Saturday, 2 February 2019

NT24 News : एमसीएम में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर आयोजित कार्यशाला....

एमसीएम में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर आयोजित कार्यशाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़  
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश ने कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल के सहयोग से ' मीडिया की भूमिका और  जिम्मेदारी' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। भविष्य में मीडिया जगत में अपने करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को मीडिया की बारीकियों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला का संचालन जानी मानी मीडिया प्रोफेशनल श्रीमती  सुपर्णा पुरी ने किया।  श्रीमती सुपर्णा पुरी मीडिया क्षेत्र के अपने विशाल अनुभव को प्रतिभागियों के समक्ष साझा करते हुए सोशल मीडिया, समाचार प्रसारण, लोकप्रिय संस्कृति, आदि जैसे कई विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी इस कार्यशाला में प्रस्तुत की । इस कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । 3 गहन सत्रों में विभाजित इस कार्यशाला में मीडिया परिप्रेक्ष्य से इसके सृजन से लेकर जनमानस तक इसके आबंटन तक की सारी जानकारी दी गयी।  पहले सत्र वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी के लिए  समर्पित था।   प्रतिभागियों को सच्चाई का प्रतिनिधित्व करने की खोज में नैतिक पत्रकारिता के विचार से परिचित कराया गया । दूसरा सत्र डिजिटल युग में मीडिया के महत्व को समझाने के बारे में था जिसमें छात्राओं को डिजिटल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध सुलभ जानकारी  की प्रामाणिकता का आकलन करने के तरीकों से परिचित किया गया था। कार्यशाला के तीसरे खंड ने मीडिया में कैरियर के लिए अंतर्दृष्टि प्रदान की, जिससे प्रतिभागियों को मीडिया क्षेत्र में अपना कैरियर विकल्प चुनने के माध्यम का ज्ञान प्राप्त हुआ कॉलेज के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश एवं इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की समग्र समझ देती हैं और उन्हें व्यावहारिक क्षेत्र में अपने सैद्धांतिक ज्ञान को लागू करने में मार्गदर्शन करती हैं

NT24 News : “Tashan-E-Basant” organized at Dev Samaj College for Women............


“Tashan-E-Basant” organized at Dev Samaj College for Women
National Tele24 News
Viany kumar
Chandigarh.
Dev Samaj College for women, Sector-45/B, Chandigarh, celebrated the festive spirit of BasantPanchami today. The campus wore the hues of the spring festival at ‘Tashan-E- Basant’. The event was anchored by AkashdeepNandha. Various competitions-face painting, Mehndi, Rangoli, Solo and Group Dance and Miss Basant. Students enthusiastically participated and were dressed in traditional colours of the season. Live Band, DASTOOR, set the rhythms of the celebration. The Chief Guest, Dr. Agnese Dhillon, Principal, Dev Samaj College of Education, was given a warm welcome by the Principal, Dr. Jaspal Kaur. Dr. Dhillon congratulated the college for the successful event to mark an age old tradition and crowned Tanya., B.Com- I Miss Basant, Vanshita, BA-II as Miss Noor and Jyoti from BA-II as Miss Patola. Kashish of BA-II stood Ist in Solo Dance, Arshdeep in Face Painting, Anjali and Anju in Rangoli, and Mamta in Mehandi. “Freedom 2 Dance” Group presented fusion dance which received a loud applause and won the first prize in group dance competition.

NT24 News : अभिनेत्री इहाना ढिल्लों ने चंडीगढ़ में खोला “ आर्ट ग्लैम ” स्टूडियो............

अभिनेत्री इहाना ढिल्लों ने चंडीगढ़ में खोला “ आर्ट ग्लैम ” स्टूडियो
स्टूडियो में नेल आर्ट, लैसेश और टेटूस से संबंधित कई अन्य सेवाएँ हैं यहाँ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बॉलीवुड के कई सितारों की तरह, पंजाबी फिल्म सितारे भी अब सक्रिय रूप से अभिनय के अलावा व्यवसाय में कूद रहे हैं। पंजाबी उद्योग में कई नाम हैं जो पहले से ही विभिन्न प्रकार के व्यवसाय चला रहे हैं। इन सितारों में बॉलीवुड और पॉलीवुड अभिनेत्री इहाना ढिल्लों भी दौड़ में शामिल हुई हैं। इहाना ढिल्लों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 35 में अपना “ आर्ट ग्लैम ” स्टूडियो शुरू किया है। स्टूडियो खुलने की स्थिति में, इहाना ढिल्लन शनिवार को चंडीगढ़ पहुंची। इस अवसर पर प्रसिद्ध एंकर और अभिनेत्री सतिंदर सत्ती और अभिनेत्री ईशा रिखी भी मौजूद थीं । इस समय, इहाना ढिल्लों ने बताया कि इस आर्ट ग्लैम स्टूडियो में, नेल आर्ट्स, नेल एक्सटेंशन, मैनीक्योर, पेडीक्योर, लैशेस और टैटूससे संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने अपनी बहन किरण ढिल्लों और शालनी शर्मा के साथ मिलकर इस स्टूडियो को खोला है। इस स्टूडियो के बाद, वे जल्द ही पंजाब के अन्य शहरों में ऐसे अन्य स्टूडियो खोलेंगे। उनके मुताबिक, चंडीगढ़ और पंजाब भी देश के बड़े शहरों की तरह हो गए हैं, ऐसे में इस तरह के स्टूडियो की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे व्यवसायिक आय के कुछ हिस्से का उपयोग सामाजिक दान के रूप में करेंगे, इस पहल को विकलांग बच्चों के लिए सहायता प्रदान करके शुरू करेंगे । अत्यधिक उत्साही सतिंदर सत्ती और ईशा रिखी ने इहाना ढिल्लन और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भले ही फ़िल्मी दुनिया में बहुत व्यस्त हो, यह एक सराहनीय कदम है कि इहाना ढिल्लों ने इस व्यवसाय में कुछ समय निकाला है। उनकी पहल अन्य अभिनेताओं को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास हर अभिनेत्री में होना चाहिए। सतिंदर सती मनोरंजन उद्योग के साथ अन्य क्षेत्रों में कई वर्षों से सक्रिय हैं। उनके अनुसार, एक औरत कड़ी मेहनत करके एक आदमी की तरह कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकती है। ईशा रिखी के मुताबिक, वह भविष्य में भी इस तरह की योजनाएं बना रही हैं। इस अवसर पर मौजूद किरण ढिल्लों और शालनी शर्मा ने कहा कि वे इस स्टूडियो को चंडीगढ़ के प्रत्येक निवासी की पहली पसंद बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका स्टूडियो सभी स्टूडियो से अलग होगा, जिसका अनुमान कोई भी लगा सकता है जो पहली नजर में यहां आता है ।


NT24 News : फेस्टिवल के दोरान वर्कशॉप में कलाकारों को सिखाये वेस्ट मटेरियल से पपेट / पुतले बनाने........

फेस्टिवल के दोरान वर्कशॉप में कलाकारों को सिखाये वेस्ट मटेरियल से पपेट / पुतले बनाने
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित चौदहवें विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत वर्कशॉप के दुसरे चरण में कलाकारों को वेस्ट मटेरियल से पपेट/ पुतले बनाने के गुर सिखाये जायेंगे l जिसका सारा दारोमदार प्रोफेशनल पपेट आर्टिस्ट शुभाशीष नियोगी जी पर रहेगा l  लगभग बीस साल से इस कला को अंपनी सेवाएँ दे रहे शुभाशीष नियोगी पुराने अख़बारों, रस्सी, गत्तों, फोम, प्लास्टिक आदि की मदद से नाटकों और अन्य सजावट के मौकों पर इस्तेमाल होने वाले स्माल और जायंट पप्पेट्स बनाने सिखायेंगे l  पपेट मेकिंग में अनेकों सम्मानों से नवाज़े जा चुके शुभाशीष नियोगी ने पप्पेट्स के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया की इस शैली का जन्म मूल रूप से हजारों वर्ष पहले इजिप्ट में हुआ, जहाँ पर हाथी के दांतों और क्ले से बने पप्पेट्स मकबरों और मीनारों के अन्दर सजाये जाते थे. भारत में भी कुछ राज्यों में पपेट कला सैकड़ों वर्षों से आज भी जीवित है l रंगमंच के साथ साथ विभिन्न तीज त्योहारों पर भी जिसका उपयोग किया जाता है l उसी प्रकार स्थानीय संस्कृति के हिसाब भी उनके नाम भी रखे गए है l उदहारण के तौर पर बंगाल की रॉड पप्पेट शैली को मूल रूप से “पुतुल नाच” कहा जाता है, ओर बिहार की पारंपरिक रॉड पप्पेट शैली को “यमपुरी” कहा जाता है. तीस दिन के इस नाट्य समारोह में हर शनिवार को पप्पेट वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा l  


NT24 News : कुछ कर दिखाने की चाह रखने वालों के लिए एक और मंच – स्ले-रिकार्ड्स.......

कुछ कर दिखाने की चाह रखने वालों के लिए एक और मंच स्ले-रिकार्ड्स
स्ले रिकार्ड्स के सिंगर सुखबीर गिल ने की श्याम बेनेगल के साथ फिल्म साइन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
किसी भी प्रतिभावान व्यक्ति को स्टार बनने के लिए सिर्फ दो चीज़ों की ज़रुरत होती है l कोई ऐसा जिसे उसकी प्रतिभा में विश्वास हो और एक ऐसा मंच जो उसके गुणों को लोगों के सामने ला सके । कंवरनिहाल सिंह गिल और गुरलव सिंह रटोल तैयार हैं उन लोगों को एक मंच देने के लिए जो मनोरंजन जगत  में एक मौका ढूंढ रहे हैं । उन्होंने शनिवार को अपने बैनर  स्ले रिकार्ड्स का चंडीगढ़ में लांच किया । बॉलीवुड एक्टर दीपक कलाल भी इस मौके पर मौजूद रहे, जहाँ स्ले रिकार्ड्स ने डेब्यू गायक सुखबीर गिल के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट “नेक्स्ट लेवल” की भी घोषणा की ।  सुखबीर गिल इससे पहले ही विश्व-विख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल के साथ फिल्म साइन कर चुके हैं । डेब्यू गायक सुखबीर गिल ने कहा, " मैं बहुत खुश हूँ! मुझे बिलकुल वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा मुझे तब महसूस हुआ था जब श्याम (बेनेगल) सर ने मुझे पंजाब  युद्ध-वीरों पर उनकी फिल्म का ऑफर दिया था । मैं अपने सिंगिंग डेब्यू के लिए और भी उत्साहित हूँ । कंवरनिहाल सिंह गिल और गुरलव सिंह रटोल ने मुझ में विश्वास दिखाया है जिससे मैं बहुत प्रेरित हुआ हूँ । मैं स्ले रिकार्ड्स के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ । मैं और भी शैलियों में काम करना चाहता हूँ और  स्ले रिकार्ड्स में मुझे प्रयोग करने की भरपूर छूट दी जा रही है जिसका मैं शुक्रगुज़ार हूँ । मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे गाने को पसंद करेंगे, हम इसकी जानकारी जल्द ही सांझा करेंगे । " दीपक कलाल ने प्रोडक्शन बैनर और गायक सुखबीर गिल के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, " कितने ही प्रतिभावान लोग हैं जो एक सही मौके का इंतज़ार कर रहे हैं, वो एक पल जब वो भी मशहूर हो जाएं । कंवरनिहाल सिंह गिल और गुरलव सिंह रटोल दोनों ही बहुत लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह हैं । स्ले-रिकार्ड्स ज़रूर एकसार और बोरिंग कंटेंट से हटकर मनोरंजन करेगा । सुखबीर गिल एक बहुत ही अच्छे गायक हैं मैंने उन्हें गाते सुना है और मैं उनका मुरीद हो गया हूँ । मुझे पूरा विश्वास है कि वे नयी ऊंचाइयां छूएंगे ।" कंवरनिहाल सिंह गिल और गुरलव सिंह रटोल ने कहा, " हमने देखा है कि कैसे कई प्रतिभावान लोगों को सही मंच नहीं मिल पाता । हमारे भी कई ऐसे करीबी जानकार हैं जिनमें वो जज़्बा था पर उन्हें बस कोई ऐसा चाहिए था जो उन पर भरोसा कर सके। स्ले रिकार्ड्स एक ऐसा नाम है जो उनके लिए मंच बनेगा जो वाकई इसके हक़दार हैं । हम वादा करते हैं कि मनोरंजक कंटेंट ही बनाएंगे । इसी कारण हमने पहले प्रोजेक्ट में सुखबीर गिल के साथ काम किया है । हम जल्द ही गाने का शूट शुरू कर रहे हैं और जल्द ही उसे रिलीज़ कर रहे हैं । हमे उम्मीद है कि लोग हमारे काम की सराहना करेंगे ।” स्ले-रिकार्ड्स सुखबीर गिल के गाने “ नेक्स्ट लेवल” और अपने आगे आने वाले प्रोजक्ट्स की जानकारी जल्द ही देगा ।