Tuesday 3 March 2020

NT24 News : सामाजिक बदलाव लाने,युवाओं के उज्जवल भविष्य उत्थान........

सामाजिक बदलाव लाने,युवाओं के उज्जवल भविष्य उत्थान, 
जागरूक अभियान की दिशा मे कार्यरत हैं संस्थापक पं,जयशंकर जोशी, देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
 युवाओं के प्रेरणास्रोत विचारों से  कुछ लोग अब जीवन में...सामाजिक बदलाव लाने की प्रक्रिया युवाओं में दिख रहा है उज्ज्वल भविष्य  उमंग नए विचारों को कुछ लोग अब जीवन में आत्मसात करते एकजुट होकर सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास समाज व देश हित के लिए कारगर साबित होगा समाज का हर वर्ग का व्यक्ति व युवा अपने अधिकारों व कर्तव्यों से बखूबी वाकिफ हैं और समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाने क्रांति का आगाज करने मे पं,जयशंकर जोशी ने बताया,  समाज व देश के उत्थान में अपनी योग्यता महत्वाकांक्षी को समझते हुए सामाजिक बदलाव की परिकल्पना लिए नीत नए काम को गति प्रदान करने में जुटे हैं नई पीढी की युवा को  किसी संगठन में जुड़कर या फिर खुद के समिति व मंडल के माध्यम से कई तरह के सामाजिक दायित्व  में कई तरह के कार्यक्रमों में  भागीदारी बढ़ाने के लिए  संचालित  मंडलों में काम करने वाले युवा नशामुक्ति, उन्मूलन, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, स्व'छता, खेलकूद जैसे कई तरह की सामाजिक गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।  राजनीतिक पार्टी, संगठन, संघ व समिति में   देशवासियों को समाज व देश के लिए कुछ करना चाहिए । संस्थापक पं, जयशंकर जोशी जी ने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को जोड़कर प्रशिक्षित कर संगठन व समिति के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर भविष्य में समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए संगठन के माध्यम से ही गांव या शहर या देशहित राष्ट्र के प्रहरी में कई तरह के काम कर लोगों में जागरूकता पैदा कर अपने राज्य स्तर से अखण्ड भारत को सुरक्षित बनाया जाय  इसी तरह कार्य गावो में उधोगों को बढ़ावा दे  रोजगार के लिये कोई भी अपने राज्य से पलायन न कर सके , इसके लिए  हम सभी को राज्य सरकार,केंद्र सरकार के साथ उच्च स्तरीय बैठक करके,सहयोग आपसी तालमेल से भ्रष्टाचार,अत्याचार, अन्याय  के खिलाफ मुहिम चलाए इन क्रियाकलापों से इस बात की पुष्टि तो हो कि सामाज बदलाव में शिक्षित समाज से देश विकास की ओर अग्रसित हो सक ।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट ने सभी से अपील की है राष्ट्रहित के लिये, संस्था, सगठन,संघ, से  जुड़े लोग हों या फिर भारत माँ के लिए अपनी सेवा दे रहे कार्यकर्ता हो सभी की यही तमन्ना है कि आने वाला कल के सुनहरा हो भविष्य की परिकल्पना कर जनजागरूकता के माध्यम से गांव यापन शहर राज्य के लोगों में एक विचार क्रांति से बदलाव लाना आवश्यक हैं। जागरूकता रैली, खेलकूद व वादविवाद प्रतियोगिता सहित कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जोड़कर समाज की दशा व दिशा में युवा बदलाव लाना जरूरी भी हैं।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट के बैनर तले बीच-बीच में सभी कार्यकर्ताओं को समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी आवाज मुखर करते रहते हैं। वहीं आजकल 'यादातर युवा समाज के कुरीतियों, रीति रिवाज व सिस्टम को बदलने सहित शासन-प्रशासन की दमनकारी नीतियों को लेकर आंदोलन करते भी नजर आते हैं। कुछ युवा अपने स्तर पर ही आपसी समन्वय से सामाजिक बदलाव लाने के लिए पौधरोपण, शिक्षा व नशा उन्मूलन सहित अन्य कई सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाते हैं। युवा अब अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझने लगे हैं और उसी दिशा में एक नई क्रांति का संचार कर रहे हैं। समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा आजकल हर युवा में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है जिन्हें निखारने की जरूरत है जो कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।  हालांकि कई संगठन ,सभा ,समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना के बाद भी अपने उद्देश्यों व दिशा से भटक जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है कि शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे संगठनों को जनजागरूकता के लिए काम करने पर किसी तरह प्रोत्साहन नहीं दिया जाता। ऐसे में युवा कुछ समय बाद हतोत्साहित हो जाते हैं और दिशा से विमुख हो जाते हैं।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर एक नजर
>> कल्चर को सुरक्षित रखने हेतु उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
>> एकजुट सप्ताह कार्यक्रम
>>  व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
>> युवा उत्सव क्रांतिकारी सम्मेलन
>> राष्ट्रीय एकता शिविर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का अदान प्रदान कार्यक्रम
>> युवाओं को प्रोत्साहित करने सम्मान समारोह समय-समय पर निकाली जाती है जनजागरूकता रैली