Wednesday 9 January 2019

NT24 News : PU Professor delivers a talk at Indian Science Congress....


PU Professor delivers a talk at Indian Science Congress
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Prof. Rajat Sandhir, Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh delivered a talk on relationship of Blood Sugar and Brain Health related to his work in connection between diabetes and Alzheimer's disease in a plenary session on “Recent Trends of Research in Neurodegenerative diseases” during the Indian Science Congress concluded recently at Jalandhar. He stressed that the root of "Alzheimer’s disease" is the phenomenon in which brain cells are unable to respond to insulin, which is essential for basic tasks, including memory and learning. In the last 20 years, there has been a parallel rise in the number of people with diabetes the rate of Alzheimer's disease. Alzheimer’s disease has now been classified as a new type of diabetes (type 3 diabetes). He also showed from his pre-clinical work that correcting insulin dysfunctions in the brain cells is beneficial in reversing memory functions.Prof. Sandhir also chaired a “Science Communicators’ Meet” which was meant to bring together different interest groups in the field of science promotion and communication on a single platform.

NT24 News : एलांते में “दो दूनी पंज” की स्टार कास्ट ने दी लाइव परफार्मेंस.........


एलांते में “दो दूनी पंज”  की स्टार कास्ट ने दी लाइव परफार्मेंस : बनाई सबसे बड़ी यूजिकल पार्टी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एलांते मॉल, रीजन का पसंदीदा शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टीनेशन ने आज मॉल के कोर्टयाड में एक शानदार यूजिकल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें आने वाली पंजाबी फिल्म “दो दूनी पंज” की स्टार कास्ट ने लाइव प्रदर्शन किया । फिल्म की दुनिया भर में 11 जनवरी, 2019 को रिलीज किया जा रहा है । एलांते के दर्शकों को पंजाबी गायक, यूजिक क पोजर और अब फिल्म निर्माता बादशाह के रूप में एक शानदार अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला । उनके साथ गायक-गीतकार अमृत मान और मॉडल से अभिनेत्री बनी ईशा राखी ने दर्शकों को “दो दूनी पंज” के गीतों से नाचने पर मजबूर कर दिया । उनका नया रैप सॉन्ग जैकेटां लाइटां वालीयांको काफी पसंद किया गया, जिसे पहले ही यूट्यूब पर 14 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके हैं । इसके साथ ही उन्होंने एक हिट भंगड़ा ट्रैक पेगको भी प्रस्तुत किया । हौंसलाएक प्रेरक नंबर है जो कि ये संदेश देता है कि किसी को कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए । दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली पर एक कठोर व्यंग्य, बहुप्रतीक्षित फिल्म “दो दूनी पंज” शिक्षा प्रणाली की अंतर्निहित खामियों को उजागर करता है और ये फिल्म व्यंगात्मक तौर पर शिक्षित युवाओं के बीच बेरोजगारी के ज्वलंत मुद्दे से संबंधित है । बादशाह द्वारा निर्मित और हैरी भट्टी द्वारा निर्देशित, यह एक फिल्म जिसमें एक नया संदेश है, में अमृत मान और ईशा राखी मुख्य भूमिकाओं में हैं । उनके साथ इसमें राणा रणबीर, करमजीत, अनमोल, सरदार सोही, हरमन संघा, निर्मल ऋषि, रूपिंदर रुपी, मलकीत रौनी और निशा बानो भी हैं । एलांते द्वारा “दो दूनी पंज” के पूरे क्रू को मॉल में आमंत्रित करने की एलांते की पहल पर टिप्पणी करते हुए, एलांते मॉल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अनिल मल्होत्रा ने कहा कि ‘‘लाइफस्टाइल और रिटेल एवं हॉस्पिेटिलिटी आउटफिट के तौर पर हम एलांते को संचालित करते हैं, यह एक चुनौती है और निरंतर प्रयास है कि मॉल में आने वाले मेहमानों को हर बार कुछ नया प्रस्तुत किया जाए । और इसके अलावा, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वे हर बार एलांते की नई यादें लेकर जाएं और अगली और नई उ मीदों के साथ वापस आएं । हम उस अनुभव को हमारे ब्रांड पोजिशनिंग को पूरी तरह से वितरित करने के लिए जाने जाते हैं जो क्वालिटी सर्विस के विकल्प और भोजन और पेय और सभी पर्सनल टच से ऊपर है । हम इसे यादगार आयोजन बनाने के लिए “दो दूनी पंज” की टीम का  धन्यवाद करते हैं ।’’



NT24 News : आई टी प्रोफेशनल, हरलीन सिंह ने अपने म्यूजिकल ड्रीम्स में ली उड़ान..........


आई टी प्रोफेशनल, हरलीन सिंह ने अपने म्यूजिकल ड्रीम्स में ली उड़ान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बुदधवार को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आई टी प्रोफेशनल हरलीन सिंह द्वारा रोमांटिक पंजाबी गीत, "सुवेया कर ना" के लॉन्च के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था | इस म्यूजिक कोज़ी म्यूज़िक कंपनी केलेबल केतहत लॉन्च किया गया | इस वीडियो को पुणे में शूट किया गया | एस. समीर, संगीत निर्देशक और विशाल सेठ गीत के वीडियो निर्देशक हरलीन के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलितहुए | हरलीन बचपन से ही संगीत का शौकीन था | इन का जन्म लुधियाना में हुआ लेकिन पले-बढे भोपाल में, वर्तमान में यह एक आईटी कंपनी के साथ काम कर रहा है जो पुणे, महाराष्ट्र में है | इन्होने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सीखा और प्रचेतन कला केंद्र, चंडीगढ़ से संगीत में स्नातक की डिग्री ली | यह शैक्षणिक क्षेत्र में उज्ज्वल छात्र होने के साथ-साथ पाठ्ये तर गतिविधियां में भी हिस्सा लेते रहते थे, हरलीन अपनी दुसरी नौकरी के लिए दिल्ली आए जहाँ वह पंजाबी संगीत आइकन दलेर मेहंदी से मिले, और मेहंदी के बड़े भाई, अमरजीत मेहंदी से सूफी पंजाबी संगीत सीखना शुरू किया | इन्होंने यूट्यूब पर कई गाने म्यूजिकल कवर के रूप में जारी किए | इन्होने "पंजाबी बॉयज़” बैंड के साथ गाये हुई दो संगीत वीडियो जारी किए, "ब्लेम्ईटऑन पंजाबी” और “सिक्खां दी शान है पगड़ी” जो एम एच-1 पर वायरल हुई थी, जो एक प्रमुख थी पंजाबी टी वी चैनल, और यूट्यूब चैनल भी है | कलाकार ने अपने जुनून और पूरी उत्साह के साथ यात्रा के बारे में बात की और उनकी नज़र में सफलता क्या है यह भी साझा किया, उन्होने कहा मेरी सारी ज़िंदगी पंजाब से बाहर रही, लेकीन मुझमें पंजाबी हमेशा जीवित था और बचपन से ही अपने भाषा में योगदान करने की भावना भीहै |” (SSameer) एस. समीर इस एल्बम के संगीत निर्देशक एक प्रसिद्ध गायक भी हैं, और पंजाबी गीत जैसे, ‘सइयां’ और सजना’जैसे गाने भी गाए है | उन्होंने आगामी बॉलीवुड फिल्म "एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" और "ख़ामोशी कीगुफ्तगू” में भी संगीत दिया है | प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “हरलीन में एक सुखदायक और सुरीली आवाज हैं, इसलिए उनहोने इस गीत को एक मधुर संगीत देने के लिए चुना |” विशाल दिल्ली के एक भावुक वीडियो निर्देशक और एक प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर हैं, जिन्होंनेज़ी म्यूज़िकऔर टी-सीरीज़ के लिए कई अन्य संगीत वीडियो का निर्देशन भी कियाहैं | उन्होंने कहा, “हरलीन एक जल्दसिखनेवाला शिक्षार्थी हैं, इस गीत में उन्हे उनके साथ काम करके खुशी हुई ।” इस गाने के बोल मयंक गेरा ने लिखा हैं, कॉस्टार्ट्स अलका राव और मयंक द्वारा कीया गया हैं और डायरेक्टर प्रोडक्शन अनमोल भर्री द्वारा किया गया हैं | यह गाना यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सफल पहचान बना रहा हैं |


NT24 News : सच्ची दोस्ती की दुनिया दिखेगी फिल्म “ यारा वे ”..........

सच्ची दोस्ती की दुनिया दिखेगी फिल्म “ यारा वे में 
युवराज हंस और गगन कोकरी निभाएंगे मुख्य भूमिका
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्मों में ऐसे बहुत कम निर्देशक हैं जिन्होंने हमेशा कांसेप्ट और कहानियों में कुछ प्रयोग करने की कोशिश की है । उनसे भी कम वो हैं जिन्होंने पीरियड-ड्रामा शैली में फिल्म बनाने की हिम्मत की है क्योंकि इसमें उस समय को इकट्ठी करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है । एक ऐसे निर्देशक जिन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों में कुछ नया दिखाया है और नए प्रयोग किये हैं, राकेश मेहता हैं । और अब वो तैयार हैं हमें भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय की एक अमर दोस्ती और पवित्र प्रेम की कहानी सुनाने के लिए अपने आने वाले प्रोजेक्ट “यारा वे” के ज़रिये । यह फिल्म सच्ची कहनियों और घटनाओं पर आधारित है । इस पीरियड फिल्म में युवराज हंस, गगन कोकरी और मोनिका गिल मुख्य किरदार में नज़र आएंगे अन्य मशहूर स्टार कास्ट सदस्य हैं  पंजाबी फिल्मों के अनुभवी अदाकार योगराज सिंह, सरदार सोही, निर्मल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बीएन शर्मा, रघवीर बोली, गुरप्रीत कौर भंगू और राणा जंग बहादुर।  फिल्म लिखी है रुपिंदर इंदरजी ने और इसके निर्माता हैं बल्ली सिंह कक्कड़ । यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी । फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राकेश मेहता ने कहा, "शीर्षक से ही ज़ाहिर है “यारा वे” मासूम उम्र में शुरू हुई दोस्तियों की कहानी है जो ज़िन्दगी भर सच्चाई और पवित्रता से हमारे साथ चलती हैं । यह उन प्रेम भरे बंधनों और रिश्तों को भी दर्शाएगी जो हम जीवन की राह में बनाते हैं । फिल्म में इमोशंस, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का सर्वोत्तम मिश्रण है और उस समय की कहानी है जब भारत और पाकिस्तान बंटवारे का दर्द झेल रहे थे । यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ कर रहे हैं । जब आप दोस्ती पर कोई फिल्म बनाते हैं और वो भी एक ख़ास समय में आधारित हो तब यह ज़रूरी है कि आप उस समय की सच्ची तस्वीर खींचें ताकि लोग उससे जुड़ाव महसूस कर सकें ।  मुझे यकीन है कि लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और दर्शक इसे देखने के लिए अप्रैल में हमारे साथ ज़रूर जुड़ेंगे ।इस बारे में अपने विचार सांझा करते हुए फिल्म के निर्माता बल्ली सिंह कक्कड़ ने कहा, " इस फिल्म की कहानी बहुत लुभावनी है जोकि सभी के अनुरूप होगी । राकेश (मेहता) जी बेहतरीन निर्देशक हैं इसमें कोई शक नहीं है । फिल्म बनाते वक़्त उनकी यही प्राथमिकता कि वो दर्शकों को सर्वोत्तम फिल्म दे सकें । उनका ध्यान हमेशा इसी ओर था कि बंटवारे के समय की कश्मकश भरी भावनाओं को लोगों के सामने बखूबी ला सकें । कितनी ही जानें गयीं, कितने ही बंधन टूटे, यारा वे बेशक उस समय की कहानी है पर यह सदाबहार रहेगी । मुझे लगता है 19 अप्रैल तक का यह इंतज़ार सफल रहेगा और मुझे उम्मीद है लोग यारा वे को अपना प्यार ज़रूर देंगे l