Thursday, 8 November 2018

मठ में धूमधाम से मनाया गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव

मठ में धूमधाम से मनाया गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
 श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में श्री गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रातः कालीन मंगल आरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, तत्पश्चात अखिल भारतीय श्री चैतन्य गोरिया मठ के अध्यक्ष श्री भागवत महाराज जी ने अपने प्रवचन में श्रोताओं को बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने इंद्र का अभिमान दूर करने के लिए मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर धारण किया था एवं ब्रज वासियों की रक्षा की थी l दोपहर भोग आरती के समय भगवान श्री कृष्ण जी श्री गिरिराज जी महाराज को 101 व्यंजनों का भोग लगाया गया l 101 दीपमालाओं से आरती की गई l सैकड़ों भक्तों ने नृत्य - गान कर इस महोत्सव का आनंद लिया l कार्यक्रम के पश्चात हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर यशोगान किया l 
कार्यक्रम में विशेष रूप से मोहाली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की  माननीय  एडिशनल सेशन जज श्रीमती गिरीश बंसल l पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार श्री राजन नंदा जी पूर्व महापौर श्रीमती आशा कुमारी जैसवाल स्थानीय पार्षद राजेश कुमार गुप्ता बिट्टू भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती रुबी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे l

NT24 News: कैसे मनायें भैया दूज.....MADAN GUPTA SPATU.

जाने कैसे मनाएं भईया दूज, मदन गुप्ता सपाटू ज्योतिविर्द से
शुभ समय दोपहर 1:10 से 3:20 तक
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
हमारे देश में पारिवारिक एवं सामाजिक संबंधों को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं स्थाई माना गया है । इसीलिए हमारे हर त्योहार -पर्व रोजाना कोई न कोई संदेश लेकर आते हैं । जहां होली व  दिवाली समाज को बांधते हैं वहीं रक्षा बन्धन और भाई दूज परिवारों को एक सूत्र में बांधे रखते हैं । आधुनिक युग में भाई - बहन एक दूसरे की पूर्ण सुरक्षा का  भी ख्याल रखें । नारी सम्मान हो ।  समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में कमी आएगी । भाई - बहन को स्नेहप्रेम ,कर्तव्य एवं दायित्व में बांधने वाला राखी का पर्व जब भाई का मुंह मीठा करा के और कलाई पर धागा बांध कर मनाया जाता है तो रिश्तों की खुशबू सदा के लिए बनी रहती है और संबंधों की डोर में मिठास का एहसास आजीवन परिलक्षित होता रहता है । फिर इन संबंधों को ताजा करने का अवसर आता है भईया दूज पर । राखी पर बहन ,भाई के घर राखी बांधने जाती है और भैया दूज पर भाई ,बहन के घर तिलक करवाने जाता है ।  ये दोनों त्योहार ,भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं जो आधुनिक युग में और भी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हो गए  हैं जब भाई और बहनपैतृक संपत्ति जैसे विवादों या अन्य कारणों से अदालत के चककर काटते नजर आते हैं । 

भाई दूज के शुभ मुहूर्त 
भाई दूज तिलक का समय :13:10:02 से 15:20:30 तक.  अवधि :घंटे 10 मिनट भाई दूज (यम द्वितीया) कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाई जाती है । शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि जब अपराह्न (दिन का चौथा भाग) के समय आये तो उस दिन भाई दूज मनाई जाती है । यदि दोनों दिन अपराह्न के समय द्वितीया तिथि लग जाती है तो भाई दूज अगले दिन मनाने का विधान है । इसके अलावा यदि दोनों दिन अपराह्न के समय द्वितीया तिथि नहीं आती है तो भी भाई दूज अगले दिन मनाई जानी चाहिए। ये तीनों मत अधिक प्रचलित और मान्य है । एक अन्य मत के अनुसार अगर कार्तिक शुक्ल पक्ष में जब मध्याह्न (दिन का तीसरा भाग) के समय प्रतिपदा तिथि शुरू हो तो भाई दूज मनाना चाहिए । हालांकि यह मत तर्क संगत नहीं बताया जाता है । भाई दूज के दिन दोपहर के बाद ही भाई को तिलक व भोजन कराना चाहिए । इसके अलावा यम पूजन भी दोपहर के बाद किया जाना चाहिए । 
भाई दूज या यम द्वितीया पर क्या करें ? 
सुविधानुसार , गंगा या यमुना में स्नान कर सकते हैं ।  भाई की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना प्रार्थना करें । भाई ,बहन के यहां जाए और तिलक कराए ।  भ्राता श्री, बहना के यहां ही भोजन करे । इस परंपरा से आपसी सौहार्द्र बढ़ता है l आपसी विवादों तथा वैमनस्य में कमी आती है । भाई कोई शगुन, आभूषण या गीफट बदले में दे । बहन भी भाई को मिठाई और एक खोपा देकर विदा करे ।
मदन गुप्ता स्पटू , ज्योतिविर्द मोबिल नंबर : 98156-19620


NT24 News : Ambient Air Quality and Noise Levels monitoring


Ambient Air Quality and Noise Levels monitoring
National Tele24 News
Chandigarh
Chandigarh, 8th November, 2018:  The Chandigarh Pollution Control Committee monitored Ambient Air Quality and Noise Levels at 3 different locations {i.e. Sector 22 (Residential Zone), Punjab Engineering College, Sector 12 (Silence Zone) and Sector 17 (Commercial Zone)} in Chandigarh on 01.11.2018 (Thursday) a week before Diwali and on 07.11.2018 (Wednesday) on Diwali Day as per the guidelines of Central Pollution Control Board, Delhi.  The highlights of the analysis are as below:
     1. Sulphur Dioxide (SO2) levels at all the locations are within the permissible limits., 2. Oxides of Nitrogen (NOx) levels at all the locations are within permissible limits., 3. Noise levels in these three locations were higher in comparison to the previous year. Beating of drums at places was also observed adding to the noise in these localities., 4. PM10 as well as PM 2.5 Levels were increased at all the three locations as compared to last year’s Diwali. The Air Quality Index (AQI)  of Sector 22, 17 and 12 was 311,177 and 297 respectively compared to 240, 137 and 247 during the previous year’s diwali which shows a positive trend in AQI compared to last year’s diwali.  However, an important factor to be taken into consideration that diwali was celebrated last year on 19th October, 2017 where the temperature was 23.5 degree Celsius (at 8.00 pm) compared to 16.6 degree Celsius on 7th November, 2018 during the current year. The temperature is thus an important factor contributing towards increase in AQI.  A comparative data of AQI at Sector 17 and Sector 12 taken on 7th November, 2017 viz-a- viz  7th November, 2018 shows a sharp decline in AQI compared to last year on 7th November, 2017.  Compared to AQI of 177 and 297 at Sector 17 and Sector 12 on 7thNovember, 2018 the AQI was 362 and 306 during the previous year on the same day i.e. 7th November. 
   It is, thus, to say that AQI of 7th November, 2017 (Normal day) was much higher than the AQI of 7th November, 2018 (Diwali day). Thus massive awareness campaign coupled with order from Hon’ble Court has paid dividend in making an impact on the society to keep a check on the pollution load of the environment due to bursting of crackers during Diwali.  The sustained efforts in these directions shall help in further creating awareness amongst the civil society to check pollution.


धक्कामुक्की में व्यक्ति गिरा छत से : शशिशंकर ने पुलिसवालों को ठहराया जिम्मेदार


धक्कामुक्की में व्यक्ति गिरा छत से : शशिशंकर ने पुलिसवालों को ठहराया जिम्मेदार
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
दिवाली के रोज गाँव हल्लोमाजरा में मकान नं. 256 का निवासी रोहित अपने साथियों सिकंदर, सीता राम, राजीव कुमार, अरुण प्रसाद आदि के साथ छत पर ताश खेल रहे थे कि दो पुलिसकर्मी मंजीत व अजय ने यहां जुएबाजी होने के शक में दबिश दी ।पुलिसकर्मियों ने इस दौरान कथित रूप से रोहित के साथ धक्कामुक्की की व उसकी जेब से जबरन पैसे निकलने लगे । इसी धक्कामुक्की में रोहित छत से गिर गया । उसके साथी घायल रोहित को तत्काल सेक्टर 32 अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया । रोहित इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में काम करता था । उधर रोहित के छत से गिरते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल से भाग खड़े हुए । घटना की सूचना मिलते ही चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी गाँववासियों सहित सेक्टर 31 थाने पहुंचे व घेराव किया । उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिसवालों को दोषी ठहराते हुए कार्यवाई की मांग की । थानाध्यक्ष गुरजीत कौर ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि इस मामले की बाबत उन्होंने उच्चाधिकारियों से मजिस्ट्रेटी जांच के लिए आग्रह किया है । तिवारी ने कहा वह मृतक के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे व दोषियों के विरूद्ध कारवाई करवा कर रहेंगे । उन्होंने कहा कि यदि रोहित की जगह किसी अमीर या प्रभावशाली परिवार का युवक होता तो अब तक साड़ी कारवाई हो गयी होती । तिवारी के साथ बबलू कुमार, गुरचरण दास काला पंच, प्रेमपाल चौहान, रमेश शर्मा, टिनी यादव व अरुण कुमार आदि भी मौजूद थे ।