंजन का वादा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़
अमृतसर चंडीगढ़ के निर्माताओं ने फिल्म की अलग अलग और निवेकली प्रोमोशनों से पहले ही
फिल्म का बहुत प्रचार किया है। उन्होंने दर्शकों को एक अलग और अनोखा कंटेंट पेश करने
का दावा किया है और उन्हें यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक ख़ुशी ख़ुशी थिएटर
से बाहर आएंगे। फिल्म में मुख्य किरदारों में गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता हैं। इस
फिल्म को करन आर गुलयानी ने डायरेक्ट किया है और सुमित दत्त, ईरा दत्त और अनुपमा
कटकर ने प्रोडूस किया है। सुमित दत्त बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध
वीडियो डायरेक्टर हैं, जिन्होनें इस फिल्म के साथ पंजाबी
मनोरंजन जगत में कदम रखा है। सुमित दत्त की बॉलीवुड से इस साँझ ने पंजाबी दर्शकों में
इस लेकर उत्शाह और भी बढ़ा दिया है। सुमित की बदौलत बहुत सारे खास सेलिब्रिटी जैसे करीना
कपूर खान, करन जौहर,
वरुण धवन, सनी लियॉन, नवाजुद्दीन सिद्की, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान ने फिल्म को ख़ास तौर पर सहयोग दिया है। हाल ही में फिल्म मेकर्स
ने चंडीगढ़ में फिल्म के एक खास प्रीमियर का आयोजन किया जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों
के साथ रवि दुबे, मलकीत रॉनी, सरदार सोही, गुरप्रीत भंगू, रघवीर बोली, अरमान बेदिल और नरेश कथूरिआ ने शिरकत की।
सभी की तरफ से फिल्म को बहुत ही प्यार मिला। फिल्म के
बारे में बात करते हुए सुमित ने कहा, "यह मेरा पंजाबी
दर्शकों के साथ पहला मौका है। मुझे बहुत ही मिले जुले जज़्बात हो रहे हैं। जितना मैं
इस फिल्म को लेकर उत्शाहित हूँ उतना ही घबराहट महसूस कर रहा हूँ कि दर्शकों को फिल्म
किस तरह की लगेगी। मुझे फिल्म से पूरी उम्मीद है। मुझे पता है कि आज कल दर्शक बहुत
ही परिपक हो गए हैं और फिल्मों में अलग कंटेंट चाहते हैं। चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ ऐसी
ही एक फिल्म है जो सब का एक अलग रूप से मनोरंजन करेगी।" फिल्म चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़
नज़दीकी सिनेमाघरों में 24
मई 2019 को रिलीज़ हो चुकी है।