Saturday 12 January 2019

NT24 News : राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा के 56 प्रतिनिधियों ने लिया भाग.........

राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा के 56 प्रतिनिधियों ने लिया भाग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में चण्डीगढ़ प्रदेश से भाजपा के 56 प्रतिनिधियों ने भाग लिया l प्रतिनिधियों में मुख्यरूप से प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर व प्रेम कौशिक, उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी व भीमसेन अग्रवाल, सचिव गजेन्द्र शर्मा व रमेश निक्कू, प्रवक्ता धीरेन्द्र तायल, नवीन कोछड़ व गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, जिला अध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली, देवी सिंह व रविकांत शर्मा, मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया, पार्षद भारत कुमार, नरेश, मुनीष भसीन, भूपिन्द्र सेठी, विनोद अग्रवाल, हितेष पंडित, राजेन्द्र शर्मा, आदि पस्थित थे । इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय सेना के परमवीर चक्र व महावीर चक्र प्राप्त करने वाले लोंगावाल के प्रसिद्ध युद्ध के नायक चण्डीगढ़ निवासी ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने चण्डीगढ़ प्रदेश के विगत इस कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की । भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के क्रियाकलापों व गतिविधियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने काफी प्रशंसा की तथा बाकी प्रदेशों को भाजपा चण्डीगढ़ से सीख लेने को कहा ।  


NT24 News : UT Adviser celebrate Lohri with officers........

UT Adviser celebrate Lohri with officers
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Sh. Manoj Parida, Principal Secretary Home Shri Arun Kumar Gupta alongwith Senior officers celebrating the Lohri with Special Children’s at Open Hand Monument,Capital Complex, Sector1,Chandigarh

NT24 News : पंजाबी मुटियारों ने मनाया लोहड़ी का त्योहार...............


पंजाबी मुटियारों ने मनाया लोहड़ी का त्योहार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चड़ीगढ़
लोहरी के अवसर पर अमित अग्रवाल ने बताया कि हम मॉडर्न तो होते जा रहें हैं लेकिन हमें अपनी पंजाबी सभ्याचार नही भूलना चाहिए, आज यहाँ करीब 50 मुटियारों ने ढोल की थाप पर बोलियां डाल कर  गिद्दा व् भंगड़ा कर पंजाबी सभ्याचार को जीवंत किया l इन महिलाओं में शामिल थीं , बीनू बंदलीश , रीता शर्मा , अनन्या बंदलीश , निशा जैन , रेनू, आशिमा ,मनीषा , अंजू , सरबजीत कौर l लोहड़ी में सभी ने पारंपरिक पंजाबी वेश भूषा पहनी थी अग्रवाल ने बताया कि हम मॉडर्न तो होते जा रहें हैं लेकिन हमें अपनी पंजाबी सभ्याचार नही भूलना चाहिए l


NT24 News : VC of PU visits various Departments........

 Vice Chancellor of Punjab University visits Various Departments
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh visited Students Centre, PU Library and Botanical Garden for the enhancement of services, issues related to cleanliness, hygiene and beautification, today along with PU officials. 

NT24 News : 156th Birth Anniversary of Swami Vivekananda Celebrated at PU.........

156th Birth Anniversary of Swami Vivekananda Celebrated at PU
National Tele24 News
Viany kumar
Chandigarh
The Interdisciplinary Centre of Vivekananda Studies(ICSVS), Panjab University, Chandigarh conducted the 5th edition of the Self Development Programme on the 156th Birth Anniversary of Swami Vivekananda, fondly celebrated as the National Youth Day. The Chief Guest of the event Prof Shankarji Jha, Dean University Instruction highlighted the need for a concerted effort by intellectuals to disseminate the essential values embedded in Indian philosophy. The value of acceptance and tolerance is what makes the Hindu religion a universal one. The guest of honour Prof. Kanwaljeet Chopra, Chairperson, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), spoke on the symbiosis of Science and spirituality and elaborated that why Swami Vivekananda along with the teachings of other religion focussed on the essence of love and forgiveness. Also that how these feelings result in health, happiness and longevity of human life.Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor, .U, reflected that if the Indian Education system was cultivated as per the directions and teachings of Swami Vivekananda it would have been in a better shape. He suggested that the life and teachings of Swami ji and other great leaders should be taught under the subject of Value Education and be mandatory for inclusion in the University curriculum. Welcoming the guests, coordinator ICSVS,  Prof. Nandita Singh said that Swami Vivekananda is a national hero and  a universal leader, who established the supremacy of Hinduism on the global pedestal by bringing forward its  essential essence of universal brotherhood and acceptance for all. Prof O.P Katare, from the Department of UIPS conducted the heartfulness meditation session with the audience.  Sh Sudhir Baweja, who invoked youth by quoting Swami Vivekananda and exhorted them for Nation Building. Vivekananda he said was a versatile personality who despite being a spiritual leader inspired nationalists like Lala Lajpat Rai, Tagore, Aurobindo, Vipin Chanderpal and Subhash Chander Bose.He ignited the spirit of National freedom movement and invoked the sleeping spirits of Youth of his times. Through his fiery eloquence he could build a direct connect between the young audience and Swami Vivekananda. The Celebration had started a day before, where the Centre for Swami Vivekananda Studies and Centre for Social work collaborated to commence sustained youth engagement programmes. The students volunteers from Panjab University under the guidance of Sh. Sudhir Baweja and Dr. Gaurav Gaur visited various schools of Chandigarh and engaged with the school students and conducted workshops and contests on preventive health Awareness and creative excellence. Both the Centres have decided to work in tandem in future and increase the frequency of such students engaged activities aimed at positive self development of youth.

NT24 News : विवेक अत्रे ने गुरदीप हरि की किताब, ‘गो बैक टू नेचर एंड हील योरसेल्फ’ का विमोचन किया.....


विवेक अत्रे ने गुरदीप हरि की किताब, ‘गो बैक टू नेचर एंड हील योरसेल्फ’ का विमोचन किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और फिक्शन लेखक और पूर्व अधिकारीविवेक अत्रेने गुरदीप हरि की नई किताब ‘गो बैक टू नेचर एंड हील योरसेल्फ’ का विमोचन आज चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी द्वारा गोल्फ क्लब में आयोजित एक समारोह में किया । गुरदीप हरि घानाअमेरिका और भारत में व्यापक कारोबारी हित रखते हैं और वे एक सफल भारतीय उद्यमी हैंजो 62 वर्ष की आयु मेंलोगों को अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए अपना समय समर्पित कर रहे हैं । गुरदीप हरि का कहना है कि ‘‘सबसे बड़ी दौलत अच्छी सेहत है।’’ मानव शरीर स्वाभाविक रूप से खुद को ठीक करने के लिए सक्षम हैबशर्ते हम प्रकृति का सम्मान करें और आंतरिक सेल्फ-हीलिंग प्रक्रियाओं से सीखें । हमारे अस्तित्व की जादुई शक्ति को स्कूल स्तर पर सही तरीके से सिखाने की आवश्यकता है ताकि बच्चे अपने शरीर को बेहतर तरीके से जान सकें और अपने दिमाग को पूरी क्षमताओं के माध्यम से हर क्षेत्र में सफल होने के लिए अपने आप को प्रशिक्षित कर सकें । उन्होंने कहा कि ‘‘उनका पूरी मजबूती से विश्वास है कि सभी के पास खुद के भीतर और सचेत जीवन जीने के लिए सुपर शक्तियां हैं और जीवन भर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए हम इन से ताकक प्राप्त कर सकते हैं ।’’ ब्लिस इन यूनिटी द्वारा प्रकाशित किताबपाठक को एक आंतरिक कोर से जोडऩे और प्रकृति के सरल कानूनों का रास्ता दिखाने का इरादा रखती है । यह गुरदीप हरि की तीसरी किताब हैजिसने पहले वे अपनी दो किताबें, ‘मेंटलफिजिकल एंड स्पिुरचअल हेल्थ’ और ‘द कॉन्शियसअनकांशस एंड सुपर-कॉन्शियस माइंड’  प्रकाशित करवा चुके हैं । गुरदीप की पहले की दो किताबें भी संपादित और संक्षिप्त की गई हैं और उनको भी इस समारोह में जारी किया गया ।



NT24 News : क्षितिज चौधरी की आने वाली फिल्म “ऊड़ा-आड़ा” नजदीकी सनेमा घरों में ............

क्षितिज चौधरी की आने वाली फिल्म ऊड़ा-आड़ा नजदीकी सनेमा घरों में  
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ऊँची उड़ान भर रही है क्योंकि आजकल निर्देशक कहानियों के साथ प्रयोग कर रहे हैं और अभिनेता भी ऐसे किरदार निभाने को उत्साहित रहते हैं जो उन्हें कुछ चुनौतीपूर्ण लगें । दर्शक भी ऐसी फिल्मों का स्वागत खुली बाहों से कर रहे हैं और ताज़गी भरे ऐसे कांसेप्ट का भरपूर मज़ा ले रहे हैं । फिल्म के ट्रेलर के साथ ही उसके लिए उत्साह शुरू हो जाता है और गाने इसमें और भी बढ़ोतरी कर देते हैं । ऐसी ही एक फिल्म है ऊड़ा-आड़ा फिल्म का ट्रेलर पहले ही दिलों को जीत रहा है और अब इसके टाइटल ट्रैक के रिलीज़ के साथ ही उत्साह और भी बढ़ गया है । ऊड़ा-आड़ाटाइटल ट्रैक के गायक हैं तरसेम जस्सड़  जोकि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते भी नज़र आएंगे । गाने के बोल खुद तरसेम जस्सड़  ने लिखे हैं और इसका संगीत दिया है आर गुरु ने ।  यह गाना वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ हुआ है । ऊड़ा-आड़ा में जस्सड़  के साथ नज़र आएँगी पंजाबी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा नीरू बाजवा ।  इस फिल्म के निर्देशक हैं क्षितिज चौधरी और इसकी कहानी लिखी है नरेश कथूरिया ने ।  इसकी पटकथा लिखी है नरेश  कथूरिया और सुरमीत मावी ने ।  इस फिल्म  का निर्माण रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता ने फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स बैनर के अंतर्गत किया है और क्षितिज चौधरी फिल्म्स, नरेश कथूरिया फिल्म्स इसके सह निर्माता हैं । टाइटल ट्रैक के गायक तरसेम जस्सड़  ने कहा, "अंग्रेजी वाक़ई एक पॉपुलर भाषा है जो ज़्यादातर लोग बोलते और समझते हैं पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपनी मातृभाषा की इज़्ज़त करें ।  ऊड़ा-आड़ा फिल्म में हम हमारी पीढ़ी की अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी-मध्यम स्कूलों में पढ़ाने की होड़ के ऊपर व्यंग्य कस रहे हैं । उन्हें लगता है ऐसा करने से उनका भविष्य उज्जवल हो जायेगा ।  यह टाइटल ट्रैक फिल्म की कहानी के इसी पहलू को उजागर करेगा ।  यह गाना बहुत ही मस्ती भरा और आकर्षक है और मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे ।
" मनप्रीत जोहल, वेहली जनता रिकार्ड्स के सीईओ ने कहा, "म्यूजिक किसी भी फिल्म का अहम हिस्सा होते हैं । इसीलिए यह ज़रूरी है कि वह कहानी के अर्थ और सन्देश को अनुकूल ही हों ।  तरसेम जस्सड़  के बोल और उनकी मिट्टी से जुड़ी आवाज़ इस सन्देश को बहुत ही बखूबी रूप से लोगों तक पहुंचायेगी । हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने गीतों के माध्यम से  मॉडर्न और दिखावे वाला पंजाब दिखाने की बजाय यहां की असलियत और संस्कृति दिखाएं । हमें उम्मीद है कि लोग हमारी इस कोशिश की सराहना करेंगे और हमेशा की तरह इस गाने को भी प्यार देंगे । "ऊड़ा-आड़ा आज के समय के अनुसार ही एक सन्देश देती है ।  हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब दिखावा करना एक आदत बन चुकी है और हम अपने बच्चों को भी इस दौड़ का हिस्सा बना रहे हैं । इससे भी बुरी बात यह है कि इन आदतों को अपनाने में हम अपनी संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं । ऊड़ा-आड़ा हमें आईना दिखाएगी और यह टाइटल ट्रैक उसी की एक झलक है । हमें उम्मीद है कि फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स में हम ऐसी फिल्में बनाएंगे जोकि समाज पर असर ज़रूर छोड़ेंगी वो भी कॉमेडी और व्यंग्य भरे अंदाज़ में । क्योंकि हमारा उद्देश्य लोगों को मनोंजन देना ही है ।" रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता, फिल्म के निर्माताओं ने कहा ऊड़ा-आड़ा टाइटल ट्रैक वेहली जनता रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ हुआ है ।