Sunday, 25 April 2021

NT24 News : टेस्ट में नेगेटिव पाया जाने पर क्वारंटाइन रहने की जरूरत नहीं....

 

िमाचल में प्रवेश के लिए 72 घंटे की कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य

बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के होंगे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन

टेस्ट में नेगेटिव पाया जाने पर क्वारंटाइन रहने की जरूरत नहीं

 एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

शिमला

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जयराम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल के चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। कांगड़ा, ऊना, सोलन सिरमौर में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक  कर्फ्यू रहेगा। यह 27 अप्रैल से 10 मई तक लगाया गया है। यह निर्णय यहां सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में लिया गया है। वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RT PCR Report) अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। अगर कोई बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आता है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। होम क्वारंटाइन व्यक्ति को सात दिन बाद कोरोना टेस्ट करवाने का विकल्प होगा। अगर वह टेस्ट में नेगेटिव पाया जाता है तो उसे फिर क्वारंटाइन रहने की जरूरत नहीं होगी। बात दें कि हिमाचल में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिन में अब तक 10,205 नए मामले आए हैं।