Wednesday, 30 January 2019

NT24 News : मौनव्रत, चरखा कटाई व मैडीकल कैम्प लगा कर राष्ट्रपिता को किया याद..............


मौनव्रत, चरखा कटाई व मैडीकल कैम्प लगा कर राष्ट्रपिता को किया याद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 71वीं पुण्य तिथि पर गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16, चंडीगढ़ में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौनव्रत चरखा कटाई व मुफ्त मेडीकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व अपर साॅलिसिटर जनरल भारत सरकार सत्यपाल जैन, मुख्य वक्ता भारत रत्न संत विनोबा भावे द्वारा संचालित राष्ट्रीय आचार्यकुल उपाध्यक्ष तथा प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक आचार्य विनोद जी, अध्यक्षता के.के.शारदा, अध्यक्ष गांधी स्मारक निधि ने की। स्वागत डा. देवराज त्यागी और धन्यवाद प्रेम विज ने किया । इस अवसर पर ठीक 1100 बजे मौनव्रत रख कर राष्ट्रपिता को श्रृद्धांजलि दी गई। ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल, पंचकूला के बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजनों को संगीत में प्रस्तुत किया और मुफ्त मैडीकल कैम्प का जीवन संचार वेलफेयर चैरीटेबल सोसाईटी के द्वारा  आयोजन किया गया  जिसमें 155 रोगियों का निरीक्षण किया गया । मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए आचार्य विनोद ने कहा कि गांधी जी को अपने कार्य व बलिदान के लिए पूरे विश्व में याद किया जाता है। आचार्य विनोबा कहते थे कि लोग अक्सर जन्म दिवस को याद करते है लेकिन महान वही है जिसे मृत्यु के बाद भी याद किया जाये। गांधी जी पूरा जीवन सब की भलाई में अपनी भलाई ढूंढ़ते रहे । गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष के.के.शारदा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपने अद्वितीय योगदान के लिए ही गांधी जी को राष्ट्रपिता के रुप में जाना जाता है। हम सभी को गांधी जी के आदर्शों व विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए । मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सत्यपाल जैन ने कहा कि गांधी जी ने आम आदमी के जीवन को देखते हुए जीवन भर कम से कम वस्त्र धारण किए। इसी लिए उनका जीवन व व्यक्तित्व इतना महान था कि उनकी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी नमन कर रहा है । इस अवसर पर भारी संख्या में बद्धिजीवि, साहित्यकार, आचार्यकुल के सदस्य, खादी आश्रम के सदस्य उपस्थित थे ।


NT24 News : DR. JUN LIU, VICE PROVOST AND DEAN IAPS.............

DR. JUN LIU, VICE PROVOST AND DEAN IAPS VISITED PANJAB UNIVERSITY
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Dr. Jun Liu, Vice Provost and Dean International Academic Programs and Services (IAPS) and Dr. Devinder Mahajan Professor and Graduate Program Director, Chemical & Molecular Engineering from Stony Brook University visited Panjab University, Chandigarh, and here today. Prof. Shankar ji Jha, Dean of University Instructions and officiating Vice Chancellor, PU, chaired the meeting and welcomed the delegation. The discussions focused on the creation of Joint Institute of Sustainability Development, Student Exchange Degree/Collaboration between Panjab University and Stony Brook University besides establishment of Global Summer Institute and also to explore collaboration in both Science & Technology as well as Arts & Sciences. Dr. Liu introduced Stony Brook University and provided detailed information about international programmes being offered by his University. Prof. Nandita Singh Dean of International Students, PU talked about the ongoing collaboration Panjab University has with Universities from abroad.

NT24 News : 500 Children's from 50 Tricity Schools.............

500 Children's from 50 Tricity Schools & from 7 states of India participated
2nd Children’s Peace Fest-CPF2020 to happen around Baisakhi and
National Tele24 news
Vinay kumar
Chandigarh
Colorful kites and bright posters lit up an otherwise gloomy Wednesday afternoon as 500 school children’s from 50 prominent Schools of Tricity and seven different states of India took part in the first ever Children’s Peace Fest-CPF2019, organized by Yuvsatta, Chandigarh Commission for Protection of Child Rights, Department of Environment, Chandigarh Administration, State Legal Services Authority and Government Home Science College, Chandigarh. Celebrated 150 years of Mahatma Gandhi’s birth centenary in a style, children from all backgrounds including the challenged, village and city, from the Institute for the Visually Impaired, Institute for Deaf & Dumb, Snehayala and Ashiana participated in the multiple events that took place today. The Fest kicked off with Inter-School Poster Making, Clay-modelling, Peace Poems, Short Mobile Video Contest and Gandhi Quiz in the morning at the Government Museum, Sector 10. Questions on Gandhi’s life and times formed had the children shooting answers with confidence. A traditional Indian lunch and kite flying followed at the Government Home Science College, Sector 11, and partner schools were felicitated. Sukhna Lake saw students enjoying a boat ride. While the celebrations and Gandhi Quiz focused on the Mahatma’s ‘Leave no one Behind’ philosophy, the poster making contest was themed on Chandigarh Says No to Polybags’. Prominent amongst those who addressed the young students included Prerna-the Girl Child Ambassador of Chandigarh, Harjinder Kaur, Chairperson, CCPCR, Shri Ramesh Negi, Chairperson, DCPCR, Debendra Dalai, Director, Environment, Science & Technology & Chief Conservator of Forests, Chandigarh Administration, Prof. Nistha Jaswal, Vice-Chancellor of Himachal Pradesh National Law University, Shimla, Prof. Devi Sirohi, Ex-Chairperson, Chandigarh Commission for Protection of Child Rights, Mr. Gagandeep Singh of Baba Aya Singh Riarki School & College, Gurdaspur, Ms. Rita, Member, DCPCR, Prof. Sudha Katyal, Principal, Government Home Science College and Pramod Sharma, Coordinator, Yuvsatta. 

The winners of various Inter-School events are;

Inter-School Peace Poem Contest: 1st Prize– Ms. Anshika Gandhi, Carmel Convent School, Jammu, 2nd Prize Harbors Kaur, Chitkara International School, Chandigarh, 3rdPrize Aradhya, Carmel Convent School, Sector 9, Chandigarh. Inter-School Short Video Contest: 1st Prize- Piyush Behal, Shivalik Public School, Chandigarh & Ms. Medha Aggarwal, Carmel Convent School, Chandīgarh, 2nd Prize- Akshay Bhatnagar, St. Joseph Sr. Sec. School, 3rd Prize Lavanya Khurana, Bhavan Vidyalaya, Panchkula. Inter school Gandhi Quiz: 1st Prize- Sourav  Sohta & Ritik Goyal of Institute for the Blinds, Chandigarh, , 2nd Prize-Aastha & Tanvi of Satluj Public School, 3rd Prize – Hrsha & Yuvraj of St. Stephens School, Chandigarh. Inter-School Poster Making Contest: 1st Prize-Vedansh of Gurukul Global School, 2nd Prize Samrit of DAV Model, Chandigarh, 3rd Prize to Diya Narang of Bhavan Vidyalaya, Panchkula Inter-School Clay Modelling Contest: 1st Prize Prathamesh & Gurnoor of Satluj Public School, Panchkula, 2nd Prize to Aman Kumar & Neelu of Government Model Sr. Sec. School, Dhanas and 3rd prize went to Praghya & Manasvini of Delhi Public School, Chandigarh. On the occasion Pramod Sharma, Coordinator, Yuvsatta announced that next year 2nd Children’s Peace Fest-CPF2020 to happen around Baisakhi and will have international participation.The programme ended with felicitations by Mrs. Harjinder Kaur, Chairperson, CCPCR, of host Schools Principals whose students hosted the guest students from different states of India in their homes and these were Mrs. Sunita Ranyal, Principal, CL Agarwal DAV Model School, Sector 7B, Sr. Mary Supreeta, Principal, Carmel Convent School, Dr. Vibha Ray, Principal, DAV Model Sr. Sec. School (Lahore), Sector 8C, Ms. Urvashi Kakkar, Principal, Gurukul Global School, Manimajra & Mr. Louis Lopez, Principal, St. Stephen’s School, Sector 45, Chandigarh




NT24 News : निरंकारी सामूहिक विवाह समारोह में 17 दुल्हें एवं 12 दुल्हनें बंधे विवाह सूत्र में............

निरंकारी सामूहिक विवाह समारोह में 17 दुल्हें एवं 12  दुल्हनें बंधे विवाह सूत्र में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ
संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आज यहां आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 90 जोडे़ विवाह सूत्र में बंधे । महाराष्ट्र के 52वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के समापन के बाद उसी स्थान पर नवी मुंबई खारघर स्थित सिडको मैदान में यह समारोह संपन्न हुआ। सादे, पर प्रभावशाली ढंग से आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक ‘जयमाला’एवं ‘सांझा हार’ से हुआ ।  संगीत के बीच पवित्र मंत्र स्वरुप 4 निरंकारी लांवां पढ़ी गयी एवं हर लांवां के अंत में सद्गुरु माता जी एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई । नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सद्गुरु माता जी ने कहा कि वे सब अपनी अपनी गृहस्थ की जिम्मेदारियों को बखुबी निभायें। ऐसा करते समय वे अधिकारों की अपेक्षा अपने कर्तव्यों को ज्यादा महत्व दें द्य सद्गुरु माता जी ने निरंकार प्रभु से जोड़ों की सेवा, सुमिरण एवं सत्संग करते हुए कल्याण की प्रार्थना की।समारोह की प्रमुखताएँ आज के इस विवाह समारोह में मुंबई क्षेत्र के 45 जोड़े थें जबकि अन्य दुल्हे-दुल्हनें आंतरराज्यीय थीं । मुंबई से 60 दुल्हें एवं 52 दुल्हनें थी तथा शेष महाराष्ट्र से 22 दुल्हे एवं 28 दुल्हनें आई हुई थी । आठ दुल्हे एवं 9 दुल्हनें अन्य राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से थीं। उनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ, ओडिशा, कर्नाटक, गोवा एवं आसाम का समावेश है । उनकी शिक्षा एवं पेशे की दृष्टि से 27 दुल्हें एवं उतनी ही दुल्हनें स्नातक हैं जबकि 5 दुल्हें और 7 दुल्हनें स्नातकोत्तर पदवी धारक थीं । उनमें 2 दुल्हें इंजिनियर हैं और 2 वकील हैं। दुल्हनों में 3 इंजिनियर हैं । तेरा जोड़ों में लडकियाँ लडकों से उच्च शिक्षित थीं जबकि उतने ही अन्य जोड़ों में लडके लडकियों से अधिक शिक्षित हैं। एक जोड़ी ऐसी है जिसमें दुल्हा एवं दुल्हन दोनों ने दुसरी बार शादी की है जबकि एक अन्य जोड़ी में दुल्हा और दुल्हन दोनों दिव्यांग (मूक बधीर) हैं। दुल्हें एवं दुल्हनों के आयु में कुछ महिनों से लेकर 14 साल का अंतर देखा गया ।  यह कहना रोचक होगा कि 17 दुल्हें एवं 12  दुल्हनें संत निरंकारी मिशन की अनुयायी नहीं हैं । इसका मतलब मिशन के बाहर के 29 परिवारों ने इस सादे शादियों को पसंद किया। निरंकारी सामूहिक विवाह समारोह की यह विशेषता है कि यहाँ सम्बन्ध जोड़ने में जाति या धर्म कोई मायने नहीं रखते ।  विवाह समारोह की संपन्नता के बाद मिशन की ओर से दुल्हे-दुल्हनों के परिवार, रिश्तेदार एवं मित्र परिवार को लंगर खिलाया गया ।

NT24 News : 14 वें टीएफटी विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल..............


14 वें टीएफटी विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल 2019 के दूसरे भाग में एक मुलाकात  डॉ. जसपाल देओल के साथ
थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित चौदहवें नेशनल थियेटर फेस्टिवल में रूबरू हुई जसपाल देओल
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
डॉ. जसपाल देओल अपने जीवन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरा थिएटर में आने का कोई इरादा नहीं था ,यह सब कुदरत की मर्जी से होता चला गया l थियेटर आने का मकसद फिल्म या फेम कतई नहीं था, बस कुछ बंधनों से निकलने की मजबूरी थी l पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की मौजूदा एच..डी जसपाल देओल बहुत पीछे छोड़ आई हैं |युवाकलाकारों से मुखातिब होने के लिए जिनके साथ रूबरू का दौर रंगकर्मी गीता गुप्ता ने किया और कार्यक्रम का संचालन सुदेश शर्मा जी के मार्गदर्शन मेंहुआ | चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर दूर नवांशहर के नजदीक गांव "परथला"में जसपाल देओल का जन्म हुआ | जसपाल देओल ने कुछ ऐसे ऐसे अनुभव सांझा किएजो युवाओं के लिए एक आदर्श बने| उन्होंने बताया की एक लड़की होने केचलते उन्हें बचपन में उनके परिवार द्वारा स्वीकार नहीं किया गया पर उनकेपालन पोषण की जिम्मेदारी उनके नाना ने उठाई ,उनके नाना नानी एक बहुत हीपढ़े-लिखे संपन्न परिवार से थे बतौर जसपाल देओल उनके नाना नानीसमाज औरउसकी सोच से लगभग 200 साल आगे थे | वह पढ़े लिखे थे तो लड़की के जन्म औरउसकी पढ़ाई के बारे में बहुत गंभीर थे और गहराई से सोचते थे और वहीं दूसरीओर उनके घर वालों की और गांव की सोच काफी पिछड़ी थी | जसपाल देओल जी केमुताबिक उनके नाना नानी ही उनके मां बाप है, जिन्होंने उनकी जिंदगी मेंअहम भूमिका निभाई | जसपाल जी ने कहा कि नौवीं दसवीं कक्षा तक आते आतेउन्हें पता चल गया था कि औरत को यह समाज आसानी से स्वीकार नहीं करता उन्हेंकुछ अलग ही करना पड़ेगा | एक और कटु अनुभव सांझा करते हुए उन्होंने कहाकी लगभग 10 वीं कक्षा की बात है कि जब उन्होंने पहली बार मंच पर एक गंभीरविषय पर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसका पता उनके दादा और मां को चल गयाऔर उन्हें घर आने पर बहुत मार पड़ी थी, परंतु  ऐसे अनुभवों से वो और मजबूत होती चली गई | रंगमंचऔर कला से जुड़ने पर पूछे जाने पर जसपाल देओल जी ने बताया कि उनका गुरुद्वारे और गुरु वाणी में शुरू से ही अटूट विश्वास रहा है और मां-बाप के झगड़ों को देखते हुए जो बचपन बीता तो उन्होंने तभी से ही रब से दुआ मांगीकि उन्हें दुनियादारी से बचाए रखें ,कारण एक और भी था की बहुत ही कम उम्रमें शादी के रिश्तो का बार बार घर पर दस्तक देना | बकौल जसपाल देओलवाहेगुरु जी की कृपा हुईऔर यहां भीउनके नाना ने ही उन्हें इस मुसीबत सेनिकाला और होशियारपुर स्थित सरकारी हस्पताल में बतौर नर्स उनकी नौकरीलगवाई| वहीं से आगे पढ़ने का मन किया तो ग्रेजुएशन में दाखिला नाना ने ही दिलवाया | वहीं पर एक यूथ फेस्टिवल के दौरान मंच पर एक छोटी सी शुरुआत हुई जहां कला केप्रति जुड़ाव हो गया और साथियों के कहने पर उन्होंने यूथ फेस्टिवल में भागलिया और किस्मत से उन्हें मुख्य भूमिका भी मिल गई | इस तरह जसपाल देओल का यूथ फेस्टिवल के नाटक "अजब तमाशा" से रंगमंच से जुड़ना हुआ !! यूथफेस्टिवल के बाद प्रोफेशनल थिएटर में आना कैसे हुआ इस पर जसपाल जी नेबताया की यूथ फेस्टिवल में उनकी अदाकारी इतनी पसंद की गई की दूरदर्शन की उससमय की निर्देशक और दिग्गज रंगकर्मी जसवीर कौर जी ने उन्हें प्रोफेशनलक्षेत्र में आने को कहा और कॉलेज के बाकी प्रोफेसर भी उन्हें अक्सर अंग्रेजी में कहा करते थे "यू आर मेड फॉर ड्रैमेटिक्स" और  l  l सबसे बड़ाआशीर्वाद जसपाल देओल अपने प्रोफेसर पुरी जी के उन थप्पड़ों को मानते है जिसने उनकी जिंदगी बदल गई | बकौल जसपाल देओल प्रोफेसर पूरी के खाए थप्पड़उनके लिए एक दुआ साबित हुए कि वह और भी मजबूत अदाकार और एक इंसान बनकर आगे आसके और आलम यह था कि वह मां बाप जिन्होंने उन्हें सिर्फ बेटी होने परस्वीकार करने से इनकार कर दिया था उन्होंने डिपार्टमेंट में उनकी नौकरीलगने पर घर पर अखंड पाठ रखवाया |

NT24 News : एसपी चौहान-अ स्ट्रगलिंग मैन के गीत 'मरहम' का रोमांस एक नए अंदाज़ में.............

एसपी चौहान-अ स्ट्रगलिंग मैन के गीत 'मरहम' का रोमांस एक नए अंदाज़ में
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रिश्ते हमारी ज़िंदगी की रीढ़ होते हैं और फिल्मकारों के लिए उन्हें फिल्मों में दिखाना बहुत महत्वपूर्ण होता है।  ऐसी ही एक फिल्म एसपी चौहान-अ स्ट्रगलिंग मैन एक आम आदमी की ज़िंदगी की कहानी सुनाती है जिसने समाज के लिए बहुत कुछ किया है। हालांकि यह कहानी सिर्फ उनके सफर की ही नहीं है बल्कि उनके परिवार और उनकी पत्नी की ओर से मिले प्रोत्साहन को भी उजागर करती है।  फिल्म का दूसरा गाना 'मरहम' उनकी पत्नी के साथ उनके बंधन को ही दर्शाएगा । फिल्म का यह गाना 'मरहम' सोनू निगम ने गाया है। इस रोमांटिक ट्रैक का संगीत दिया है विभास ने और इसके बोल लिखे हैं अभेंद्र कुमार ने। यह गाना टी-सीरीज़ लेबल से रिलीज़ हुआ है। एसपी चौहान-अ स्ट्रगलिंग मैन में जिम्मी शेरगिल और युविका चौधरी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे और यशपाल शर्मा भी महत्त्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। इसे मनोज के झा ने निर्देशित किया है । गाने के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, "मैं हमेशा ही अपने काम को लेकर बहुत चूज़ी रहा हूँ । पर जब यह टीम इस आईडिया के साथ मेरे पास आयी तो मैं इस बात से बहुत आश्चर्यचकित हुआ कि कोई हमारे समाज के लिए इतना कुछ कर रहा है। मैं बस इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहता था।  मैं यह ज़रूर कहूंगा कि विभास ने बेहतरीन काम किया है । और मुझे यकीन है कि दर्शक इस गाने को प्यार देंगे और फिल्म को भी ।

फिल्म के मुख्य अदाकार जिम्मी शेरगिल ने कहा, "हम ट्रेलर और पहले गाने को मिले प्यार से बहुत प्रोत्साहित हुए हैं। 'मरहम' एक रोमांटिक गाना है पर कुछ अलग रंगों वाला। यह गाना मेरा पसंदीदा है । अब मैं बस यही चाहता हूँ कि दर्शक इस प्रोजेक्ट में लगी हमारी सच्ची और कड़ी मेहनत को ज़रूर सराहेंगे ।" इस फिल्म के निर्देशक मनोज के झा ने बताया, "इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनना ही मेरे लिए मान की बात है। मुझे ऐसा लगता है कि सभी ने मुझमें बहुत विश्वास दिखाया है और मैंने पूरी कोशिश की है इस सोच को सच्चाई का रूप देने की। इस पूरी टीम के साथ काम करना ज़िंदगी भर के लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा । " यह गाना 'मरहम' टी-सीरीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है ।   

NT24 News : Short film "Bachi Balakiya" is based on true stories...........

Short film "Bachi Balakiya" is based on true stories
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Why drugs are not ending in Punjab? What is the reason youth of today is not able to get away from drugs? Punjabi film "Bachi Balakiya" is a short film based on a true story which deals with problem of drugs in Punjab. The film shows how a child is taken into addiction and till adulthood, he takes himself and his family towards destruction due to his addiction. This film shows the life of resident of Punjab Gurujivan Singh, aka "Bachi Balakiya". Baljeet Singh has played the main character of "Bachi Balakiya". The movie is made by  U.S.A. Punjabi Production and City Entertainment. This short film is Directed & written by Harsimran Singh, co-directed by Anjali Sharma and artist direction is done by Neetu Sharma. Music of the film is given by Jaskirat Singh. During the press conference held in Press Club Chandigarh on Wednesday, the film director said that the audience will be able to see the second part of the film soon which will showcase how even after leaving the drugs, society doesn't let the person survive. The rejection from society makes the addict more vulnerable to mental problems & depression. Artist Gaurav Sharma told that the film was shot in Chandigarh, Mohali, Kharar. 30 artists have given performance in the film. The total duration of this film is 1 hour. This film is getting released on January 30 itself.


NT24 News : "CHANDIGARH KI AAWAZ PARTY" PROTESTED....................


"CHANDIGARH KI AAWAZ PARTY" PROTESTED OUTSIDE MUNICIPAL CORPORATION
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Villagers along with party volunteers of Chandigarh Ki Aawaz Party protested outside Municipal Corporation office, Chandigarh. Lok Sabha Candidate of CAP, Avinash Singh Sharma said that the condition today in the villages is worse. He even said that it has not even been a month since it's added to Municipal Corporation but BJP in the name of development has started applying taxes on the poor villagers. He raised question on the work done by present MP Kirron kher and it's ruling party which holds power in Municipal Corporation as well as past Panchayats. Municipal Corporation also wants to increase the taxes in various sectors but instead of increasing these they should focus upon increasing the facilities being provided to the residents of Sectors. Had Kirron Kher wanted, she could have stopped the addition of 13 villages into Corporation just how she stopped metro project at the last moment. But BJP's prime motive is to fool people in the name of development. He added that people living in these villages belonged to poor and medium class who ran their families by the means of animal domestication and agriculture. However BJP after the addition of villages to Corporation brought animal domestication to an end leading to unemployment of villagers. Villagers had already gone through a lot of traumas last month, now this taxes burden is going to lead them to serious mental tortures. Avinash Singh Sharma raised a question for Kirron Kher saying, " Is snatching people's right to employment and implementing various taxes on people the only principle of BJP Government"? National President of CAP, Kamal Kishore Sharma said that now it should be witnessed by everyone whether Kirron Kher provide any answer or not. If she does not answer their raised questions, People would get to know the hypocrite nature of BJP Government and would take their revenge by voting against the Party. In the manner how Chandigarh Ki Aawaz Party (CAP) is leading a role as Opposition on the Public issues being faced by the people of Chandigarh, It has led major parties here to a challenging situation. Lok Sabha elections this time will be quite interesting to witness.


NT24 News : पंजाबी फिल्म " काके दा व्याह " से वापसी करेंगीं प्रीति सप्रू, एक फरवरी को होगी रिली................

पंजाबी फिल्म " काके दा व्याह " से वापसी करेंगीं प्रीति सप्रू, एक फरवरी को होगी रिली
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पंजाबी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री प्रीति सप्रू 18 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं । उनकी फिल्म काके दा व्याह एक फरवरी को रिलीज होगी । जिसमें उनके साथ प्रसिद्ध गायक जार्डन संधू भी अपनी अदाकारी के रंग बिखेरेंगे । उनके साथ साथ फिल्म में प्रभ ग्रेवालनिर्मल ऋषिहरवी संघाअरुण बाली आदि ने भी काम किया है । यहां फिल्म रिलीज से पहले आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रीति सप्रू ने बताया कि उन्होंने 15 वर्ष की आयु में पहली फिल्म की थी । इसके बाद लगातार 25 वर्षों तक उन्होंने काम किया। उसके बाद उन्होंने अपनी अन्य व्यस्तताओं के चलते फिल्मों में काम करना छोड़ दिया हालांकि उन्हें बराबर फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव मिलते रहे । अलबत्ता पिछले कुछ सालों में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को फलता फूलता देखकर उन्हें बेहद खुशी महसूस होती थी । उन्होंने बताया कि पंजाबी फिल्म स्टार स्व. वीरेंद्र व सतीश कौल आदि के साथ उनकी जोड़ी खूब मशहूर हुई थी । उन्होंने बताया कि अर्से बाद उनको जब इस फिल्म का प्रस्ताव मिला तो वह मना नहीं कर पाई । उन्होंने बताया कि इस फिल्म को करने के दौरान उन्होंने खूब आनंद लिया। आजकल बीमारी चल रहे अपने जमाने के लोकप्रिय फिल्म एक्टर सतीश कौल के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म लाइन से जुड़े कलाकारों से उनकी बढ़चढक़र मदद करने की अपील की है । पंजाब में आतंकवाद के दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बाम्बे (अब मुंबई) में अक्सर उनके सीनियर तब उन्हें पंजाब जाने से मना करते थे परंतु मुझे ऐसा कुछ भी खतरा महसूस नहीं होता थापर बाद मे जब वीरेंद्र की आतंकवादियों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी तो सभी सन्न रह गए थे । उस दौर में उन्होंने पंजाबी फिल्मों को जिंदा रखने में अपना भी योगदान देते हुए पुत्त जट्टां दे का निर्माण किया । इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जार्डन संधू ने कहा कि वह गायकी के साथ साथ फिल्मों में अदाकारी को भी संजीदा तौर पर ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने टाईटल सांग गाया है जो कि काफी हिट हो रहा है ।  इस फिल्म को राय युवराज बैंस ने डायरेक्ट किया है जबकि निर्माता वीनीत उपाध्याय हैं । इसके अलावा गीतकार बंटी बैंस व संगीत दावी सिंह का है । फिल्म एक फरवरी को रिलीज होने जा रही है ।




NT24 News : सच्ची कहानी पर आधारित है शार्ट फिल्म “ बच्ची ब्लैकिया ”.................


सच्ची कहानी पर आधारित है शार्ट फिल्म “ बच्ची ब्लैकिया ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब में नशा खत्म क्यों नहीं हो रहा l क्या कारण है जिससे आज का युवा नशे से दूर नहीं हो पा रहा है l पंजाबी फिल्म “ बच्ची ब्लैकिया” जो एक सच्ची कहानी पर आधारित शार्ट फ़िल्म है । इस फ़िल्म में दिखया गया है कि किस प्रकार एक बच्चे को नशे की लत में लगया जाता है और जवानी तक वह अपने नशे के कारण खुद को व अपने परिवार को विनाश की ओर ले जाता है l इस फिल्म में गुरुजीवन सिंह, उर्फ़ "बच्ची बलेकिया" जो पंजाब का एक निवासी है यह फिल्म उनकी जीवनी पर बनाई गई है । इस फ़िल्म में “ बच्ची बलेकिया” का मुख्य किरदार बलजीत सिंह ने निभाया है । इस फ़िल्म को यू.एस.ए.पंजाबी प्रोडक्शन और सिटी इन्टरटेंटमेंट द्वारा बनाई गया है । फ़िल्म के निर्देश एवं लेखक हरसिमरन सिंह, सह निर्द्वशक अंजलि शर्मा व कलाकार निर्देशक नीतू शर्मा हैं । फ़िल्म में संगीत दिया है जसकीरत सिंह ने । फ़िल्म निर्देशक ने बताया की वे इस फ़िल्म का दूसरा भाग जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा । जिसमे नाश छोड़ने के बाद भी समाज उसे जीने नही देता ।  नफरत की नज़रों से देखता है । जिसके चलते वह ओर ज़्यादा से ज़्यादा दिमागी तौर पर कमज़ोर होता चला जाता है । फ़िल्म के बारे ओर ज़्यादा जानकारी देते हुए कलाकार गौरव शर्मा ने बताया के यह फ़िल्म चंडीगढ़, मोहाली, खरर में शूट की गई है । इस में कुल 30 कलाकार है । इस फ़िल्म की कुल अवधि 1 घंटे की है। यह फ़िल्म 30 जनवरी अर्थात आज के रोज़ रिलीज़ की जाएगी ।