शिव सेना के रजनीश राजू बने वार्ड 34 के प्रधान
नगर निगम चुनाव में शिव सेना पार्टी सभी वार्ड से चुनाव
लडेगी और बहुमत के साथ शहर में बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी: परमजीत सिंह राजपूत
शिव सेना के रजनीश राजू बने वार्ड 34 के प्रधान
नगर निगम चुनाव में शिव सेना पार्टी सभी वार्ड से चुनाव
लडेगी और बहुमत के साथ शहर में बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी: परमजीत सिंह राजपूत
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं नितिन गडकरी का किया आभार व्यक्त
एन डी ए की तैयारी करें अब मुफ्त मोबाइल ऐप ज्ञान
गुरु की मदद से
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की ओर से जरूरत मंद स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त
ज्ञान गुरु ऐप लांच , भारतवर्ष में
करोना काल के समय में कई लोगों का रोजगार चला गया है व कई
स्टूडेंट्स तो फीस नहीं दे पा रहे हैं तो ऐसे में चंडीगढ़
डिफेंस एकेडमी ने उन सभी बच्चों के लिए ज्ञान गुरु ऐप के जरिए बिल्कुल मुफ्त
एक्सपोर्ट कोचिंग का प्रावधान किया है जो इस महामारी के दौरान एक्सपोर्ट कोचिंग की
फीस भरने में असमर्थ हैं उन सभी के लिए ज्ञान गुरु एप् को डाऊनलोड या फिर www.ndaacedemy.in पर अप्लाई कर देना चाहिए । वह सभी
एन डी ए में दाखिले के इच्छुक
स्टूडेंट्स चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की टीम से अप्रूवल के पश्चात
बिल्कुल मुफ्त कोचिंग ले पाएंगे ; बताया संस्थान के कोऑर्डिनेटर अमित नन्दा ने ।
सरकार के टीकाकरण अभियान में मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा सहयोग
दीपक शर्मा के द्वारा सेक्टर 33 में लोगों के लिए टीकाकरण का आयोजन
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मंडल नंबर 22 के द्वारा कम्युनिटी
सेंटर सेक्टर 33 में वैक्सीनेशन कैंप आयोजन किया गया|
जिसमें विशेष रूप से चंडीगढ़ में मेयर रवि कांत शर्मा चंडीगढ़ प्रदेश
टीकाकरण अभियान के इंचार्ज डॉक्टर मंजीत तरन, बीजेपी प्रदेश
महासचिव रामवीर भट्टी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जिलाध्यक्ष डॉ नरेश पंचाल, स्थानीय
पार्षद राजेश गुप्ता, पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, प्रभारी
अमित राणा जी प्रदेश सचिव देवी सिंह प्रदेश टीकाकरण के संयोजक प्रिंस, जुझार सिंह,
रवि रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक माधव महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष सोनम
वर्मा, रविंद्र मलिक, करनपाल राणा, पुष्पा राठोर, बबलू, साहिल, सौरव, स्वर्ण सिंह
बिंद्रा, सुरेंदर खन्ना, आदर्श सूद, उपस्थित रहे| वैक्सीनेशन
कैंप की कमान गौरी शंकर राय, श्याम लाल जी, परमपाल सिंह, सुनील बागड़ी, द्वारा संभाली गई| दीपक
शर्मा बताया कि आने वाले दिनों में भी लोगों की सुविधा के लिए और भी टीकाकरण कैंपो
का आयोजन किया जाएगा और लोगों को इसके प्रति घर घर जाकर जागरूक भी किया जाएगा|
ठेकेदारों द्वारा नोकरी पर रखने की इवज मे पैसे मांगने पर विरोध
चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा
ने मसले को जल्द हल करने का दिया असुवाषन
अगले 25 सालों में पंजाब के लोगों को सवा 2 लाख करोड़ रुपए प्राईवेट बिजली कंपनियों को देने पड़ेंगे-भगवंत मान
‘आप’ की सरकार बनने पर पंजाब विरोधी बिजली समझौते
जरुर किए जाएंगे रद्द
आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के लिए एक कारगर ‘रोड
मैप’ लेकर आएगी
भारत के चुनाव आयोग को राजनैतिक पार्टियां की ओर से
जारी किए जाते चुनाव मनोरथ पत्र रजिस्टर्ड करने चाहिए
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब में सरकार बनने पर बादलों की ओर से प्राईवेट बिजली कंपनियों के साथ किये गए पंजाब विरोधी बिजली समझौते जरुर रद्द किए जाएंगे, अगर यह समझौते रद्द न किये तो अगले 25 सालों में पंजाब के लोगों को सवा 2 लाख करोड़ रुपए इन बिजली कंपनियों को देने पड़ेंगे। यह बयान ‘आप’ के सूबा प्रधान और सांसद भगवंत मान ने सोमवार को यहां एक प्रेस कान्फ्रैंस के दौरान पत्रकारों के साथ सांझा किया। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव समय आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के लिए एक कारगर ‘रोड मैप’ ले कर आयेगी जिससे पंजाब के लोग आर्थिक तौर पर ख़ुशहाल और सांस्कृतिक पक्ष से अमीर हों। भगवंत मान ने आगे कहा कि आकली दल और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त सरकार ने प्राईवेट बिजली कंपनियों के साथ पंजाब विरोधी समझौते किये थे और अब कांग्रेसियों की सरकार ने यह घातक समझौते लागू किये हुए हैं। जिस कारण बिना बिजली ख़रीदे ही पंजाब के खजाने में से 20,000 करोड़ रुपए प्राईवेट बिजली कंपनियों को दिए जा चुके हैं और पंजाब के लोगों को देश में सबसे महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। मान ने कहा आम आदमी पार्टी हमेशा इन बिजली समझौतों का विरोध करती रही है और इसी लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिसवां फार्म हाऊस का घेराव किया था। इस कारण अब कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कह रहे हैं कि इन बिजली समझौतों की समीक्षा की जा रही है, क्योंकि 147 बिजली समझौतों में से 122 समझौते गलत साबित हुए हैं। उन्होंने कहा प्राईवेट बिजली कंपनी ने एक पावर थर्मल प्लांट लगाने के लिए 25,000 करोड़ के करीब पैसे खर्च किये थे, जब कि इस लागत से दुगने पैसे कंपनी ने पंजाब के खजाने से वसूल किये हैं। भगवंत मान ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप की सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली सप्लाई और 300 यूनिट बिजली प्रति महीना मुफ्त देने का ऐलान किया है, जिस की हिमायत अब कांग्रेसी नेता भी कर रहे हैं। मान ने कहा कि अगर पंजाब में से माफिया राज खत्म कर दिया जाये और सरकारी खजाने की लूट रोक दी जाये तो पंजाब वासियों को उचित सुविधाएं दी जा सकतीं हैं, क्योंकि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ऐसा सब कुछ दिल्ली में करके दिखा दिया है। एक सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा कि भारत के चुनाव कमिशन को राजनैतिक पार्टियों की ओर से जारी किये जाते चुनाव मनोरथ पत्र रजिस्टर्ड करने चाहिएं और सरकार बनाने वाली पार्टी को चुनावी वायदे पूरे न करने के विरुद्ध नोटिस भी जारी करना चाहिए।
चण्डीगढ़ के विष्णु महाराज जी बने चैतन्य गौड़ीय मठ समूह के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, चण्डीगढ़ के श्री भक्ति विचार विष्णु जी महाराज
कोलकाता स्थित मुख्यालय में सर्वसम्मति से गवर्निंग बॉडी मीटिंग में प्रेसिडेंट
आचार्य का चयन कर लिया गया। श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, चण्डीगढ़
के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण मठ के पूर्व आचार्य श्री भागवत महाराज जी के शरीर छोड़ने के
उपरांत रिक्त हुए स्थान पर आज विष्णु महाराज जी को बहुत ही हर्षोल्लास एवं ध्वनि
मत से आचार्य प्रेसिडेंट नियुक्त कर दिया। विष्णु महाराज जी प्रेसिडेंट बनने से
पूर्व गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव पद पर आसीन थे। उनके प्रेसिडेंट आचार्य बनने की
खबर सुनकर पूरे देश में खुशी की लहर फैल गई। सैकड़ों भक्तों ने आज चण्डीगढ़ मठ में
नृत्यगान एवं लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि श्री चैतन्य
गौड़ीय मठ संस्थान की पूरे देश में शाखाएं फैली हुई है। इसके अतिरिक्त विदेशों में
फ्रांस अमेरिका, जर्मनी,रशिया नॉर्वे
आदि देशों में प्रचार-प्रसार फैला हुआ है। चैतन्य गौड़ीय मठ भगवान श्री कृष्ण जी
की शुद्ध भक्ति एवं सामाजिक कल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा
रहा है। विष्णु महाराज जी का संक्षिप्त जीवन
:परिचय विष्णु महाराज जी का जन्म देहरादून मे हुआ था। उनकी स्कूली एवं कॉलेज की
शिक्षा देहरादून में ही हुई। उन्होंने बीएससी डीएवी कॉलेज से कर रहे थे। उस
दौरान यह 1982 में
गौड़ीय मठ, चण्डीगढ़ घूमने के लिए आए थे लेकिन निश कंचन महाराज
जैसे सन्यासी से प्रभावित होकर इन्होंने अपना घर परिवार त्याग दिया और पूरा जीवन
भगवान श्री कृष्ण सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित कर दिया एवं
आध्यात्मिक शिक्षा लेने के लिए ब्रह्मचारी के रूप में संस्थान म प्रवेश कर गए।
उन्होंने सैकड़ों पुस्तकों का संपादन एवं प्रकाशन किया। वर्तमान में वे "श्री
कृष्ण चैतन्य संदेश" नामक पत्रिका के संपादक भी हैं। गत वर्ष कोविड-19
महामारी के दौरान चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से उन्होंने लाखों लोगों
तक मुफ्त में भोजन वितरित करवाया था। इसी कारण पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर
ने उनको स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया था। इसके पश्चात गणतंत्र दिवस समारोह
में उनको चण्डीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने इनको समाजिक कार्यों के लिए
सम्मानित किया। महाराज जी इस्कॉन चैरिटी ट्रस्ट सदस्य के रूप में भी कार्य कर रहे
हैं। चण्डीगढ़ चैतन्य गौड़ीय मठ से उनका दशकों से से संबंध रहा है व
जन्माष्टमी एवं रथयात्रा समारोह के संचालन की बागडोर बड़ी कुशलता पूर्वक आज भी
निभा रहे हैं।