Monday, 23 July 2018

Prof. Raj Kumar takes charge as Chancellor


Professor Raj Kumar becomes VC of PUProf. Raj Kumar takes charge as Chancellor


NT 24 News
Chandigarh
    Prof. Raj Kumar has assumed the charge as new Vice Chancellor of Panjab University here today for a period of three years starting July 23, 2018.  Prof. Raj Kumar is D. Litt., Ph.D, MBA and M.com, having 35 years of teaching and research experience in the areas of Insurance, Capital Market and Entrepreneurship. His special interest arena is contemporary issues like Human Values & Ethics and Corporate Social Responsibility (CSR). He has authored four books and completed six research projects besides contributing many research papers to National and International seminars,
conferences and workshops .While addressing the media Prof. Kumar said that he would make concerted efforts to take the values imbibed in the fabric of Panjab University ahead and will continue to work on the Govt policies for the betterment of the University. PU DUI, Prof. Shankarji Jha: Registrar, Col. G.S. Chadha (Retd.): COE, Prof. Parvinder Singh: members of the Syndicate and Senate: Deans, all senior PU officials, faculty, wardens and staff members were present on the occasion.


औद्योगिक क्षेत्र की कई साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान


औद्योगिक क्षेत्र की कई साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान 

एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़


चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र की कई साल पुरानी समस्या लीज टू लीज ट्रासफर और लीज होल्ड टू फ्री होल्ड की पॉलिसी पर प्रशासन द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है । उक्तत जानकारी देते हुए भाजपा इंडस्टरी प्रकोष्ठ के प्रदेश स्नयोजक अवि भसीन ने बताया कि लीज टू लीज ट्रांसफर और लीज होल्ड टू फ्री होल्ड की समस्या कई साल पुरानी समस्या है । इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टन्डन, औद्योगिक क्षेत्र की कई जानी-मानी संस्थाये, और व्यापारियो ने प्रशासन व केन्द्र सरकार को कई बार मिलकर व लिखित रूप से समस्या से अवगत करवाया । यह उनकी लगातार कौशिशो का नतीजा है कि प्रशासन द्वारा अब इस पर कार्य किया जा रहा है । अवि भसीन ने प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और चण्डीगढ प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियो को राहत मिलेगी । इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया की बिल्डिंग वॉयलेशन और ऐसी कई समस्याए ́ है ́ जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा इसके लिए भी प्रशासन काम कर रहा है ।

धूमधाम से मनाई चंद्रशेखर आज़ाद की 112वी जयंती


 गाँव दरिया मे धूमधाम से मनाई गयी चंद्रशेखर आज़ाद की 112वी जयंती
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चण्डीगढ़
ग्राम दरिया मे पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ शाखा ग्राम दरिया द्वारा महान क्रांतिकारी देशभक्त चंद्रशेखर आज़ाद की 112वीं जयंती मनाई गई । पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने बताया की महासंघ समय समय पर वीर क्रान्तिकारियों की याद में ऐसे आयोजन करता रहता है ।  इस प्रोग्राम मे ट्राईसिटी के हज़ारों व्यक्तियों ने भाग लिया । मुख्य रुप से भाग लेने वाले अजय शुक्ल , सुभाष चावला एक्स मेयर ,जितेन्द्र भाटिय़ा ,दिलीप शर्मा पार्षद ,देविन्दर सिंह बबला पार्षद ,रुपेँद्र सिंह बडहेरि ,एच.एस लकी ,सरपंच गुरप्रीत  सिंह हेप्पी इत्यादि काफ़ी संख्या मे लोगो ने भाग लिया । इस मौके पर प्रखर राष्ट्रवादी कवि अमित शर्मा द्वारा जोशीली कविताओं द्वारा चंद्शेखर को याद किया व् मौजूद लोगों को जोश में भर दिया । इस मौके पर तिवारी ने कहा की आज के आधुनिक युग मे लोगो की सोच यह बन गई है की चंद्र शेखर आज़ाद ,भगत सिंह इत्यादि वीर जवान देश की रक्षा के लिये तो होने चाहिये ।पर मेरे घर नही मेरे पडोसी के घर होने  चाहिये । इस मौके पर पूर्वांचल विकास महासंघ शाखा ग्राम दरिया की टीम ने जिसमें मुख्य रुप से अजय कुमार पाण्डेय पंच ,चुन्नु उपाध्याय ,विनय सिंह ,सत्येन्द्र राय ,हरेंद्र प्रशाद ,बृजेश पाण्डेय ,भूषन तिवारी ,मिथिलेश दुबे ,अनिल वर्मा ,मोनू कान्त उपाध्याय ,प्रहलाद पाण्डेय ,मुन्ना जी  व संजय चौबे  इत्यादि टीम के सदस्यों ने आए हुए व्यक्तियों का स्वागत किया । आखिर मे शाखा के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का धन्यावाद किया ।

पंचाग : * दिनांक - 23 जुलाई 2018 *, * दिन – सोमवार *



* दिनांक - 23 जुलाई 2018 *, * दिन – सोमवार *, * विक्रम संवत – 2075 *, * शक संवत -1940 *, * अयन – दक्षिणायन *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – आषाढ़ *, * पक्ष – शुक्ल *, * तिथि - शाम 04:23 तक एकादशी *, * नक्षत्र - दोपहर 12:54 तक अनुराधा *, * योग - सुबह 07:29 से ब्रह्म *, * राहुकाल - सुबह 07:36 से 09:15 *, * सूर्योदय - 06:09 *, * सूर्यास्त - 19:20 *, * दिशाशूल - पूर्व दिशा में *, * व्रत पर्व विवरण - देवशयनी एकादशी, चातुर्मास व्रतारम्भ, पंढरपुर यात्रा *, * विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।। *, * आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l *, * एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए । *, *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है । *, * जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं । *,
* पुण्यदायी तिथियाँ *
* 23 जुलाई : देवशयनी एकादशी ( महान पुण्यमय, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदाता तथा पापनाशक व्रत| ), चतुर्मास व्रतारंभ *, *27 जुलाई : गुरुपूर्णिमा, विद्यालाभ योग, खग्रास चन्द्रग्रहण *, *31 जुलाई : मंगलवारी चतुर्थी ( सुबह 8-44 से 1 अगस्त सूर्योदय तक ) *, * 8 अगस्त : कामिका एकादशी ( व्रत व रात्रि-जागरण करनेवाला मनुष्य न तो कभी भयंकर यमराज का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है | ) *, * 10 अगस्त : गुरुपुष्यामृत योग (प्रात: 5: 44 से सूर्योदय तक ) *, * 14 अगस्त: मंगलवारी चतुर्थी ( सूर्योदय से 15 अगस्त प्रात:  3 : 30 तक ) *, * 17 अगस्त : विष्णुपदी संक्रांति ( पुण्यकाल : सुबह 6: 52 से दोपहर 1:16 तक) (विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है |- पद्म पुराण) *
* चतुर्मास विशेष *
* आषाढ़ शुक्ल एकादशी (23 जुलाई, सोमवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (19 नवम्बर, सोमवार) तक भगवान विष्णु गुरुतत्व में गुरु जहाँ विश्रांति पाते हैं, ऐसे आत्मदेव में भगवान विष्णु ४ महीने समाधिस्त रहेंगे | उन दिनों में शादी विवाह वर्जित है, सकाम कर्म वर्जित है | *
* ये करना होगा *
* जलाशयों में स्नान करना तिल और जौं को पीसकर मिक्सी में रख दिया थोड़ा तिल जौं मिलाकर बाल्टी में बेलपत्र डाल सको तो डालो उसका स्नान करने से पापनाशक स्नान होगा प्रसन्नतादायक स्नान होगा तन के दोष मन के दोष मिटने लगेंगे | अगर  “ॐ नमःशिवाय”  5 बार मन में जप करके फिर लोटा सिर पे डाला पानी का, तो पित्त की बीमारी,कंठ का सूखना ये तो कम हो जायेगा, चिडचिडा स्वभाव भी कम हो जायेगा और स्वभाव में जलीय अंश रस आने लगेगा | भगवान नारायण शेष शैय्या पर शयन करते हैं इसलिए 4 महीने सभी जलाशयों में तीर्थत्व का प्रभाव आ जाता है | *, * गद्दे हटा कर सादे बिस्तर पर शयन करें संत दर्शन और संत के जो वचन वाले जो सत्शास्त्र हैं, सत्संग सुने संतों की सेवा करें ये 4 महीने दुर्लभ हैं  | *, * स्टील के बर्तन में भोजन करने की अपेक्षा पलाश के पत्तों पर भोजन करें तो वो भोजनपापनाशक पुण्यदायी होता है, ब्रह्मभाव को प्राप्त कराने वाला होता है | *, * चतुर्मास में ये 4 महीनों में दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत करना चाहिये |15 दिन में 1 दिन उपवास 15 दिन का खाया हुआ जो तुम्हारा अन्न है वो ओज में बदल जायेगा ओज, तेज और बुद्धि को बलवान बनायेगा 1 दिन उपवास एकादशी का | *, * चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे पुरुष सूक्त का पाठ करने वाले की बुद्धि का विकास होता है और सुबह या जब समय मिले भूमध्य में ओंकार का ध्यान करने से बुद्धि काविकास होता है | *, * दान, दया और इन्द्रिय संयम ये उत्तम धर्म करने वाले को उत्तम लोकों की प्राप्ति होती है | *, * आंवला-मिश्री जल से स्नान महान पुण्य प्रदान करता है | *
* ये न करना *
     * इन 4 महीनो में पराया धन हड़प करना, परस्त्री से समागम करना, निंदा करना, ब्रह्मचर्य तोड़ना तो मानो हाथ में आया हुआ अमृत कलश ढोल दिया निंदा न करे, ब्रह्मचर्य का पालन करे, परधन परस्त्री पर बुरी नज़र न करें | *, * ताम्बे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिये पानी नहीं पीना चाहिये | *, * चतुर्मास में काला और नीला वस्त्र पहनने से स्वास्थ्य हानि और पुण्य नाश होता है | *, * परनिंदा महा पापं शास्त्र वचन :- परनिंदा महा पापं परनिंदा महा भयं परनिंदा महा दुखंतस्या पातकम न परम *, * ये स्कन्द पुराण का श्लोक है परनिंदा महा पाप है, परनिंदा महा भय है, परनिंदा महा दुःख है तस्यापातकम न परम उस से बड़ा कोई पाप नही | इस चतुर्मास में पक्का व्रत ले लो कि हम किसी की निंदा न करेंगे | *, * असत्य भाषण का त्याग कर दें, क्रोध का त्याग कर दें, *, * बाजारू चीजें जो आइसक्रीम है, पेप्सी, कोका- कोला है अथवा शहद आदि है उन चीजों का त्याग कर दें चतुर्मास में, स्त्री-पुरुष के मैथुन संग का त्याग कर दें| *,

करिश्मा कपूर ने लौंच की " पॉन्ड्स एज मिरेकल "

पॉन्ड्स के ब्रांड राजदूत करिश्मा कपूर ने अपने स्किनकेयर रहस्यों का किया खुलासा
24 घंटे में दिखेंगे पॉन्ड्स के एज मिरेकल

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
   आज महिलाएं मजबूत, आत्मविश्वास और दुनिया को बदल रही हैं । अपने तेज गति से और प्रसन्न जीवन के साथ उनकी त्वचा भी बदलती जा रही है । पॉन्ड्स इंस्टिट्यूट ने नई पॉन्ड्स की एज मिरेकल बनाया है जो त्वचा पर नॉनस्टॉप काम करता है । चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दोरान अभिनेत्री और पॉन्ड्स की ब्रांड एंबेसडर करिश्मा कपूर ने खुलासा किया कि पॉन्ड्स का नया एज मिरेकल उसकी त्वचा देखभाल उत्पाद में जाता है क्योंकि यह उसकी जीवन शैली और त्वचा देखभाल आवश्यकताओं के लिए पूरी तरह उपयुक्त है ।
     " पॉन्ड्स की तरह एक प्रतिष्ठित त्वचा देखभाल ब्रांड के साथ जुड़ना एक खुशी है । यह एक ऐसा ब्रांड है जो हमेशा मेरे आस-पास रहा है और त्वचा देखभाल के पर्याय बन गया है । मुझे विशेष रूप से पॉन्ड्स के एज मिरेकल जैसे पोर्टफोलियो का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है । आज की तेजी से विकसित दुनिया में, हम सभी को स्किनकेयर समाधान की ज़रूरत है जो हमें चलने पर हमारी नॉनस्टॉप लाइफस्टाइल का नेतृत्व करने में मदद करें " करिश्मा कहती हैं द न्यू पॉन्ड्स एज मिरेकल में रेटिनोल-सी कॉम्प्लेक्स है जो 24 घंटे तक काम करता है, ताकि आज की आधुनिक महिलाओं को मदद मिल सके ताकि वे अपनी नॉनस्टॉप लाइफस्टाइल को बलिदान नहीं करें
     पॉन्ड्स के लिए ब्रांड एंबेसडर, करिश्मा कपूर ने चंडीगढ़ में मीडिया के साथ मिलकर न्यू पॉन्ड्स एज मिरेकल रेंज की शुरुआत की । करिश्मा ने अपनी नॉन-स्टॉप लाइफस्टाइल और एज त्वचा देखभाल उत्पादों की आवश्यकता के बारे में बात की जो उनकी त्वचा की चिंताओं को संबोधित हैं । करिश्मा ने एक अच्छी त्वचा देखभाल व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया और कैसे सही उत्पादों का उपयोग करके उम्र और बदलती जीवन शैली के साथ यह बहुत महत्वपूर्ण है । 
     करिश्मा ने कहा, "बहुत सारी चीजें बदलती रहती हैं क्योंकि हम बड़े होते हैं। हमारी त्वचा की आवश्यकता विकसित हो रही है, लेकिन मैंने हमेशा एक 3 कदम प्रक्रिया का पालन किया है जो वर्षों से नहीं बदला है । सफाई, एक्सफोलिएशन और मॉइस्चराइजेशन । क्या बदल गया है, उपयोग करने वाले उत्पादों का प्रकार है, जैसे अब मैं अधिक विवेक हूं और मुझे पता है कि मेरी त्वचा को नए पॉन्ड्स के एज मिरेकल की तरह एक अच्छी क्रीम की जरूरत है जिसमें रेटिनोल-सी कॉम्प्लेक्स है। सामग्री बहुत महत्वपूर्ण हैं । रेटिनोल-सी मेरी त्वचा पर 24 घंटे गैर-स्टॉप काम करता है और इसमें स्पष्ट रूप से एक अंतर दिखाया गया है । " 

Pond’s Age Miracle has a new formula that works 24 hours non-stop


Pond’s Age Miracle has a new formula that works 24 hours non-stop


National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
     Today’s women are strong, confident and are changing the world. With their fast paced and exhilarating life, their skin is also changing and ageing radically differently. Combined with the increasingly harsh environment, the skin is losing its ability to renew itself fast and accelerating the early signs of ageing. Designed to counter these new age skin problems, The Pond’s Institute has created the New Pond’s Age Miracle that works nonstop on the skin. 
       At an event in Chandigarh, actress and Pond’s brand ambassador Karisma Kapoor revealed that the new Pond’s Age Miracle is her go to skincare product as it is suited perfectly for her lifestyle and skincare needs.
     It’s a pleasure to be onboard with an iconic skincare brand like Pond’s. It’s a brand that has always been around and has become synonymous with skincare.  I’m especially proud to represent a portfolio like the Pond’s Age Miracle. In today's fast paced world, we all need skincare solutions that help us lead our non-stop lifestyle on the go.”, says Karisma.
       The New Pond’s Age Miracle  has Retinol-C Complex that works for 24-hours to help arm today’s modern women as they continue to embrace their non-stop lifestyle. The gorgeous brand ambassador for Pond’s, Karisma Kapoor introduced the New Pond’s Age Miracle range in a meet greet with the media at The Lalit in Chandigarh today. Karisma spoke about her non-stop lifestyle and the need for cutting edge skincare products that can address her skin concerns. She spoke about the revolutionary new technology by The Pond’s Institute, that provides two-times faster skin renewal power and releases powerful anti-ageing repair. Karisma stressed on the importance of a good skincare regime and how that with age and changing lifestyle, using the right products are very important.
Karisma said, “A lot of things here and there keep changing as we grow older of course. The need of our skin keeps evolving, but I have always followed a 3 step process that hasn’t changed over the years. Cleansing, exfoliation and moisturization. What has changed is the type of products I use, like now I’m more conscience and I know that my skin needs a good cream like the new Pond’s Age Miracle that has a Retinol-C complex. Ingredients are very important. The Retinol-C works 24 hours non-stop on my skin and it has visibly shown a difference.”