Wednesday 17 October 2018

Ramleela Artists launched “Chandigarh Says Goodbye Poly Bags” Campaign


Ramleela Artists launched
“Chandigarh Says Goodbye Poly Bags” Campaign
First time anywhere in India Ramleela Artists Came Forward to Stop Polythene Bags Use
 National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh.
Today, in an innovative move Department of Environment, Chandigarh Administration along with Yuvsatta-an NGO organized Ramleela Artists of Jagriti Ram Leela Committee, Sector 23 who dressed up as Sri Ram, Maa Sita, Laxman and Veer Hanuman reached weekly APNI MANDI at Sector 15A in the evening to launch “Chandigarh Says Goodbye Poly Bags” Campaign. The Ramleela Artists, accompanied by Residents Association of Sector 15, students of DAV Model School, Sector 15A and girls from Kitabghar of Yuvsatta at Sector 26, distributed cloth bags to shoppers on the occasion and inspired them to say ‘NO’ to use of polythene bags. “ Our aim is to make shoppers aware that every time they use a plastic bag they contribute to the high levels of pollution in our city and to encourage them to not leave home without a reusable bag,” said Dabendra Dalai, the Director of Department of Environment at Chandigarh Administration. Mr. Dalai further added that over a trillion plastic bags are used around the world each year. The average time that a plastic bag is used for is only twelve minutes. Most plastic bags are non-biodegradable and take between 15 and 1,000 years to degrade. Animals like cows and birds choke on them. “Micro plastics are working their way up the food chain and ending up on our plate”. Mr. Dalai also inspired people for the ‘source segregation’ (at the origin) of all solid waste, including plastics which would dramatically improve the recycling efficiency of all throw away items. “There should be a mass awareness campaign to promote the ‘bin’ culture and zero tolerance towards littering. This can become a cornerstone of the government’s ‘Swachh Bharat Abhiyan’ (Clean India Mission),” he said.
    Pramod Sharma, Coordinator, Yuvsatta-an NGO demanded that the ‘one time’ use plastics (mostly of use and throw nature) be banned, and that not just the manufacturers or sellers, but even the users be penalised. Like State of Maharashtra the ban should be extended to other trash generating items as well like plastic bags, thermocol, disposable cups and plates, cutlery, non-woven polypropylene bags, plastic pouches and packaging. As “today’s pain is tomorrow’s gain”. Welcoming the Chandigarh Administrations drive against single use polythene bags Surinder Sharma, President of Residents Association shared that such a ban should have rather been brought 10 years ago. As the menace and damage caused by excessive careless and needless use of plastic has caused a massive damage to the ecosystem. Another prominent resident of Sector 15 HS Talwar of Talwar Dairy added that the micro-plastics have entered our food chain. Wherever plastic is needed for packaging like the milk pouches, there cellulose-based compostable plastic can be used or Government owned entities like VERKA & VITA can easily change for old system of  glass milk bottles or Delhi like milk dispensers of Mother Dairy can also be easily installed at all milk booths in the city” he suggested.


CII and SIAM launches, Sukh Da Saah, a joint initiative on zero crop residue burning


CII and SIAM launches, Sukh Da Saah, a joint initiative on zero crop residue burning
 National Tele24 News

Vinay Kumar
Patiala.
Industry bodies Confederation of Indian Industry (CII) and Society for Indian Automobile Association organised a Project Launch Event on 17 Oct at village Jasso Majra, Patiala to mark the beginning of a project both organisation have initiated to mitigate crop residue burning, which is a major cause of air pollution and degradation of soil qualityWith the efforts of CII and SIAM, 1500 farmers belonging to three Cooperative Societies, namely, Jasso Majra, Bhorey and Mallewar Farmer Multipurpose Cooperative Societies have come together and have pledged to make the entire village cluster, of 7000 acres of farmland to go stubble burning free. 
     The project is supporting farmers in building awareness; procure Happy Seeder, Mulcher & other required farm machines and; providing onfield monitoring and support. Industry members such as Cummins, SIAM members, Birlasoft etc. have provided financial support, and CII Foundation with support from SIAM are implementing the on-ground activities. Shri Showkat Ahmad Parray, ADC, Patiala said “During green revolution days, initially farmers faced a lot of challenges. But eventually the Green revolution was beneficial and, as we all know, it raised the economic status of farmers. Today, farmers in Punjab face a similar challenge. As we resolve the challenges of widespread crop residue burning and water availability, we are moving towards creating ecological solutions of the future.” Charanjit Singh, Director, Punjab Pollution Control Board congratulated the CII-SIAM initiative and said that mulching of crop-residues can lead to the dual benefit on soil health and reduction in air pollution. Kala Ram Kansal, SDM, Nabha said "It is the responsibility of farmers to safeguard the environment and switch to organic solutions to reap the benefits of soil fertility. Burning the crop residues, not just causes air pollution, but also hampers the quality of soil"
    Sarvjit Singh Samra, Chairman, CII Punjab State Council &  Managing Director, Capital Small Finance Bank Limited said "CII has been extensively working with various stakeholders to understand the complex problem of air pollution and implement pilot projects by adopting relevant technology and delivery models. Post evaluating and learning from work in Ludhiana and Patiala, CII will further scale-up the initiative next year." Speaking on the occasion, Dr Rashid Hassan, Advisor, SIAM said "We are grateful for the support that we have received from farmers. 'Sukh da Saah' is a pilot project that will enable adopting alternative stubble management techniques for improving air quality across the state. We need to understand that crop residue mixed with soil reaps best benefits" G.S. Bhuttar, Additional Director of Extension Education, Punjab Agriculture University, congratulated multiple agencies who have come forward to support the farmers in their endeavour and said that PAU will be providing continuous support to farmers undertaking the initiative through its Extension Network. Dr Parminder, Assistant professor, KVK Patiala said "Stubble burning not only causes breathing disorders but has an adverse effect on agricultural land. We need to ponder on what we are giving back to our lands" Tanu Kathuria, from Birlasoft, said, "To resolve the issue of air pollution,  all stakeholders need to come together to enable zero crop residue burning." Addressing the farmers at the launch Amit Lele, Corporate Responsibility Leader, Cummins said "farmers are our brand ambassadors, anchoring change. Let's join hands to reduce air pollution for the generations to come."  Naman, Cooperative Inspector, Nabha said "Stubble burning cause intense pollution which hurts the farmers themselves. We as part of the Cooperative department are procuring agriculture implements for societies to put the stubble mulch back in the soil."


अंगद ने तोड़ा रावण का अहंकार: विशाल ड्रामेटिक रामलीला

अंगद ने तोड़ा रावण का अहंकार: विशाल ड्रामेटिक रामलीला
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
     विशाल ड्रामेटिक रामलीला क्लब मलोया की ओर से आयोजित रामलीला में अंगद रावण संवाद आकर्षण का केंद्र रहा । लंका पर चढ़ाई से पूर्व श्रीराम ने समुद्र तट पर भगवान शिव की स्तुति कर युद्ध में विजय का आशीर्वाद मांगा, जिसके बाद नल-नील की अगुवाई में समस्त वानर सेना ने विशाल समुद्र के ऊपर राम का नाम लिखे पत्थरों से सेतु का निर्माण किया । अगले दृश्य में राम दूत अंगद ने रावण के दरबार में पहुंचकर शांति प्रस्ताव देते हुए माता सीता को ससम्मान लौटाने की अपील की, लेकिन अहंकार में चूर रावण ने श्रीराम व पूरी वानर सेना का सर्वनाश करने की चेतावनी दी । इस पर अंगद ने कहा कि अगर कोई भी राक्षस उसका पैर हिला देगा, तो श्रीराम युद्ध में हार स्वीकार कर लेंगे। लेकिन रावण के दरबार में मौजूद कोई भी महारथी राम भक्त अंगद का पैर नहीं हिला सका । इस पर रावण ने स्वयं अंगद का पैर हिलाने का प्रयास किया, लेकिन अंगद ने रावण को रोकते हुए श्रीराम के चरण छूने की नसीहत देते हुए रावण का घमंड चूर कर दिया। राम का अभिनय राहुल वर्मा, रावण - सोनू, मेघनाथ - दीपक सिंगला तथा अंगद - नवीन ने किया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी, प्रधान सरवन कुमार मिश्रा, चेयरमैन दिलावर और डायरेक्टर सुशील सिंगला व अशोक चौहान, मेकअप आर्टिस्ट वेदपाल, पंडित नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर मांगे राम कश्यप, बलवंत सिंह, राजेश बिड़ला, अश्वनी, संजय बिहारी जी सदैव प्रभु राम की सेवा में शामिल रहते है। तथा पीछे 28 वर्षों से बहुत ही अच्छे ढंग से रामलीला क्लब को चला रहे है ।


उत्तरांचल रामलीला मंडली मनायेगा 40वां दशहरा उत्सव


उत्तरांचल रामलीला मंडली मनायेगा  40वां दशहरा उत्सव
 एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
उत्तरांचल रामलीला मंडली एवं दशहरा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सैक्टर-40 चंडीगढ़ में 19 अक्तूबर को दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें जाट सभा चंडीगढ़-पंचकूला के प्रधान एवं अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह मलिक आई.पी.एस (सेवानिवृत) मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवक श्री चंद्र प्रकाश गांधी करेंगे । इनके अलावा पूर्व डिप्टी मेयर एवं पार्षद श्रीमती गुरबख्श रावत एवं समाजसेवी राकेश बरोटिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे । राजतिलक रेवत सिंह रावत करेंगे ।
      इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान श्री संजय कुमार जखमोला ने बताया कि उनकी कमेटी द्वारा चंडीगढ़ में वर्ष 1978 से लगातार रामलीला व दशहरा का आयोजन किया जाता है। इस बार भी रामलीला का मंचन 9 अक्तूबर से लगातार किया जा रहा है और 19 अक्तूबर को सायं 4 बजे दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें रामलीला के कलाकारों द्वारा रावण,कुभकर्ण व मेघनाद का वधमंचित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव में उत्तरांचल रामलीला मंडली एवं दशहरा कमेटी के वरिष्ठï उपप्रधान श्री सुशील कुमार, महासचिव श्री शीशपाल नेगी, सयुंक्त सचिव श्री सुबोध जखमोला, अध्यक्ष मदन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष श्री रतन सिंह नेगी व जाम सिंह नेगी, सलाहकार श्री जसवंत रावत व श्री रमेश लखेड़ा, निर्देशक श्री संजय थपलियाल, श्री निर्मल रावत, श्री नवेश सुन्द्रियाल के अलावा हरियाणा गवर्नमैंट एम्पलाईज एसोसिएशन के प्रधान श्री सतीश कुमार, प्रधान महासचिव श्री रघुबीर सिंहचेयरमैन सुशील गौतमरमेश चहल, दीपक, दिनेशब्रहमपाल के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे ।

फ़िल्म ‘आटे दी चिड़ी’ के गीत “ मुच्छ” में नाचने को ऐम्मी विर्क और रुबीना बाजवा करेंगे मजबूर


फ़िल्मआटे दी चिड़ी के गीत “ मुच्छ” में नाचने को ऐम्मी विर्क और रुबीना बाजवा करेंगे मजबूर
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
गीत हमारी फिल्मों का ख़ास हिस्सा होते हैं। यह कभी कभी दर्शकों को कहानी के साथ जोड़ते हैं और फिल्म रिलीज़ होने से पहले दर्शकों का उत्शाह भी बढ़ाते हैं। गीत का नाम हैमुच्छ फिल्म के निर्माताओं ने इस गीत में एक नई जोड़ी दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है फिल्म के बाकी गीतों में जहां नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी दिखी वहीँ इस नए गीत में ऐम्मी विर्क और रुबीना बाजवा की बिलकुल नई जोड़ी देखने को मिली इस गीत के बोल लिखे हैं फिल्म के मुख्य अदाकार अमृत मान ने और आवाज़ दी है ऐम्मी विर्क और इन्दर कौर ने इस गीत को म्यूजिक दिया है डी जे फ्लो ने। इस गीत की वीडियो को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है ।
     यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है । इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है । इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है । इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ नेयह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है । इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे । इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है।जी आर एस(कैलगरी, कनाडा) इस फिल्म के सह निर्माता हैं ।
     गायक और अदाकारऐम्मी विर्क ने कहा "मैं पहले भी कई फिल्मों के लिए गीत गा चुका हूँ पर इस बार बात कुछ अलग थी और अनुभव बहुत ही अदभुत था मैंने पहली बार रुबीना बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर की है, जिस कारण यह गीत हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा इस गीत की शूटिंग के दौरान बहुत ही मज़ा आया मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस गीत में मेरी और रुबीना बाजवा की केमिस्ट्री को पसंद करेंगे।
वहीँ अदाकारारुबीना बाजवाने कहा "अपनी बहन नीरू के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से गर्व की बात रही है पहले घरेलू ज़िंदगी में और अब प्रोफ़ेशनल ज़िन्दगी में, नीरू मेरे लिए हमेशा से एक प्रेरणा स्त्रोत रहीं है मुझे पहली बार बहुत ही गुणवान गायक और अदाकार के साथ काम करने का मौका मिला मैं इस गीत के शूट के लिए बहुत उत्साहित थी और यह मेरे लिए बहुत ही बड़ा और खूबसूरत अनुभव रहा  
फिल्म के प्रोडूसर चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ ने कहा, "जैसे कि फिल्म के रिलीज़ होने में कुछ ही दिन बाकी हैं तो हम बहुत ही उत्सुक हैं। हाल ही में इस गीत  के रिलीज़ और दर्शकों से मिल रहे प्यार ने हमारा उत्शाह और भी बड़ा दिया है। आटे दी चिड़ी का पूरा संगीत एल्बम बहुत ही अच्छा है । हमें उम्मीद है कि दर्शक इसको खूब पसंद करेंगे ।" आटे दी चिड़ी को पूरे विश्वभर में मुनीश साहनी की कम्पनी ओमजी ग्रुप वितरित करेगी ।