Monday, 13 May 2019
NT24 News : बैनेट दोसांझ ने अपना अगला गाना “वाहेगुरु” भगवान को समर्पित किया है
बैनेट दोसांझ ने अपना अगला
गाना “वाहेगुरु” भगवान को समर्पित किया है
एन टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
भारत
का पहला राईजिंग स्टार “बैनेट
दोसांझ” कभी अपनी विलक्षणता साबित करने का मौका नहीं छोड़ते | अपने करियर की शुरवात
सेड गाने “सहारा” के साथ करने से बीट नंबर ”सीरियस” गाने और उसके बाद एक पुराने गाने
का रीमेक जिसका नाम “जीना जीना रिडक्स” इन्होनें यही
यकीनी किया कि वह इस संगीत की दुनिया पर राज करने के लिए हैं। लगातार हिट गानों और
अलग अलग जॉनर में प्रयोग करने के बाद अब बैनेट दोसांझ ने अपना पहला धार्मिक गीत “वाहेगुरु” रिलीज़ किया है । इस गाने के बोल संजीव चतुरवेदी
ने लिखे है| संजीव और अजय ने इरोस म्यूज़िक लेबल से इस गीत का संगीत कम्पोज़ किया है|
काशी कशयप इस गाने के म्युज़िक प्रोड्यूसर है| इसमें बैनेट दोसांझ के साथ साथ मनाली चतुरवेदी
और इशरत ने अपनी आवाज़ दी है।इस गीत का कॉन्सेप्ट कृषिका लूला ने बनाया है और डायरेक्ट
भी किया है | इस
गाने के रिलीज़ पर, गायक बैनेट दोसांझ कहते है, सबसे पहले मैं अपने दर्शकों का धन्यवाद करता हूँ कि मेरे काम को उन्होंने
इतना प्यार दिया है| मैं भगवान
पर पूरा विश्वास करता हूँ और आज मैं जो भी हूँ और जो कुछ भी मैंने पाया है सब उन्हीं
के आशीर्वाद से है| “वाहेगुरु” गाना उन्हीं को समर्पित है
और मैं आभारी हूँ कि मेरी टीम ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मैं यह गाना गा सका|
मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा । इरोस के डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड, कृषिका लूला
ने कहा, बैनेट दोसांझ ने अपनी
अहमियत और विलक्षणता को हमेशा सिद्ध किया है। जब हमनें यह गाने का विचार कीया तो हमारे
दिमाग में यही आए| इस गाने के संगीत और बोल बहुत ही भावपूर्ण
और निश्चल है| हमें पूरी उम्मीद है कि यह गाना ज्यादा
से ज्यादा दर्शकों तक पहुँच सके|" इस गाने की वीडिओ इरोस
म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 13 मई 2019 को रिलीज़ हो चुकी है |
NT24 News : कॉमेडी पंजाबी फिंल्म 'मी एंड मिस्टर कैनेडियन' का ट्रेलर जारी.............
विनय कुमार
चंडीगढ़
इस साल एक नयी पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'मीं एंड
मिस्टर कैनेडियन' रिलीज़ होने जा रही है | फिल्म का निर्माण कैनेडियन
कंपनी
' स्टूडियो 7 फिलम्स' द्वारा
किया गया है जिसने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को एक ऊँचे स्तर पर ले जाने का बेडा उठाया
हैं | फिल्म के कांसेप्ट
पर ख़ास ध्यान दिए गया है और ज्यादातर कहानी, फिल्म के
किरदार असल जिंदगी से ही प्रेरित है | यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें मुख्य
किरदार संजीव झांजी ने निभाया है | वह इस फिल्म
में एक कुंवारे डॉक्टर की भूमिका निभा रहें हैं, जो पिछले 25 वर्षों
से कनाडा में रह रहा है | वह लम्बे
समय बाद अपने भाई की शादी पर पंजाब लोटता है, और उसे
पंजाब की वर्तमान स्थिति के बारे में पता नहीं है |
पंजाबी
लोग किसी भी कीमत पर कनाडा पहुंचने के लिए तैयार रहते हैं |
उस
कुंवारे
NRI को
देख के कई लड़कियां उसके पीछे पड़ जाती हैं जो कि कनाडा जाना चाहती हैं | सभी लोगों मिलकर उस NRI की दुर्दशा
कर देते हैं |
आप अपनी खबर को you tube पर भी देखें और लाइक सब्सक्राईब करें
अगर हम फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस में
शामिल नाम हैं सुरिंदर शिंदा, संजीव झांजी, गुरप्रीत
भंगू,
अमरदीप
माना,
दिलराज
कौर,
आरुषि
जैन,
नीलाक्षा
मेहता,
उजाला, पुष्पलता, अमन कोटिश, सरबजीत
मांगट,
राणा
भंगू,
सुखबीर
गिल और राजवीर सिंह l
इस
फिल्म को डायरेक्ट किया है नागेंदर चौहान ने और संजीव झांजी इस फिल्म के राइटर और प्रोडूसर
है l यह फिल्म इंडिया में 31 मई को 'रीत फिल्म्स' द्वारा
रिलीज़ की जा रही है जबकि विदेशों में 14 जून को 'मूवीज एंटरटेनमेंट' द्वारा
रिलीज़ की जा रही है l इस
फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसमे बहुत सारे सामान के साथ लोगो का एक
समूह दिखाया गया है जो कनाडा जाने के चाहवान हैं | इसके इलावा
इस पोस्टर में एक हवाई जहाज भी दिखाया है जिसमे सारा पंजाब ही बैठ कर कनाडा जाना चाहता
है|
इस
फिल्म में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी l
Subscribe to:
Posts (Atom)