Thursday 29 November 2018

NT24 News : सेक्टर 26 गोलीकांड के खिलाफ कांग्रेस का 25 जगह प्रदर्शन...............

सेक्टर 26 गोलीकांड के खिलाफ कांग्रेस का 25 जगह प्रदर्शन
3 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता सेक्टर 26 गोलीकांड के खिलाफ उतरे सड़कों पर
खेर सलारिया को बचाने के लिए पुलिस करवाई में कर रही हस्तक्षेप:- छाबड़ा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सेल्स के चेयरमैन, महिला कांग्रेस, सेवादल व ब्लॉक अध्यक्षों की अगुवाई में शहर के लगभग 25 से ज्यादा जगह पर  सेक्टर 26 गोली कांड में MP किरण खेर के राजनीतिक सलाहकार व भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सहदेव सलारिया की गिरफ्तार करने की मांग पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लगभग 3 हजार कार्यकर्ता विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि इस घटना से ये साफ हो गया है कि सांसद किरण खेर के रहमोकरम पर अपराधी पल रहे है जिन्हें सांसद संरक्षण दे रही है। एक महिला सांसद होने के नाते उन पर शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है लेकिन यहां तो बिल्कुल उलट है। किरण खेर के लाडले की बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग घटना से बीजेपी का असल चेहरा सामने आ गया है। खेर को अपने बिगड़रेल बेटो को सही मार्गदर्शन देने की बजाय उनका बचाव कर रहीं है। इस पार्टी में खेर के साथ वो शख्सियत भी मौजूद थी वो और कोई नही शहर के प्रथम नागरिक यानी कि मेयर थे। चंडीगढ़ के मेयर को पद की गरिमा बना कर रखनी होती है उनके लिए बेहतर यह है वो धरातल (खत्म हो चुके) पर पहुंचे विकास पर ध्यान लगाए ना कि लेट नाईट पार्टियों पर ओर रही सही कमी बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन ने कर दी उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष जांच की सलाह देकर व अपने अध्यक्ष व हाई कमांड को खेर व सलारिया की शिकायत करके अपने व्यक्तिगत राजनीतिक हितों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है वो अपनी नैतिक जिम्मेदारी से पीछे भाग रहे है। यह बीजेपी का दोहरा चेहरा नही है तो क्या है ? बीजेपी के पार्षदों की नैतिकता भी गायब हो चुकी है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होकर भी कानून व्यस्था को लेकर यह गंभीर नही है। कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे को जन जन तक पहुंचाएगी ।

NT24 News : समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अन्य दलों के कार्यकर्ता......


समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अन्य दलों के कार्यकर्ता
एन टी 24 न्यूज़  
विनय कुमार
चंडीगढ़
समाजवादी पार्टी चंडीगढ़ ने अपने सदस्यता अभियान को गति देते हुए आज सेक्टर 47 में शिव सेना हिंदुस्तान के वार्ड प्रधान वह उनकी पूरी टीम को समाजवादी सदस्यता देकर समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया । प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी। सुरेश कुमार सतीश कुमार एवं उनके साथियों ने समाजवादी विचारधारा को जानकर और समाजवाद के विचारों से प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी में सम्मिलित होने का निर्णय लिया और अपने युवा साथियों और वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं को अंबेडकर एवं गांधी के समाजवाद से परिचय करवाने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव महासचिव त्रिलोकी कुमार अंबेडकर सुरेंद्र ठाकुर प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव विजयनाथ पंकज व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


NT24 News: CII to host 4-day International Agro-technology Fair in Chandigarh......


CII to host 4-day International Agro-technology Fair in Chandigarh
President Ram Nath Kovind to inaugurate on December 1st
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Mr B Thiagarajan, Joint Managing Director, Blue Star Ltd and also the Chairman of ‘States of India’ Pavilion, CII Agro Tech India 2018, being organized by the Confederation of Indian Industry (CII), today announced that the premier industry body will host the 13th edition of India’s premier integrated Agri Fair, CII Agro Tech India 2018, at Parade Ground, Sector 17, Chandigarh, from 1 to 4 December, 2018CII Agro Tech India 2018 is India’s premier biennial agro technology and business fair with 195 exhibitors, including 37 foreign exhibitors from as many as 8 countries this year. “We are proud that countries like Canada, China, Germany, Italy, Netherlands, Spain, United Kingdom and the USA are participating,” said Mr Thiagarajan. “Punjab and Haryana will be the Host States for the four-day international agricultural expo”, he added. The Union Ministry of Agriculture & Farmers Welfare, Union Ministry of Food Processing Industries, Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA), and the Ministry of Commerce & Industry, Government of India, are Partner Ministries for CII Agro Tech India 2018. Addressing media persons here today, Mr B Thiagarajan said, “The 13th edition of CII Agro Tech India 2018 is one of the biggest confluences of stakeholders from agriculture and allied sectors. I am happy to share that Shri Ram Nath Kovind, Hon’ble President of India will inaugurate the mega international agricultural fair on December 1, at the Parade Ground. Among other prominent dignitaries who would be attending the inaugural session include Punjab Governor Shri V P Singh Badnore, Haryana Governor Shri Satyadev Narain Arya, Union Agriculture Minister Radha Mohan Singh and Union Food Processing Minister Harsimrat Kaur Badal. In the last edition of Agro Tech held in 2016, two Heads of the States - Shri Pranab Mukherjee, Hon’ble President of India and H E Mr Reuven Rivlin, Hon’ble President of Israel, had come together to inaugurate the fair. Giving the fair details he said the exhibition will be spread over 16,000 sqm and there will be domestic exhibitors from 14 states with two special pavilions of States of India and International. More than 40,000 farmers are expected to visit the fair which would also comprise Kisan Goshthees and international conferences. He further elaborated, there will be concurrent shows including, Good Earth, Food Expo, Food Tech, Farm Tech, Dairy and Livestock, Implementex, Farm Services and Irrigation and Water. Mr. Chhabra said CII has also scheduled a roundtable with progressive farmers on doubling farmers’ income. The objective is to come out with a roadmap and clear action plan for all the stakeholders to work towards achieving the vision of Hon’ble Prime Minister India to double the farmers’ income in next 5 years. He further added, UK is a partner country at CII Agrotech this year. Some of the products and services that will be launched at the show includes electronic smart watering systems; environmentally safe water disinfectants that keep irrigation and water lines free from harmful bacteria; kits that can detect Tuberculosis and Johne’s disease from cow’s milk samples; pig genetics; bovine sexed and conventional genetics; agricultural software enterprise platforms; consultancy services on refrigeration, cold storage, factory design and precision agriculture; sustainable cooling solutions that can prolong shelf life of products; and sustainable packaging solutions.

NT24 News : सीआईआई ने 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी मेले का किया आयोजन....

सीआईआई ने 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी मेले का किया आयोजन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 1 दिसंबर को एग्रो टेक 2018 का करेंगे उद्घाटन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमर
चंडीगढ़
श्री बी. थ्यागराजन, संयुक्त प्रबंध निदेशक, ब्लू स्टार लिमिटेड और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किए जाने वाले सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 में स्टेट्स ऑफ इंडिया पैवेलियनके अध्यक्ष ने आज घोषणा की कि प्रमुख उद्योग निकाय सीआईआई 1 से 4 दिसंबर, 2018 तक चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित परेड ग्राउंड में भारत के प्रमुख एकीकृत कृषि मेला, सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 के 13वें संस्करण की मेजबानी करेगा । सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 इस साल के 8 देशों के 37 विदेशी प्रदर्शकों सहित 195 प्रदर्शकों की सहभागिता के साथ भारत का प्रमुख द्विवार्षिक कृषि प्रौद्योगिकी और व्यापार मेला है। श्री थ्यागराजन ने कहा कि ‘‘हमें गर्व है कि कनाडा, चीन, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए जैसे देश एग्रो टेक में भाग ले रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘पंजाब और हरियाणा चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी के लिए मेजबान राज्य होंगे ।’’ केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए), और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 के लिए सहयोगी मंत्रालय हैं । आज मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री बी. थ्यागराजन ने कहा कि ‘‘सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 का 13वां संस्करण कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से हितधारकों के सबसे बड़े संगम में से एक है। मुझे यह साझा करने में प्रसन्नता हो रही है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद परेड ग्राउंड में 1 दिसंबर को मेगा अंतरराष्ट्रीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब के राज्यपाल श्री वी पी सिंह बदनोर, हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं । 2016 में आयोजित एग्रो टेक के पिछले आयोजन में, दो देशों के प्रमुख, भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी और इजराइल के माननीय राष्ट्रपति माननीय श्री रेवेन रिविनिन मेले का उद्घाटन करने के लिए एक साथ आए थे । उन्होंने बताया कि ‘‘8 देशों के एक साथ आने से सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018, कृषि में हुए विकास को प्रदर्शित करने के लिए वास्तव में एक अंतरराष्ट्रीय मंच बनाता है। यह भारत में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के बढ़ते महत्व के साथ-साथ तथ्य यह है कि सीआईआई एग्रो टेक इंडिया वैश्विक मंच बन रहा है । उन्होंने बताया कि ‘‘सीआईआई ने किसानों की आय को दोगुनी करने पर प्रगतिशील किसानों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के लिए योजना तैयार करना और स्पष्ट कार्य योजना के साथ आने के लिए माननीय प्रधान मंत्री भारत के दृष्टिकोण को अगले 5 वर्षों में किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए काम करना है ।’’ इस वर्ष ब्रिटेन सीआईआई एग्रोटेक में भागीदार देश है । एग्रोटेक  के दौरान कुछ उत्पादो और सेवाओं को लॉच किया जायेगा जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट वाटर सिस्टमस, पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित जल कीटाणुशोधक जो सिंचाई और वाटर की लाइन को हानिकारक बैक्टीरिया से मुक्त रखते हैं। किट जो कि गाय के दूध के सैंपल से क्षय रोग और जॉन रोग का पता लगा सकते है, पिग (सूअर) जैनीटिक्स, बोवाइन सैक्सड तथा कन्वेंशनल जैनिटिक्स, एग्रीकल्चरल सोफ्टवेयर एंटरप्राइज प्लेटफार्मस, कंसल्टेंसी सर्विस ऑन रेफ्रिजरेशन, कोल्ड स्टारेज, फैकट्री डिजाइन तथा परिशुद्धता कृषि, टिकाऊ शीतल समाधान, जो कि उत्पादों के शेल्फ जीवन को लम्बा खींच सकते हैं, टिकाऊ पैकेजिंग समाधान शामिल हैं । 


NT24 News : Radio Mirchi announces the Fifth edition of the ‘Mirchi Music Awards Punjabi

Radio Mirchi announces the Fifth edition of the ‘Mirchi Music Awards Punjabi
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
After the repeated grand successes since 2014, Radio Mirchi, India’s leading radiostation is all set to organize the fifth edition of the ‘Mirchi Music Awards Punjabi’. Mirchi Music Awards Punjabi aims to celebrate the various forms of Punjabi music – both film and non-film. The ‘Mirchi Music Awards Punjabi’ will once again recognize and felicitate the elite talents of the Punjabi music industry. Eminent jury led by Charanjit Ahuja gathered for the Grand Jury Meet to vote for the nominations. The other jury members included Atul Sharma, Nacchattar Gill, Pammi Bai, Kumaar, Dheeraj Rattan, Sardool Sikander, Miss Pooja, Dolly Guleria, Happy Raikoti, Kanth Kaler, Babu Singh Maan, Vijay Dhami, Jaidev Kumar, Davender Khannewala, Kuljeet, Hardeep Singh, Inderjit Nikku, Tejwant Kittu and Sanjeev Anand. The selection was to be made from an extensive list of 1200  songs across 14 categories. The awards under the film category are Best Song, Best Album, Best Singer Male and Female, Best Lyricist, Best Music Composer for both film and non-film category. There was a listener’s choice award based on the popularity for a song in film and Non-Film category. Mirchi Music Award will honour a veteran in Punjabi music with the Lifetime Achievement Award. The entire voting process was conducted in the presence of reputed audit forum – Ernst & Young. The winners will be announced and felicitated at an extravagant event on 19th December 2018 in Chandigarh. 
Sharing the excitement of the fifth edition of MMA Punjabi, Radio Mirchi’s Cluster Head Upper North Prabhu Jha, said, “The response received from the people of Punjab in the previous editions of Mirchi Music Awards Punjabi was outstanding. This year too we are very excited to flag off the fifth season and look forward to deliver an outstanding event and reciprocating the love we get from our listeners. We would like to thank our sponsors for their continuous support and motivation.”


NT24 News : रेडियो मिर्ची ने की ‘मिर्ची म्यूज़िक अवार्ड्स पंजाबी’ के पाँचवें संस्करण की घोषणा

रेडियो मिर्ची ने कीमिर्ची म्यूज़िक अवार्ड्स पंजाबीके पाँचवें संस्करण की घोषणा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
2014 से हर वर्ष बार-बार सफल कार्यक्रमों का आयोजन करने वाला रेडियो मिर्ची ' मिर्ची म्युज़िक अवार्ड्स पंजाबी ' के पाँचवे संस्करण के साथ वापिस आने को तैयार है।  ' मिर्ची म्युज़िक अवार्ड्स पंजाबी ' फ़िल्मी और नॉन फिल्मी गानों की सफलता को मनाता एक जश्न है ।  मिर्ची म्युज़िक अवार्ड्स पंजाबी एक बार फिर से पंजाबी म्युज़िक इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों को पहचानेगा और उनकी प्रतिभा को सम्मानित करेगा। गीत संगीत की दुनिया से जुड़े कई प्रसिद्द हस्तियों ने चरनजीत आहूजा के नेतृत्व में इस साल के नॉमिनेशन के लिए ग्रैंड ज्यूरी मीट के दौरान वोट किये। इस ज्यूरी में संगीत जगत के कई प्रतिभावान नाम शामिल  रहे जैसे कि अतुल शर्मा, नछत्तर गिल, पम्मी बाई, कुमार, धीरज रतन, सरदूल सिकंदर, मिस पूजा, डॉली गुलेरिया , हैप्पी रायकोटी, कंठ कलेर, बाबू सिंह मान, विजय धामी, जयदेव कुमार, देवेंदर खन्नेवाला, कुलजीत, हरदीप सिंह, इंदरजीत निक्कू, तेजवंत किट्टू और संजीव आनंद । इन्हें इस वर्ष 14 अलग अलग वर्गों में आये करीब 1200 गानों में से बेहतरीन का चयन करना था। फिल्म कैटेगरी के अंतर्गत बेस्ट सॉंग, बेस्ट एल्बम, बेस्ट सिंगर मेल और फीमेल, बेस्ट लिरिसिस्ट, बेस्ट म्युज़िक कंपोजर आदि अवार्ड्स दिए जायेंगे।  लिसनर चॉइस अवार्ड का निर्णय फ़िल्मी और नॉन फ़िल्मी गाने की प्रसिद्धी के आधार पर होगा। मिर्ची म्युज़िक अवार्ड इंडस्ट्री के एक अनुभवी कलाकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाज़ेगा । सारी चयन प्रक्रिया प्रतिष्ठित ऑडिट कंपनी अर्न्स्ट एन्ड यंग देख-रेख में पूरी हुई। सभी विजेताओं के नाम19 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित एक बेहतरीन इवेंट के दौरान घोषित किये जाएंगे और उन्हें सम्मानित किया जायेगा ।  एमएमए के पांचवे संस्करण की ख़ुशी और उत्साह को ज़ाहिर करते हुए रेडियो मिर्ची के क्लस्टर हेड अपर  नार्थ प्रभु झा ने कहा, “मिर्ची म्युज़िक अवार्ड्स के पिछले आयोजनों को पंजाब के लोगों का भरपूर प्यार मिला है।  इस साल भी हम पांचवे सीज़न को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित हैं और एक बेहतरीन आयोजन करके अपने श्रोताओं के प्यार का और भी ज़्यादा प्यार और सम्मान देकर शुक्रिया करना चाहते हैं। हम अपने स्पोंसर्स के साथ और प्रोत्साहन के लिए भी शुक्रगुज़ार हैं ।" मिर्ची म्युज़िक अवार्ड्स पंजाबी की और जानकारी के लिए लोग रेडियो मिर्ची सुन सकते हैं ।


NT24 News : बादशाह की फिल्म 'दो दूनी पंज' का पोस्टर हुआ रिलीज़.................

पंजाबी फिल्मदो दूनी पंज का पोस्टर हुआ रिलीज़
अमृत मान और ईशा रिखी होंगे मुख्य भूमिका में
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
आजकल  फिल्में सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रही हैं ।  हर फिल्म निर्माता की कोशिश रहती है कि उसकी फिल्म लोगों को थिएटर  के बाहर भी सोचने पर मजबूर कर दे ।  इसके लिए वह फिल्म की घोषणा से ही तैयारियां करने लगते हैं ।  फिल्म के हर पहलू पर ख़ास ध्यान दिया जाता है, पोस्टर के डिज़ाइन से लेकर गाने बनाने तक, हर पक्ष को फिल्म के विषय और भाव के सन्दर्भ में ही बनाया जाता है ।  जैसे कि बादशाह भी अपरा फिल्म्स नामक उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित आने वाली फिल्म दो दूनी पंज के हर विवरण का ख़ास ख्याल रख रहे हैं । दो दूनी पंज का पोस्टर आज रिलीज़ किया गया और यह बहुत ही रोचक ढंग से फिल्म की एक झलक दिखाने में सफल हुआ है । अमृत मान, फिल्म के मुख्य अभिनेता पोस्टर पर भारत की शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।   फिल्म का निर्देशन हैरी भट्टी ने किया है l इसे पंजाब और चंडीगढ़ की अलग अलग जगहों पर शूट किया गया है ।  फिल्म में खूबसूरत अदाकारा ईशा रिखी मुख्य अभिनेत्री के रूप में नज़र आएँगी । इस प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य नाम हैं प्रतिभावान अभिनेता जैसे कि करमजीत अनमोल, राणा रणबीर , सरदार सोही आदि । बादशाह, फिल्म के निर्माता ने कहा, मुझे लगता है कि फिल्में बनाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और आपको इस पूरी प्रक्रिया के हर पहलू को बखूबी निभाना पड़ता है । दर्शक आपकी फिल्म से उसके नाम की घोषणा से ही जुड़ जाने चाहिए । यहां तक कि नाम ही इतना दिलचस्प होना चाहिए की उन्हें और जानने की उत्सुकता हो. और जहाँ तक बात है पोस्टर की, वह ऐसा होना चाहिए कि फिल्म की कहानी को सही ढंग से उजागर होने का मौका मिल सके, एक माहौल बन सके । हमने कोशिश की है कि पोस्टर में भी फिल्म का मूल रंग दिखे पर ' दो दूनी पंज ' की ज़्यादा विशेष बातें भी समझ आएं ।  मुझे उम्मीद है लोग फिल्म देखना पसंद करेंगे । "फिल्म के मुख्य अभिनेता अमृत मान ने कहा , " ' दो दूनी पंज ' मेरी उम्मीदों से परे प्रोजेक्ट है । मैंने हैरी भट्टी के साथ 'आटे दी चिड़ी' में काम किया है और मैं उनकी निर्देशन की नज़र को समझता हूँ । पर बादशाह पाजी के साथ काम करना एक प्रेरणा से कम नहीं है । वो फिल्म बनाने के हर कदम पर, हर प्रोसेस में साथ होते हैं और आपको खुद--खुद बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है । फिल्म के निर्देशक, हैरी भट्टी ने बताया , "मेरा मानना है कि काम ज़्यादा हो हो, उसकी क्वालिटी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए । ' दो दूनी पंज एक ऐसी फिल्म है जो पंजाबी सिनेमा जगत में बदलाव लेकर आएगी ।  हमने पोस्टर के माध्यम से एक बहुत महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठाया है और उम्मीद करते हैं लोग इसका उत्तर जानने के लिए फिल्म देखने ज़रूर आएंगे । फिल्म दो दूनी पंज ” 11 जनवरी 2019 को विश्वभर में रिलीज़ होगी ।