Tuesday, 1 June 2021

NT24 News : PU Extends Measures to Curb Corona...

 PU Extends Measures to Curb Corona 

till 9th June


NT24 News

Vinay kumar Sharma

Chandigarh  

The Committee constituted for  reviewing the status of COVID-19 cases in Panjab University,  met today and on the basis of recommendations, the competent authority has approved following measures to contain the spread of ongoing Corona pandemic, to be observed by all the offices of the Panjab University from 01.06.2021 to 09.06.2021.: - 

1.    The Office timings of the University shall be observed from 9.00 a.m. to 2.00 p.m. up to 09.06.2021 with 50% staff strength. However, the Controlling Officers/Heads of the Branches/Departments may call the staff beyond 2.00 p.m., depending upon the exigency of the work, by staggering the timings, while ensuring that the attendance of staff at any time should not exceed the stipulated limit of 50% of strength.  Officers of the level of Office Superintendent and above shall attend the office on daily basis.

2.    The remaining non-attending 50% staff shall work from home under the instructions of their Controlling Officers and they shall remain available through e-modes, i.e., telephone, e-mail, video conference, etc.

3.    No staff shall leave the station without the prior sanction of the Controlling Officer.

4.    There shall not be any public dealing up to 09.06.2021 except with the prior appointment of the concerned HOD that too for urgent issues only.

5.    With respect to Field Workers, the concerned Heads of the Department/Office may take a decision to stagger their timings/strength, if required, keeping in view the COVID-19 protocols.

 




NT24 News : आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनने पर पंजाब और समूह गुरू नानक नाम लेवा संगत को इंसाफ़ दिया जाएगा- हरपाल सिंह चीमा

 आम आदमी पार्टी के विधायक और अन्य नेतागण गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब में हुए नतमस्तक

आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनने पर पंजाब और समूह गुरू नानक नाम लेवा संगत को इंसाफ़ दिया जाएगा- हरपाल सिंह चीमा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेअदबी और गोलीकांड के लिए जिम्मेवार आरोपियों को विशेष जांच समितियां और अदालती प्रक्रिया के द्वारा बचाने का काम किया

ऐडवोकेट अतुल नंदा ने कैप्टन और बादलों के बीच एक विचौले के तौर पर काम किया

NT24 News : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने अध्यक्ष डा॰ सतीश कुमार.....

 हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने अध्यक्ष डा॰ सतीश कुमार शर्मा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया सम्मानित

NT24 News : संविधान बचाओ मोर्चा नेताओं की तरफ से होगा सरकार पर तीखा हमला.....

हरियाणा के  विभिन्न दलित संगठनों ने मिलकर बनाया संविधान बचाओ मोर्चा

संविधान बचाओ मोर्चा  नेताओं की तरफ से होगा  सरकार पर  तीखा हमला

NT24 News : एडजस्ट ना करने पर प्रशासन व भाजपा पर बरसे राज नागपाल......

 अदा किये जा चुके पानी के बढ़े रेट एडजस्ट ना करने पर प्रशासन व भाजपा पर बरसे राज नागपाल

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चण्डीगढ़ : नगरवासियों द्वारा अदा किये जा चुके पानी के बढ़े रेट अगले बिलों में एडजस्ट ना करने पर ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल ने प्रशासन व भाजपा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त केके यादव द्वारा निगम सदन के बैठक में साफ कर दिया गया है कि उन्हें प्रशासन की ओर से जो अधिसूचना मिली है, उसमें कहीं भी इन स्थगित की गईं बढ़ी दरों को आने वाले बिलों में समाहित करने के बारे में कोई उल्लेख नहीं है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते।  राज नागपाल ने यहां जारी एक ब्यान में कहा कि आफतकाल में एक तो आम जनता वैसे ही आर्थिक व स्वास्थ्य समस्याओं से बेहाल है, ऊपर से प्रशासन और भी परेशानी बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी दरों पर भी कुछ महीने के लिए रोक लगाना भी स्थानीय भाजपा को जल्द आने वाले नगर निगम चुनावों में शर्म से बचाने के लिए उठाए गए कदम से ज्यादा कुछ नहीं है। राज नागपाल ने कहा कि निगम चुनावों में भाजपा को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा व इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।  नागपाल ने कहा कि अदा किये जा चुके पानी के बढ़े रेट वाले बिलों को आने अगले बिलों में एडजस्ट करके प्रशासन आम जान को राहत प्रदान करनी चाहिए।

Nt24 News : कोऑर्डिनेशन कमेटी ने मजदूर विरोधी कनुनो के खिलाफ लडने का लिया संकल्प

 कोऑर्डिनेशन  कमेटी ने मजदूर दिवस पर शहीदों को किया याद

दो मिनिट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

मजदूर विरोधी  कनुनो  के खिलाफ लडने का लिया संकल्प

NT24 News : राज नागपाल ने अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई किए जाने की मांग की

 राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश से अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई किए जाने की मांग की राज नागपाल ने

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंण्डीगढ़

अदालतों का काम महामारी के कारण ठप्प पड़ा है जिससे आम जनता न्याय न मिल पाने के कारण परेशान है। उनके साथ-साथ नैयायिक प्रक्रिया से जुड़े लाखों लोगों की आजीविका भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ये कहना है ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चंण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल का। उन्होंने इस बाबत राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराते हुए उन्हें पत्र लिखकर अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने आम जनता को न्याय मिलने में भारी विलम्ब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि इससे एक तो आम जनता का विश्वास संविधान व सरकार से उठ जाएगा व दूसरा वादी-प्रतिवादी कुंठाग्रस्त हो कर हिंसक‌ व अराजक रास्ते अपनाने पर मजबूर हो सकतें हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। राज नागपाल ने पत्र में आगे नैयायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों की बात उठाते हुए लिखा है कि देश में लाखों वकील व आगे उनके मुंशी आदि अन्य स्टाफ के अलावा नोटरी, स्टांप वेंडर एवं टाइपिस्ट आदि की आजीविका भी बुरी तरह से प्रभावित हो रखी है। साल से भी अधिक समय से ये सभी बिना काम के बैठें हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए ऑनलाइन सुनवाई का प्रावधान किया जाना चाहिए जिससे महामारी के कारण आए आपातकाल के दौर में आम जनता में देश के संविधान व न्यायपालिका पर पर भरोसा कायम हो सके एवं इस प्रक्रिया से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार भी चल निकले।

 

NT24 News : भाजपा की रसोई ने खिलाया ज़रूरतमंदों को खाना.

 सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से भाजपा की रसोई ने खिलाया ज़रूरतमंदों को खाना 

NT24 News : सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए समर्पित की कैब सेवा

 सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए कोरोना संक्रमितों 

को समर्पित की कैब सेवा