Monday, 26 November 2018

NT24 News : Constitution Day celebrated by UILS..............


Constitution Day celebrated by UILS
National Tele24 News
Chandigarh
Members of Legal Aid Society, University Institute of Legal Studies (UILS) Panjab University(PU), Chandigarh visited Government Model School Sector 29, Chandigarh to aware the students of Class 6th to 10th about the provisions of the Indian Constitution.  All the students were briefly told  about the Independence Struggle with respect to the making of Constitution, reasoning behind celebrating Constitution Day, Fundamental Rights, Fundamental Duties,  Voting rights, the role of Legislature, Executive and Judiciary in the Indian society and other related topics. The students actively participated with full vigour and also posed various questions to the lecture delivered. 

NT24 N : Platinum Jubilee Celebrations of UIPS commenced at PU......

Platinum Jubilee Celebrations of UIPS commenced at PU
National Tele24 News
Chandigarh
PU Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh kick started its Platinum Jubilee Celebrations, here today. From it's humble start in 1944 at Lahore to 2018 at Chandigarh, the Institute has blossomed to achieve splendid heights in the field of research and academics. The event was inaugurated by the Honourable Vice Chancellor Panjab University, Professor Raj Kumar who encouraged such close interface and interaction between students and the masters of the field and the Alumni. He appreciated the strong domain of UIPS family. 26 November 2018 marked the 90th Birthday of Professor Harkrishan Singh, Padma Shri awardee and a luminary persona beyond compare; the doyen of Indian Pharmaceutical Sciences. He illuminates the atmosphere not in many words but by his amicable silence. Every word he utters is meaningful and undisputed as asserted by Professor P C Dandiya, distinguished Emeritus Professor, S.M.S Medical College, Jaipur and Former Rector, Banaras Hindu University, Varanasi, who delivered the Panjab University harmaceutical Sciences Oration. A scientific cake decorated with the structure of a drug discovered by the Research Group of Professor Harkishan Singh, and lined by the periodic table, with a humble man and his volcano of ideas on the top was designed by faculty and students of UIPS. A MEMOIR which is a compilation of messages in the form of fine memories from luminaries of the profession, colleagues and his students was presented to Professor Singh as a tribute. Professor Kanwaljit Chopra, Chairperson UIPS, presented a memento to Professor Harkrishan Singh and Professor P C Dandiya. The eclectic persona of Professor Harkrishan Singh ignites sparks in the hearts of everyone he meets. He encourages one to explore the road less travelled and never fear to take up challenges in life, for these difficult roads often lead to the most beautiful destination


NT24 News : CSIR-CSIO ORGANIZES TWO DAY WORKSHOP..................


CSIR-CSIO ORGANIZES TWO DAY WORKSHOP FOR MENTORING BUDDING INNOVATORS
National Tele24 News
Chandigarh
To attract talent at early stage, and have them exposed to a critical human resource pool, CSIR-CSIO has organized a two day workshop on 26-27 November 2018 to mentor 11 students from Punjab and 6 students from Chandigarh region, to convert their ideas into prototype and to show it in best possible form before National level exhibition and project competition of.”Innovation in Science Pursuit for inspired research” (INSPIRE) which is one of the flagship programme of National Innovation Foundation (NIF), an autonomous body of the Department of Science and Technology, Govt. of India. Starting in 2008, 10,00,000 ideas were received from all over India out of which 1,00,000 were shortlisted. At district level 10,000 were selected from which 1,000 made it to the state level. Professor R. K. Sinha, Director CSIR-CSIO, while interacting with the students encouraged them by saying that as a part of India's national initiative to strengthen the grassroots technological innovations and outstanding traditional knowledge CSIO is driven to help India become a creative and knowledge based society by expanding policy and institutional space for grassroots technological innovators among the students. He further added that CSIO is committed to mentor knowledge-rich, economically poor people of the country who have developed technological innovations in any field of human survival without any outside help.


NT24 News : वॉर मेमोरियल में 26/11 के जाबांजो को किया याद


वॉर मेमोरियल में 26/11 के जाबांजो को किया याद
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
चंडीगढ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग प्रमुख विनायक बांगिया व युवा नेता सुनील यादव द्वारा सेक्टर 3 स्थित वॉर मेमोरियल में 26/11 के जाबांजो को याद किया गया और 2 मिनट का मौन रख के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने काका कि 26 /11 के आतंकी हमलो में जाबांज बहादुरों ने अपनी देश की आन-बान-शान के लिए जान न्योछाबर की, कृतज्ञ देशवासी भारत माता के इन सपूतो को वंदन, नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पण करते है। आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और ऐसे कृत्यों की घोर निंदा करता है I दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए हम उन परिवारों के साथ शोकाकुल हैं जिनके अपने हमेशा के लिए बिछुड़ गए। और हम उन सुरक्षा-कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होने हैवानियत से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी । युवा नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि आज के दिन, हम आतंकवाद का सामना करते हुए उसे पूर्णतया परास्त और समाप्त करने का तथा अपने देशवासियों, अपने देश और पूरे विश्व को ओर सुरक्षित बनाने का संकल्प लें । इस अवसर पर आईटी सेल रूरल के प्रधान बलकार सिंह विक्टर, विशाल राणा, दलेर बराड़, साजनअजय, दलजीत, लोचमा, आशीष सिंह व रितिक बंगिया आदि  मौजूद थे ।  


NT24 News : निरंकारी सन्त समागम में भक्तों ने सद्भावपूर्ण एकत्व की अलौकिक शक्ति का किया अनुभव


निरंकारी सन्त समागम में भक्तों ने सद्भावपूर्ण एकत्व की अलौकिक शक्ति का किया अनुभव
एन टी 24 न्यूज़
समालखा
निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, जी.टी.रोड, समालखा में चल रहा 71वाँ वार्षिक निरंकारी संत समागम सद्भावपूर्ण एकत्व का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मिशन का संदेश चारों ओर प्रसारित कर रहा है | यह जानकारी चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज ने दी । संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने संत के जीवन की व्याख्या करते हुए कहा कि संत हमेशा जीवन के हर क्षेत्र में कृतज्ञता का भाव धारण करते हैं मानवीय मूल्यों के महत्व पर बल देकर सद्गुरु माता जी ने कहा कि इनका प्रयोग एकत्व के पुल बनाने में हो न कि मानव को मानव से दूर करने के लिए दीवारें बनाने मेंऔर यह ब्रह्मज्ञान प्राप्त करने से ही सम्भव है | मिशन के पूर्व गुरुओं ने सदैव मानव-मात्र के प्रति निष्काम प्रेम की सिखलाई दी है, इसे अपने जीवन में अपनाते हुए भक्तों ने निष्काम भाव तथा दृढ़ता से मानवता के प्रति लगातार योगदान देते रहने की प्रेरणा सद्गुरु माता जी ने दी सद्गुरु माता जी ने याद दिलाया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने पूरे विश्व में सद्भावपूर्ण एकत्व का सपना देखा था | बाबा हरदेव सिंह जी के संदेश को दोहराते हुए सद्गुरु माता जी ने कहा कि नकारात्मकता को नकारते हुए हम एक दूसरे के करीब आयें और आपसी मतभेद जितनी जल्दी हो सके दूर करें आपने कहा कि एक दूसरे के बारे में बात करने के बजाए हम एक दूसरे के साथ बात करें तथा अवगुणों के बजाय गुणों के ग्राहक बनें | सद्गुरु माताजी ने बताया कि पहले जैसी भावनायें और भक्तों के अडोल विश्वास का वातावरण चहुँओर देखने को मिले | आपने कहा कि माता सविंदर जी ने कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे के साथ अपनेपन और सत्कार के भाव से हमें आगे बढ़ने की शिक्षायें दी हैं | सद्गुरु माता जी ने दूर देशों से आई कायरोप्रेटिक डाक्टरों की टीम का विशेष उल्लेख किया जो समागम में पधारे श्रद्धालुओं की निष्काम भाव से सेवा कर रहे हैं आपने कहा कि ब्रह्मज्ञान द्वारा परमसत्ता परमात्मा के साथ जुडे हुए सज्जन हमेशा संतुलित एवं आनंदित जीवन जीते हैं सदगुरु माता जी ने भक्तों का आह्वान किया कि सभी ईश्वर में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने साथी भक्तों के साथ आदरपूर्ण व्यवहार करते रहें| समागम के दौरान भक्तों ने माँ सविंदर एक रोशन सफरइस विषय पर आधारित गीत, व्याख्यान, कविताओं के द्वारा अपने भाव पंजाबी, हिंदी, तेलुगू, मल्यालम, मराठी, अंग्रेजी, मुलतानी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, सिंधी, पहाड़ी, बंजारा, राजस्थानी, भोजपुरी, बंगाली आदि भाषाओं का सहारा लेते हुए व्यक्त किए |