यूटीसीए सलाहकार समिति के प्रमुख से बिना परामर्श समिति ने दी टण्डन को सिफारिशें, प्रमुख को जानकारी तक नहीं : छाबड़ा
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
यूटीसीए के अध्यक्ष, प्रदीप छाबड़ा ने आरोप लगाया है कि जिस तरह अपने आप को यूटीसीए के अध्यक्ष कहे जाने वाले संजय टंडन ने घोषणा की है कि यूटीसीए की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने इंटरनल टूर्नामेंटों की प्लेनिंग बना कर व सलाहकार समिति ने अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। विडंबना यह है कि कथित रूप से इस सलाहकार समिति के प्रमुख को इस बात का कोई पता ही नहीं है कि बैठकें कब हुईं और किस आधार ओर प्लेनिंग की गई व क्या सिफारिशें भेजी गई हैं उनसे किसी भी बात की सलाह मशवरा तक नही हुआ है। छाबड़ा ने इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह ये एसोशिएशन बनी है और इसमें ओर कितने गड़बड़ झाले होंगे दिन प्रति दिन उसके ओर खुलासे होते रहेंगे। छाबड़ा ने आगे कहा कि संजय टंडन की यूटीसीए में अध्यक्ष पद पर गलत तरीके से नियुक्ति पर पहले ही बीसीसीआई में रिपोर्ट बना कर भेजी हुई और गैरकानूनी रूप से बने अध्यक्ष पद की नियुक्ति का कोर्ट में केस भी चल रहा है। छाबड़ा ने कहा, कि वह यूटीसीए के असली अध्यक्ष आज भी वो ही है क्योंकि उन्होंने ना ही कभी इस्तीफा दिया था ओर वो दिन दूर नही जब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।