Monday 18 June 2018

पंचांग : *दिनांक - 19 जून 2018*, *दिन - मंगलवार*,

         *दिनांक - 19 जून 2018*,  *दिन - मंगलवार*,  
*विक्रम संवत - 2075*, *शक संवत -1940*,  *अयन - उत्तरायण* , *ऋतु - ग्रीष्म* , *मास - ज्येष्ठ*  , *पक्ष - शुक्ल*    , *तिथि - सुबह 06:41 से सप्तमी* , *नक्षत्र - रात्रि 01:46 पूर्वाफाल्गुनी*  , *योग - सुबह 07:54 से सिद्धि* , *राहुकाल - शाम 03:59 से 05:39*,, *सूर्योदय - 05:58* , *सूर्यास्त - 19:21*  , *दिशाशूल - उत्तर दिशा में* , *व्रत पर्व विवरण - जामात्रा षष्ठी (बंगाल)विंध्यवासिनी पूजा, संत टेऊँराम पुण्यतिथि, महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस (झाँसी), सप्तमी क्षय तिथि* 
 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 *बुधवारी अष्टमी* 
  *20 जून 2018 बुधवार को (सूर्योदय से 21 जून प्रातः 03:52 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 
🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।  (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*
  *व्यतिपात योग* 
🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की ।*
🏻 *व्यतिपात योग माने क्या  देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*
 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 20 जून 2018 बुधवार को प्रातः 05:31 से 21 जून 2018 गुरुवार को प्रातः 03:45 तक व्यतिपात योग है।*




"एंटीमिक्राबियल रेसिस्टेंस: एक संयुक्त मोर्चा की आवश्यकता" कार्यक्रम


"एंटीमिक्राबियल रेसिस्टेंस: एक संयुक्त मोर्चा की आवश्यकता" कार्यक्रम 
फोटो कैप्शन :
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़ 
सोमवार, 18 जून, 2018 को चंडीगढ़ के सीएसआईआर-आईएमटेक, सेक्टर -39, चंडीगढ़ में "एंटीमिक्राबियल रेसिस्टेंस: एक संयुक्त मोर्चा की आवश्यकता" पर आयोजित कार्यक्रम का पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, संघ शासित प्रदेश, चंडीगढ़, वी.पी. सिंह बदन्नोर पारंपरिक दीपक जला कर कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए, तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित भी किया l


कुत्तों का अन्तंक बराकर, बच्चे के परिजनों ने कहा-पहले होगी ऍफ़.आई.आर दर्ज, फिर होगा पोस्टमार्टम l


कुत्तों का अन्तंक बराकर, बच्चे के परिजनों ने कहा-पहले होगी ऍफ़.आई.आर दर्ज, फिर होगा पोस्टमार्टम l
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
     स्तनीय समाचार के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा के साथ मिकर सेक्टर 18 / डी के पार्क में कुत्तों द्वारा करीब 18 महीने के आयुष को नोच-नोच कर मार डालने के सन्दर्भ में मां ममता एवं पिता मुंदर के साथ एक लिखित मांग पत्र लेकर डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी से मिले मांग पत्र में दोषी नगर निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाने और मृतक बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की गई शहर में पिछले कुछ महीनों से अनेकों बच्चों और लोगों को कुत्तों ने काटा है | कुछ की  मृत्यु भी हो गई है, परंतु चंडीगढ़ नगर-निगम कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है | अजित बालाजी जोशी ने उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए FIR दर्ज करवाने का सालाह दी | मुआवजा नगर निगम देगी | उन्होने अपने रिलीफ़ फ़ंड से एक लाख देने की बात कही ।
     चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि " डीसी चंडीगढ़ से मिलकर जब मैं 19 चौकी की ओर जा रहा था तो 9779681998 नंबर के मोबाइल से मेरे मोबाइल पर नंबर 9888188989 पर कॉल आया | अपने को 19 चौकी का इंचार्ज बता रही थी | महिला अधिकारी ने कहा की सैक्टर 16 के अस्पताल मे जाकर पोस्ट-मार्टम करवालो | मैंने कहा की डीसी अजित बालाजी जोशी ने कहा है की FIR के बाद कानूनी करवायी होगी | चौकी अधिकारी ने कहा की डीसी को कानून की जानकारी नहीं है | मुआवजा लेकर मामले को रफा दफा करवाने की सलाह देने लगी |
       घटना के 27 घंटे बीत जाने के बाद भी चंडीगढ़ नगर-निगम के मेयर एवं अधिकारी मृतक के माता-पिता से मिलने नहीं गए | यह मानवता के नाम पर कलंक हैं । मृतक आयुष की माता एवं पिता ने कहा है कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही एवं FIR दर्ज नहीं होगा वह अपने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे | चंडीगढ़ की आवाज (वॉइस ऑफ चंडीगढ़) मृतक परिवार एवं चंडीगढ़ की जनता के साथ खड़ी है चंडीगढ़ के लाखों बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं | उनके साथ भी कोई अनहोनी ना घट जाए | आज शहर के सभी समाचार पत्रों में मृतक आयुष की खबर प्रमुखता के साथ छपी है | जिसके कारण चंडीगढ़ की जनता में भय एवं आतंक का माहौल कायम हो गया है |
      महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 13 बच्चों के मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन जागी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जिला का दौरा किए | 
क्या ? चंडीगढ़ नगर निगम मेयरकमिश्नरप्रशाशन अब यहाँ भी दर्जनो बच्चों के कुत्तो से कटने और उनकी मृत्यु के बाद जागेगी l हमारी मांग को पूरा और कुत्तों के आतंक को ख़तम न किया गया तो जरूरत पड़ने पर हम हजारों की संख्या मे चंडीगढ़ की जनता सड़को पे उतरने के लिए मजबूर होगी |


Kirron Kher felicitates young achieve Student


Kirron Kher felicitates young achieve Student



Vinay Kumar 

NT24 News
Chandigarh 
In a first of its kind initiative by Government Houses Resident Welfare Society, Sector 22 (GH22-RWS) Chandigarh honoured Class X and XII  young achievers for academic excellence in 2018 Board results. Over 51 achievers received mementos and certificates from the Chief Guest Mrs. Kirron Kher, Member of Parliament in a glittering felicitation ceremony held at Community Centre Sector 22 today, informed Sushil Malhotra, General Secretary of the society.

     “Achievers from all across the tricity who studied in any school of sector 22 and secured above 90% in XII and 95% in X Board Exams 2018 have been selected for bestowing awards”, informed Vinod Vashisht, President of the GHRWS-22. In his address. Vashisht suggested achievers to make judicious use of internet and mobile phones.
   Ravi Kant Sharma, Area Councillor complimented the efforts put in by the orgainsing team of the RWS in initiating the honouring of meritorious students of the area. Appreciating the efforts of GH22-RWS organizing such function Mrs Kirron Kher said along with academics extra-curricular activities should also be given due place to ensure holistic development of personality.
Also present on the occasion were City Mayor Shri Davesh Moudgil, Area Councillor Shri Ravi Kant Sharma, Deputy Director School Education Mrs Saroj Mittal. Principals and teachers of Government Model Senior Secondary School Sector 22A, Government Model High School Sector 22C, MDAV School Sector 22A and Shishu Niketan Senior Secondary School Sector 22D and parents of the meritorious students.
Shri SS Kaushal and Veena Sharma parents of Martyr Captain R“Honouring of meritorious achievers is a great boost to the parents and students who work hard to ensure achieving academic excellence”, said Principal Rajeev Kumar of GMSSS Sector 22A.
     Rohit Kaushal who attained martyrdom in 1995, fighting militants in J&K, sponsored the mementos and certificates for achievers. Kaushals have been residing in Government accommodation in Sector 22D for over 20 years. Dr Anil Gugnani, Senior Vice President of the society proposed vote of thanks.


CM PUNJAB APPROVES THE HEALTH FINANCIAL ASSISTANCE OF MUNISH


CM PUNJAB APPROVES THE HEALTH  FINANCIAL ASSISTANCE OF MUNISH

NT24News

Vinay Kumar
ChandigarhCaptain Amarinder Singh approves rupees 1 Lakh for injured media person Munish Nagar, Special Principal Secretary to CM  Gurkirat Kirpal Singh hands over check to family at PGI, Chandigarh
.


Meeting of JAC comprising 14 different Associations


Meeting of JAC comprising 14 different Associations, The future of 9 lac students & 1600 Colleges of Punjab at stake


Vinay Kumar 
NT24 News 
Mohali
18th June
   meeting of Joint Action Committee (JAC) comprising 14 different Associations (representing over 1600 Unaided Colleges of Punjab) was held today. The 14 member committee decided not to repay loans to the banks till the Government does not disburse the funds of Post Matric Scholarship amounting Rs 1600 Crore of Punjab Unaided Colleges. The members of JAC have already decided to charge fees from the SC students as per the Notification of Centre Government of April, 2018.  JAC would also raise this issue in the meeting to be held on 21st June with Captain Amarinder Singh, Chief Minister of Punjab as the recent notification would affect over 9 lac SC students and 1500-1600 Colleges of Punjab. S. Gurmeet Singh Dhaliwal, Chairman, Academic Advisory Forum requested Centre & State Government to release the PMS Funds at the earliest as the situation is getting grim day by day for the students, parents & the Colleges in Punjab. JAC thanked CM Punjab for raising this issue with Centre Govt. JAC also requested CM to solve this matter in 21st June meeting to save the dying Unaided Colleges.
S. 
Gurmeet Singh Dhaliwal, Chairman, Academic Advisory Forum (AAF), Dr. Anshu Kataria, President, PUCA & Spokesman, JAC; Nirmal Singh, ETT Federation; S. Jasnik Singh, PU B.Ed Colleges Association; S. Mandeep Singh, Polytechnic Association; S. Sukhmander Singh Chatha, Punjab Unaided Degree Colleges Association(PUDCA); Sh. Harinder Kanda, PUTIA; Mr. Vipin Sharma, Confederation of Self Financed Colleges etc were present during the meeting.

एसटीएफ की देखरेख में हुआ संपत का मेडिकल


एसटीएफ की देखरेख में हुआ संपत का मेडिकल

एन टी 24 न्यूज़
कपिल
पंचकूला
पंचकुला कोर्ट में आज एसटीएफ ने गैंगस्टर संपत नेहरा को पंचकूला कोर्ट में पेश किया l संपत नेहरा को कोर्ट में पेश करने से पहले व अंबाला जेल भेजने पूर्व पंचकूला सेक्टर-6 हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया । हॉस्पिटल को चारों तरफ से पुलिस फोर्स ने घेर लिया l हॉस्पिटल में क्राइम ब्रांच की पूरी पुलिस टीम फोर्स की मौजूदगी में गैंगस्टर संपत नेहरा का मेडिकल करवाया गया । एसटीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि गैंगस्टर संपत नेहरा से पांच के करीब वेपन बरामद किए गए हैं, और संपत नेहरा ने 25 से ज्यादा बड़ी वारदातों में अपने नाम को कबूला है । गैंगस्टर संपत नेहरा को गाड़ी में बने एक पिंजरे में डालकर पूरी सिक्योरिटी के साथ पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लाया गया था l उसके बाद उसी गाड़ी में उसको पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया l

सुखना पर “ रन फॉर योगा ” का आयोजन


सुखना पर रन फॉर योगा का आयोजन

एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सोमबार सुखना लेक पर रन फॉर योगा का आयोजन गांधी स्मारक भवन  सेक्टर-16 चंडीगढ़ के तत्वाधान में योग इंडिया, इंडिया फाउंडेशन भारत द्वारा कराया गया l आगे जानकरी देते हुए रमन शर्मा सेक्रेटरी, योग इंडिया फाउंडेशन भारत ने कहा ईसमें लगभग 200 के करीब लोगों ने भाग लिया l रन फॉर योगा का मुख्य उद्देश्य जनता योग के प्रति जागरुक था l रानीपुर योग में भाग लेकर प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान व पुरस्कार प्राप्त किये l सुखना लेक पर रन फॉर योगा के बाद सभी को रिफ्रेशमेंट दी गई l


Smart India Hackathon 2018– Hardware edition (SIH2018) was inaugurated at CSIO.


Smart India Hackathon 2018– Hardware edition (SIH2018) was inaugurated at CSIO.

NT24 News
Chandigarh
Grand Finale of Smart India Hackathon 2018 – Hardware edition (SIH2018) was inaugurated at CSIO amid fanfare and enthusiasm. She is the first of its kind innovative methodology adopted in India that will provide an opportunity to young technical minds to showcase their creativity in the form of hardware products that can solve some daunting problems faced by India such as need of clean water, waste management, creation of Smart vehicles and Smart Communication, and so on. The 5 days Hardware edition Grand Finale will include 3 judging rounds and an additional power judging round where top teams will be judged by industry experts and angel investors. The top 3 winning teams under each theme will stand to win cash prizes – Rs 1,00,000/- to Winning team, Rs 75,000/- to First Runner up team and Rs 50,000/- to Second Runner up team. They may also get support from investors who are willing to invest in the products and make them market ready. Ministry of HRD is working closely with Dept. of Science and Technology to explore the possibility of handholding the winning teams into becoming startups with the support from Technology Business incubators. Smart India Hackathon 2018 is proving to be an important vehicle for converting innovative ideas from technical students into Start up initiatives. This is in line with the ‘Make in India’ initiative announced by Honorable Prime Minister Sh. Narendra Modi.
         The Chief Guest on this occasion was Prof. S S Patnaik, Director NITTTR. In his inaugural address he motivated the participating teams by sharing his five mantras of success i.e. always to have faith in oneself, to have a good vision, to think good, to act good and to spread goodness. While welcoming the chief guest Prof. R. K. Sinha, Director CSIO said that as a country of 1.25 billion people, the responsibility for sustainable development lies on the shoulder of the scientific community of our nation to develop technologies and products for the benefit of the masses. Such affordable technologies must include grass-root innovation and out-of-box thinking by young minds to tap their immense intellectual acumen into useful ideas and technological leads.  Similarly, digital technology and modern communication systems have emerged as a game-changer in delivering cutting-edge technological solutions for societal and industrial applications. As envisaged by our Honorable Prime Minister, the mission of ‘Digital India’ is an attempt to bridge the digital divide in our country and to promote digital literacy for sustainable development. Smart India Hackathon is an initiative in that direction to encourage young students to inculcate out-of-box thinking and to harness the power of digital techniques for developing affordable products and technologies. 
    Shri. Prakash Javadekar, Hon’ble Minister of HRD, Govt. of India who graced the occasion through video conferencing encouraged the students to put in their best effort so that the country can benefit from the innovative ideas that they realize using the infrastructure made available to them through this unique initiative. Besides this Shri K K Sharma, Hon’ble Secretary, Ministry of HRD, Prof. Anil Sahasrabudhe, Chairman, AICTE, Dr. Anand Deshpande, Chairman and MD, Persistent Systems, Shri. R Subrahmanyam, Additional Secretary MHRD, Dr. Vinay Sahasrabuddhe, Director General, Rambhau Mhalgi Prabodhini,  Arun Jamkar, President, i4C and Dr. Abhay Jere, Secretary, Organizing Committee, Smart India Hackathon 2018 were also contributing through video conferencing. CSIO will provide the help and infrastructure to the participating teams to turn their dreams into reality. Development of technologies for Biomedical instruments is one of the focus area of research in CSIO. The Biomedical group of CSIO is working towards research, design & development of futuristic medical devices for diagnostic, therapeutic, prosthetic & assistive devices for rehabilitation and orthopedic implants. Besides R&D, on-site and in-house test/calibration services for medical instruments are also being provided to the valued customers through ISO 9001-2000 certified national calibration facility established at Delhi Centre. At present, R&D activities of the group are focused towards providing technological Solutions for Solid Tumour Targeting using Peptides & Plasmonic Photo-Thermal Technique, Exoskeleton devices (ExoD), Intelligent Patient Movement Aids, Automation of Surgical Processes, Design & Development of State-of-the-art patient specific Orthopedic Implants, Postural Stability Assessment System, Biomechatronic Rehabilitative Solutions and Virtual Intelligence based Rehabilitation System. The group has expertise in many areas specific to medical instrumentation such as Signal Processing, Electronic Design & Instrumentation, Electronic Control, Mechanical Design & Fabrication, CAD Modeling, FEA, Biomechanics & Gait Analysis, Medical Robotics, Machine Vision, Image Processing, Machine Learning & Soft-computing, Orthopedic Implant Design & Manufacturing, Heat Transfer & Thermal Therapeutics , Diagnostic instruments. State of the art facilities such as GAIT Lab; CARE Lab;Metal 3D Printing Lab; Plastic 3D Printing; Force Measurement System; CAD Modeling & Analysis(using Autodesk Inventor, ANSYS, ADAMS, MIMICS, FE-Safe, ABAQUS, Magics, Simpleware Scan-IP, Anybody etc.), Contact Angle Measurement, Shot-Peening Machine, Wire-cut EDM, Heat Treatment etc will also be made available to the participating teams. The function concluded with formal vote of thanks by Dr. S. S. Saini, principal Scientist, CSIO.

PLZ. subscribe this News Blog.


सोमबार, 18 जून 2018 का पंचांग.



     
 * दिनांक - 18 जून 2018 *,  * दिन – सोमवार *   *विक्रम संवत - 2075* *शक संवत -1940*,  *अयन - उत्तरायण*  *ऋतु - ग्रीष्म*, *मास - ज्येष्ठ*, *पक्ष - शुक्ल*, *तिथि - सुबह 08:56 से षष्ठी*, *नक्षत्र - रात्रि 01:47 तक मघा*, *योग - सुबह 10:47 से वज्र*,  *राहुकाल - सुबह 07:40 से 09:20* ,  *सूर्योदय - 05:58*,  *सूर्यास्त - 19:21*,   *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*,   *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-आरोग्य-अरण्य  षष्ठीमहादेव विवाह  (ओड़िशा)*,   *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराणब्रह्म खंडः 27.29-34)* 
*  शिवपुराण * 
🏻 *ज्योतिष में कुल नौ ग्रह सूर्यचंद्रमंगलबुधगुरुशुक्रशनि और राहु-केतु बताए गए हैं। इन नौ ग्रहों में शनिराहु-केतु को क्रूर ग्रह माना गया है। इनकी वजह से कुंडली के सभी शुभ योगों का असर खत्म हो सकता है। इन ग्रहों के दोष दूर करने के लिए शिवजी की पूजा सबसे सरल और कारगर उपाय है। शिवपुराण के अनुसार शिव पूजा में फूल-पत्तियां चढ़ाने का विशेष महत्व है। शिवलिंग पर बिल्व पत्र तो सभी चढ़ाते हैंलेकिन इसके साथ ही शमी के पत्ते भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए।*
🏻 *शिवपुराण के अनुसार शमी पत्तों का काफी अधिक महत्व है। ये पेड़ पूजनीय और पवित्र है। घर में शमी का वृक्ष लगाने से शनि के सभी दोषों से मुक्ति मिल सकती है। साथ हीशमी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से धन और सौभाग्य की इच्छा पूरी होती है।*
🏻 *जानिए शिव पूजा की सरल विधि और शमी की पत्तियां चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए...* ऐसे चढ़ाएं शमी के पत्ते*
 *> रोज सुबह शिव मंदिर जाएं और तांबे के लोटे में गंगाजल या साफ जल में थोड़ा सा गंगाजल मिला लें।*
 *> इसके बाद चावलसफेद चंदन भी पानी में मिला लें। ऊँ नम: शिवाय मंत्र बोलते हुए ये जल शिवलिंग पर अर्पित करें।*
 *> तांबे के लोटे से जल चढ़ाने के बाद शिवलिंग पर चावलबिल्वपत्रसफेद वस्त्रजनेऊमिठाई भी चढ़ाएं।*
 > *इसके बाद शमी के पत्ते भी चढ़ाएं।  शमी पत्ते चढ़ाते समय ये मंत्र बोलें*
*अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।*
*दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।*
  *> शमी पत्र चढ़ाने के बाद शिवजी की धूपदीप और कर्पूर से आरती कर प्रसाद ग्रहण करें।*
🏻 *मिलते हैं ये फायदे*
*ये उपाय करते रहने से शनिराहु-केतु के दोष दूर होते हैं और दुर्भाग्य से छुटकारा मिलता है।* *कार्यों में सफलता मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।* 
*  धन प्राप्ति के लिए *
🏻 *धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों में कई वस्तुओं का उपयोग किया जाता है,कमल गट्टा भी उन्हीं में से एक है। कमल गट्टा कमल के पौधे में से निकलते हैं व काले रंग के होते हैं। कमल गट्टे के उपाय से माता लक्ष्मी जल्दी ही प्रसन्न हो जाती हैं। यह बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। मंत्र जाप के लिए इसकी माला भी बनती है।*
 *  ये हैं कमल गट्टे के 5 आसान उपायइनसे नहीं होती धन की कमी *
 *21 दिन तक 108 कमल गट्टों की आहुति यज्ञ में देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती है ।*
 *दुकान में कमल गट्टे की माला बिछाकर उसके उपर भगवती लक्ष्मी का चित्र स्थापित किया जाए तो व्यापार अच्छा चलता है ।*
 *कमल गट्टा की माला मां लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर पूजा करने से घर में हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है ।*
 *प्रत्येक बुधवार को 108 कमल गट्टों के बीज की आहुति देने वाले के घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है ।*
 *जो व्यक्ति कमल गट्टा की माला अपने गले में धारण करता हैउस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है ।*




जरूरतमंद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एनजीओ ने सिलाई सेंटर खोला


जरूरतमंद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एनजीओ ने सिलाई सेंटर खोला
एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ़
एनजीओ आमंत्रित फाउंडेशन द्वारा राम दरबार जरूरतमंद लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर खोला गया है जहां पर लड़कियों को संस्था द्वारा सिलाई एवं ड्रेस डिजाइनिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। फाउंडेशन के डायरेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए रामदरबार में एक स्कूल भी खोला गया है जहां पर बच्चों की हर तरह से मदद की जाती है और अब संस्था ने लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर खोला है जिसके माध्यम से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और सिलाई सिखाने के तहत उन लड़कियों को काम भी दिलाया जाएगा जिससे उनको आर्थिक सहायता मिलेगी ।

सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा ट्रस्ट ने लंगर लगाया


सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा ट्रस्ट ने लंगर लगाया 
एन टी 24 न्यूज़

पंचकूला.
सेक्टर 11 में पौणाहारी धाम मकान नंबर 452 के पास सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा ट्रस्ट के प्रमुख विक्रांत पंडित, दिनेश शर्मा ने बताया कि  सेवा दल द्वारा शुरू की गई प्रत्येक माह के जेष्ठ रविवार को बाबा पौणाहारी का लंगर प्रथा के तहत इस बार भी जेष्ठ रविवार को हलवा कढ़ी चावल का लंगर लगाया गया सेवा दल के पैटर्न बाबा आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बाबा पौणाहारी निष्काम कीर्तन मंडली द्वारा बाबाजी का शुभकीर्तन किया गया पूजा व भोग के उपरांत लंगर दोपहर को लगाया गया इसके अलावा विशेष रूप से नगर सुधार सभा के चेयरमैन तरसेम गर्ग व हिंद संग्राम परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अवतार सिंह सैनी ने लंगर की शुरुआत की और सेवा की  । हरि शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर निशुल्क आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मनमोहन सिंह .महाजन ,डॉक्टर संजय शर्मा, महेश फ्लावर ,मीना शर्मा ,पिंकी ,अंज प्रेम दर्शना के अलावा 3 स्टार वेलफेयर क्लब के सदस्य चेतन ,अदम्य ,गैविन, आयन आदि ने भी की ने भी भंडारे में सेवा की